देहरादून:- त्रिशूल चोटी आरोहण के दौरान ऐवलांच की चपेट में आकर जान गंवाने वाले नौ सेना के दल में शामिल दून के लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर सोमवार को दून पहुंचा। उनकी तीन महीने पहले ही शादी हुई। और आखिरी बार अपनी शादी में ही वह दून आए थे।त्रिशूल चोटी आरोहण के दौरान ऐवलांच की चपेट में आकर जान गंवाने वाले नौ सेना के दल में शामिल दून के लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर सोमवार को दून पहुंचा। उनकी तीन महीने पहले ही शादी हुई। और आखिरी बार अपनी शादी में ही वह दून आए थे।
त्रिशूल पर्वत आरोहण के दौरान हिमस्लखन की चपेट में आए नेवी के चारों जवानों के पार्थिव शरीर वायु सेना के हेलीकॉप्टर से नेवी हेड क्वॉर्टर के लिए भेज दिए हैं।जहां से पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर भेजे जाएंगे।आर्मी हेलीपैड पर चारों जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विशेष हेलीकॉप्टर से पार्थिव शरीर हेड क्वॉर्टर भेजे गए। वहीं, घटना में लापता दो लोगों की तलाश जारी है, लगातार खराब मौसम के बावजूद सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर चारों जवानों के शव बरामद किए थे।
चमोली के सुतोल गांव से होते हुए त्रिशूल पर्वत फतह करने गए जवानों के साथ ग्लेशियर खिसकने से 1 अक्टूबर की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया था।जिसमें कुल 6 सैनिकों सहित 1 शेरपा भी एवलॉन्च की चपेट में आ गए थे।जिसमें निम और सेना द्वारा चलाये गए संयुक्त अभियान में 4 जवानों के शवों को बरामद कर लिया गया है।
त्रिशूल चोटी आरोहण के दौरान ऐवलांच की चपेट में आकर जान गंवाने वाले नौ सेना के दल में शामिल दून के लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर सोमवार को दून पहुंचा। उनकी तीन महीने पहले ही शादी हुई। और आखिरी बार अपनी शादी में ही वह दून आए थे।
दून के जोगीवाला, नत्थनपुर गंगोत्री विहार कॉलोनी में पार्थिव शव पहुंचते ही भीड़ जुट गई। सैन्य सम्मान के साथ उन्हें सलामी दी गई। शहीद अनंत कुकरेती के चचेरे भाई राजेंद्र कुकरेती ने बताया कि भाई के शहीद होने की सूचना शनिवार रात को मिली थी। परिजन और रिश्तेदार घर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि अनंत के पिता जगदीश प्रसाद कुकरेती वन विभाग में रेंज अधिकारी के पद से रिटायर्ड हैं। मां मधु कुकरेती गृहणी हैं। अनंत के बड़े भाई अखिल कुकरेती और भाभी मिट्ठू कुकरेती एयरफोर्स में स्कॉर्डन लीडर हैं। कुकरेती परिवार मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा ब्लॉक के गांव जौरासी, पट्टी अजमेर से है और यहां जोगीवाला में नत्थनपुर के गंगोत्री विहार लेन नंबर एक में उनका मकान है। अनंत की पत्नी राधा और भाई अखिल मुंबई में रहते हैं। रविवार को मुंबई से पूरा परिवार देहरादून पहुंच गया था।