मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने थामी प्रचार की कमान, चंपावत में डाला डेरा

चंपावत विधानसभा सीट के लिए 31 मई को होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ केंद्रीय नेताओं का भी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सोमवार से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी चंपावत पहुंचकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।चंपावत उप चुनाव में कांग्रेस प्रचार में कहीं भी सत्तारूढ़ दल से पीछे नहीं दिखना चाहती है। जैसा कि कुछ लोगों की ओर से प्रचार किया जा रहा था कि कांग्रेस ने भाजपा को वॉकओवर दे दिया। पार्टी ने इस तथ्य को कुप्रचार बताते हुए पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने का दम दिखाया है। यही वजह है कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, जसपुर के विधायक आदेश चौहान सहित  तमाम नेता चंपावत में डेरा डाले हुए हैं।

चंपावत का रण जीतने को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरा जोर लगा दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री धामी के अलावा 5 कैबिनेट मंत्री, 3 राष्ट्रीय स्तर के नेता, प्रदेश अध्यक्ष समेत पूरा संगठन चंपावत में डेरा डाले हुए हैं। जबकि कांग्रेस ने अंतिम सप्ताह में पूर्व सीएम हरीश रावत को चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कई विधायक चंपावत पहुंंच चुके हैं। ऐसे में अब अंतिम दौर में चंपावत का चुनाव रोमांचक होने जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के लिए कुर्सी बचाने का अभियान कहा जा रहा चंपापत उपचुनाव प्रचार के अंतिम दौर में खासा दिलचस्प हो गया है। सोमवार 23 मई को कांग्रेस की ओर से कैंपेन करने के लिए हरीश रावत पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में प्रचार व जनसंपर्क किया। रावत को भेजकर चंपावत में कांग्रेस ने न केवल कड़े मुकाबले बल्कि पार्टी की एकजुटता का संदेश भी दिया। रावत से पहले यहां अन्य कांग्रेसी नेता पहुंच चुके हैं और कई आ सकते हैं।

कांग्रेस ने अंतिम सप्ताह में अपने दिग्गजों को रण में उतार दिया है। सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत चंपावत पहुंच गए। उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी पहुंच चुके हैं। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक सुमित ह्रदयेश, मनोज तिवारी, सांसद प्रदीप टम्टा पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल आदि प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। लेकिन सबसे खास एंट्री हरीश रावत की मानी जा रही है। जो कि धामी को टक्कर देने की रणनीति पर काम करने का दावा कर चुके हैं। हालांकि हरीश रावत के नेतृत्व में जिस तरह विधानसभा का चुनाव पार्टी बुरी तरह से हारी है, साथ ​ही वे खुद भी चुनाव हारे, उससे कांग्रेस के मनौबल पर बहुत बुरा असर पड़ा है। जो कि बीते दिनों में नजर भी आया। लेकिन अब चंपावत के बहाने कांग्रेस एक नई किरण जगाने की कोशिश में है। चिंतन शिविर और दिल्ली में हाईकमान से मिलने के बाद हरीश रावत नए अंदाज में नजर आ रहे हैं।

चुनाव 2022:-पूर्व सीएम हरीश रावत ने निकाली पदयात्रा,रावत ने कहा-‘उत्तराखंड में बीजेपी को हराकर ही दम लेंगे’

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को हरिद्वार दौरे पर थे।जहां हरीश रावत ने टिबड़ी स्थित अंबेडकर पार्क में सफाई अभियान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे।यहां सफाई अभियान में शामिल होने के बाद उन्होंने बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर रानीपुर मोड़ से शंकर आश्रम तक पदयात्रा निकाली। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने जेपी नड्डा के कांग्रेस पर उठाए सवाल पर भी पलटवार भी किया।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य में डबल इंजन स्टार्ट नहीं हो रहा है। जिससे प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं। कांग्रेस 135 साल पुराना राजनीतिक दल है। कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई के अलावा देश के विकास में योगदान दिया। इसके साथ जुड़कर आप अपना रिश्ता बना रहे है। कहा कि जिन लोगों को उन्होने कांग्रेस का सदस्य बनाया है। वह कभी भी अपनी सदस्यता पर्ची दिखाकर मुझसे मिल सकते है और फोन पर बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के उन्नयन के लिए उल्लेखनीय काम किया। भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया।

उन्होंने कहा की पहले भाजपा सरकार राफेल विमान में खाई कमीशन की चिंता करें बाद में हम पर आरोप लगाए।पूर्व मुख्यमंत्री ने सबसे पहले हरिद्वार नगर विधानसभा क्षेत्र के टिबड़ी में बाबा भीम राऊ अंबेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण कर झंडारोहण किया और सफाई अभियान की शुरुआत की।इसके साथ ही हरीश रावत द्वारा महंगाई और बेरोजगारी को लेकर रानीपुर मोड़ से शंकर आश्रम तक पद यात्रा निकली गई।पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया वह कांग्रेस परंपरा को लेकर जन–जन तक अपने राजनीतिक संदेश पहुंचा रहे हैं।उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी का राजनीतिक संदेश बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर रचनात्मक सोच के साथ कांग्रेस पार्टी बढ़ रही है।

हरीश रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम तो जानना चाहते हैं कि नड्डा उत्तराखंड में दौरा करके क्या करते हैं।वो यहीं पर अड्डा बना कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस अब बीजेपी को हराकर ही दम लेगी। प्रदेश की जनता अब बीजेपी की करनी और कथनी को समझ चुकी है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर सर्वभौम पोषणहार योजना लाई जाएगी। एक परिवार को दो पेंशन का प्रावधान किया जाएगा। गैस सिलिंडर में दो सौ रुपये की सब्सिडी और बिजली की सौ यूनिट मुफ्त देने का काम किया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के साथ बैठक भी की। बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने महंगाई के मुद्दे को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखे हमले बोले। उन्होंने कहा कि मौजूदा महंगाई केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता का प्रमाण हैं। महंगाई ने प्रत्येक घर का बजट बिगाड़कर अशांति पैदा कर दी है। गृहणियों की परेशानी बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के फैसले का श्रेय केंद्र की भाजपा सरकार ले रही है।पुरानी पेंशन बहाली को दिया समर्थन उन्होंने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग का समर्थन किया। यह योजना फिर से लागू होनी चाहिए। हमने तय किया है कि इस मुहिम को चलाने वालों के साथ पार्टी खड़ी रहेगी। कांग्रेस की सरकार बनने पर इस समस्या के समाधान को विशेषज्ञों की समिति बनाई जाएगी। साथ में गोल्डन कार्ड स्कीम में पेंशन से होने वाली कटौती समाप्त की जाएगी। यही नहीं कटौती की गई धनराशि को भी वापस किया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डोईवाला चीनी मिल के गेट पर दिया धरना और कहा कि जल्द नया गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने समर्थकों के साथ डोईवाला चीनी मिल के गेट पर धरना दिया। उन्होंने मौन व्रत रखा। इससे पहले उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के गन्ने का मूल्य घोषित नहीं कर रही है, जबकि चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने जा रहा है। जल्द गन्ने का मूल्य घोषित किया जाए।डोईवाला शुगर मिल पर प्रदेश में अभी तक गन्ना मूल्य तय न करने का विरोध कर रहे हैं। उनके साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्त्ता भी धरना स्थल पर मौजूद हैं।  इस अवसर पर सुशील राठी, मधु थापा, मनोज नौटियाल, ईश्वर चंद पाल, अब्दुल रज्जाक, उम्मीद बोरा, गुरदीप सिंह, अशोक पाल सागर, मनवाल राजवीर खत्री आदि मौजूद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने केवल सांकेतिक उपवास रखकर धरना दिया है। यदि जल्द नया गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।किसानों पर जो तीन काले कानून थोपे गए हैं, इससे किसानों का अपना और उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। उत्तराखंड में तीन और समस्याएं किसानों के सामने उठ खड़ी हुई है। एक तो अभी तक गन्ने का मूल्य भुगतना इकबालपुर चीनी मिल में नहीं हुआ है। गन्ने का खरीद मूल्य घोषित ने होने से किसान सिर्फ अंदाज ही लगा रहा है उनका गन्ना कितने का होगा। तो जल्द इसका मूल्य घोषित हो जाना चाहिए।शुगर मिल प्रशासन ने अभी तक गन्ना पेराई सत्र के लिए तिथि तय नहीं की है। समय पर पेराई शुरू होने पर किसान आगामी गेंहू के लिए बुवाई कर सकता है। किसानों ने कई मर्तबा बढ़ती महंगाई और लागत के सापेक्ष नया गन्ना मूल्य देने की मांग की है।

उत्तराखंड राजनीति: उत्तराखंड की सियासत में हड़कंप, पूर्व मुख्यमंत्री (कांग्रेस महासचिव) हरीश रावत के विरोध में लगे पोस्टर, कांग्रेस ने इस मामले में आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की

देहरादून:- कांग्रेस महासचिव हरीश रावत के पोस्टर उत्तराखंड में छाए हुए हैं।देहरादून में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का कांग्रेस महासचिव हरीश रावत पर टिप्पणी करता एक बैनर चर्चा का विषय बना हुआ है। ये टिप्पणी करता एक बैनर चर्चा का विषय बना हुआ है। बैनर भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी के नाम से लगाया गया है और इसमें हरीश रावत को पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा का भाई बता शहीद नायब सूबेदार जसविंदर सिंह की हत्या का कारण ठहराया जा रहा है। कांग्रेस ने इस मामले में आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

देहरादून के वह दिलाराम चौक स्थित जलकल भवन की चहारदीवारी पर एक बैनर टंगा हुआ था। बैनर भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी के नाम से टांगा गया था। बैनर में एक तस्वीर के साथ लिखा था ‘हरीश रावत जी इस बेटी के पिता अमर शहीद नायब सूबेदार जसविंदर सिंह की हत्या आपके भाई व पाकिस्तानी जनरल कमर चीमा बाजवा ने करवाई’। हालांकि, नीचे भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी का नाम लिखा है। इस पोस्टर से उत्तराखंड की सियासत में हड़कंप मच गया है।

हालांकि, नीचे भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी का नाम लिखा है। देर रात तक नेहा जोशी से संपर्क नहीं हो सका। इसके अलावा इंटरनेट मीडिया पर यह मुद्दा चर्चाहरीश रावत के प्रवक्ता सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि यदि शहर में इस प्रकार के बैनर लगे हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

भाजपा की सरकार है तो इसका मतल का विषय बना रहा। कांग्रेस महासचिव हरीश रावत के भी देहरादून से बाहर होने के कारण संपर्क नहीं हो सका। ब यह नहीं कि किसी पर कुछ भी आरोप लगाए जाएं। कांग्रेस हमेशा मर्यादा में रहकर आरोप लगाती है और बैनर लगाती है। यदि भाजयुमो की ओर से इस प्रकार का बैनर लगाया गया है तो यह गलत है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।