चंपावत उपचुनाव :- मुख्यमंत्री धामी समेत इन चार प्रत्याशियों की आज अग्निपरीक्षा, सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा मतदान

चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। चंपावत विधानसभा उपचुनाव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं चंपावत विधानसभा के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूं कि वो मतदान करने के लिए मतदान केंद्र आ रहे हैं, सभी लोग शत-प्रतिशत मतदान में हिस्सा लेंगे और चंपावत का नया इतिहास बनाएंगे।

चंपावत सीट पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम में लॉक हो जाएगी। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि इस सीट पर सीएम धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी चुनाव मैदान में हैं। 96213 वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 50171 पुरुष मतदाता और 46042 महिला वोटर शामिल हैं।

चंपावत उप चुनाव को लेकर चम्पावत विस सीट में 14 बूथ अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। जबकि 18 बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। निर्विघ्न और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने बूथों की समीक्षा की है। इन बूथों में चुनाव के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि विस में 14 बूथों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इनमें कोट अमोड़ी, खर्ककार्की, बनबसा, गुदमी, भजनपुर दोनों, चंदनी दोनों, मंडी समिति आमबाग, आमबाग दो, और टनकपुर के तीन बूथ शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इसी तरह 18 बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इनमें गूंठ गरसाड़ी, बिरगुल, गुरजिला पाली, बडोली, हिडिंगा, कठौल, डांडा, बुंगादुर्गापीपल, मटकांडा, रुइयां, बनबसा कैनाल, फागपुर, मनिहारगोठ के दो, थपलियालखेड़ा, छीनीगोठ, नायकगोठ और टनकपुर के बूथ शामिल हैं।  उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों में अर्द्धसैनिक और पुलिस बल के जवान तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

चंपावत उपचुनाव के मद्देनज़र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अपने निवास के पास मंदिर में जाकर पूजा की। साथ ही सीएम धामी ने चंपावत में बनबसा के एक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाताओं से मुलाकात की और मतदान केंद्र का जायज़ा लिया।

विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है।

151 पोलिंग बूथ पर मतदान हो रहा है।

96 हजार 216 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद चुनावी मैदान में है।

कांग्रेस की ओर से निर्मला गहतोड़ी चुनावी मैदान में हैं।

समाजवादी पार्टी और एक निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में।

सभी उम्मीदवारों की किस्मत आज शाम 5 बजे हो जाएगी लॉक।

पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है।

चंपावत उपचुनाव: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके साथ उन्‍होंने कहा कि चंपावत की महान जनता ने आम चुनाव में कैलाश सिंह गहतोड़ी को प्रचंड बहुमत से जिताया। मैंने आज यहां से प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है। हमारे यहां बहुत संभावनाएं हैं। पर्यटन, बागवानी, शिक्षा सभी क्षेत्रों में आगे बढ़े इसके लिए हम काम करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को चंपावत उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। वहीं सीएम के लिए सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी पूरी प्रक्रिया के दौरान उनके साथ दिखे।

सोमवार को सीएम धामी के नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरस्त उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। नामांकन से पहले सीएम ने पत्नी के साथ चकरपुर बनखंडी महादेव शिव मंदिर सुबह पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। इस के बाद सीएम ने रोड शो किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्या समेत कई विधायक और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह नौ बजे चंपावत के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने टनकपुर बनबसा में सबसे पहले रोड शो किया। इसी बीच तजगह-जगह समर्थकों व आम लोगों ने उनका स्वागत किया। सीएम ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस बीच वह लोगों से जनसंपर्क भी करते रहे।  90 किमी लंबा रोड शो करने के बाद सीएम चंपावत तहसील पहुंचे और यहां नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन दाखिल करते ही उनके समर्थकों ने जोर शोर से उनके समर्थन में नारेबाजी की।

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैंने आज कैलाश सिंह गहतोड़ी की उपस्थिति में नामांकन किया है। उन्‍होंने कहा कि मैं चंपावत के ग्रामीण इलाकों के रहने वाले लोगों को बेहतर रोड और इंटरनेट कनेक्‍टिविटी के साथ रोजगार उपलब्‍ध कराने पर काम करूंगा। मैं चंपावत के लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हूं। इस क्षेत्र में विकास ही मुद्दा है. इसके साथ धामी ने कहा, ‘यह मेरा सौभाग्य है कि मां बाराही, मां पूर्णागिरि, गोल्ज्यू देवता और बाबा गोरखनाथ की भूमि से मुझे चुनाव लड़ने का अवसर मिल रहा है। चंपावत के देवतुल्य जनता से मुझे जिस प्रकार का प्रेम व स्नेह मिला है, उसका धन्यवाद करने हेतु मेरे पास शब्द नहीं है। इसके साथ कहा कि मुख्य सेवक का दायित्व मिलने के बाद मैंने प्रदेश की हर विधानसभा में जाने का प्रयास किया और उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने भाजपा को 47 सीटें देकर इतिहास बनाने का कार्य किया।

चंपावत उपचुनाव: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज 09 मई को करेंगे नामांकन पत्र दाखिल, मंत्रियों समेत भाजपा के नेता रहेंगे मौजूद

भाजपा प्रत्याशी के तौर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी आज यानी सोमवार को नामांकन करेंगे। सुबह 8:00 बजे अपने खटीमा स्थित आवास से निकलने के बाद सीएम पुष्कर धामी सबसे पहले बनबसा से टनकपुर तक रोड शो निकालेंगे। सीएम रोड शो के बाद चंपावत सड़क मार्ग से ही निकलेंगे। चंपावत में 1 बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 1:30 बजे सीएम नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता चंपावत पहुंचेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

चम्पावत उपचुनाव के लिए सज चुके मैदान में आज सोमवार 09 मई को भाजपा के स्टार प्रचारक सीएम के साथ नामांकन रैली का हिस्सा होंगे। बनबसा से लेकर टनकपुर तक 85 किमी में 20 जगहों पर सीएम के स्वागत की तैयारियां जोरों पर है। चम्पावत तहसील पहुंचने के बाद सीएम नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे जिसके बाद गोलज्यू का आशीर्वाद लेकर मोटर स्टेशन में जनसभा कार्यक्रम प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री के नामांकन रैली और जनसभा के दौरान मंत्रिमंडल के चार नेता सौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन राम दास और गणेश जोशी मौजूद रहेंगे।

साथ ही, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, दीप्ति शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा के अलावा अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा और युवा रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा और लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल सीएम के कार्यक्रम की शान बढ़ाएंगे।

सीएम पुष्कर धामी को कांग्रेस के भुवन कापड़ी से उन्हें हार मिली थी। राज्य की 70 में 47 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद भी सीएम की हार से भाजपा को गहरा धक्का लगा था। इसके बाद धामी के लिए चंपावत से जीत हासिल करने वाले भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी से अपनी सीट छोड़ दी। अब यहां से धामी लड़ेंगे। इसका परिणाम तीन जून को आएगा।

चंपावत सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए 4 मई को अधिसूचना जारी हुई थी. इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी आरंभ को गई. सीएम पुष्कर धामी सोमवार को चंपावत पहुंच रहे हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी थी. बता दें 31 मई को उपचुनाव के लिए मतदान होगा.

चंपावत सीट से सीएम पुष्कर धामी के खिलाफ कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी को उतारा है। खटीमा सीट से हारने के बाद सीएम पद पर काबिज रहने के लिए सीएम धामी को चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ना पड़ रहा है।

चंपावत उपचुनाव: तारीख का हुआ एलान, 31 मई को होगा मतदान,भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी तैयार

भारत निर्वाचन आयोग ने तीन राज्यों की तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव का ऐलान किया है। चम्पावत विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। चम्पावत विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उत्तराखंड की चंपावत सीट पर 31 मई को विधानसभा उपचुनाव होगा। सदन की सदस्यता के लिए यहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव लड़ने की संभावना है क्योंकि उनके पद पर बने रहने के लिए यह संवैधानिक आवश्यकता है। इसके अलावा, आयोग ने ओडिशा की ब्रजराजनगर और केरल की थ्रीक्काकारा विधानसभा सीटों पर भी 31 मई को उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की।

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि तीनों सीटों पर मतगणना तीन जून को होगी। ओडिशा की ब्रजराजनगर और उत्तराखंड की चंपावत सीट पर नामांकन प्रक्रिया चार मई को शुरू होगी, जब अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 मई होगी। 12 मई तक नामांकन की जांच होगी। वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई होगी। चंपावत से विधायक कैलाश चंद्र गहतोरी ने हाल में इस्तीफा दे दिया था और यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी वहां से उपचुनाव लड़ेंगे। वह हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हार गए थे।

भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस सीट से कांग्रेस की ओर से कौन टक्कर देगा, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। कैलाश गहतोड़ी चंपावत सीट से लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे। मतगणना के दिन 10 मार्च को उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए चंपावत सीट छोड़ने का प्रस्ताव रख 21 अप्रैल को बाकायदा इस सीट से इस्तीफा भी दे दिया था।

राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार चार मई को चुनाव की अधिसूचना घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए जल्द ही कर्मचारियों की तैनाती कर इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।

चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवी पैट मशीनें हैं। चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को आपराधिक इतिहास की भी जानकारी देनी होगी। चुनाव में राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा।