श्री महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद गिरफ्तार किए गए उनके शिष्य आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार पहुंची सीबीआई की टीम 11 बजे हरिद्वार से इलाहाबाद के लिए रवाना होगी। टीम जौली ग्रांट एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए फ्लाइट लेगी। जबकि एक टीम हरिद्वार में रहकर ही स्थानीय पहलुओं पर जांच करेगी। इसमें हरिद्वार के दो चर्चित व्यक्तियों से पूछताछ की भी तैयारी है। इसके अलावा भी आनंद गिरि के करीबियों को भी पूछताछ के लिए सीबीआई की एक टीम बुला सकती है। महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले की जांच के संबंध में गुरुवार को भी सीबीआई हरिद्वार में ही रहेगी। इस मामले में आरोपी आनंद गिरि को लेकर बुधवार को हरिद्वार पहुंचने के बाद सीबीआई ने आनंद से देर रात 3 बजे तक सख्त पूछताछ की। आज यहां कई लोगों से पूछताछ करने के साथ ही कुछ और आश्रमों में भी सीबीआई छापे मार सकती है। इसी बीच, आज ही हरिद्वार में संत समुदाय की एक महत्वपूर्ण बैठक पंचायती निरंजनी अखाड़े में होने जा रही है, जिसमें कई आश्रमों के संत हिस्सा लेने वाले हैं।
श्री महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आनंद गिरी को हरिद्वार लेकर पहुंची सीबीआई की पूछताछ रात 3:00 बजे तक चली। 3 बजे आनंद गिरी को आश्रम से बाहर लाया गया। बुधवार को सीबीआई ने आनंद गिरी के अलावा 6 और लोगों से पूछताछ की। इसमें आनंद गिरि के दो करीबियों के अलावा दो सेवादार एक बिल्डर और एक मोबाइल कारोबारी शामिल था। शाम 7:30 बजे से रात के 3 बजे तक सीबीआई की टीम आश्रम में ही पूछताछ करती रही 7 घंटे से अधिक पूछताछ चली।एक आश्रम के महंत के अलावा, पत्रकार और भाजपा नेता से पूछताछ की है तैयारी। सीबीआई के एक दरोगा और सिपाही हरिद्वार में रहकर ही पूरे मामले में निगाह रखेंगे और जांच करेंगे डीआईजी रैंक के अधिकारी आज ही वापस लौट रहे हैं। माना यह जा रहा है कि एक टीम हरिद्वार में ही अब कई दिनों तक रहेगी इसके लिए बकायदा एक सरकारी गेस्ट हाउस को भी बुक किया गया है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में जिस आनंद गिरि का जिक्र था, उसको लेकर सीबीआई हरिद्वार में डेरा डाले हुए है। बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात 3:00 बजे तक आनंद गिरि के आश्रम में उससे और आसपास वालों से पूछताछ होती रही। सीबीआई ने इस दौरान उसके लैपटॉप और सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ली है। आज भी सीबीआई की टीम आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार में घूम सकती है।बीते कुछ महीनों पहले मिले लोगों और ठिकानों का ब्योरा सीबीआई के पास है और आज इसके अनुसार छापेमारी होगी. इसके साथ ही आनंद गिरि के संपर्क में रहे लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है। आनंद गिरि के मोबाइल डिटेल खंगालने के साथ ही इनकमिंग कॉल्स को लेकर भी सीबीआई पड़ताल कर रही है।बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में हरिद्वार के कई प्रॉपर्टी डीलर भी आ सकते हैं। यही नहीं, सीबीआई हरिद्वार स्थित कुछ और आश्रमों पर भी छापेमारी कर सकती है।
हरिद्वार में आज संतों की बड़ी बैठक
हरिद्वार में आज महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी की खोज को लेकर निरंजनी अखाड़े में 11:00 बजे से मीटिंग होगी। इसमें सभी प्रमुख अखाड़ों के संत हिस्सा लेंगे।निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने जानकारी देते हुए कहा कि महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी को लेकर होने जा रही इस महत्वपूर्ण बैठक में महंत नरेंद्र गिरि प्रयागराज की गद्दी के उत्तराधिकारी के बारे में कई अखाड़ों के संत विचार विमर्श करेंगे।