Blog

सुरकंडा देवी रोपवे का आज और कल बंद रहेगा संचालन, तकनीकी निरीक्षण भी किया जाएगा

News web media uttarakhand :  सिद्धपीठ सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन 23 और 24 जनवरी को बंद रहेगा। इस दौरान रोपवे की मरम्मत की जाएगी। सुरकंडा देवी रोपवे के समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने बताया, सुरक्षा की दृष्टि से रोपवे की मरम्मत कार्य के साथ तकनीकी निरीक्षण होना है।

इसके लिए मंगलवार और बुधवार को रोपवे का संचालन नहीं होगा। 25 जनवरी को सुबह आठ बजे से रोपवे की सेवा शुरू कर दी जाएगी। रोपवे बंद रहने के दौरान सिद्धपीठ सुरकंडा मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करने वाले वाले श्रद्धालुओं को कद्दूखाल से मंदिर तक डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर पहुंचना होगा।

अयोध्या में खत्म हुआ 500 साल का इंतजार, गर्भगृह में विराजे रामलला- पीएम मोदी ने की प्राण-प्रतिष्ठा

News web media Uttarakhand :  मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच पीएम मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर दी. आज अयोध्या में करीब 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया. भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराज चुके हैं. अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है. 84 सेकंड के मुहूर्त में पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. राम नगरी रामलला के स्वागत के लिए तैयार है. आज रामलला की नवीन प्रतीमा मंदिर में स्थापित हो जाएगी. राम नगरी को फूलों से सजाया गया है.

अयोध्या में राम मंदिर परिसर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो चुका है. राम मंदिर परिसर में पीएम मोदी पूजा पर बैठ चुके हैं और वह संकल्प ले रहे हैं. उनके बगल में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बैठे दिखाई दे रहे हैं. मंत्रोच्चार के साथ प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान जारी है.

राम मंदिर परिसर में पीएम मोदी धोती-कुर्ता में दिखे हैं. उनके हाथ में लाल चुनड़ी और एक चांदी का छतर दिख रहा है. आसपास जय श्रीराम की गूंज सुनाई दे रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंच चुके हैं. कुछ देर में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. पीएम मोदी ही रामलला को काजल लगाएंगे.

दूर-दूर से अतिथियों के आने का सिलसिला जारी है. राजनेताओं के साथ अभिनेता इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. हर तरफ जश्न का माहौल है. मंदिर परिसर की साज सजा को देखकर हर कोई प्रभावित है.

लोगों में रामलला के दर्शनों को लेकर व्याकुलता है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कई प्रमुख हस्तियां पहुंच रही हैं. कार्यक्रम को लेकर देश में ही नहीं पूरी दुनिया में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. 1 बजे तक प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा. इसके बाद कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि दर्शन करेंगे.

अयोध्या पहुंचे क्रिकेटर अनिल कुंबले. उन्होंने कहा, “यह एक अद्भुत अवसर है, एक बहुत ही दिव्य अवसर। इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं। यह बहुत ऐतिहासिक है। राम लला से आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं…”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवनिर्मित यहां नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या राम मंदिर परिसर पहुंच गए. प्रधानमंत्री मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से हेलीपैड के लिए रवाना हुए और फिर अपने काफिले के साथ मंदिर परिसर पहुंचे. राम मंदिर समारोह के बाद वह एक सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का कुबेर टीला जाने का भी कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण से जुड़े ‘श्रमजीवियों’ (श्रमिकों) से भी बातचीत करेंगे.

 

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को दिल्ली में भी रहेगी हाफ डे की छुट्टी

News web media Uttarakhand : अयोध्या में रामलला के आगमन और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने में महज 2 दिन बचे हैं. देशभर के लोग इस पल को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने 22 जनवरी को हाफ डे की घोषना की है. इस घोषना पर एलजी विनय कुमार सक्सेना ने मंजूरी भी दे दी है.

दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी  को दिल्ली सरकार के सभी दफ्तरों में हाफ डे की छुट्टी को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भेजा था जिसे एलजी ने स्वीकार कर लिया है.  22 जनवरी आधे दिन के लिए दिल्ली के सभी दफ्तर यानी, यूएलबी, ऑटोनॉमस बॉडीज, उपक्रमों और बोडर्स आदि में आधे दिन की छुट्टी रहेगी

आपको बता दें कि, दिल्ली सरकार ने इससे ऐलान से पहले विशेष रामलीला का भी आयोजन करने का ऐलान किया था. आईटीओ के पास स्थित प्यारेलाल ऑडियो में 20 से 22 जनवरी तक इसका आयोजन किया जा रहा है जहां लोगों के लिए एंट्री मुफ्त होगी. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी शुरू करवा चुकी है.

22 जनवरी को राम मंदिर में एंट्री के लिए ये पास जरूरी, खास क्यू आर कोड से मिलेगा प्रवेश

News web media Uttarakhand : अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सुरक्षा के बेहद सख्त इंतजाम किए गए हैं. इस दिन पूरी अयोध्या नगरी को सुरक्षा के अभेद्य किले में तब्दील कर दिया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में केवल वहीं लोग शामिल हो सकेंगे जिन्हें श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से न्योता भेजा गया है. इसके साथ ही एक एंट्री पास भी जारी किया गया है. जिस पर बने क्यू आर कोड के जरिए ही मंदिर परिसर में एंट्री हो पाएंगी.

ट्रस्ट की ओर से इस एंट्री पास को लेकर जानकारी दी गई है कि प्राण प्रतिष्ठा की दिन राम मंदिर से सिर्फ न्योते से ही एंट्री नहीं होगी बल्कि इसके साथ दिए गए एंट्री पास की भी जरूरत होगी. इस एंट्री पास पर ट्रस्ट की ओर से एक क्यूआर कोड दिया गया है. एंट्री गेट पर जब इस क्यू आर कोड का मिलान होगा तभी एंट्री संभव हो सकेगी.

श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक  प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में आमंत्रित सभी मेहमानों को इस समारोह में प्रवेश केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी किए गए इस एंट्री पास के माध्यम से ही संभव हो पाएगा. ऐसे में  केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा. प्रवेशिका पर बने QR code के मिलान के पश्चात ही परिसर के प्रवेश संभव हो पाएगा.

इस एंट्री पास पर आगंतुक का पूरा नाम, तस्वीर, मोबाइल फ़ोन नंबर, आधार नंबर और कैटगरी के बार में जानकारी होगी. इसके साथ ही इस प्रवेश पास को इश्यू करने वाले के हस्ताक्षर भी होंगे.  इसके साथ ही इस पर एक बार कोड होगा, जिसे ट्रस्ट की ओर से जारी किया गया है. जब इस बार कोड का मिलान हो जाएगा तभी मंदिर परिसर में मेहमानों की एंट्री हो सकेगी.

आपको बता दें कि राम नगरी अयोध्या में अभी प्राण प्रतिष्ठा के विभिन्न अनुष्ठान किए जा रहे हैं. आज भी 21 वैदिक प्रक्रियाएं की जाएंगी, रामलला के विग्रह को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया है. इसके साथ ही आज सुबह से देवता पूजन से लेकर तमाम विधियां की जा रही हैं.

 

प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम धामी, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार खास भेंट दी, इन योजनाओं के लिए मांगा सहयोग

News web media Uttarakhand : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बागेश्वर में बने ताम्र शिल्प पर आधारित उत्पाद और उत्तराखण्ड की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार की गई सामग्री भेंट की। प्रधानमंत्री ने राज्य की महिलाओं के परिश्रम की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड को वेडिंग डेस्टिनेशन बताये जाने के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री की अपील के बाद उत्तराखण्ड में शादियों के लिये देश विदेश से बडी संख्या में लोगों द्वारा बुकिंग की जा रही है। इससे राज्य के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उत्तराखण्ड में वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित किये जाने के लिए 150 करोड़ रूपये के निवेश भी प्राप्त हुये हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से कर्णप्रयाग ग्वालदम मार्ग में सीमा सड़क संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने, पर्यटन और सैन्य आवगमन ,आम जनमानस के लिए अत्यन्त उपयोगी 189 कि0 काठगोदाम भीमताल, ध्यानाचुली मोरनोला खेतीखान लोहाघाट पंचेश्चर मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने और मानसखण्ड मन्दिर माला परियोजना के अन्तर्गत मानसखण्ड मन्दिरों को जोड़ने वाले 20 मार्गों के लिए 01 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के त्वरित विकास के रोडमैप में आगामी पाँच वर्षों में राज्य की जी०एस०डी०पी० को दोगुना किया जाना लक्ष्यान्वित किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त किये जाने हेतु राज्य के आधारभूत ढाँचे में व्यापक वृद्धि प्रस्तावित की गयी है जिससे राज्य में औद्योगिकीकरणए सेवा क्षेत्र जिसमें पर्यटन से जुड़ा आधारभूत ढाँचा मुख्य हैए कृषि एवं वानिकी तथा शिक्षा आदि क्षेत्रों में मुख्य रूप से निवेश आकर्षित किया जाना प्रस्तावित है। जिस कारण निकट भविष्य में विद्युत की मांग में तेज वृद्धि आशान्वित है। राज्य में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में पर्यावरणीय कारणों से हो रहे विलम्ब के फलस्वरूपए राज्य में विद्युत की मांग के सापेक्ष विद्युतध् उपलब्धता में अन्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसका अन्तर उपरोक्त कारणों से भविष्य में और अधिक हो जायेंगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य को केन्द्रीय पूल के कोयला आधारित संयंत्रों से 400 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत स्थायी रूप से आवंटित किये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह भी अवगत कराया कि इन्वेस्टर समिट में हुए करारों को ग्राउंड करने के लिए राज्य की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। एम०ओ०यू० की मॉनिटरिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है। राज्य में तीन फूड पार्क के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।
देहरादून में आईटी पार्क 2 स्थापित किया जा रहा है। एयरपोर्ट के नजदीक आईटी टावर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। उद्योगों को भूमि उपलब्ध कराने के लिए सिडकुल द्वारा काशीपुर, सितारगंज, रुद्रपुर, हरिद्वार तथा देहरादून में नए औद्योगिक आस्थान विकसित किये जा रहे हैं। देहरादून में छरबा को एजुकेशन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है जबकि ऊधमसिंह नगर जनपद में नॉलेज पार्क विकसित किया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर: राजौरी के नौशेरा इलाके में लैंडमाइन ब्लास्ट, एक जवान शहीद, 2 घायल

News web media Uttarakhand :  जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लैंडमाइन ब्लास्ट की खबर है. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक जवान शहीद हो गया है. जबकि दो जवान घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, ये घटना गुरुवार की सुबह राजौरी जिले के नौशेरा इलाके में हुई.

सुबह करीब साढ़े दस बजे इन्फैंट्री ब्रिगेड की 17वीं सिख लाइट बटालियन के अधिकार वाले इलाके में फॉरवर्ड डिफेंस लाइन से करीब 300 मीटर दूर लैंडमाइन ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि जब ये ब्लास्ट हुआ तब सेना के तीनों जवान नियंत्रण रेखा पर रुटीन निगरानी कर रहे थे.

इस विस्फोट के बाद दो सैनिकों को हवाई मार्ग से तुरंत उधमपुर के कमांड अस्पताल लाया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल एक जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सेना ने शहीद जवान के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

गौरतलब है कि पिछले साल भी जम्मू संभाग के राजौरी जिले में एलओसी के पास एक बारूदी सुरंग में ब्लास्ट हुआ था. इस घटना में सेना के दो पोर्टर घायल हुए थे. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

औली में लंबे समय बाद हुई बर्फबारी… बर्फ से सराबोर हुईं देवभूमि की वादियां

News web media Uttarakhand : उत्तराखंड में लम्बे समय बाद मौसम ने करवट बदल ली है। बुधवार को बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के अलावा औली एवं हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से लोगों ने राहत की सांस ली है। कारोबारियों को लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार था। बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में कड़ाके की शीतलहर चल रही है। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ जनपदों के निचले क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाये रहे और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। देहरादून में दिनभर चटख धूप खिली रही। हरिद्वार, उधम सिंह नगर में दोपहर तक घने कोहरे ने परेशानी बढ़ाई।

औली में बीते वर्ष 12 दिसंबर को तक बर्फबारी हुई थी, लेकिन उसके बाद मौसम तो कई बार बदला लेकिन बारिश और बर्फबारी नहीं हुई। जिससे ऊंची चाटियां बर्फविहीन हो गई। लेकिन अब बर्फबारी होने से पर्यटक भी वादियों में बर्फ का लुत्फ उठाते नजर आए। उधर, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में हल्की बर्फबारी हुई। लंबे इंतजार के बाद हुई बर्फबारी से सेब बागवानों के काश्तकारों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंडी हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई है। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के साथ ही शीतकालीन पड़ाव मुखबा सहित झाला, धराली, हर्षिल, बगोरी, जसपुर, पुराली व सुक्की, खरसाली, जानकीचट्टी, नारायणपुरी व फूलचट्टी आदि गांवों में भी हल्की बर्फबारी हुई।

गुलदार को लेकर भ्रामक सूचना फेलाने वालो पर होगी पुलिस की कड़ी कार्रवाई

News web media Uttarakhand : राजपुर क्षेत्र में गुलदार द्वारा एक बालक पर हमला किए जाने की घटना के बाद एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर राजपुर तथा रायपुर पुलिस द्वारा वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर दिन रात नियमित रूप से प्रभावित इलाके में गस्त करते हुए लोगों को सावधानी बरतने हेतु सचेत किया जा रहा है।अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर गुलदार के हमले का एक वीडियों प्रसारित कर उक्त वीडियो को देहरादून का बताते हुए आमजन के मध्य भय व्याप्त करने का प्रयास किया गया, जिससे इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम में लगी एजेंसीज को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

उक्त वायरल वीडियो के संबंध में वन विभाग की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 469/186 भादवि व धारा – 65 आई0टी0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है

उत्तराखंड: दो जिलों के 12 अधिकारी विजिलेंस की रडार पर, भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति जोड़ने का मामला

News web media Uttarakhand : भ्रष्टाचार से अकूक सम्पति जोड़ने वाले नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के 12 अधिकारी विजिलेंस की रडार पर हैं। दरअसल वर्ष 2022-23 में ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में तैनात 12 अधिकारियों पर अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था। मामला शासन स्तर तक पहुंचा। तो शासन ने खुली जाँच के आदेश दे दिए थे। विजिलेंस ने इन अधिकारियों की संपत्ति की जांच शुरू कर दी थी। अधिकारियों पर लगे आरोप सही मिले। तब विजिलेंस ने शासन को अवगत करा दिया था। इस पर शासन ने खुली जांच के निर्देश दिए।

खुली जांच के लिए अधिकारियों के नाम पर मौजूद संपत्तियों, बैंक खातों समेत अन्य रिकार्ड मांगा गया है। सूत्रों के अनुसार, जांच के दायरे में चार अधिकारी नैनीताल व आठ ऊधम सिंह नगर में सेवा कर चुके हैं। अधिकांश अधिकारी राजस्व व जिला प्रशासन के हैं। पुलिस के एक-दो अधिकारी भी जांच में शामिल हैं। ऊधम सिंह नगर में कोठी व भारी मात्रा में जमीन लेने का आरोप है।

आंध्र-केरल के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, 4000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात

News web media Uttarakhand : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण भारत की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरे के क्रम में वह 16 और 17 जनवरी को आंध्र प्रदेश और केरल जाएंगे। इस दौरान वह कोचीन शिपयार्ड लि. (सीएसएल) में न्यू ड्राई डॉक और इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी (आईएसआरएफ) सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके इस दौरे के बारे में जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मंगलवार को आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के पलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं स्वापक अकादमी (एनएसीआईएन) के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। इसके अगले दिन यानी बुधवार को पीएम केरल पहुंचेगे। यहां वे गुरुवयूर और त्रिप्रयार रामास्वामी मंदिर में पूजा करेंगे।

पीएमओ ने यह भी बताया कि बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री कोच्चि में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनओं में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के एलपीजी आयात टर्मिनल का उद्घाटन भी शामिल है।