सीएम धामी के निर्देश के बाद, 13 आईएएस अधिकारियों को दी गई प्रभारी की ज़िम्मेदारी-देखें लिस्ट

News web media Utttarakhand : लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद उत्तराखंड में योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उत्तराखंड के 13 ज़िलों के लिए अलग अलग प्रमुख सचिव और सचिव आईएएस अधिकारियों को समन्वय की ज़िम्मेदारी सौंपी है.

ज़िलों में विकास कार्य समीक्षा और स्थानीय प्रशासन से समन्वय के लिए राज्य सरकार ने 13 वरिष्ठ आईएएस को उत्तराखंड के 13 ज़िलों में प्रभारी नामित किया गया है. जिससे प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की गति को आगे बढ़ाया जा सके.

माना जा सकता है कि जिस तरह से चार धाम यात्रा के शुरूआती दौर में अव्यवस्थाओं और भीड़ प्रबंधन में सामंजस्य की कमी और समस्याओं की बढ़ोत्तरी हुई थी उसके बाद कमान खुद सीएम धामी ने संभाली थी. ऐसे में ये वो तरह सुपर ब्यूरोक्रेट्स हैं जिनके ज़िम्मे अब सरकार की योजनाओं को रफ़्तार देने की बहुत अहम ज़िम्मेदारी है.

ट्रैकिंग दल के साथ घटित दुर्घटना की सीएम ने मंडलायुक्त को दी मजिस्ट्रीरियल जांच के निर्देश

News web media Utttarakhand : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी स्थित सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक रूट पर मौसम खराब होने के कारण ट्रैकिंग दल के साथ घटित दुर्घटना की मजिस्टीरियल जांच के निर्देश दिये हैं। उक्त मजिस्टीरियल जाच करने हेतु आयुक्त, गढ़वाल मण्डल को नामित किया गया है। आयुक्त, गढ़वाल मण्डल को निर्देश दिये गये हैं कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर फंसे पर्यटकों की खोज एवं बचाव के लिए संचालित रेस्क्यू अभियान पर निरंतर नजर रखे रहे। उन्होंने रेस्क्यू अभियान में हर संभव विकल्पों और संसाधनों का प्रयोग करने की भी हिदायत अधिकारियों को दी थी।
ज्ञांतव्य है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर हादसे की सूचना मिलते ही रातों-रात वायु सेना से लेकर निजी कंपनियों के हेलीकॉप्टर्स जुटाने के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रेस्क्यू करने में दक्ष व अनुभवी रेस्क्यूअर्स की अनेक टीमों को तैयार कर अगले दिन तड़के ही कई दिशाओं से जमीनी व हवाई रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया और दोपहर होने तक सभी जीवित ट्रैकर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया था।
मुख्यमंत्री शुरू से इस अभियान को लेकर निरंतर जिलाधिकारी से अपडेट लेते रहे। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में ट्रैकर्स की मौत होने पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को इस रेस्क्यू अभियान में हर संभव विकल्पों पर कार्रवाई करने के साथ ही उत्कृष्ट संसाधनों एव विशेषज्ञ रेस्क्यूअर्स को जुटाने के निर्देश देते हुए कहा था कि सहस़्त्रताल क्षेत्र में फंसे जीवित पर्यटकों के जीवन के रक्षा के लिए कोई भी कसर न रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जटिल व अत्यंत चुनौतीपूर्ण अभियान को तेजी से संचालित करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी लोगों, विभागों व संगठनों ने पूरा प्रयास किया। फलस्वरूप इस हादसे में जीवित सभी व्यक्तियों को गत दिन ही सुरक्षित निकालने में सफलता मिली है।

उत्तराखंड में किस सीट पर कितने बजे आएगा परिणाम, इस वीआईपी सीट पर देरी से आएगा रिजल्ट

Dehradun Milap : मंगलवार 4 जून को लोकसभा चुनाव के​लिए हुए वोटिंग की मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है।
कल सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रदेश में 884 टेबल पर ईवीएम के मतों की गणना, जबकि डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 218 टेबल लगाई गई है।
मतगणना के लिए 5500 से ज्यादा कर्मचारियों​की तैनाती रहेगी। उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। कल सभी सीटों पर परिणाम आने हैं। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. निर्वाचन आयोग के अनुसार सबसे पहले लोकसभा चुनाव पोस्टल बैलेट की गणना होगी। सुबह 8:30 बजे से ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। उत्तराखंड में करीब 58 फीसदी वोट पड़े थे। जबकि 1 लाख पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा है कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से चार पर परिणाम काउंटिंग शुरू होने के 5 से 6 घंटे के अंदर आ जाएंगे। जबकि एक लोकसभा सीट पर काउंटिंग में थोड़ा ज्यादा समय लगेगा।
इस एक सीट का रिजल्ट शाम 4 से 5 बजे तक आ सकता है। बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़, नैनीताल उधमसिंह नगर, टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा सीटों की मतगणना दोपहर 1 से 2 बजे तक पूरी हो जाएगी। इन चारों सीटों का परिणाम दोपहर 2 बजे तक घोषित हो जाएगा। पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट की मतगणना में देरी होगी। इस सीट पर मतगणना शाम 4 से 5 बजे तक पूरी होने की उम्मीद है। पौड़ी लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट अधिक हैं। इस कारण इस लोकसभा सीट पर थोड़ा ज्यादा समय लगेगा।
कांग्रेस के पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिल छोटा नहीं करने को कहा है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि एग्जिट पोल से अपना मनोबल गिरने नहीं दें, बल्कि 4 जून को होने वाली मतगणना पर कड़ी नजर रखें।

अमृतसर में उत्तराखंडियों के साथ CM धामी ने किया संवाद, कांग्रेस-आप को लिया आड़े हाथों

News web media Uttarakhand :  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंजाब के अमृतसर में प्रवासी उत्तराखंडियों के साथ संवाद किया। इस दौरान सीएम धामी ने अकाली दल, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये पार्टियां भ्रष्टाचार के दल दल में धंसी हुई है। तो वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की।
प्रवासी उत्तराखंडियों के संवाद कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले 20 वर्ष में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने अपना एक एक पल देशवासियों को समर्पित किया है। पूरे पंजाब में लोगों का रुझान मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बढ़ता जा रहा है।
तो वहीं, उन्होंने कहा कि लोगों ने पंजाब में अकाली दल, आप पार्टी और कांग्रेस की सरकार बना कर देख लिया है। आप शासन में नशा का कारोबार करने वाले बढ़ गए। पंजाब के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। ये पार्टियां भ्रष्टाचार के दल दल में धंसी हुई है। इनके दावे खोखले हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी परिवार वाले, एक वर्ग विशेष की चिंता करने वाले और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग हैं उन्होंने ठगबंधन बना लिया है, जिसे देश की जनता ने नकार दिया है। अब तक छह चरण के चुनाव हो चुके हैं और इन चुनाव में कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोदी जी और भाजपा की लहर है।
सीएम धामी ने कहा कि लोगों ने मन बना लिया है और वो मोदी को समर्थन दे रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश का विकास तेजी से आगे बढ़ा है। देश के अंदर ऐसे फैसले लिए गए हैं जिनका इंतजार लोगों को आजादी के समय से ही था। सीएए को लागू करना हो या फिर तीन तलाक का कानून। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कई निर्णय लिए गए हैं।
कहा कि आज उत्तराखंड हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने 2022 के चुनाव में जनता से यूसीसी का वादा किया था, जिसे हमने पूरा किया है। अब देवभूमि से निकली यह गंगोत्री पूरे देश को राह दिखाएगी। कहा कि पंजाब में धर्मांतरण एक चुनौती बन गया है, लेकिन हमने उत्तराखंड में इसके लिए कठोर कानून बनाया है।

रुद्रनाथ की उत्सव डोली निकली धाम के लिए, 18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार के कपाट

News web media Uttarakhand : 18 मई को सुबह 5:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए पंच केदार के चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। इसके पूर्व, गुरुवार को गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर परिसर से रुद्रनाथ की उत्सव डोली को धाम के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति देखी गई, जो इस पवित्र यात्रा में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए थे।

गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह से रुद्रनाथ की प्रतिमा को धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ मंदिर परिसर में स्थापित कर दिया गया है। आज विशेष पूजा-अर्चना के बाद रुद्रनाथ की उत्सव डोली रात के विश्राम के लिए ल्वींठी बुग्याल पहुंचेगी। आगामी 17 मई को देर शाम यह डोली रुद्रनाथ मंदिर में प्रवेश करेगी। अगले दिन 18 मई को प्रातः पांच बजे, विधि-विधान से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

इस वर्ष रुद्रनाथ मंदिर की पूजा-अर्चना की जिम्मेदारी प्रधान पुजारी वेदप्रकाश भट्ट संभालेंगे। मंदिर परिसर में स्थित रुद्रनाथ डोली निवास स्थल पर भगवान रुद्रनाथ की विशेष पूजा आयोजित हुईं।

चारधाम यात्रा 2024: ऐसे लोगों पर होगी एफआईआर दर्ज, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती!

News web media uttarakhand : चारधाम यात्रा का दुष्प्रचार करने वाले तथा यात्रा के सम्बन्ध में फेक न्यूज या विडियो बनाने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश देते हुए सचिवालय में चारधाम यात्रा प्रबन्धन की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्पष्ट किया है कि फेक न्यूज या वीडियों के माध्यम से यात्रा को बदनाम करने वाले तत्वों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

बिना रजिस्ट्रेशन एवं ट्रिप कार्ड या पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन की बसों एवं गाड़ियों के यात्रामार्ग पर संचालन पर कड़ा रूख अपनाते हुए सीएस रतूड़ी ने ऐसे बिना रजिस्ट्रेशन की बसों व गाड़ियों को तत्काल रोकने तथा वापस भेजने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को टूर ऑपरेटर्स के साथ बिना रजिस्ट्रेशन, बिना ट्रिप कार्ड या पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन के वाहनों के मुद्दे पर बैठक करने निर्देश दिए हैं.

बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को जगह-जगह पर स्थापित चेक पॉइन्टस पर चिन्हित कर उचित कार्यवाही की जाएगी. इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव द्वारा अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों को भी पत्र भेजा जाएगा.

चारधाम यात्रा: केदारनाथ पैदल मार्ग हैं अति संवेदनशील, कदम-कदम पर भूस्खलन का खतरा

Dehradun Milap : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभित ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए केदारनाथ धाम को सुरक्षित करने और सजाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि धाम तक पहुंचने का मार्ग अभी भी सुरक्षित नहीं है। पहाड़ियों से पत्थर गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है और हिमस्खलन भी एक बड़ी चुनौती है।

केदारनाथ तक पहुंचने के लिए गौरीकुंड से 16 किलोमीटर लंबा पैदल मार्ग है जो भूस्खलन के खतरे से भरा है। इस रास्ते पर चिरबासा, छौड़ी, जंगलचट्टी, रामबाड़ा, लिनचोली और छानी कैंप जैसी स्थानों पर भी भूस्खलन और हिमस्खलन का खतरा है। पिछले छह वर्षों में इस मार्ग पर यात्रियों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद रास्ते पर सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।

इससे पहले भी वर्ष 2017 में छौड़ी में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक यात्री की मौके पर मौत हो गई थी। इसी वर्ष चिरबासा में भी पहाड़ी से गिरे पत्थर से एक महिला यात्री की मौत हो गई थी। वर्ष 2018 में भीमबली में भारी भूस्खलन से एक यात्री को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। भारी मलबे से घटना के दो दिन बाद शव मिला था।

CM पुष्कर धामी ने हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों से की बात

News web media Uttarakhand : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से टेलीफोन के माध्यम से बात कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह उत्कृष्ट परीक्षाफल इन बच्चों के अथक परिश्रम, समर्पण एवं प्रतिबद्धता को परिलक्षित कर रहा है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में पिथौरागढ़ जनपद की प्रियांशी रावत एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और हल्द्वानी की कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। समस्त प्रदेशवासियों को आप सभी पर गर्व है।

बेटी प्रियांशी के 500 में से 500 नंबर,ऐसे चला रिजल्ट का पता, क्या हैं टॉपर के सपने

News web media Uttarakhand : उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10 और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया है। प्रियांशी के 500 में से 500 नंबर आए हैं।
इस तरह प्रियांशी ने रिकॉर्ड दर्ज किया है। प्रियांशी रावत ने सबसे पहले वन इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की है।
प्रियांशी का कहना है कि उन्हें ये तो भरोसा था कि वे टॉपर लिस्ट में रहेंगी लेकिन 500 में से 500 नंबर आएंगे। इस बात की जानकारी मिलने वे शॉक्ड हो गई हैं। प्रियांशी ने बताया कि वे सुबह से ही परिणाम को लेकर उत्साहित थीं। जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ वह मोबाइल चेक करने लगी। जब काफी देर तक खुला नहीं तो मम्मी के मोबाइल पर किसी ने बेटी के टॉपर होने की जानकारी शेयर की। प्रियांशी को उनकी मम्मी ने ही टॉपर होने और 500 में से 500 नंबर आने की बात बताई।
इसके बाद उनके रिश्तेदारों ने मोबाइल पर स्टेटस और मैसेज के जरिए ये बात सार्वजनिक की। पूरे परिवार को इस बात की खुशी है कि बेटी ने पूरा उत्तराखंड टॉप किया है। प्रियांशी रावत पिथौरागढ़ के दूरस्थ क्षेत्र बेरीनाग से आती हैं। इनके पिता आर्मी से रिटायर हैं और अपना व्यवसाय करते हैं।
प्रियांशी की माता प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। प्रियांशी ने बताया कि वे ज्वाइंट फैमिली में रहती हैं और उनके चाचा, चाची और सभी भाई बहन एक साथ एक ही परिवार की तरह रहते हैं। प्रियांशी का छोटा भाई 8वीं में पढ़ रहा है। इसके साथ ही उनके चचेरे भाई बहन भी साथ रहते हैं। प्रियांशी का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई को कभी प्रेशर की तरह नहीं लिया। हर सब्जेक्ट और हर टॉपिक को वह सामान्य तरह से लेकर बराबर समय देती रही हैं। दिव्यांशी अब पीसीएम से इंटर की पढ़ाई कर इंटर में भी टॉपर आना चाहती हैं। साथ ही वह एयरफोर्स में नौकरी करने की इच्छा रखती हैं।

मुख्यमंत्री ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई, कहा- नए यूपी का है स्वर्णिम भविष्य

News web media Uttarakhand  :  यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी हो चुका है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि ये बच्चे नए उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम भविष्य हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का परिणाम प्रयागराज स्थित बोर्ड कार्यालय से जारी किया गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थीं। हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.55 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया।

वहीं हाईस्कूल का पास प्रतिशत 89.55 प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 82.60 प्रतिशत रहा। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि ये बच्चे नए यूपी का स्वर्णिम भविष्य हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि उनकी कामना है कि सभी विद्यार्थी से ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ अपनी जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही सफल रहें। उन्होंने सभी के अभिभावकों और गुरूजनों को बधाई दी।