उत्तराखंड के सीएम पुष्कर  सिंह धामी वाराणसी पहुंचे, प्रधानमंत्री के रोड शो से पहले नड्डा से की ये बातचीत

उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के मतदान से ऐन पहले सीएम धामी चुनाव प्रचार के सिलसिले में शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वाराणसी पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की। भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान के फाइनल दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी में एक बड़ी रैली शुक्रवार शाम होने जा रही है, इसी में शिरकत करने के लिए धामी वहां पहुंचे हैं। इस रोड शो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शरीक होंगे और इसमें भी धामी अन्य अन्य केंद्रीय मंत्री के साथ जुड़ेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वाराणसी पहुंच कर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और पार्टी व चुनाव संबंधी विषयों पर बातचीत की।धामी का उत्तर प्रदेश में पहला चुनावी दौरा है। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में होने जा रहे बीजेपी के मेगा रोड शो में धामी भी शामिल होने वाले हैं। बीजेपी के अनुसार पीएम मोदी के अलावा वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह एक रोड शो में शामिल होंगे। सीएम धामी इस रोड शो में भी शिरकत करेंगे।

नड्डा से धामी की मुलाकात कैसी रही?
इस बारे में आधिकारिक तौर पर बीजेपी ने अब तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन माना जा रहा है कि चुनाव से पहले पार्टी के भीतर कलह को लेकर भारी असंतोष मचा हुआ है। सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जा चुका है कि 10 मार्च को मतगणना से पहले ही उत्तराखंड बीजेपी संगठन में बड़े फेरबदल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि नड्डा और धामी के बीच मुलाकात में इन्हीं बिंदुओं पर बातचीत होना थी।

वाराणसी में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार कार्यक्रम में पहुंचे धामी हाल में दो दिन दिल्ली में भी थे। आधिकारिक तौर पर कहा गया था कि यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों की वापसी के सिलसिले में बातचीत करने के लिए धामी दिल्ली गए थे, लेकिन सियासी हलकों में चर्चा है कि भाजपा के भीतर मची हुई खलबली के सिलसिले में वह कुछ नेताओं से मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *