उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से शुरू होने जा रहा है, लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर पाई है। विधानमंडल दल की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा।
उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष पर आज हो सकता है फैसला। कांग्रेस ने आज शाम चार बजे विधानमंडल दल की बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी बैठक में रहेंगे। कल मंगलवार से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। इससे पहले पहले कांग्रेस अपना नेता प्रतिपक्ष तय कर सकती है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आए थे और उसके बाद जहां बीजेपी ने राज्य में मुख्यमंत्री के पद पर पुष्कर सिंह धामी को नियुक्त किया है। वहीं कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर नहीं लगा सकी है। जबकि राज्य में 29 मार्च से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। सत्र को देखते हुए बीजेपी को एक मजबूत संसदीय कार्य मंत्री चुनना है और कांग्रेस को विपक्ष का नेता चुनना है। लेकिन कांग्रेस अभी तक किसी नाम पर फैसला नहीं कर सकी है और राज्य में प्रीतम सिंह गुट और हरीश रावत गुट आमने सामने हैं।
नेता प्रतिपक्ष पद के लिए फिलहाल निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, धारचूला विधायक हरीश धामी, बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य का नाम चर्चा है। सीनियरटी के हिसाब से प्रीतम इस वक्त नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में आगे हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक शाम चार बजे पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में प्रस्तावित है।