जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण झूला पुल पर आज अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब टिहरी व पौड़ी जिले को जोड़ने वाला विश्व विख्यात लक्ष्मण झूला पुल का विंड तार अचानक टूट गया। इससे पुल से गुजर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस मामले की सूचना मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह को दी गई। रितेश शाह मौके पर पहुंचे और पुल से आने जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया।
लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता आरिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुल के पास बजरंग सेतु का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी बीच लक्ष्मण झूला पुल का विंड तार टूट गया। उन्होंने बताया कि इस विंड तार को निकाला जाना था। पुल पर आवाजाही एक बार फिर से बंद कर दी गई है।
पुल की मियाद समाप्त होने पर 13 जुलाई 2019 को लोगों की आवाजाही के लिए यह पुल पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, इसके बावजूद लोगों की आवाजाही लगातार हो रही थी। गनीमत रही कि तार टूटने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।