यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बातचीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की। पीएम मोदी ने युद्ध हालात को लेकर पुतिन से चर्चा की। इस बीच मोदी-पुतिन के बीच 50 मिनट तक बातचीत हुई। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम से बातचीत का ब्योरा दिया। उन्होंने बताया कि रूसी आक्रमण का मुकाबला करने को लेकर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को सूचित किया गया। भारत ने युद्ध के दौरान अपने नागरिकों की मदद और उच्चतम स्तर पर शांतिपूर्ण वार्ता के लिए यूक्रेन की प्रतिबद्धता की सराहना की है। उन्होंने कहा, यूक्रेन के लोगों के समर्थन के लिए आभारी हूं।
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 12वां दिन है। भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है। अभी भी बड़ी संख्या में भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं। इनकी सुरक्षित वापसी को लेकर सरकार रूस और यूक्रेन से बातचीत कर रही है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से सोमावार को 35 मिनट बातचीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बात हुई। इस दौरान दोनों ने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन और रूस की टीमों के बीच वार्ता की स्थिति के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के संग उनकी टीमों के बीच सीधी बातचीत का आग्रह किया। पीएम मोदी ने युद्धविराम की घोषणा और यूक्रेन के कुछ हिस्सों में मानवीय गलियारों की स्थापना की सराहना की। मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को जल्द सुरक्षित निकालने पर जोर दिया। राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को भारतीयों की सुरक्षित निकासी में हर संभव सहयोग का वादा किया।