भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान राजपुर रोड स्थित एक होटल में दो सत्रों में बैठक लीं। पहली बैठक पौड़ी, टिहरी, उतरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग जिलों के प्रभारियों, विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों, विस्तारकों व प्रवासी कार्यकर्ताओं की थी, जबकि दूसरी हरिद्वार व देहरादून जिलों की। सूत्रों के अनुसार नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं से परिचय लेने के साथ ही उनके कामकाज और क्षेत्र की स्थिति का ब्योरा लिया। साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में कार्य संपादित करने में आ रही कठिनाइयों को सुना और सुझाव लिए।
नड्डा ने चुनाव की दृष्टि से निर्धारित 28 बिंदुओं की चर्चा की और घर-घर जनसंपर्क में जुटने को कहा। साथ ही, बूथ इकाइयों को सशक्त और सक्रिय करने पर जोर दिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कार्यकर्ताओं को बताया कि किस तरह जनसंपर्क अभियान के माध्यम से पार्टी की कार्ययोजना को बूथ स्तर तक मतदाताओं के बीच ले जाना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने अनुभव साझा करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश दिए और कहा कि चुनाव में भाजपा की जीत तय है। बस, हमें मतदाता तक पार्टी की रणनीति के अंतर्गत अपने संदेश को पहंुचाना और उसे पोलिंग बूथ तक लाना है। कार्यकर्ताओं को अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़नी है।
बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी सरदार आरपी सिंह व लाकेट चटर्जी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार उपस्थित थे।
- ये भी दिए निर्देश
- की-वोटर (प्रभावशाली व्यक्ति) की सूची जल्द बनाएं
- प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुखों की जल्द हो नियुक्ति
- स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ व सहकारिता से जुड़े व्यक्तियों से करें संपर्क
- मठ, मंदिरों के प्रमुखों व पुजारियों, पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क साध कर सूची करें तैयार
- बूथ स्तर पर पांच बाइक धारकों व स्मार्टफोन धारक कार्यकत्र्ताओं की बनाएं सूची
- बूथ लेवल एजेंट-द्वितीय बनाने को भी प्रारंभ की जाए कसरत
- विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार करें।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजपुर रोड स्थित होटल में बैठकों का सिलसिला प्रारंभ करने से पहले प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत अन्य पार्टी नेता भी उपस्थित थे।