चकराता पुलिस ने छावनी बाजार चकराता क्षेत्र के बाजार में दो हजार का नकली नोट देकर खरीदारी कर रहे कार सवार महिला समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार। आरोपियों के पास से 6.68 लाख रुपये की नकदी नकली नोट बरामद हुए हैं। आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
चकराता में दो दिनों से पर्यटक के तौर पर रह रहे एक महिला व पुरुष के पास नकली नोट होने के शक में स्थानीय व्यापारियों ने देर रात पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने व्यापारियों से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान चकराता गेट के पास एक कार में सवार महिला और पुरुष को रोककर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से दो हजार, पांच सौ, दो सौ, सौ और पचास रुपये के नोट बरामद हुए।
व्यापारियों की सूचना पर कैलानी गेट पर पुलिस ने कार में सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जबकि महिला बाजार सामान खरीदने गयी थी। उसे भी मौके पर बुला लिया। दोनों की तलाशी ली। तलाशी में कार में दो हजार के 334 नकली नोट यानी छह लाख 68 हजार, 148 असली नोट पांच सौ, दो सौ, सौ रुपये व पचास रुपये जो करीब अस्सी हजार बीस रुपये बरामद किये। इसके अलावा दोनों के पास से चकराता पुलिस ने 80 हजार 20 रुपये के असली नोट भी बरामद किए हैं। नकली नोट के नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामला नकली नोटों से जुड़ा होने की वजह से एलआईयू, आईबी और स्पेशल सेल भी संयुक्त जांच कर रही है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों बहार अहमद पुत्र निहाल अहमद निवासी बी146/10 स्ट्रीट नंबर-20 सुभाष मोहल्ला नजदीक डीटीसी डिपो नार्थ गौडा गढ़ी मेहूं भजनपुरा उत्तर पूर्वी दिल्ली व प्रेमलता पुत्री स्व. सूरत सिंह निवासी 5 श्रीराम रोड अलीपुर रोड सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के पास सिविल लाइन्स उत्तरी दिल्ली को गिरफ्तार किया।
आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बताया कि आरोपियों की कार सीज कर दी है। पुलिस की टीम में एसआई निखिलदेव, कांस्टेबल जावेद अली, अरुण गैरोला, सुधीर कुमार, महिला कांस्टेबल इंदू शर्मा शामिल रही।