चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। चंपावत विधानसभा उपचुनाव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं चंपावत विधानसभा के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूं कि वो मतदान करने के लिए मतदान केंद्र आ रहे हैं, सभी लोग शत-प्रतिशत मतदान में हिस्सा लेंगे और चंपावत का नया इतिहास बनाएंगे।
चंपावत सीट पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम में लॉक हो जाएगी। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि इस सीट पर सीएम धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी चुनाव मैदान में हैं। 96213 वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 50171 पुरुष मतदाता और 46042 महिला वोटर शामिल हैं।
चंपावत उप चुनाव को लेकर चम्पावत विस सीट में 14 बूथ अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। जबकि 18 बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। निर्विघ्न और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने बूथों की समीक्षा की है। इन बूथों में चुनाव के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि विस में 14 बूथों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इनमें कोट अमोड़ी, खर्ककार्की, बनबसा, गुदमी, भजनपुर दोनों, चंदनी दोनों, मंडी समिति आमबाग, आमबाग दो, और टनकपुर के तीन बूथ शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसी तरह 18 बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इनमें गूंठ गरसाड़ी, बिरगुल, गुरजिला पाली, बडोली, हिडिंगा, कठौल, डांडा, बुंगादुर्गापीपल, मटकांडा, रुइयां, बनबसा कैनाल, फागपुर, मनिहारगोठ के दो, थपलियालखेड़ा, छीनीगोठ, नायकगोठ और टनकपुर के बूथ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों में अर्द्धसैनिक और पुलिस बल के जवान तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
चंपावत उपचुनाव के मद्देनज़र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अपने निवास के पास मंदिर में जाकर पूजा की। साथ ही सीएम धामी ने चंपावत में बनबसा के एक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाताओं से मुलाकात की और मतदान केंद्र का जायज़ा लिया।
विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है।
151 पोलिंग बूथ पर मतदान हो रहा है।
96 हजार 216 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद चुनावी मैदान में है।
कांग्रेस की ओर से निर्मला गहतोड़ी चुनावी मैदान में हैं।
समाजवादी पार्टी और एक निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में।
सभी उम्मीदवारों की किस्मत आज शाम 5 बजे हो जाएगी लॉक।
पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है।