केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को आखिरकार पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया और कुछ देर बाद में 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा परिणाम जारी होते ही विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर फिल करना होगा. इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। इसी तरह सीबीएसई 10वीं परीक्षा के लिए भी लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर फिल करना होगा.
शिक्षा राज्य मंत्री ने ट्वीट किया, मैं शिक्षकों, माता-पिता और अभिभावकों के प्रयासों की भी सराहना करता हूं जो किसी भी छात्र की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मैं सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि दोनो ही कक्षाओं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 में लड़कियों ने लड़कों से 1.41 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसमे लड़कियों का पास प्रतिशत 95.21 रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 93.80 रहा है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल लड़कियों ने लड़कों से 3.29 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले गांव सिलारपुर की अंजलि ने 10वीं कक्षा में 500 में से 500 अंक लेकर प्रथम स्थान पाया है। वहीं कक्षा 12वीं के परिणाम में बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की तान्या सिंह ने 500 में से 500 अंक हासिल कर परचम फहराया है।
इस साल कुल मिलाकर 14,44,341 स्टूडेंट्स ने 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्टर करवाया था, इसमें से 14,35,366 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है, जबकि पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 13,30,662 रही है। इस साल त्रिवेंद्रम ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। त्रिवेंद्रम का पास पर्सेंटेज 98.83 फीसदी रहा है। सीबीएसई बोर्ड में खराब प्रदर्शन करने वाले जिले में प्रयागराज शामिल रहा है, जहां पर 83.71 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड ने बताया है कि कक्षा 12वीं के टर्म 1 के पेपर को 30 फीसदी की वेटेज दी गई है, जबकि टर्म 2 के पेपर की वेटेज 70 फीसदी रही है। सीबीएसई के अधिकारियों ने कहा कि अगले साल 2023 में सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित की जाएगी।