गुलदार को लेकर भ्रामक सूचना फेलाने वालो पर होगी पुलिस की कड़ी कार्रवाई

News web media Uttarakhand : राजपुर क्षेत्र में गुलदार द्वारा एक बालक पर हमला किए जाने की घटना के बाद एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर राजपुर तथा रायपुर पुलिस द्वारा वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर दिन रात नियमित रूप से प्रभावित इलाके में गस्त करते हुए लोगों को सावधानी बरतने हेतु सचेत किया जा रहा है।अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर गुलदार के हमले का एक वीडियों प्रसारित कर उक्त वीडियो को देहरादून का बताते हुए आमजन के मध्य भय व्याप्त करने का प्रयास किया गया, जिससे इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम में लगी एजेंसीज को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

उक्त वायरल वीडियो के संबंध में वन विभाग की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 469/186 भादवि व धारा – 65 आई0टी0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है

देहरादून के प्रसिद्ध उद्योगपति सुधीर विंडलास को सीबीआई ने गिरफ्तार किया

News Web media Uttarakhand : देहरादून के चर्चित उद्योगपति व रियल स्टेट के कारोबारी सुधीर विंडलास को सीबीआई ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। विंडलास के साथ उनके परचेज मैनेजर रवि दयाल व प्रशांत समेत तीन अन्य को भी हिरासत में लेने की खबर है। विंडलास की गिरफ्तारी को लेकर रियल स्टेट सेक्टर में हलचल मच गई। गौरतलब है कि लगभग पांच साल पहले विंडलास पर धोखाधड़ी से जमीन कब्जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। एसआईटी जांच भी हुई थी लेकिन विंडलास के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अक्टूबर 2022 में शासन ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। और 18 जनवरी 2023 को सीबीआई ने विंडलास के प्रतिष्ठानों में छापे भी मारे थे। दून के प्रसिद्ध उद्योगपति विंडलास कई साल से हॉलीवुड व बॉलीवुड फिल्मों में प्रयोग होने वाले पारंपरिक हथियारों का निर्माण भी करते रहे हैं। इधर, लम्बे समय से रियल स्टेट व जमीनों के धंधे से भी जुड़े हुए थे। कुछ साल पहले जमीन कब्जाने के आरोप में काफी विवादित भो हो गए थे।

इस बाबत अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केन्द्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय को शासन की सीबीआई जांच सम्बन्धी संस्तुति से से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के केंद्र को भेजे संस्तुति पत्र में कहा गया है कि माफिया सुधीर कुमार विण्डलास व उसके मैनेजर प्रशान्त आदि द्वारा फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार करके ग्राम जौहड़ी गांव में भूमि पर कब्जा करने के सम्बन्ध में जनपद देहरादून के थाना राजपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। गौरतलब है कि बिल्डर सुधीर विंडलास के दून में रियल स्टेट के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भी विंडलास के प्रकरण में तीखी टिप्पणी की है।

अभिनव कुमार अग्रिम आदेशों तक होंगे उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी, आदेश जारी

News web media uttarakhand : अभिनव कुमार अग्रिम आदेशों तक उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी होंगे. देर शाम शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले वह हरिद्वार और देहरादून पुलिस कप्तान रहे हैं. कुछ महीनों तक उन्होंने आईजी गढ़वाल के पद पर सेवा दी है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में सेवा दी. जिस वक्त जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, अभिनव कुमार के हाथ में कमान थी.

अभिनव कुमार मीडिया में अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. उनका नौ साल पहले सत्यमेव जयते में प्रोग्राम में पुलिस को लेकर दिया बयान अब तक चर्चा में रहता है. अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पुलिस की तरफ से माफी मांगने के लिए भी पत्र लिखा था. वर्तमान में वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव हैं. उत्तराखंड गठन के बाद अभिनव कुमार यहां आ गए थे. यहां उन्होंने विभिन्न जिलों की कप्तानी भी संभाली. वह 2009 में डीआईजी और 2014 में आईजी बने.

आईपीएस अभिनव कुमार आईटीबीपी में जम्मू कश्मीर में तैनात रहे. जिस वक्त जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई तब घाटी में कमान उन्हीं के हाथ में थी. डीजीपी के लिए निर्धारित सेवा अवधि की शर्तों को यूपीएससी ने शिथिल करते हुए 25 वर्ष कर दिया तो अभिनव भी इस दायरे में आ गए. पिछले दिनों एडीजी दीपम सेठ और पीवीके प्रसाद के साथ उनका नाम भी पैनल में भेज दिया गया.

सीएम धामी ने किया अबू धाबी में विभिन्न उद्योग समूहों के साथ बैठक, 3550 करोड़ के निवेश पर हुआ करार

News web media Uttarakhand : वैश्विक निवेशक सम्मेलन लिए संयुक्त राज्य अमीरात (यूएई) में रोड शो के दूसरे दिन 3550 करोड़ के निवेश का करार हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में दोनों दिन के रोड शो में 15475 करोड़ के निवेश पर समझौता हुआ।

बुधवार को अबु धाबी में प्रदेश सरकार ने लूलू ग्रुप के साथ रियल एस्टेट सेक्टर में 1000 करोड़, हायपर मार्केट के साथ हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में 500 करोड़ और फूड पार्क में 250 करोड़, एसीटी फैसिलिटिज मिडिल ईस्ट के साथ हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में 1500 करोड़, रिजेंट ग्लोबल से फार्मा सेक्टर में 300 करोड़ के निवेश पर एमओयू हुआ। इससे पहले दुबई में 11925 करोड़ के निवेश पर एमओयू किया गया था।

मुख्यमंत्री धामी ने अबू धाबी में विभिन्न उद्योग समूहों के साथ बैठक की। साथ ही उत्तराखंड में निवेश संभावनाओं पर चर्चा कर सरकार की औद्योगिक नीतियों की जानकारी दी। सीएम ने उद्योग घरानों को 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में आयोजित होने वाले निवेशक सम्मेलन के लिए निमंत्रण भी दिया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।

सीएम ने अबूधाबी में बन रहे हिंदू मंदिर में ईंट रखकर की कारसेवा

निवेश के लिए संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर गए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अबूधाबी में निर्माणाधीन बीपीएस हिंदू मंदिर में ईंट रखकर कारसेवा की। सीएम ने कहा, यहां हिंदू धर्म को स्थापित करने और मंदिर का निर्माण का जो कार्य चल रहा, यह हम सबके लिए गौरव के क्षण हैं। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से मंदिर का कार्य हो रहा है। उनके नेतृत्व में भारत को विश्व के अंदर मान-सम्मान और अलग पहचान मिल रही है।

सीएम ने भव्य हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए लगे सभी संयोजन और निर्माणकर्ताओं का भी आभार जताया। कहा, यह हिंदू मंदिर सांस्कृतिक विरासत, मूल्यों, सद्भाव और हिंदू परंपराओं को बढ़ावा देने का कार्य भी करेगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित थे।

पहाड़ में खोलेगा 2 पम्प स्टोरेज, 15 हजार करोड़ का MOU साइन, 1000 लोगों को मिलेगा रोजगार

News web media uttarakhand : दिसंबर में आयोजित होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में बंपर निवेश लाने के लिए धामी सरकार के प्रयास रंग लाते दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी आज दिल्ली में समिट के लिए रोड शो कर रहे हैं। इस बीच जे एस डब्लयू नियो एनर्जी लिमिटेड ने उत्तराखंड में 15 हजार करोड़ निवेश करने का एमओयू साइन किया है।

नई दिल्ली में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के रोड शो के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में यह एमओयू साइन किया गया। MOU के तहत अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में पंप स्टोरेज प्लांट, सीमेंट, स्पोर्ट, ट्रेनिंग सेंटर, पेयजल, कुमाऊ के  मंदिरों (मानसखंड मंदिर माला को CSR के तहत ) पुन:र्द्धार व सौंदर्यकरण के क्षेत्र में सहयोग की अपेक्षा की। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने राज्य में पीएसपी के विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पंप स्टोरेज परियोजना नीति तैयार की है, जो डेवलपर्स को प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान करती है।

MOU के तहत जे०एस० डब्ल्यू एनर्जी 1500 मेगावाट क्षमता के अल्मोडा में 2 स्व-पहचान वाली पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करने की योजना पर कार्य करेगी, जिसे अगले 5-6 वर्षों में विकसित किया जाएगा। अल्मोडा के जोसकोटे गांव में साइट 1 में यह योजना निचला बांध / जलाशय कोसी नदी से 8-10 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है तथा अल्मोड़ा के कुरचौन गांव में साइट 2 में  यह ऊपरी जलाशय कोसी नदी से 16 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है। इस योजना से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति तथा कृषि के लिए सिचाई की सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही इस योजना से 1000 लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

 

अक्टूबर से होगी MBBS की हिंदी मीडियम में पढ़ाई शुरू, इस साल मध्य प्रदेश का सिलेबस ही उत्तराखंड के छात्रों को पढ़ाया जाएगा

NEWS WEB MEDIA UTTARAKHAND : उत्तराखंड में एमबीबीएस के छात्रों की हिंदी मीडियम में पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो जाएगी। इसके लिए मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि इस साल मध्य प्रदेश का सिलेबस ही उत्तराखंड के छात्रों को पढ़ाया जाएगा। इसके लिए अक्टूबर माह से शुरू करने की तैयारी है। उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेज के छात्रों को मध्य प्रदेश की किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

देश में एमबीबीएस का पाठ्यक्रम हिंदी मीडियम में उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य मध्य प्रदेश है। उत्तराखंड दूसरा ऐसा राज्य बनने जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी कई बार अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं। इसके लिए मध्य प्रदेश भी उत्तराखंड की टीम​जाकर रिपोर्ट तैयार कर चुकी है।
मध्य प्रदेश की तर्ज पर एमबीबीएस में हिंदी पाठ्यक्रम लागू करने के लिए प्रदेश सरकार ने दो सदस्यीय समिति गठित की थी। एनएचबी चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्र, दून मेडिकल कॉलेज के रेडियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दौलत सिंह मध्य प्रदेश गए थे। टीम ने वहां जाकर हिंदी मीडियम में पढ़ रहे मेडिकल छात्रों और हिंदी मीडियम से पढ़ा रहे शिक्षकों का अनुभव जाना। इसका फीडबैक लेकर समिति ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी।

जिसके बाद सरकार ने इसी सत्र से यहां लागू करने की बात की है। उत्तराखंड के चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ आशुतोष सयाना ने बताया कि मेडिकल छात्र एक साल तक मध्य प्रदेश का सिलेबस ही लागू करने का निर्णय लिया जाएगा। अक्टूबर में इसको शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में चल रही हिंदी मीडियम की किताबें ही पढ़ेंगे। अगले साल से उत्तराखंड का अपना सिलेबस और किताबें होंगी। इसके साथ ही छात्रों को यह अनुमति भी रहेगी कि वह अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में हिंदी मेंं ही ज्यादातर बातें मरीजों और डॉक्टरों के बीच होती है। ऐसे मेंं हिंदी में पढ़ाई और पेपर देने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सकती है।

युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा के द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ

News web media uttarakhand : भारत दुनिया की सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश है। युवाओं की इस विशाल क्षमता को सही मायने में सुरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए युवा संवाद 2047 कार्यक्रम बहुत जरूरी है।उक्त विचार युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र एवं हिमालय हिमालय सेंटर फॉर कम्युनिटी एंड रूरल डेवलपमेंट स्वयंसेवी संस्था के द्वारा आशरा ट्रस्ट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं ने व्यक्त किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा संवाद कार्यक्रम भारत को विकसित राष्ट्रीय के श्रेणी में खड़ा करने में कारगर साबित होगा।इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र अविनाश कुमार ने युवा संवाद कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें 2047 तक उन पंच प्रण पर काम करना होगा ।जिनकी प्रेरणा से भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।
डॉ अनिल कुमार डिमरी वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र देहरादून ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की युवा खुद को जमीन से जुड़े कार्यक्रमों से सहभागिता कीअनुभूति कर विकसित राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। साथ ही उन्होंने युवाओं के शैक्षणि के विकास में इग्नू की भूमिका पर भी विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर आयोजित संवाद पर चर्चा में प्रतिभा करते हुए युवा प्रतिभागियों ने उन पंच प्राण पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए अपनी कौशलता क्षमता एवं संवाद कौशलता का परिचय दिया। जिससे सभी उपस्थित लोगों ने बहुत प्रशंसा की भविष्य में इस तरह के संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजन कर्ताओं से निवेदन किया। कार्यक्रम में आगंतुकों का स्वागत आसरा ट्रस्ट के कार्यक्रम अधिकारी मुकुल शर्मा ने किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर

दून में 39.5 डिग्री पहुंचा पारा, टूटा चार साल का रिकॉर्ड

News web media Uttarakhand : कुछ दिनों से गर्मी दून के लोगों को खूब सता रही है। तापमान में भी रोजाना इजाफा दर्ज किया जा रहा है। मंगलवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री पहुंचने से बीते चार सालों का रिकॉर्ड टूट गया। उधर, आज (बुधवार) भी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है।मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया। इससे पहले साल 2018 में 13 जून को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री तर्ज किया गया था। जबकि साल 2016 में 13 जून को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 जून को दून का मौसम साफ रहेगा।

देहरादून का तापमान

सूर्याेदय: 5:16

सूर्याेस्त: 07:21

अधिकतम: 39

न्यूनतम: 25

 

Dehradun news: अब नहीं होगी देहरादून में पार्किंग समस्या, घर से निकलने से पहले कर सकतें हैं पार्किंग बुक

News web media Uttarakand : यदि आप घर से कार लेके देहरादून में आ रहें हैं और पार्किंग की चिंता सता रही हो तो घबराने की जरूरत नहीं है, अब आप घर से निकलने से पहले अपने मोबाइल फोन से कार पार्किंग बुक कर सकते हैं। राजधानी देहरादून उत्तराखंड का पहला ऐप आधारित स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम लांच कर दिया है। आप इस एप की मदद से शहर में उपलब्ध पार्किंग आसानी से ढूंढ सकते हैं और आसानी से वहां तक पहुंच भी सकते हैं। एप अपने निकट 3 किमी में पार्किंग खोज सकता है। अब पार्क+ एप डाउनलोड कर देहरादून के लोग न केवल पार्किंग ढूंढ सकते हैं, बल्कि अन्य सेवाएं भी ले सकते हैं।

आपके पास है पार्किंग तो होगी कमाई

इस एप्लीकेशन के माध्यम से तीन किलोमीटर की परिधि में स्थित पार्किंग स्थलों में अपने वाहन के लिए पार्किंग बुक की जा सकती है। इतना ही नहीं अगर आपके पास पार्किंग की जगह है तो आप एप में रजिस्टर्ड कर पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें प्रतिघंटा के हिसाब से शुल्क का भुगतान होगा।

ऐसे करें पार्किंग बुक पार्किंग

बुक करने के लिए पहले मोबाइल फोन पर पार्क प्लस ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद अपने लोकेशन के आसपास की पार्किंग तलाश करें। नेविगेशन आइकन पर क्लिक करें और पार्किंग स्थान पर पहुंचें। एप पर चालान की भी जानकारी मिलेगी।

उत्तराखंड में तीन जगह आग लगने से जले जंगल, दो युवकों की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को वनाग्नि की तीन घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं। वनों में आग की तीनों की ही घटनाएं कुमाऊं क्षेत्र में हुई हैं। आग लगने की यह घटनाएं अल्मोड़ा और नैनीताल वन प्रभाग के आरक्षित वन क्षेत्र में हुई हैं। इनमें 2.2 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है, जबकि 6600 रुपये की आर्थिक क्षति का आकलन किया गया है।  मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा ने बताया कि प्रदेश में अब तक वनाग्नि की कुल 126 घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं, जिसमें 188.4 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

पौड़ी के चौबट्टाखाल क्षेत्र में जंगल की आग में झुलसने के कारण हुई दो युवकों की मौत के मामले में वन मुख्यालय के स्तर पर भी रिपोर्ट तलब की गई है। इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा ने बताया कि सिविल सोयम वन प्रभाग पौड़ी के डीएफओ को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। आगे क्या कार्यवाही की जाएगी, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।