उत्तराखंड : कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट एवं वैक्सीनेशन में तेजी लायें ।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए की कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट एवं वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए। हरिद्वार कुंभ स्नानों के दृष्टिगत हरिद्वार में वैक्सीनेशन और आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में जिन स्थानों पर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उन स्थानों पर कंटेनमेंट एवं माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं एवं टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाय।
जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे राज्यों के जिन स्थानों पर अधिक मामले मिल रहे हैं, जो भी लोग उत्तराखंड आ रहे हैं, उनको कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश दिया जाए। इसके लिए शीघ्र गाइडलाइन जारी की जाए।

एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश में खराब व्यवस्थाओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए की व्यवस्थाओं को जल्द सुधारा जाए एवं कार्य के प्रति लापरवाही दिखाने वालों पर सख्त कारवाई की जाय। हरिद्वार कुंभ एवं आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाय। कुंभ स्नान के दृष्टिगत पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय। बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव श्री अमित नेगी, श्री शैलेश बगोली, श्री एस ए मुरुगेशन आदि उपस्थित थे।

आज ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के तत्वावधान में महात्मा खुशीराम सार्वजनिक पुस्तकालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

आज दिनांक २७.०३.२०२१ दिन शनिवार ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के तत्वावधान में महात्मा खुशीराम सार्वजनिक पुस्तकालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर भजन कीर्तन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा रंगारंग होली मनाई गई। उक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री सिद्ध नाथ उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस पी पाठक, महासचिव डी पी पाण्डेय एवं प्रवक्ता तथा सचिव श्री वी डी शर्मा, दिनेश मिश्र एवं अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।

उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में देवभूमि पत्रकार यूनियन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।

देहरादून :आज दिनांक 25/03/2021 स्थान उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में देवभूमि पत्रकार यूनियन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री हरबंस कपूर द्वारा किया गया और मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस राजेश टंडन, पूर्व अध्यक्ष विधि आयोग की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। मंच संचालन देवभूमि पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव श्री वी.डी.शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा रंगारंग होली मनाई गई। उक्त अवसर पर देवभूमि पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय जायसवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री सिद्ध नाथ उपाध्याय, दिनेश मिश्र, सुभाष चन्द्र जोशी मंत्री उत्तराखंड सरकार, सुरेश चावला, रजत शर्मा सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हरिद्वार कुम्भ 2021 : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आने वाले श्रद्धलुओ के लिए कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी ।

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अपने आदेश में कहा की केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन सख्ती से किया जायगा । कोर्ट ने कहा की राज्य में कोरोना की स्थिति देखते हुए श्रद्धलुओ को covid RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट लानी आवश्यक होगी और इसके साथ श्रद्धालु कोरोना वैक्सीनेशन की सर्टिफिकेट भी दिखा सकते है ।
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फैसले को गलत बताते हुए कहा की हरिद्वार कुम्भ में शामिल हो रहे श्रद्धलुओ को कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी ।

कोरोना पर रोक लगाने के लिए सेंपलिंग पर रहेगा फोकस,होली के लिए बनेगी गाइडलाइन

देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद अब जिले में फिर से सेंपलिंग बढ़ाई जाएगी। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के साथ ही बार्डर चेकपोस्ट पर इसके लिए मजबूत इंतजाम किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण की रफ्तार राज्य में जहां धीरे-धीरे बढ़ रही है, वहीं कई राज्यों में इसने गति पकड़ ली है। कोरोना पर लगाम के लिए जिले में फिर सेंपलिंग बढ़ाई जानी है। हालांकि, पूर्व में चेक प्वाइंटों समेत कैंप लगाकर सेंपलिंग करने वाली अधिकांश टीमें इस वक्त वैक्सीनेशन में लगी हैं। ऐसे में सेंपलिंग बढ़ाने में दिक्कत आ रही है। डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सतत चलती रहेगी। अब सेपलिंग बढ़ाने के लिए इसके लिए नई टीमें तैयार की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अगले दो दिन में यह व्यवस्था बनाने का निर्देश सीएमओ को दिया गया है। सेंपलिंग बढ़ी तो बिना सिमटर्म वाले जिन कोरोना मरीजों की घूमने की संभावना ज्यादा रहती है, उस पर लगाम लगेगी। उन्होंने बताया कि बार्डर पर चेकिंग के लिए टीमें अभी और बढ़ाई जाएंगी। बता दें कि उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 94 नये मरीज सामने आए। 52 मरीज ठीक भी हुए। अभी भी राज्य में कोरोना के 930 एक्टिव केस मौजूद हैं। संक्रमण दर 3.71 प्रतिशत पहुंच गई है।

रिकवरी दर 95.88 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में कुल मरीज 98646 हैं। जबकि 94585 ठीक हो चुके हैं। 1706 मरीजों की मौत हो गई है। मंगलवार को भी दो मरीजों की मौत हुई। 12424 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। मंगलवार को छह केस चमोली, 47 देहरादून, 20 हरिद्वार, आठ नैनीताल, एक रुद्रप्रयाग, दस टिहरी, दो यूएसनगर में केस पाए गए।

होली और झंडा मेले को गाइडलाइन बना रहे
डीएम ने बताया कि आने वाले दिनों में होली वर्ष के साथ ही झंडा मेला अहम होगा। इस दौरान कोरोना संक्रमण न बढ़ने पाए, इसके लिए कुछ एहतियात बरती जाएगी। इसके लिए शहर में मास्क नहीं पहनने वालों सोशल डिस्टेंस तोड़ने वालों पर सख्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों पर्व के लिए गाइड लाइन फाइनल की जा रही है। इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

हरिद्वार कुंभ : जूते पहनकर आने वाले यात्रियों को 5 दिन हरकी पैड़ी में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

शाही स्नान के दिनों में हरकी पैड़ी पर जूते या फिर चप्पल पहनकर किसी भी यात्री को नहीं आने दिया जाएगा। 5 दिनों तक हरकी पैड़ी पर नो एंट्री रहेगी। 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक यह व्यवस्था रहेगी। श्रीगंगा सभा ने भी इस पर अपनी सहमति दी है। 5 दिनों तक हरकी पैड़ी का जूता स्टाल भी बंद करने की प्लानिंग है। इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया जा चुका है।  12 और 14 अप्रैल को हरिद्वार में होने वाले शाही स्नान की तैयारियां जोरशोर से की जा रही है। 5 दिनों को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।

10 अप्रैल से स्नान की व्यवस्थाओं को लागू कर दिया जाएगा। पहली बार निर्णय लिया गया है कि हरकी पैड़ी आने वाले यात्री जूते न पहनकर आए। इसके लिए होटल, धर्मशालाओं वालों को भी आदेशित किया जा रहा है कि वह अपने होटल और धर्मशालाओं में ही जूते उतारकर हरकी पैड़ी पहुंचे। 12 और 14 अप्रैल को तो किसी भी यात्री को हरकी पैड़ी नहीं आने दिया जाएगा। लेकिन अन्य दिनों कोई रोकटोक नहीं रहेगी। ऐसे में श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों से बातचीत कर सहमति बनाई गई है कि 5 दिनों तक किसी भी यात्री को जूते पहनकर हरकी पैड़ी नहीं आने दिया जाएगा।

आसपास के होटलों से आने वाले यात्रियों को होटलों में जूते उतरवाए जाएंगे। जबकि उत्तरी हरिद्वार से आने वाले यात्रियों को भीमगोड़ा से आगे जूते पहनकर नहीं आने दिया जाएगा। अपर रोड की ओर से आने वाले यात्रियों को कोतवाली नगर के पास पुलिस बैरियर पर जूते उतरवाए जाएंगे। कनखल की ओर से आने वाले यात्रियों के शंकराचार्य चौक के पास जूते उतरवाने की प्लानिंग है। यात्रियों को जूते अपने बैग में ही रखने होंगे। इसके लिए कई टीमों का पहले ही गठन किया जा चुका है। बैरियर पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।

श्रीगंगा सभा के बातचीत कर निर्णय लिया गया है। पुलिस सभी से अपील भी करेंगे कि जूते या फिर चप्पल पहनकर हरकी पैड़ी की ओर न आए।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना संक्रमित

करन खुराना, देहरादून
उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सीएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की और उन्होंने सभी लोगों से निवेदन किया है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनसे संपर्क में आए हों वो अपनी जांच जरूर करवा लें। सीएम सोमवार को दिल्ली दौरे पर जा रहे थे। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का कार्यक्रम तय था।
‘बेकाबू’ है कोरोना की रफ्तार, रविवार को बंद है पूरा भोपाल, देखें कैसे जगह-जगह पर है पुलिस का पहरा
अधिकारियों और साधु संतों से की थी मुलाकात
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को पूरे दिन रामनगर में कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए थे। दो दिन पहले मुख्यमंत्री हरिद्वार के दौरे पर थे। जहां पर अधिकारियों से लेकर बड़े राजनेताओं और संतों से मुलाकात की थी। साथ ही कुछ दिनों पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के हरिद्वार दौरे में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। फिलहाल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी कोरोना की चपेट में हैं।
मुख्यमंत्री के निजी सचिव के.के. मदान ने बताया कि मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित आए हैं। एहतियात के तौर पर बाकी स्टाफ की भी कोरोना जांच करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री का आज से जो दो दिन का दिल्ली दौरा था। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलना था, फिलहाल वो रद्द कर दिया गया है।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह पर रंगारंग, सांस्कृतिक व लक्की ड्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोक गायक मणि भारती व भारतीय कला कुंज व क्लब सदस्यों के बच्चों ने विविध प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। समारोह का मुख्य आकर्षक बच्चों का मिक्की माउस रहा।

इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित मेयर, सुनील उनियाल गामा, विधायक, राजपुर रोड खजान दास, वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर जपिंदर सिंह, कांग्रेस की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली, चारधाम अस्पताल के प्रबंधक डाॅ. के.पी. जोशी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने बच्चों व लक्की, मेगा व बम्पर ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों व प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया ने दिवंगत सदस्यों को स्मृति स्तंभ पर श्रृ़द्धांजलि व पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात भारतीय कला कुंज के कलाकारों ने फूलों की होली खेलते हुए सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए गढ़वाली नृत्य बोल दुर्गा, बरसाने की होली, हम गउने न जइबे बालम, होलिया में उड़ेरे, छम छमाछम घुंघुरु बजी, बेडू पाको बारा मासा के साथ ही एकल नृत्य, गढ़वाली, भोजपुरी, कुमांऊनी व हिंदी गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा क्लब सदस्यों के बच्चों ने रिमिक्स डांस पर अपनी प्रस्तुति दी।
इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद बच्चों ने मुख्य अतिथियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई और उनके हाथों उपहार प्राप्त किया। बम्पर ड्रा के विजेता नवीन थलेड़ी मेगा ड्रा के विजेता प्रियांक मोहन वशिष्ठ को अतिथि कुंवर जपेन्द्र व डाॅ के पी जोशी के साथ ही लक्की ड्रा के विजेताओं को क्लब सदस्य परिवारों की महिलाओं ने पुरस्कार प्रदान किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पे्रस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, संचालन महामंत्री गिरिधर शर्मा व क्लब सदस्य वी के डोभाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के संयोजक शैलेन्द्र सेमवाल, क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, कोषाध्यक्ष विकास गुसाईं, सम्पे्रक्षक शिशिर प्रशांत, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी बिष्ट कार्यकारिणी सदस्य अजय राणा, अमित कुमार शर्मा, दीपक फरस्वाण, भगवती प्रसाद कुकरेती, मनोज सिंह जयाड़ा, विनोद कुमार पोखरियाल के साथ ही कई सदस्य मौजूद थे।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह पर रंगारंग, सांस्कृतिक व लक्की ड्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोक गायक मणि भारती व भारतीय कला कुंज व क्लब सदस्यों के बच्चों ने विविध प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। समारोह का मुख्य आकर्षक बच्चों का मिक्की माउस रहा।

इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित मेयर, सुनील उनियाल गामा, विधायक, राजपुर रोड खजान दास, वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर जपिंदर सिंह, कांग्रेस की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली, चारधाम अस्पताल के प्रबंधक डाॅ. के.पी. जोशी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने बच्चों व लक्की, मेगा व बम्पर ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों व प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया ने दिवंगत सदस्यों को स्मृति स्तंभ पर श्रृ़द्धांजलि व पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात भारतीय कला कुंज के कलाकारों ने फूलों की होली खेलते हुए सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए गढ़वाली नृत्य बोल दुर्गा, बरसाने की होली, हम गउने न जइबे बालम, होलिया में उड़ेरे, छम छमाछम घुंघुरु बजी, बेडू पाको बारा मासा के साथ ही एकल नृत्य, गढ़वाली, भोजपुरी, कुमांऊनी व हिंदी गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा क्लब सदस्यों के बच्चों ने रिमिक्स डांस पर अपनी प्रस्तुति दी।
इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद बच्चों ने मुख्य अतिथियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई और उनके हाथों उपहार प्राप्त किया। बम्पर ड्रा के विजेता नवीन थलेड़ी मेगा ड्रा के विजेता प्रियांक मोहन वशिष्ठ को अतिथि कुंवर जपेन्द्र व डाॅ के पी जोशी के साथ ही लक्की ड्रा के विजेताओं को क्लब सदस्य परिवारों की महिलाओं ने पुरस्कार प्रदान किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पे्रस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, संचालन महामंत्री गिरिधर शर्मा व क्लब सदस्य वी के डोभाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के संयोजक शैलेन्द्र सेमवाल, क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, कोषाध्यक्ष विकास गुसाईं, सम्पे्रक्षक शिशिर प्रशांत, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी बिष्ट कार्यकारिणी सदस्य अजय राणा, अमित कुमार शर्मा, दीपक फरस्वाण, भगवती प्रसाद कुकरेती, मनोज सिंह जयाड़ा, विनोद कुमार पोखरियाल के साथ ही कई सदस्य मौजूद थे।

सीएम तीरथ सिंह रावत बोले, कुंभ के दौरान जनता जो चाहेगी केवल वहीं होगा, ज्यादा रोक-टोक नहीं होगी।

देहरादून : सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सरकार जनभावनाओं के अनुसार ही काम करेगी। जो जनता चाहेगी, सरकार वही करेगी। सीएम ने साफ किया कि, कुंभ मेले में केंद्र सरकार की सुरक्षा गाइड लाइन का पालन किया जाएगा, लेकिन अनावश्यक रोकटोक नहीं होगी।
राज्य के सीएम का पदभार संभालने के बाद पहली बाद दिल्ली पहुंचे सीएम का उत्तराखंड सदन में भव्य स्वागत हुआ। सीएम ने इस अवसर पर अपने ताजा फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे सीएम बने अभी एक हफ्ता भर ही हुआ है। इस अवधि में जनभावनाओं के अनुसार कई अहम फैसले लिए गए हैं।
कहा कि कोरोनाकाल में जिन 4500 लोगों पर महामारी एक्ट के तहत मकदमे दर्ज किए गए थे, उन मुकदमों को सरकार ने वापस लिया। इनमें से अधिकांश मुकदमे उन लोगों पर दर्ज थे जो कारोनाकाल में जरूरतमंदों की मद्द में लगे हुए थे। विकास प्राधिकरणों की मनमानी से पहाड़ी क्षेत्र के लोग त्रस्त थे। हमारी सरकार ने देर लगाए बगैर पहाड़ी जिलों में प्राधिकारणों का अस्तित्व समाप्त कर दिया है।
कुंभ स्नान के लिए देश-विदेश के सभी श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान के लिए हरिद्वार आंमंत्रित किया गया है। कुम्भ मेले के लिए केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का ध्यान रखा जाएगा परंतु अनावश्यक रोक टोक नहीं होगी। सीएम ने कहा कि कोरोना के प्रभाव से घर लौटे प्रवासी उत्तराखंडियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्हें स्वरोजगार शुरू करने के लिए ब्याज रहित ऋण मुहैया करवाया जा रहा है। उनकी हर समस्या का समाधान सरकार करेगी। उन्होंने उत्तराखण्ड मूल के लोगों से आग्रह किया कि वे भी उत्तराखण्ड राज्य के विकास और जनकल्याण में अपना योगदान दें। इस दौरान नैनीताल के सांसद श्री अजय भट्ट, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी आदि मौजूद रहे।

सीएम ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देशन में उत्तराखंड का चहुमुंखी विकास किया जाएगा। उत्तराखण्ड के प्रति प्रधानमंत्री जी के अपार लगाव की बदौलत ही यहां चारधाम ऑल वैदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट्, केदारनाथ-बदरीनाथ धाम पुनर्निर्माण समेत तमाम परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। उत्तराखण्ड विकास के नए आयाम छू रहा है।