Blog

भारत काबुल मिशन को पूर्ण दूतावास में अपग्रेड करेगा, तालिबान के साथ गहरे संबंधों का संकेत

भारत के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को नई दिल्ली में अपने अफ़ग़ान समकक्ष से मुलाकात के बाद घोषणा की कि भारत काबुल में अपने तकनीकी मिशन को एक पूर्ण दूतावास में उन्नत कर रहा है। यह घोषणा दो दशकों की अमेरिकी सैन्य उपस्थिति के बाद 2021 में तालिबान द्वारा सत्ता पर कब्ज़ा करने के बाद पहली उच्च-स्तरीय राजनयिक बातचीत के दौरान की गई।

भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा कि भारत अफ़ग़ानिस्तान के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने व्यापार, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का वादा किया। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली अफ़ग़ानिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए प्रतिबद्ध है। नई दिल्ली में अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्ताकी के साथ बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा, “हमारे बीच घनिष्ठ सहयोग आपके राष्ट्रीय विकास के साथ-साथ क्षेत्रीय स्थिरता और लचीलेपन में भी योगदान देता है।”

मुत्ताकी, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों, जिनमें यात्रा प्रतिबंध और संपत्ति ज़ब्त करना शामिल है, के तहत कई अफ़ग़ान तालिबान नेताओं में से एक हैं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति द्वारा उन्हें अस्थायी यात्रा छूट दिए जाने के बाद गुरुवार को नई दिल्ली पहुँचे। यह यात्रा मुत्ताकी द्वारा मंगलवार को रूस में अफ़ग़ानिस्तान पर एक अंतरराष्ट्रीय बैठक में भाग लेने के बाद हुई है, जिसमें चीन, भारत, पाकिस्तान और कुछ मध्य एशियाई देशों के प्रतिनिधि शामिल थे।

तालिबान तक भारत की व्यावहारिक पहुंच

यह कदम भारत और तालिबान शासित अफ़ग़ानिस्तान के बीच ऐतिहासिक रूप से एक-दूसरे के प्रति शत्रुता के बावजूद गहरे होते संबंधों को रेखांकित करता है।

दोनों को कुछ न कुछ हासिल करना है। तालिबान प्रशासन अंतरराष्ट्रीय मान्यता चाहता है। इस बीच, भारत अपने क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों पाकिस्तान और चीन का मुकाबला करना चाहता है, जो अफ़ग़ानिस्तान में गहराई से शामिल हैं।

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जनवरी में दुबई में मुत्तकी से मुलाकात की थी, और अफ़ग़ानिस्तान में भारत के विशेष दूत ने अप्रैल में राजनीतिक और व्यापारिक संबंधों पर चर्चा के लिए काबुल का दौरा किया था।

विशेषज्ञों का कहना है कि तालिबान के साथ उच्च स्तर पर बातचीत करने का भारत का निर्णय एक रणनीतिक पुनर्मूल्यांकन को दर्शाता है, जो आंशिक रूप से पिछली गैर-संलग्नता के परिणामों के साथ-साथ अपने रणनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ने से बचने के लिए किया गया है।

इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप के वरिष्ठ विश्लेषक प्रवीण दोंती ने कहा, “नई दिल्ली दुनिया को चीन, पाकिस्तान या दोनों के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता के चश्मे से देखती है। तालिबान की संतुलित विदेश नीति, जिसमें प्रतिद्वंद्वी देशों और समूहों के साथ संबंध स्थापित करना शामिल है, नई दिल्ली की अपनी रणनीति को प्रतिबिंबित करती है।”

यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अफ़ग़ानिस्तान के पाकिस्तान के साथ संबंध तनावपूर्ण हैं, खासकर शरणार्थियों के निर्वासन और सीमा तनाव को लेकर, और भारत की भागीदारी को पाकिस्तान के प्रभाव के रणनीतिक प्रतिकार के रूप में देखा जा रहा है। भारत का लक्ष्य बुनियादी ढाँचे और राजनयिक उपस्थिति के माध्यम से अफ़ग़ानिस्तान में चीनी प्रभुत्व को सीमित करना भी है।

दोंती ने कहा, “बीजिंग द्वारा तालिबान के साथ सक्रिय रूप से बातचीत करने के साथ, नई दिल्ली नहीं चाहेगी कि उसका मुख्य रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी काबुल पर विशेष प्रभाव रखे।”

उन्होंने कहा कि अतीत में पाकिस्तान का तालिबान पर भी ऐसा ही प्रभाव था, लेकिन इस्लामाबाद के साथ उसके बिगड़ते संबंधों के कारण, नई दिल्ली “काबुल पर थोड़ा प्रभाव विकसित करने और एक क्षेत्रीय शक्ति के रूप में अपनी स्थिति को मज़बूत करने” का अवसर देख रही है।

 

देहरादून में दीपावली पर पटाखा बिक्री के लिए बने नियम:भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुकानों पर पूरी तरह प्रतिबंध, लाइसेंस के लिए आवेदन शुल्क तय

देहरादून में प्रशासन ने दिवाली को देखते हुए पटाखा बिक्री को लेकर कड़े और सख्त नियम लागू किए हैं। सार्वजनिक रास्तों और आंतरिक सड़क मार्ग पर पटाखा बिक्री पूरी तरह​प्रतिबंधित की गई है। साथ ही अगले साल से पटाखा बिक्री का लाइसेंस सिर्फ खुले मैदान में ही करने का निर्णय लिया गया है।

देहरादून के अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह ने दीपावली के पर्व पर आतिशबाजी के अस्थायी लाईसेंस जारी करने को लेकर व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष से पटाखा बिक्री केवल चिन्हित खुले मैदानों में ही पटाखा दुकान के लिए लाईसेंस निर्गत किए जाएंगे जिसमें उपस्थित समस्त व्यापारिक संगठनो के पदाधिकारियों ने अपनी सहमति दी है। पटाखा दुकान के लिए 850 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की है। साथ ही पुलिस, फायर, प्रशासन के अधिकारियों को निर्धारित नियमानुसार लाईसेंस निर्गत करने की कार्यवाही के निर्देश दिए।

शहर में पटाखा दुकान के लिए प्रतिबन्धित क्षेत्र-
  • पल्टन बाजार-कोतवाली से घंटाघर, धामावाला बाजार-कोतवाली से बाबूगंज (आढत बाजार चौक तक) मोतीबाजार -पल्टन बाजार से पुरानी सब्जीमण्डी हनुमान चौक तक, हनुमान चौक-झण्डा मौहल्ला, रामलीला बाजार- बैण्ड बाजार तक, आनंद चौक से लक्ष्मण चौक तक, डिस्पेंसरी रोड का सम्पूर्ण क्षेत्र, घंटाघर से चकराता रोड पर हनुमान मंदिर तक सर्वे चौक से डीएवी कालेज देहरादून जाने वाली रोड़ करनपुर मुख्य बाजार (भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र)
  • समस्त सार्वजनिक रास्ता, सड़क एवं आंतरिक मार्ग पटाखा बिक्री हेेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित किए गए है। इसके अतिरिक्त ऐसे स्थान जहां फायर के वाहन प्रवेश नही कर सकते हैं पर पटाखे की दुकाने प्रतिबन्धित की गई हैं।
कड़े और सख्त नियम-
  • दुकान के बाहर फुटपाथ, सड़क पर पलंग एवं अन्य रैक लगाकर पटाखा बिक्री करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
  • जिला प्रशासन द्वारा पटाखा लाईसेंस के लिए आवेदन शुल्क 850 निर्धारित किया गया है।
  • लाईसेंस के लिए आज से 13 अक्टूबर 2025 तक ही आवेदन किए जा सकते है, इसके बाद आवेदन प्राप्त नही किए जाएंगे।
  • लाईसेंस आवेदन हेतु आधार कार्ड, खाली दुकान के अन्दर स्वामी के फोटोग्राफ, पुलिस,फायर की एनओसी, दुकान का बिजली का बिल, दुकान की रजिस्ट्री या नगर निगम टैक्स रसीद लगानी अनिवार्य होगी तथा पटाखा दुकान हेतु निर्धारित समस्त सुरक्षा मानक पूर्ण करने पर ही पटाखा लाईसेंस निर्गत किए जाएंगे।
  • पटाखा गोदाम से फुटकर विक्रय करने की अनुमति नही दी जाएगी। दीपावली हेतु 17 से 21 अक्टूबर तक ही पटाखा बिक्री की अनुमति दी जाएगी।

लॉ प्रेप ट्यूटोरियल, देहरादून : क्लैट (सामान्य कानून प्रवेश परीक्षा) 2026 अभ्यर्थियों के लिए शुरू हुआ “The Ultimate Bootcamp”

देहरादून: CLAT 2026 की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है — “The Ultimate Bootcamp for CLAT 2026 Aspirants.” यह 20 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम उन छात्रों के लिए है जो भारत के शीर्ष अभ्यर्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर अपनी रैंक को ऊँचाइयों तक पहुँचाना चाहते हैं।

इस बूटकैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को संपूर्ण परीक्षा-उन्मुख मार्गदर्शन, अभ्यास और रणनीति विकास उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा संचालित लाइव क्लासेस, नियमित मॉक टेस्ट एवं उनके विस्तृत विश्लेषण, साथ ही स्पीड और एक्युरेसी बढ़ाने के लिए विशेष ड्रिल्स प्रदान की जाएँगी।

इसके अलावा, प्रत्येक छात्र को वन-टू-वन मेंटरशिप दी जाएगी ताकि उसकी व्यक्तिगत कमजोरियों और ताकतों पर कार्य किया जा सके। बूटकैंप का हिस्सा बनने वाले छात्रों को देश के Top 50 CLAT Aspirants के साथ सीखने का अवसर मिलेगा, जिससे प्रतियोगी माहौल में आत्मविश्वास और प्रदर्शन दोनों में सुधार होगा।

लॉ प्रेप ट्यूटोरियल देहरादू के निदेशक श्री एस.एन. उपाध्याय ने बताया कि यह आयोजन CLAT 2026 के अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा, जहाँ उन्हें देशभर के श्रेष्ठ छात्रों के साथ प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा का अनुभव मिलेगा।

इस विशेष प्रवेश परीक्षा का आयोजन लॉ प्रेप ट्यूटोरियल देहरादून (36 डी/ई, प्रथम तल, निम्बुवाला रोड, गढ़ी कैण्ट, देहरादून, उत्तराखंड – 248003) के केंद्र पर ऑफलाइन मोड में 12 अक्टूबर 2025 (शाम 2 बजे से 4 बजे तक) किया जाएगा।

कार्यक्रम के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है और सीटें सीमित हैं। इच्छुक विद्यार्थी शीघ्र आवेदन करें और प्रवेश परीक्षा में भाग लेकर इस प्रतिष्ठित प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा बनें।

📅 कोर्स अवधि: 20 दिन ऑनलाइन (1 से 20 नवंबर 2025)
🗓 ऑफ़लाइन परीक्षा तिथि: 12 अक्टूबर 2025 ( 2-4 pm)
⏳ पंजीकरण की अंतिम तिथि: 11 अक्टूबर 2025
🌐 अधिक जानकारी, रजिस्ट्रेशन हेतु: https://live.lawpreptutorial.com/clat-og-bootcamp/

बड़कोट स्थित महर्षि जमदग्नि आश्रम को “श्री परशुराम धाम” घोषित करने की मांग़*

News web media Uttarakhand: उत्तराखंड के घटक ब्राह्मण संगठनों के संयुक्त मंच ” उत्तराखंड ब्राह्मण समाज महासंघ, (पंजी.) ने उ.प्र. के पीलीभीत जनपद के जलालाबाद को “श्री परशुराम पुरी” घोषित किए जाने पर मुख्यमंत्री श्री योगी जी का आभार व्यक्त करते हुए उनको हार्दिक शुभ कामनाएं प्रेषित की है।

वहीं बैठक में उत्तराखंड ब्राह्मण समाज महासंघ (पंजी.) ने उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर जी धामी जी से मांग की है कि बड़कोट स्थित महर्षि जमदग्नि आश्रम और सहस्राअर्जुन के किले के क्षेत्र को पूर्व मान्यताओं के अनुसार “श्री परशुराम धाम” घोषित करें।

यह भी उल्लेखनीय है कि भगवान श्री परशुराम जी के जन्म स्थान के विषय में जनश्रुतियों, शास्त्रों पर आधारित प्रमाणों, ब्रिटिश सरकार के समय से प्राप्त राजस्व अभिलेखों के आधार पर सात विभिन्न स्थानों को उनका जन्म स्थान माना गया है। यह भगवान श्री परशुराम जी की लोकप्रियता, महत्व, श्रद्धा और भक्ति का प्रमाण है कि इन क्षेत्रों के वासी उन्हें अपने प्रदेश में जन्मा मानते हैं, और तदनुसार स्मारक व मंदिर भी मिलते हैं।  इनमें सबसे प्रमुख और प्रथम स्थान बड़कोट माना गया है।                                

बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासंघ के अध्यक्ष पंडित रामप्रसाद गौतम ने उक्त मांग करते हुए कहा कि ब्राह्मण बहुल राज्य आध्यात्मिक देवभूमि उत्तराखंड के हर अंचल में ग्राम देवताओं, स्थान देवताओं, पौराणिक स्थलों के उत्थान व विकास की तरह भगवान श्री विष्णु के छठे अंशावतार भगवान श्री परशुराम जी की जन्म स्थली बड़कोट व उत्तरकाशी का जीर्णोद्धार करके मार्ग को भी आलवेदर रोड प्रदान ताकि इस प्रदेश के ही नहीं, देश के तमाम क्षेत्र के लोगों को सुगमता से पहुंचने का अवसर प्राप्त हो सके। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।                           

महासंघ के महासचिव डॉ.वी.डी.शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी ब्राह्मण संगठनों को एकजुट हो कर इस पुनीत कार्य को सफल बनाने हेतु एक मंच पर आना चाहिए। सभी ब्राह्मण संगठनों व ब्राह्मण समाज को एकमत होकर राज्य सरकार से मांग करनी चाहिए। महासंघ के विधि सलाहकार सिद्धनाथ उपाध्याय जी ने कहा कि हमें अपने समाज के निर्बल व जरूरतमंद भाइयों की मदद हेतु आगे आना होगा।                         

बैठक में उत्तराखंड के थराली व धराली गांव में आपदा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर प्रभु से प्रार्थना की गई। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पंडित थानेश्वर उपाध्याय, पंडित रामप्रसाद उपाध्याय, अविनाश कांत शर्मा, सूर्य प्रकाश भट्ट, अरुण शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कांवड़ मेले के लिए जारी किया विशेष हेल्पलाइन नंबर, SSP बोले- हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा

कांवड़ मेले के लिए पुलिस ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पुलिस की ओर से जारी नंबर 91-9520625934 पर कांवड़ यात्रा से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव साझा किए जा सकते हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेगा और इस पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा।

वहीं एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन की अध्यक्षता में हुई बैठक में एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमान, आईजी यातायात एनएस नपच्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी। वी मुरुगेशन ने निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा एक बड़ी चुनौती है, जिसे हम सबको मिलकर सकुशल संपन्न कराना है।

चार हजार पुलिस-अर्द्धसैनिक बल तैनात
कहा कि सभी जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखें और अफवाहों को फैलने से रोकें। कोई घटना छोटी नहीं होती, सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। एडीजी एपी अंशुमान ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले कंटेंट पर विशेष निगरानी रखें।

आईजी एनएस नपच्याल ने कहा कि भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था का प्रबंधन हर छोटे व बड़े मेलों में महत्वपूर्ण है। यातायात की मॉनिटरिंग 24 घंटे की जाए। आईजी राजीव स्वरूप ने कहा कि सभी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें। यातायात प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। कोई भी वाहन सड़क किनारे पार्क नहीं होना चाहिए।

कैंटीन कर्मचारी से मारपीट पर संजय गायकवाड़ को फडणवीस की फटकार, कहा- विधायक का ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य

News web media uttarakhand :  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा एमएलए हॉस्टल कैंटीन कर्मचारी पर हमला करने की निंदा की है, इसे “गंभीर मामला” बताते हुए कहा कि ऐसी हरकतें जनता के बीच गलत संदेश जाती हैं। फडणवीस ने कहा कि कोई भी विधायक पूर्ण छूट का दावा नहीं कर सकता, खाने से जुड़ी शिकायत पर उचित प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए—लेकिन यह हमला विधायिका की छवि को धूमिल करता है।

उन्होंने विधानसभा में यह भी कहा कि “गैर जिम्मेदाराना व्यवहार विधायक पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है” और कहा कि ऐसे मामलों की फिक्र करने की ज़रूरत है—अगर किसी को समस्या हो, तो औपचारिक शिकायत करें, हिंसा नहीं करनी चाहिए ।

इस टिप्पणी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, क्योंकि गायकवाड़ पर वायरल हुए वीडियो के जरिए उनकी हिंसा की प्रवृत्ति सामने आई। पिछले विवादों—जिनमें राहुल गांधी को ज़ख्मी करने की ऑफर से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणियाँ—के आधार पर अब विधायकों और जनता के बीच विश्वास की समस्या उठी है ।

फडणवीस ने विधानसभा अध्यक्ष और स्पीकर से आग्रह किया है कि इस घटना की गंभीरता से समीक्षा हो और आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि विधायक समुदाय की सार्वजनिक विश्वसनीयता बनी रहे।

सीएम धामी ने बाल संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों से किया सीधा संवाद

News web media Uttarakhand :  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटक आवास गृह, टनकपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चम्पावत जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से बाल संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सीधा संवाद स्थापित किया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों में खेल गतिविधियों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करना तथा खिलाड़ियों से उनकी आवश्यकताओं और सुझावों पर चर्चा करना रहा.

सीएम धामी ने रा.इ.का. चम्पावत के गौरव, रा.इ.का. पाटी की प्रीति, रा.बा.इ.का. टनकपुर की कंचन, रा.इ.का. चौमेल के सागर एवं रा.बा.इ.का. चम्पावत की मोनिका से बातचीत कर खेल सुविधाओं, संसाधनों और प्रशिक्षण संबंधी जानकारी ली. विद्यार्थियों ने सीएम धामी को बताया कि वे सीएम धामी उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना से नियमित लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे उनके खेल कौशल को संवारने में मदद मिल रही है.

सीएम धामी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे पढ़ाई के साथ खेलों को भी बराबर महत्व दें. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड केवल देवभूमि नहीं, बल्कि खेलभूमि के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है. उन्होंने युवाओं को अमृतकाल का सारथी बताते हुए अनुशासन, समय प्रबंधन और कठिन परिश्रम के महत्व पर बल दिया.

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को सशक्त मंच देने और खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने राज्य की खेल नीति और मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना जैसे प्रयासों को युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.

इस अवसर पर चम्पावत, पाटी, चौमेल, टनकपुर और चमदेवल क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और शिक्षण स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

व्यापार समझौते की अनिश्चितता और मुनाफावसूली से भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के अंत में गिरावट पर बंद

News web media Uttarakhand : भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह का समापन गिरावट के साथ किया, निवेशकों में अमेरिकी-भारत व्यापार समझौते की अनिश्चितता और मुनाफा वसूली के कारण सावधानी बनी रही। बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 0.7% तक टूटे: निफ्टी 25,461 पर और सेंसेक्स 83,432.89 के स्तर पर बंद हुआ ।

हफ्ते की शुरुआत में खरीदारी देखी गई थी, लेकिन जैसे-जैसे जुलाई 9 की अमेरिकी-भारतीय व्यापार समझौते की समयसीमा नजदीक आई, बाजार में मुनाफावसूली तेज हुई। बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी सेक्टर में दबाव रहने को मिला, जबकि आईटी और हेल्थकेयर में निवेशकों की रुचि बनी रही ।

विदेशी फंड (FIIs) ने उच्च मात्राओं के कारण सतर्क रुख अपनाया, लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने थोड़ी राहत दी । रिटेल ब्रोकिंग हाउस Religare के अजीत मिश्रा ने बताया, “व्यापार समझौते के आसपास अनिश्चितता देखने को मिली, लेकिन समझौते की उम्मीद मुनाफा वसूली को सीमित करने में मददगार साबित हुई” ।

मौद्रिक स्थितियों की मजबूती भी बनी रही — RBI से लगभग ₹2.69 लाख करोड़ लाभांश हस्तांतरण और जून में GST संग्रह 6.2% वृद्धि पर रहा ।

पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी: राजस्थान सीमा के पास 60 किलो से अधिक हेरोइन जब्त, अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़

News web media Uttarakhand : पंजाब पुलिस ने राजस्थान सीमा के पास चलाए गए एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी रैकेट का खुलासा करते हुए 60 किलो से अधिक हेरोइन जब्त की है। यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को बढ़ाती है, जहां कथित तौर पर पाकिस्तान-आधारित नेटवर्क सक्रिय था।

“ऑपरेशन Seal‑XI” के तहत 10 से अधिक सीमावर्ती जिलों में 92 प्रवेश-निर्देश बिंदुओं पर छापे मारे गए, जिसमें 1,400+ पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इस दौरान 11.3 किलो हेरोइन और करीब ₹3.48 लाख नकद जब्त किए गए हैं। वहीं, चुरु जिले में एक गुप्त वाहन से 273 किलो अफीम की खेप बरामद हुई, जिसमें चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह रैकेट पाकिस्तानी आपूर्तिकर्ताओं से जुड़ा था और ड्रग्स की आमदगी में ड्रोन तकनीक का भी उपयोग हो रहा था। नियोजित कार्रवाई में अब तक कुल 11,860 नशा तस्करों की गिरफ्तारी और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं।

पुलिस ने 39 वाहनों को जब्त किया, 109 एफआईआर दर्ज कीं और अपराधियों के खिलाफ दिशा-निर्देशित वसूली कार्रवाई शुरू की है। एनडीपीएस अधिनियम की कड़ी धाराओं के तहत आरोप तय किए गए हैं।

पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की जयंती पर पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी श्रद्धांजलि, भारत रत्न विजेता को किया याद

News web media Uttarakhand : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी.वी. नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

खड़गे ने भी अपनी श्रद्धांजलि देते हुए राव की 1991 के आर्थिक उदारीकरण नीतियों और ‘लुक ईस्ट’ विदेश नीति की सराहना की, जिनके चलते भारत के मध्य वर्ग को मजबूत आधार मिला और देश की अर्थव्यवस्था में तेजी आई। उन्होंने बताया कि राव की दूरदर्शी सोच ने भारत को नए आर्थिक व अंतरराष्ट्रीय मुकाम पर पहुंचाया।

नरसिम्हा राव, जिनका जन्म 28 जून 1921 में हुआ था, 1991–96 तक प्रधानमंत्री रहे और उन्हें आधुनिक भारत के अर्थव्यवस्था सुधारों का “बापू” भी कहा जाता है। उनके कार्यकाल में भारत ने खुली अर्थव्यवस्थाएँ अपनाईं, जिससे विदेशी निवेश और बाजारों को प्रोत्साहन मिला ।

2024 में उन्हें मृत्युोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। आज के दिन उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व को राष्ट्र याद कर गर्व महसूस करता है।