Blog

रुद्रनाथ की उत्सव डोली निकली धाम के लिए, 18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार के कपाट

News web media Uttarakhand : 18 मई को सुबह 5:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए पंच केदार के चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। इसके पूर्व, गुरुवार को गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर परिसर से रुद्रनाथ की उत्सव डोली को धाम के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति देखी गई, जो इस पवित्र यात्रा में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए थे।

गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह से रुद्रनाथ की प्रतिमा को धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ मंदिर परिसर में स्थापित कर दिया गया है। आज विशेष पूजा-अर्चना के बाद रुद्रनाथ की उत्सव डोली रात के विश्राम के लिए ल्वींठी बुग्याल पहुंचेगी। आगामी 17 मई को देर शाम यह डोली रुद्रनाथ मंदिर में प्रवेश करेगी। अगले दिन 18 मई को प्रातः पांच बजे, विधि-विधान से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

इस वर्ष रुद्रनाथ मंदिर की पूजा-अर्चना की जिम्मेदारी प्रधान पुजारी वेदप्रकाश भट्ट संभालेंगे। मंदिर परिसर में स्थित रुद्रनाथ डोली निवास स्थल पर भगवान रुद्रनाथ की विशेष पूजा आयोजित हुईं।

चारधाम यात्रा 2024: ऐसे लोगों पर होगी एफआईआर दर्ज, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती!

News web media uttarakhand : चारधाम यात्रा का दुष्प्रचार करने वाले तथा यात्रा के सम्बन्ध में फेक न्यूज या विडियो बनाने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश देते हुए सचिवालय में चारधाम यात्रा प्रबन्धन की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्पष्ट किया है कि फेक न्यूज या वीडियों के माध्यम से यात्रा को बदनाम करने वाले तत्वों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

बिना रजिस्ट्रेशन एवं ट्रिप कार्ड या पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन की बसों एवं गाड़ियों के यात्रामार्ग पर संचालन पर कड़ा रूख अपनाते हुए सीएस रतूड़ी ने ऐसे बिना रजिस्ट्रेशन की बसों व गाड़ियों को तत्काल रोकने तथा वापस भेजने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को टूर ऑपरेटर्स के साथ बिना रजिस्ट्रेशन, बिना ट्रिप कार्ड या पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन के वाहनों के मुद्दे पर बैठक करने निर्देश दिए हैं.

बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को जगह-जगह पर स्थापित चेक पॉइन्टस पर चिन्हित कर उचित कार्यवाही की जाएगी. इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव द्वारा अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों को भी पत्र भेजा जाएगा.

पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खबर से मची लोगों में अफरातफरी, भेजा गया हैं मेल

News web media Uttarakhand : पंतनगर एयरपोर्ट को बम विस्फोट की धमकी वाला ईमेल मिलने से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के मुख्यालय से लेकर पंतनगर एयरपोर्ट तक हलचल मच गई। तत्परता दिखाते हुए, एयरपोर्ट की सुरक्षा को मजबूत किया गया और बम निरोधक दस्ते को बुलाकर व्यापक सर्च अभियान शुरू किया गया। गहन छानबीन के बाद जब कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

बीती 11 अप्रैल को हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर के पास एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। कंपनी प्रबंधन ने सोमवार की शाम एएआई के मुख्यालय सहित पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुमित सक्सेना को ईमेल फारवर्ड कर मामले से अवगत कराया।

सूचना के तुरंत बाद, सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया और पुलिस प्रशासन एवं बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट परिसर, टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे और आवासीय क्षेत्र की गहन तलाशी शुरू की। लगभग तीन घंटे तक चली इस जांच में दस्ते को एयरपोर्ट में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

हालांकि, मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अब मुख्य प्रवेश द्वार, टर्मिनल बिल्डिंग के प्रवेश द्वार और बोर्डिंग के समय त्रिस्तरीय चेकिंग और लगेज की जांच को और सख्त कर दिया गया है।

रिजल्ट जारी, 11वें स्थान पर रहा देहरादून रीजन, छात्र यहां कर सकते हैं चेक

News web media Uttarakhand : सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं।

इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं। 12वीं देशभर के 17 रीजन में देहरादून रीजन 11वें स्थान पर रहा है। देहरादून रीजन का परिणाम 83.83 प्रतिशत रहा जो बीते वर्ष के मुकाबले तीन प्रतिशत तक बढ़ा है।

सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। बोर्ड के अधीन कई अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी दूसरी बार बोर्ड परीक्षा दी है।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 है।

केजरीवाल का BJP पर वार, बोले ‘अमित शाह को बनाया जाएगा प्रधानमंत्री, योगी को हटाने की कर रहे साजिश’

News web media Uttarakhand : कल सुप्रीम कोर्ट का अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश मिलने के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जेल से बाहर आने का संघर्षी अनुभव साझा किया। उन्होंने अपने साथी नेता सुनीता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की, जिससे उन्होंने सामाजिक समर्थन प्राप्त किया।

उनके कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान, उन्होंने भाजपा के खिलाफ अपने विचार स्पष्ट किए और उनके कठोर संघर्ष को बयान किया। उन्होंने जमकर भाजपा की नीतियों पर निशाना साधा| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबको मेरा प्रणाम। 50 दिन बाद सीधा जेल से आपके पास आया हूं, अच्छा लग रहा है। बजरंगबली की कृपा है। आप के शीर्ष नेताओं को जेल भेजा गया। आप कुचलने में पीएम ने कसर नहीं छोड़ी। मेरे को इन्होंने जेल भेज दिया। सबसे चोर लोगों को इन्होंने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया।

केजरीवाल ने अपने बयान में प्रधानमंत्री को चुनौती देने की बात कही है, कि उनके द्वारा शुरू किए गए एक खतरनाक मिशन के तहत पीएम मोदी एक वन नेशन वन लीडर बनने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद कहते हैं कि उनकी राजनीति को समाप्त करने के लिए भाजपा जीतने पर योगी आदित्यनाथ की राजनीति को भी समाप्त किया जाएगा।

आईपीएल में अंपायर्स से बहस करना पड़ा संजू सैमसन को महंगा, BCCI ने ठोका जुर्माना, जानें विवाद का मुद्दा

News web media Uttarakhand राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अंपायर्स के साथ हुई बहस ने उनकी जीत कि आँधी बिगाड़ दी है। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक मोटे जुर्माने के तौर पर दंडित किया है। सैमसन को अब अपनी मैच फीस के 30 प्रतिशत हिस्से का जुर्माना भी देना होगा। उनकी बदसलूकी का मामला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में हुआ था, जब उन्हें शाई होप के हाथों कैच आउट होने के बाद अंपायर्स के साथ तकरार करते हुए देखा गया था।

राजस्थान रॉयल्स के मैच में एक रोमांचक क्षण देखने को मिला जब संजू सैमसन का शानदार बैटिंग अंपायर के निर्णय के बावजूद खतरे में पड़ा। उन्होंने मुकेश कुमार की गेंद पर जोरदार शॉट मारा, लेकिन बाउंड्री पर तैनात शाई होप ने उन्हें कैच किया। इस बीच उन्हें बाउंड्री से बचाने का एक छोटा सा प्रयास भी देखा गया।

यह घटना आउट की घोषणा के बाद उनकी गेंदबाजी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती थी, लेकिन उन्होंने जवाबी प्रदर्शन करके टीम को एक उत्कृष्ट पारी खेलने में मदद की। राजस्थान के कप्तान ने 46 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली।

गंजम में पीएम मोदी की रैली, बीजद सरकार पर लगाए केंद्र से मिले पैसे हड़पने के आरोप

News web media Uttarakhand : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा में हुंकार भरी। गंजम में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी राज्य की सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) को घेरा। उन्होंने कहा कि चार जून को बीजद सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है। उन्होंने दावा किया कि 10 जून को भाजपा उम्मीदवार ओडिशा में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ओडिशा में इस बार दो यज्ञ एकसाथ हो रहे हैं। एक यज्ञ देश में, हिंदुस्तान में मजबूत सरकार बनाने के लिए है और दूसरा यज्ञ ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व वाली मजबूत राज्य सरकार बनाने का है। मैं आज ओडिशा भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। ओडिशा भाजपा ने, ओडिशा की आकांक्षाओं को, यहां के युवा सपनों को ध्यान में रखते हुए, यहां की बहनों-बेटियों के सामर्थ्य को ध्यान में रखते हुए बहुत ही विजनरी संकल्प पत्र जारी किया है।”

पीएम मोदी ने बीजद सरकार को घेरा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो करके दिखाती है। यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं पर अमल करेंगे। बीजद पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “चार जून पर यहां की बीजद सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है। आज छह मई है, छह जून को भाजपा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा। 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा। मैं आज सबको भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “ओडिशा में बीजद अस्त है, कांग्रेस पस्त है और लोग भाजपा पर आश्वस्त हैं और सिर्फ भाजपा उम्मीदों का नया सूरज बनकर आई है। ओडिशा में बीजद के के छोटे छोटे नेता भी बड़े बड़े बंगलों के मालिक हो गए हैं।”

बीजद पर लगाए केंद्र से पैसे हड़पने का आरोप 
प्रधानमंत्री ने ओडिशा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के लिए 10 हजार करोड़ रुपये राज्य को दिए। वो पैसे यहां की सरकार सही से खर्च ही नहीं कर पाई। उन्होंने बताया कि गांव की सड़कें बनाने के लिए केंद्र से पैसे भेजे गए, लेकिन गांवों में सड़कों की हालक अभी भी खराब है। दिल्ली से मुफ्त चावल के लिए पैसे भेजे गए, लेकिन बीजद सरकार इस योजन पर भी अपनी फोटो चिपका देती है।

चारधाम यात्रा: केदारनाथ पैदल मार्ग हैं अति संवेदनशील, कदम-कदम पर भूस्खलन का खतरा

Dehradun Milap : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभित ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए केदारनाथ धाम को सुरक्षित करने और सजाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि धाम तक पहुंचने का मार्ग अभी भी सुरक्षित नहीं है। पहाड़ियों से पत्थर गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है और हिमस्खलन भी एक बड़ी चुनौती है।

केदारनाथ तक पहुंचने के लिए गौरीकुंड से 16 किलोमीटर लंबा पैदल मार्ग है जो भूस्खलन के खतरे से भरा है। इस रास्ते पर चिरबासा, छौड़ी, जंगलचट्टी, रामबाड़ा, लिनचोली और छानी कैंप जैसी स्थानों पर भी भूस्खलन और हिमस्खलन का खतरा है। पिछले छह वर्षों में इस मार्ग पर यात्रियों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद रास्ते पर सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।

इससे पहले भी वर्ष 2017 में छौड़ी में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक यात्री की मौके पर मौत हो गई थी। इसी वर्ष चिरबासा में भी पहाड़ी से गिरे पत्थर से एक महिला यात्री की मौत हो गई थी। वर्ष 2018 में भीमबली में भारी भूस्खलन से एक यात्री को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। भारी मलबे से घटना के दो दिन बाद शव मिला था।

जिस हिंदू आस्था को मुगल नहीं तोड़ पाए, उसे कांग्रेस तोड़ना चाहती है: पीएम मोदी

News web media Uttarakhand : गुजरात के सुरेंद्रनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने भगवान राम और भगवान शिव के संबंध में एक खतरनाक बयान दिया है. हिंदू समाज को बांटने के लिए खेल ​खेला गया है. वे रामभक्तों और शिवभक्तों में भेद करके लड़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये हजारों-हजार साल से चली आ रही हमारी परंपराएं हैं. जिन परंपराओं को मुगल भी तोड़ नहीं पाए, अब कांग्रेस उन्हें तोड़ना चाहती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस हिंदू आस्था में भी भेद करने का प्रयास कर रही है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ की एक जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया के लिए प्रचार के दौरान राम और शिव वाला बयान दिया था. उन्होंने कहा था हमारे प्रत्याशी का नाम शिवकुमार है, ये राम से मुकाबला करेगा क्योंकि ये शिव है.

कांग्रेस राज में होता था घोटाला

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस शासन काल में समंदर से लेकर आसमान तक घोटाले होते थे. 2जी घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, तो कभी राशन घोटाला होता था. लेकिन अब एक भी घोटाले की खबर नहीं आती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गरीबों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने की आदत थी. लेकिन अब ये गरीब का बेटा गरीबों के लिए खड़ा है.

दुनिया में भारत का डंका बजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले भारत दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थी लेकिन अब भारत 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में भारत का डंका बज रहा है. अब भारत घर में घुसकर मारता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जबसे मैंने SC,ST,OBC का मुददा उठाया, कांग्रेस अपना होशो हवाश खो चुकी है. उन्होंने सवाल किया कि क्या अब सरकारी कामों में भी जाति और धर्म के आधार पर ठेका मिलेगा क्या? हालांकि उन्होंने कहा कि जब तक हमारी सरकार है तब तक कोई इस तरह से समाज को बांट नहीं पाएगा.

CM पुष्कर धामी ने हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों से की बात

News web media Uttarakhand : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से टेलीफोन के माध्यम से बात कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह उत्कृष्ट परीक्षाफल इन बच्चों के अथक परिश्रम, समर्पण एवं प्रतिबद्धता को परिलक्षित कर रहा है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में पिथौरागढ़ जनपद की प्रियांशी रावत एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और हल्द्वानी की कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। समस्त प्रदेशवासियों को आप सभी पर गर्व है।