उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने भारतीय बल्लेबाज ‘ऋषभ पंत’, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई

इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ‘ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर पंत को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा “भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन-स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘राज्य ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया है।

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को राज्य एंबेसडर नियुक्त किया। राज्य सरकार के मुताबिक उत्तराखण्ड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत के क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत को राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडिया कॉल के माध्यम से क्रिकेटर ऋषभ पंत से वार्ता कर उन्हें शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्हें उत्तराखण्ड आने का निमंत्रण भी दिया।

पंत ने ट्वीट किया, “पुष्कर सिंह धामी सर, उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए यहां का ब्रांड एंबेसडर बनाने का शुक्रिया। लोगों के बीच यह संदेश देने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप देश को फिट बनाने के लिए ऐसे कदम उठा रहे हैं। रुड़की के एक छोटे से कस्बे से आने के बाद मुझे विश्वास है कि यहां के लोगों के अंदर कई क्षेत्रों में देश को गौरव महसूस कराने की क्षमता है।”

ऋषभ राजेंद्र पंत का जन्म रुड़की, उत्तराखंड में हुआ था। इनका पैतृक निवास ‘पिथौरागढ़’ जनपद के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गाँव मे है। ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। पंत मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं। इनके और भी रिकॉर्ड है। इन्हे भारत का ‘गिलक्रीस्ट’ कहा जाता है। ये अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिऐ जाने जाते हैं। उन्होंने दिल्ली में क्रिकेट कोचिंग ली। इसके बाद में यहीं की रणजी टीम से क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया। फिलहाल पंत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है।

केदारनाथ रोपवे विश्व के सबसे लंबे रोपवे की लिस्ट में होगा शामिल, घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा 

देहरादून :- केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत जल्द रोपवे बनने जा रहा है। इस रोपवे की लंबाई करीब 11.5 किमी होगी। इसके बनने से सोनप्रयाग से केदारनाथ तक महज 25 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। बता दें कि निर्माण उपरांत केदारनाथ रोपवे दुनिया के सबसे लंबे रोपवे की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने के अनुरूप नए कलेवर में निखर रहे केदारनाथ धाम  का सफर निकट भविष्य में और आसान होगा।इसके लिए सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे  निर्माण के मद्देनजर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है।न सिर्फ केदारनाथ, बल्कि हेमकुंड साहिब के लिए भी रोपवे की कसरत शुरू की गई है।इन रोपवे के निर्माण में निजी क्षेत्र भी रुचि दिखा सके, इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के अनुसार केदारनाथ रोपवे के आकार लेने पर यह विश्व के सबसे लंबे रोपवे में शामिल हो जाएगा।इसकी लंबाई लगभग 11.5 किलोमीटर होगी और 25 मिनट में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पहुंचा जा सकेगा।केदारनाथ धाम समुद्रतल से करीब साढ़े ग्यारह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। धाम में बाबा केदार के दर्शन करने आने के लिए श्रद्धालुओं को गौरीकुंड  से करीब 16 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। वहीं हेमकुंड साहिब तक पहुंचने को घांघरिया से लगभग पांच किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। अब सुगमता के लिए रोपवे निर्माण की तैयारी शुरू हो गई हैं।

पांच नवंबर को केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे पर काम होने की बात कही थी। इसी तरफ अब कवायद तेज कर दी गई है। पीएम मोदी के सपने के अनुरूप केदारनाथ धाम का सफर आने वाले समय में आसान होने वाला है। बता दें कि केदारनाथ के साथ ही हेमकुंड साहिब के लिए भी रोपवे की कोशिशें तेज हो गई हैं।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के अनुसार प्रदेश में रोपवे निर्माण के मद्देनजर सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से एमओयू किया हुआ है। प्राधिकरण ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के रोपवे निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का जिम्मा एक कंपनी को सौंपा है। इसके अलावा इस तरह की निविदा भी आमंत्रित की गई है, जिससे निजी क्षेत्र इन परियोजनाओं के लिए आगे आए। यदि ऐसा नहीं होता है तो सरकार इन दोनों रोपवे का निर्माण कराएगी।

उत्तराखंड के छह हेलीपैड पर हेलीपोर्ट निर्माण के लिए, बजट जारी

त्तराखंड सरकार ने छह हेलीपैड़ पर हेलीपोर्ट बनाने के लिए बजट जारी कर दिया है। उत्तराखंड सरकार मौजूदा हेलीपैड़ को अपग्रेड करते हुए हेलीपोर्ट के रूप में विकसित करने में जुटी हुई है। ज्यादातर हेलीपैड पर सिर्फ हवाई पट्टी उपलब्ध है। अब इन्हें एक से अधिक हेलीकॉप्टर की पार्किंग के लायक बनाया जा रहा है। इन हेलीपैड पर नियमित हवाई सेवा संचालन के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

उत्तराखंड सरकार हवाई सेवाओं के विस्तार का प्रयास दुर्गम भूगोल को देखते हुए कर रही है।हवाई सेवाओं के विस्तार  के  साथ ही हैंगर, यात्री टर्मिनल, फायर बिल्डिंग, वॉच टॉवर और बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने बजट जारी कर दिया है। इसी वित्तीय वर्ष में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

  •  उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी बजट

 

  •  गौचर             – 16.98 करोड़
  •  चिन्यालीसौड  – 6.40  करोड़
  •  अल्मोड़ा         – 14.90 करोड़
  •  हल्द्वानी          – 9.49   करोड़
  •  कोटि कॉलोनी  – 11.88  करोड़
  •  सहस्रधारा        – 34.28 करोड़

 

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने  देहरादून से वाया अल्मोड़ा होते हुए पिथौरागढ़ के लिए राज्य सरकार की हेलीसेवा शुरू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस रूट पर सेवा देने के लिए दो ऑपरेटर ने आवेदन किया है। चूंकि यह सेवा राज्य सरकार संचालित करेगी, इसलिए इसका किराया अधिकतम पांच हजार तक रहेगा, जो मौजूदा सेवा के मुकाबले कम है।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने अल्मोड़ा हेलीपैड के निरीक्षण के लिए डीजीसीए को पत्र लिखा है। अपर मुख्य कार्यधिकारी कमलेश मेहता के मुताबिक इस सप्ताह डीजीसीए का निरीक्षण होने की उम्मीद है। इसके बाद कभी भी सेवा शुरू हो सकती है। इसी के साथ पवनहंस लिमिटेड भी अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए एक और हेलीसेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

उत्तराखंड आने वाले वाहनों की निगरानी अब कैमरों से होगी, राज्य की सीमाओं पर लगेंगे हाईटेक कैमरे, आरटीओ चेक पोस्टों पर कटेंगे ऑटोमेटिक चालान

उत्तराखंड की सीमाओं पर लगेंगे अब हाईटेक कैमरे। ऑनलाइन ही मालिक के पास चालान चला जाएगा। उत्तराखंड आने वाले वाहनों की निगरानी अब हाइटेक कैमरों से होगी। इसके लिए परिवहन विभाग पहले चरण में पांच चेकपोस्टों पर एएनपीआर कैमरे लगाने लगाने जा रहा है। इन कैमरों की मदद से यदि वाहन का टैक्स जमा नहीं है या वाहन के कागजातों में कुछ और कमी है तो ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा। इसका संदेश वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर चला जाएगा।

उत्तराखंड में दूसरे राज्यों की सीमा पर परिवहन विभाग की करीब बीस चेकपोस्ट थीं। यहां पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को रोककर उनके कागजात चेक किए जाते थे। लेकिन इसी महिने एक दिसंबर को विभाग ने सभी चेकपोस्ट खत्म कर यहां तैनात स्टाफ को आरटीओ और एआरटीओ दफ्तरों में शिफ्ट कर दिया था। तब से बाहरी राज्यों के वाहन बिना जांच पड़ताल के राज्य में आ रहे हैं। ऐसे में परिवहन विभाग अब वाहनों की चेकिंग के लिए हाईटेक तकनीकी का इस्तेमाल करने जा रहा है। इसके लिए चेकपोस्ट पर एएनपीआर कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिन चेकपोस्टों पर यह कैमरे लगाए जाएंगे उनमें आशारोड़ी, कुल्हाल, नारसन, चिड़ियापुर शामिल हैं। आरटीओ (प्रवर्तन) देहरादून सुनील शर्मा ने बताया कि चेकपोस्ट पर चालान के लिए हाईटेक कैमरे लगाए जाने हैं। पहले चरण में पांच चेकपोस्ट लगाए जा रहे हैं। इसमें ऑनलाइन ही मालिक के पास चालान चला जाएगा।

चेकपोस्टों पर एएनपीआर कैमरा लगाने में भारी खर्चा आ रहा है। एक चेकपोस्ट पर करीब 40 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा 20 लाख रुपये कंट्रोल रूम बनाने में लगेंगे। इसीलिए परिवहन विभाग चरणबद्ध तरीके से चेकपोस्टों पर कैमरे लगा रहा है।

प्रदेश में ये थी आरटीओ चेकपोस्ट
कुल्हाल, मंगलौर, आशारोड़ी, रुद्रपुर, बाजपुर, ठाकुरद्वारा, चिड़ियापुर, इकबालपुर, तिमली, पुलभट्टा, मझोला, सितारगंज, कौड़िया, नादेही, जसपुर, दोराहा, बनबसा, त्यूनी, मेघालघाट आदि।

उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए शासन ने जारी किए आदेश, 1521 सिपाहियों और 197 दरोगाओं के पद के लिए जारी होगा नोटिफिकेशन

उत्तराखंड पुलिस विभाग में जल्द भर्ती शुरू होने वाली है। शासन ने सिपाहियों के 1521 पद और 197 दरोगाओं की भर्ती की अनुमति दे दी है।बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही इन पदों की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।  पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल भर्ती के सितंबर महीने और दारोगाओं की सीधी भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया था।

राज्य में युवा लंबे समय से पुलिस में विभिन्न पद के लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे थे। बीते उन्होंने मुख्यमंत्री आवास कूच किया था। हालांकि पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। बेरोजगार सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनसंपर्क अधिकारी के आश्वासन पर बेरोजगार माने और लौट गए।

शासन ने उत्तराखंड पुलिस विज्ञप्ति जारी करने के तत्काल आदेश उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दे दिए हैं। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि 17 दिसंबर को हमने मुख्यमंत्री आवास कूच किया था। जिसके बाद वहां पर मुख्यमंत्री के पीआरओ राजेश सेठी जी आए थे और उन्होंने कहा था मुख्यमंत्री पुष्कर सिंहध धामी आज ही आदेश कर देंगे।

पीआरओ ने दो दिन के भीतर मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का आश्वासन दिया था। मंच के प्रदेश अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा बेरोजगार लंबे समय से आंदोलनरत हैं, बावजूद शासन स्तर पर कार्रवाई नहीं की जा रही। कहा मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। हालांकि, आज पुलिस में कई पदों पर भर्ती करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।

कहा कि बेरोजगार लगातार धरने प्रदर्शन कर रहा था और आज उनका धरना प्रदर्शन सफल हो गया। पिछले तीन साल से वह इस विज्ञप्ति के लिए लगातार मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय घेराव कर रहे थे और आज लाखों युवाओं को उत्तराखंड सरकार ने यह तोहफा दिया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

आचार संहिता से पहले उत्तराखंड पुलिस में 28 अफसरों के ट्रांसफर,बदलावों को एक नज़र में देखिए

देहरादून:- उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आचार संहिता से पहले उत्तराखंड पुलिस में भारी तबादले किये है। राज्य सरकार ने छह ज़िलों के पुलिस कप्तानों यानी एसपी समेत 28 अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। ज़्यादातर की भूमिका में बदलाव किया गया है जबकि कुछ का तबादला बड़ी भूमिका के लिए भी हुआ है। राज्य के गृह विभाग ने गुरुवार रात जो सूची जारी की, उसके हिसाब से चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून और अल्मोड़ा जैसे ज़िलों में पुलिस कप्तान और उप कप्तानों के चेहरे बदलेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए आप उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

बदलावों को एक नज़र में देखिए

  • हरिद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक नगर अब तक कमलेश उपाध्याय थे, अब देहरादून देहात के एसपी होंगे।
  • पुलिस मुख्यालय में अब तक तैनात श्वेता चौबे चमोली एसपी होंगी।
  • चमोली के एसपी यशवंत सिंह अब पौड़ी में एसएसपी होंगे जबकि पौड़ी की एसएसपी रेणुका देवी मुख्यालय जाएंगी।
  •  एसडीआरएफ कमान संभाल रहे नवनीत भुल्लर अब टिहरी के एसएसपी होंगे।
  •  टिहरी में तैनात तृप्ति भट्ट को अब एसपी इंटेलिजेंस की भूमिका मिली।
  •  उत्तरकाशी के एसपी प्रदीप कुमार राय होंगे, तो अब तक यहां रहे मणिकांत मिश्रा एसडीआरएफ जाएंगे।
  • नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी को रुद्रपुर में 31वीं वाहिनी भेजा गया है।
  •  अल्मोड़ा के एसएसपी पंकज भट्ट अब नैनीताल एसएसपी और मंजू नाथ अल्मोड़ा एसएसपी होंगे।
  •  चंद्रमोहन को एसटीएफ से कार्यमुक्त कर काशीपुर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया।
  • हरबंस सिंह हल्द्वानी में अपर पुलिस अधीक्षक होंगे।

इन अफसरों के अलावा, आईपीएस ददन पाल को रुद्रपुर से सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार बनाया गया है, जबकि प्रह्लाद नारायण मीणा को हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय पद से कार्यमुक्त कर सीआईडी एवं सतर्कता सेक्टर में एसपी नियुक्त किया गया है। निवेदिता कुकरेती अब पुलिस अधीक्षक कार्मिक, मुख्यालय होंगी। एसपी, नगर हल्द्वानी जगदीश चंद्र को नैनीताल में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध बनाया गया है। मनोज कुमार कत्याल हरिद्वार के अपर एसपी यातायात एवं अपराध होंगे।इनके अलावा, प्रकाश चंद, अरुणा भारती, सुरजीत सिंह पंवार, प्रमोद कुमार, हरीश वर्मा, मिथिलेश कुमार सिंह, स्वतंत्र कुमार सिंह, राजेश कुमार भट्ट, विशाखा अशोक भदाणे और हिमांशु कुमार वर्मा जैस आईपीएस व ​वरिष्ठ पुलिस अफसरों के विभाग या भूमिकाएं बदल दी गई हैं।

देश में चुने गए तीन सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप में उत्तराखंड के सीओ अंकुर मिश्रा को मिला जिला सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप अवार्ड, देशभर से तीन पुलिस अफसर चयनित

देशभर से सभी राज्यों द्वारा इसमें करीब 55 साइबर मामलों का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिनमें ज्यूरी द्वारा 55 मामलों में से सर्वश्रेष्ठ तीन मामलों का चयन कर अंतिम सूची जारी की गई।उत्तराखंड के पुलिस अफसर ने देश के सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप में पहला स्थान प्राप्त किया है। उत्तराखंड के लिए यह गर्व का मौका है।साइबर अपराधों के खुलासे और रोकथाम के लिए एसटीएफ के सीओ अंकुर मिश्रा को देश के तीन बेस्ट साइबर कॉप्स में से एक चुना गया है। ये उपलब्धि पाने वाला उत्तराखंड हिमालयी राज्यो व उत्तर भारत मे एक मात्र स्टेट है।

राज्य पुलिस के सीओ साइबर अंकुश मिश्रा को यह अवार्ड मिला है। डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली में 16वें डीसीएसआई एक्सीलेंस अवार्ड 2021 आयोजित किया गया।राज्य पुलिस के लिए आज साइबर अपराधों के दौर में एक बड़ी उपलब्धि है। डीजीपी अशोक कुमार ने इसके लिए सीओ अंकुर सहित एसटीएफ व साइबर पुलिस को बधाई दी है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार डेटा सेक्युरिटी कॉउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से दिल्ली में आयोजित डीसीएसई एक्सीलेंट अवार्ड्स में उत्तराखंड को ये उपलब्धि मिली है। इस अवार्ड के लिए देशभर से सभी राज्यों के करीब 55 साइबर मामलो का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिनमें जूरी ने सर्वश्रेष्ठ 03 मामलों का चयन किया। जिसमें उत्तराखंड के अलावा आन्ध्रा पुलिस और कर्नाटक को स्थान मिला।

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर व एसटीएफ एसएसपी के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम स्पेशल टास्क फोर्स अंकुश मिश्रा को नामित किया गया। देशभर से सभी राज्यों द्वारा करीब 55 साइबर मामलों का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिनमें ज्यूरी द्वारा 55 मामलों में से सर्वश्रेष्ठ तीन मामलों का चयन कर अंतिम सूची जारी की गई। जिसमें क्रमश: स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड, आंध्रा पुलिस और सीआईडी कर्नाटक को स्थान प्राप्त हुआ ।

उत्तराखंड :-19 दिसंबर को खटीमा में होगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का अधिवेशन, बोर्ड पदाधिकारी व देश भर के उलेमा-मुफ्ती रहेंगे मौजूद, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव मौलाना इनफानुल हक कादरी ने कहा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड उत्तराखंड में पहला अधिवेशन व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक  का कार्यक्रम 19 दिसंबर को मदरसा गौसिया अरबी कॉलेज खटीमा में आयोजित होगा। जिसमें देश भर से उलेमा, मशाइख, मुस्लिम विद्वान और बुद्धिजीवी भाग लेंगे।मदरसा गौसिया अरबी कालेज इस्लामनगर होने जा रहे इस अधिवेशन में बोर्ड पदाधिकारियों के अलावा देश भर से उलेमा-मुफ्ती व मुस्लिम विद्वान पहुंचेंगे।

मौलाना कादरी ने बताया कि इस अधिवेशन में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उद्देश्य एवं दृष्टिकोण, मुसलमानों के शरीअत से जुड़े मसाइल, मिल्ली मसाइल व मुल्की मसाइल, देशभर में शरीअत के प्रति जागरूकता, मुसलमानों की शिक्षा विकास, मुस्लिम प्रतिनिधित्व, मानवीय दृष्टिकोण, महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता तथा राष्ट्रीय एकता, अखंडता, भारत के संविधान आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। देशभर में शरीयत के प्रति जागरुकता, शिक्षा, विकास, इस्लामी सद्भाव समेत विभिन्न मुद्दों पर धार्मिक विद्वान विस्तार से राय रखेंगे।

अधिवेशन में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कारी यूसुफ अजीजी. राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मुईन अहमद कादरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता रिवाजुद्दीन कादरी तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली, सैय्यद गुलाम जीलानी, सैय्यद आरिफ मियां, शाह मुहमद अली, शब्यू मियां आदि के अलावा अजमेर शरीफ, कलियर शरीफ, लखनऊ, बरेली, उत्तराखंड व देशभर से मुस्लिम प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा।कादरी ने समाज के लोगों से इस अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान किया है।

मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का अधिवेशन कानपुर के जाजमऊ में आयोजित हुआ था। दो दिवसीय अधिवेशन में बोर्ड ने समान नागरिक संहिता पर एतराज जताया था। बोर्ड पदाधिकारियों और सदस्यों का कहना था कि मुस्लिम समाज इसे कतई स्वीकार नहीं करेगा। दो दिवसीय अधिवेशन के अंतिम 11 प्रस्ताव पारित किए गए थे। इनमें वक्फ संपत्तियों को लेकर होने वाले विवाद और मतांतरण आदि प्रमुख रहे। बोर्ड ने जबरन मतांतरण और गैर धर्म में निकाह का विरोध किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, पीएम मोदी बोले- डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में विकास की गंगा बहा रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में हैं। यहां उन्होंने हजारों करोड़ की कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने हजारों लोगों की मौजूदगी में भाषण भी दिया। मोदी ने कहा, “जो परियोजनाएं भाजपा सरकार में शुरू हुईं, वे यहां तस्वीर बदल रही हैं। ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में एक अहम भूमिका निभाएंगी। यहां निवेश आ रहा है। और यह केवल उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि पूरा भारत आज आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश के इरादे से आगे बढ़ रहा है।

इससे पहले उन्‍होंने एक ट्वीट कर कहा था कि:- देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा में कल एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ेगा। देहरादून में दोपहर 1 बजे मुझे 18 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं।

पीएम मोदी ने उत्‍तराखंड को विकास की नई सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड पर खास फोकस रहा। पिछले तीन माह के भीतर उनका यह उत्तराखंड का तीसरा दौरा होगा। मोदी ने शनिवार 04 दिसंबर को उत्तराखंड को कई सौगात दी। केदारनाथ पुनर्निर्माण और चारधाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं। राजनीतिक पारी की शुरूआत से पहले मोदी का देवभूमि को लेकर अटूट रिश्ता रहा है।

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 से पहले देहरादून पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में भाजपा के लिए शनिवार को चुनावी रण का शंखनाद कर दिया। उन्होंने दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन से देहरादून तक), चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून का शिलान्यास किया। दून में अत्याधुनिक इत्र और सुगंध प्रयोगशाला (सुगंधित पौधों के लिए केंद्र) का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने उत्तराखंड को कुल 18,000 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी।

विरोधियों पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, “जो लोग पूछते हैं कि डबल इंजन की सरकार का फायदा क्या है? वे लोग यहां देख सकते हैं कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में कैसे विकास की गंगा बहा रही है।” मोदी ने दिल्ली-देहरादून इकॉनॉमिक कॉरिडोर का शिलान्यास करते हुए कहा कि, आज मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली-देहरादून इकॉनॉमिक कॉरिडोर का शिलान्यास हो चुका है। जब ये बनकर तैयार हो जाएगा तो, दिल्ली से देहरादून आने-जाने में जो समय लगता है, वो करीब-करीब आधा हो जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी बोले, “इस शताब्दी की शुरुआत में, अटल बिहारी वाजपेई जी ने भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाने का अभियान शुरू किया था। लेकिन उनके बाद 10 साल तक देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर घोटाले हुए, घपले हुए। उससे देश का जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई के लिए हमने दोगुनी तेजी से मेहनत की और आज भी कर रहे हैं।

उत्तराखंड में पीएम मोदी,दिल्ली-दून आर्थिक गलियारे काे ग्रीन सिग्नल,जानें इकनोमिक कॉरिडोर की पूरी खासियत

मोदी ने कहा, ‘बीते 5 सालों में हमारी सरकार ने उत्तराखंड के लिए 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा लागत से की परियोजनाएं स्वीकृत कीं। यहां की सरकार इन्हें तेजी से ज़मीन पर उतार रही है। इसी को आगे बढ़ाते हुए आज 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 175 किमी होगी। करीब 8600 करोड़ रुपये की लागत से हाईवे बनाया जाएगा। आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा एवं निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए हाईवे बनाया जा रहा है। दिल्ली-देहरादून के बीच सड़क से यात्रा का समय आठ घंटे से घटकर करीब ढाई घंटे का सफर हो जाएगा। वन्यजीवों के अवरोध रहि आवागमन के लिए यह एशिया का सबसे बड़ा 12 किमी वन्यजीव एलिवेटेड कॉरिडोर होगा।

500 मीटर के अंतराल पर 750 वे अधिक वर्षा जल संचयन तथा वाटर रिचार्ज प्वाइंट होंगे। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से हरिद्वार की दूरी महज 51 किमी हो जाएगी, जो करीब 2082 होगी। इस रूट से दिल्ली के लिए हरिद्वार से कनेक्टिविटि आसान हो जाएगी, जिससे सफर का समय घटेगा। इसमें छह इंटरचेंज, चार फ्लाईओवर, छह प्रमुख पुल, 10 माइनर एवं दो आरओरी तथा 10 वीयूपी होंगे।

राज्य के विकास की नींव को और आगे बढ़ाने के लिए कई ऐलान भी किया। इसके साथ ही वे दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन से देहरादून तक), चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून का शिलान्यास करेंगे। दून में अत्याधुनिक इत्र और सुगंध प्रयोगशाला (सुगंधित पौधों के लिए केंद्र) का भी उद्घाटन करेंगे।

वन्यजीवों की क्रॉसिंग के लिए अंडर पास बनेंगे: आशारोड़ी से गणेशपुर तक तक वन्य जीव बाहुल क्षेत्र है। डाटकाली से गणेशपुर तक एक्सप्रेस-वे एलिवेटड है, इसलिए जंगली जानवरों को क्रासिंग में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। आशारोड़ी से डाटकाली तक 200 मीटर के दो अंडर पास, 15 से 20 मीटर के छह पुल भी बनेंगी, ताकि जंगली जानवर आसानी से आसानी से आर-पार कर सके।

गणेशपुर (सहारनपुर) से सवा किमी एक्सप्रेस-वे पुराने हाईवे के सामांतर बनेगा। इससे आगे डाटकाली तक 14 किमी का एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे बरसाती नदी के ऊपर बनेगा। डाटकाली में एक और सुरंग बनेगी। छह लेन वाली यह सुरंग 340 मीटर की होगी। यह टनल पहले बनी टनल के सामांतर बनेगी। इस स्थान पर पहले से दो सुरंग बनी हुई है।

देहरादून से दिल्ली जाने में अभी लोगों को 250 किमी लंबे हाईवे का सफर करना पड़ता है। इसमें पांच से छह घंटे लगते हैं। नया एक्सप्रेस-वे बीच के कई शहरों को बाईपास करते हुए बनेगा। जाम की समस्या दूर हो जाएगी। इसकी लंबाई 200 किमी के करीब होगी।

एक्सप्रेस-वे का पहला पार्ट दिल्ली अक्षरधाम से बागपत के पास तक, दूसरा पार्ट बागपत से सहारनपुर बाईपास है। सहारनपुर से गणेशपुर तक पहले ही छह लेन एक्सप्रेस-वे बना है। गणेशपुर से आशारोड़ी तक तीसरा पार्ट है। इसका काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा।

मोदी ने कहा कि, हमारी सरकार काम करती है। वन रैंक-वन पेंशन हो, नए-नए अस्त्र-शस्त्र हों या आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना हो… उन लोगों (कांग्रेस सरकार) ने हर स्तर पर सेना को हतोत्साहित करने की जैसे कसम खा रखी थी। आज जो सरकार है वो दुनिया के किसी देश के दबाव में नहीं आ सकती। मोदी बोले, ‘हम राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम के मंत्र पर चलने वाले लोग हैं।

 

बदले रहेंगे आज शहर के यातायात ट्रैफिक रूट, ये रहेगी व्यवस्था

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परेड मैदान में होने वाली जनसभा के मद्देनजर शहरवासियों को दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इसके लिए विभिन्न रूटों पर बसों और विक्रमों का रास्ता बदला हुआ रहेगा। इसके साथ ही पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वालों से अपील की है कि वह दो घंटे पहले घर से निकलें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। इसके तहत कार्यक्रम स्थल के आसपास पूरी तरह जीरो जोन रहेगा। रेहड़ी-ठेली आदि लगाने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है।यहां कोई भी वाहन नहीं चलेगा।

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने गुरुवार देर रात पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि डायवर्जन प्लान सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक लागू रहेगा।इसके लिए सभी को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात पुलिस ने विभिन्न थाना पुलिस के साथ मिलकर एक रूट प्लान तैयार किया है। इसमें पार्किंग स्थलों को भी चिन्हित किया गया है ताकि लोगों को कोई परेशान न हो। प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी पूर्व में निर्धारित समय से कम से कम से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र के लिए निकले। आपातकालीन, आवश्यक सेवाओं और परीक्षा से संबंधित वाहनों को नहीं रोका जाएगा।

  • परेड ग्राउंड के चारों ओर (कनक चौक, लैंसडौन चौक, कॉन्वेन्ट जीसस एंड मेरी चौक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पंप हाउस तिराहा) सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा।
  • परेड ग्राउंड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेगी।
  • सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि आराघर/बेनी बाजार की ओर भेजा जाएगा।
  • बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घंटाघर/तहसील चौक की ओर भेजा जाएगा।ओरिएंट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगा। इन वाहनों को घंटाघर/दिलाराम चौक की ओर भेजा जाएगा।

 

जनसभा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए रूट व पार्किंग व्यवस्था

  • ऋषिकेश, टिहरी, थानो, रायपुर से आने वाले वाहन सहस्त्रधारा चौक तक आ सकेंगे। यहां सवारी उतारने के बाद सहस्त्रधारा क्रासिंग से थाना रायपुर से पूर्व नानकसर गुरुद्वारे के पास स्थित ग्राउंड में वाहनों को पार्क किया जाएगा।
  • हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से धर्मपुर चौक की तरफ भेजा जाएगा। यहां वाहन बन्नू स्कूल ग्राउंड, गुरुनानक इंटर कालेज ग्राउंड में पार्क होंगे। पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को रिंग रोड न्यू भाजपा कार्यालय ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा।
  • चकराता, विकासनगर से आने वाली बसें सवारियों को बिंदाल पुल पर उतारकर द दून स्कूल के सामने खाली भूमि पर पार्क होंगी। छोटे वाहन बिंदाल चौक से दाहिने मुड़ते हुए तिलक रोड स्थित नगर स्वास्थ्य केंद्र, पूर्व कार्यालय हेमवती नंद बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी के निकट मैदान में पार्क होंगे।
  •  रुड़की एवं सहारनपुर से आइएसबीटी की ओर आने वाली बसों को सहारनपुर चौक पर रोका जाएगा। उक्त सभी बसें हिंदू नेशनल इंटर कालेज, लक्ष्मण चौक पर पार्क होंगी।
  • मसूरी की ओर से आने वाले वाहन सवारियों को दिलाराम चौक पर उतारकर न्यू कैंट रोड स्थित सर्वे आफ इंडिया हाथीबड़कला के मैदान में पार्क होंगे।
  • सांसद, मंत्री, विधायक, वीआइपी के वाहनों की एंट्री सर्वे चौक से होगी और पार्किंग रेंजर्स ग्राउंड में की जाएगी।
  • पास धारक वाहनों की पार्किंग रेंजर्स ग्राउंड में की जाएगी। पासधारकों के वाहन घंटाघर, दर्शनलाल चौक से होकर सेंट थामस स्कूल के सामने गेट से लेफ्ट टर्न होकर पार्क होंगे।
  • मसूरी की ओर से आने वाले वाहन सवारियों को दिलाराम चौक पर उतारकर न्यू कैंट रोड स्थित सर्वे आफ इंडिया हाथीबड़कला के मैदान में पार्क होंगे।
  • सांसद, मंत्री, विधायक, वीआइपी के वाहनों की एंट्री सर्वे चौक से होगी और पार्किंग रेंजर्स ग्राउंड में की जाएगी।
  • पास धारक वाहनों की पार्किंग रेंजर्स ग्राउंड में की जाएगी। पासधारकों के वाहन घंटाघर, दर्शनलाल चौक से होकर सेंट थामस स्कूल के सामने गेट से लेफ्ट टर्न होकर पार्क होंगे।
  • पांच व आठ नंबर रूट : आइएसबीटी रूट के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस कर दिए जाएंगे। प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस किए जाएंगे।
  • एक नंबर रूट : राजपुर रोड के सभी विक्रम बहल चौक से यू-टर्न लेकर वापस होंगे।सिटी बसों के लिए रूट 
  • आइएसबीटी से राजपुर जाने वाली बसें बल्लूपुर से कैंट क्षेत्र होते हुए दिलाराम चौक से राजपुर की ओर जाएंगी।-प्रेमनगर से रायपुर जाने वाली बसें बल्लूपुर से कैंट क्षेत्र होते हुए दिलाराम, कैनाल रोड, आइटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रासिंग से रायपुर की ओर जाएंगी।
  • रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली बसें सहस्त्रधारा क्रासिंग, आइटीपार्क, कैनाल रोड, दिलाराम, न्यू कैंट रोड, बल्लूपुर चौक से प्रेमनगर जाएंगी।
  •  डोईवाला से देहरादून आने वाली बसें रिस्पना पुल, आइएसबीटी, सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक से वापस डोईवाला की ओर जाएंगी।
  • रायपुर से गुल्लर घाटी जाने वाली बसें रायपुर, आइएसबीटी, रिस्पना, गुल्लर घाटी की ओर जाएगी।यहां लगेंगे बैरियर व डायवर्जन
  •  बहल चौक
  • धर्मपुर चौक
  • बिंदाल पुल तिराहा
  • सहारनपुर चौक
  • सहस्त्रधारा क्रासिंग