देहरादून : मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड ने चम्पावत में विधानसभा सीट रिक्त होने की अधिकृत जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी है। अब आयोग के स्तर पर ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होनी शेष है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय इसका इंतजार कर रहा है।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी टनकपुर-बनबसा इलाके के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां मुख्यमंत्री ने बनबसा से टनकपुर तक रोड शो किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रातः 10:30 बजे बनबसा स्टेडियम में हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे। बनबसा से टनकपुर तक रोड शो के पश्चात अब वह टनकपुर के गांधी मैदान में रैली करेंगे। रोड शो के चलते मुख्यमंत्री के साथ सांसद अजय टम्टा तथा पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी उपस्थित रहे।
वही इससे पहले भी बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं दौरे पर थे। मुख्यमंत्री को चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ना है। ऐसे में अब वह उपचुनाव के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। यहां समारोह के चलते उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू करने के लिए समिति का जल्द गठन किया जाएगा।
वही इस समिति में सम्मिलित न्यायविदों, प्रबुद्धजनों तथा सेवानिवृत्त लोगों की तरफ से तैयार ड्राफ्ट के आधार पर सिविल कोड तैयार किया जाएगा। उन्होंने बिजली संकट को पूरे देश की दिक्कत बताते हुए कहा कि सरकार इससे निपटने के उपाय कर रही है। यह बात उन्होंने बुधवार शाम रुद्रपुर के एक होटल में आयोजित स्वागत समारोह के चलते कही। सीएम ने कहा कि बीजेपी केवल कोरे ऐलान नहीं करती, बल्कि ऐलानों को धरातल पर उतारती भी है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन रुद्रपुर में बीजेपी के दोबारा सत्ता में आने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने का ऐलान किया था जो जल्द पूरी की जाएगी। तत्पश्चात, सभी धर्मों के नागरिकों के लिए एक समान कानून लागू हो जाएगा। इसके साथ ही किच्छा में भी जल्द एम्स के सेटेलाइट सेंटर का निर्माण आरम्भ होने जा रहा है। नजूल की जमीन पर मालिकाना हक देने के लिए भी शीघ्र नजूल एक्ट बनने जा रहा है। राज्य में वर्तमान में चल रहे बिजली संकट की दिक्कत पर धामी ने कहा कि यह केवल उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश की दिक्कत है। इस दिक्कत से निपटने के लिए सरकार उपाय कर रही है।