नीट-UG 2022: 7 मई तक करें नीट परीक्षा के लिए आवेदन,17 जुलाई को होगी नीट परीक्षा, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET-UG) का आयोजन 17 जुलाई को होगा और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्र‍िया 2 अप्रैल से प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूजी नीट परीक्षा (NEET-UG 2022) एक ही दिन आयोजित होगी और यह पेन-पेपर आधारित होगी। इसे 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।

नीट 2022 परीक्षा के लिए nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस साल स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई, 2022 है।

नीट 2022 महत्वपूर्ण तारीखें

इवेंट

नीट 2022 डेट

नीट आवेदन पत्र 2022 भरने की अंतिम तिथि

6 मई 2022

नीट 2022 आवेदन शुल्क भुगतान की लास्ट डेट

7 मई 2022

एनटीए नीट आवेदन पत्र की सुधार खिड़की

सूचित किया जाएगा

नीट-UG एडमिट कार्ड 2022 जारी किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

नीट परीक्षा की तारीख

17 जुलाई 2022 (जारी)

नीट रिजल्ट की घोषणा

सूचित किया जाएगा

नीट यूजी काउंसलिंग की शुरुआत

सूचित किया जाएगा

देशभर के चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली यूजी प्रवेश परीक्षा नीट की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नीट यूजी के जरिये एम्स और जिपमर समेत देश के समस्त मेडिकल, डेंटल, आयुष एवं चुनिंदा बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों में दाखिले दिए जाते हैं। नीट यूजी 2022 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार एनटीए, नीट यूजी 2022 के लिए देश के विभिन्न शहरों में 543 परीक्षा केंद्र बनाएगा। जबकि भारत से बाहर यूएई में तीन, श्रीलंका, नेपाल, थाईलैंड, कतर, मलेशिया, कुबैत, नाइजीरिया, बहरीन, ओमान, सऊदी अरब, सिंगापुर में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं।

नीट परीक्षा अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगी। छात्र को संबंधित क्षेत्रीय भाषा के अनुसार क्षेत्रीय परीक्षा केंद्रों का चयन करना होगा। वहीं, आवेदन के समय एग्जाम लैंग्वेज चयन करने का ऑप्शन दिया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम चुनने पर विद्यार्थी को पेपर सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा। वहीं, हिंदी माध्यम भरने पर पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में मिलेगा। जबकि क्षेत्रीय भाषा माध्यम चुनने पर संबंधित भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी में भी मिलेगा।

NEET

प्रवेश परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र) से 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (एक सही उत्तर के साथ चार विकल्प) शामिल होंगे। प्रत्येक विषय के 50 प्रश्नों को दो खंडों (ए और बी) में विभाजित किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 200 मिनट (03 घंटे 20 मिनट) दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:20 बजे (IST) तक होगी।

परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 11 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इस बार, नीट में उपस्थित होने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। पहले यह सामान्य के लिए 25 वर्ष और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष हुआ करता था

नीट भारत में स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकमात्र प्रवेश परीक्षा है। हर साल, लगभग 15 लाख मेडिकल उम्मीदवार इस अत्यधिक प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा आयु प्रतिबंध को हटाने के साथ, इस बार परीक्षण के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *