पांच राज्यों के चुनावी रुझान आने के बीच साफ हो गया है कि पंजाब में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप का झाड़ू चल गया है, जबकि उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में वापसी रही है। चार राज्यो में जीत के बाद भाजपा उत्साहित है।
पीएम मोदी ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि आज उत्सव का दिन है। उन्होंने कहा- “यहां से हम दो पटरियों पर एक साथ तेजी से काम करने वाले हैं। एक तरफ गांव, गरीब, छोटे किसान और लघु उद्यमी के कल्याण पर हमारा जोर है। वहीं दूसरी तरफ देश के संसाधनों, देश की युवाशक्ति को नए अवसर देकर हम आत्मनिर्भरता के मिशन को तेज करना चाहते हैं।
वहीं कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि बहुत ज़ल्द कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाकर इन सभी हार के कारणों और पांचों राज्यों के चुनाव पर एक व्यापक अंतरमंथन कांग्रेस कार्यसमिती करेगी।
जनता ने पांचों राज्यों में स्पष्ट जनादेश दिया है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करते हुए इतिहास रच दी है। 37 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब एक सत्ताधारी दल पर जनता ने दोबारा विश्वास जताया हो।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार के चुनाव में कई मिथक टूटे हैं और जनता ने पांचों राज्यों में स्पष्ट जनादेश दिया है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करते हुए इतिहास रच दी है। 37 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब एक सत्ताधारी दल पर जनता ने दोबारा विश्वास जताया हो। गोवा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा करने जा रही है। उत्तराखंड की बात करें तो राज्य के गठन के बाद से ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक ही पार्टी लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने में कामयाब रही हो। पांच में से चार राज्य बीजेपी के नाम रहे हैं।पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। सीमावर्ती राज्य में आप का ऐसा झाड़ू चला है कि सभी दिग्गज चित हो गए हैं। एक दशक पहले अस्तित्व में आई पार्टी दिल्ली के बाद अब पंजाब में सरकार बनाने जा रही है।
यूपी में बीजेपी को 255 सीट, सपा के खाते में 111
इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से सबसे अधिक 255 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे हैं। 111 सीटों के साथ अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रही है। अपना दल तीसरे नंबर पर है और उसे कुल 12 सीट प्राप्त हुए हैं। जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल के हिस्से में कुल 8 सीटें आई हैं। वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के 2-2 उम्मीदवार जीते हैं। मायावाती की बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक सीट पर सिमट कर रह गई है।
अगर वोट शेयर की बात करें तो सबसे अधिक बीजेपी को कुल 41.29 प्रतिशत वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के मत प्रतिशत में बड़ी बढ़ोतरी हुई है और पार्टी को 32.05 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं। 12.88 फीसदी मतों के साथ तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी है। वहीं आरएलडी को 2.85 और कांग्रेस को 2.33 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा कोई भी दल 1 प्रतिशत भी वोट लेने में सफल नहीं हुआ है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जनादेश
पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जनादेश दिया है। 117 में से आप को कुल 92 सीटों पर जीत मिली है।18 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर कांग्रेस है। प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी भी अपनी सीट नहीं जीत पाए हैं। शिरोमणि अकाली दल के हिस्से सिर्फ 3 सीटें आई हैं और पार्टी के तमाम दिग्गज चुनाव हार गए हैं। बीजेपी पंजाब में दो सीट जीतने में कामयाब रही है। एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी और एक पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है।
पंजाब की जनता ने आम आदनी पार्टी की तरफ एक तरफा मतदान किया है. आप को कुल 42 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं। कांग्रेस को 22.98 प्रतिशत और शिरोमणि अकाली दल को 18.38 प्रतिशत वोट मिले हैं. बीजेपी 6.6 और बसपा को 1.77 फीसदी मत मिले हैं।
उत्तराखंड में 47 सीटों के साथ बीजेपी की दोबारा वापसी
उत्तराखंड में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं। बीजेपी को 47 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस के हिस्से 19 सीटें आई हैं। बहुजन समाज पार्टी को दो और 2 सीटों से निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।
वोट शेयर की बात की जाए तो सबसे अधिक मत बीजेपी के हिस्से आए हैं। पार्टी को 44.33 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया है। कांग्रेस का मत प्रतिशत 37.91 प्रतिशत रहा है। वहीं बीएसपी को 4.82 और आप को 3.31 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं।
मणिपुर में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर में पहली बार बीजेपी विशुद्ध बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। पूर्वोत्तर के इस राज्य में बीजेपी 60 में से 32 सीट जीतने में कामयाब रही है। 7 सीट के साथ नेशनल पीपुल्स पार्टी दूसरे नंबर पर ह जबकि 6 सीट जीतकर जनता दल यूनाइटेड तीसरे स्थान पर है। नगा पीपुल्स फ्रंट और कांग्रेस को 5-5 सीट, कुकी पीपुल्स अलायंस को 2 और 3 सीटों पर निर्दल प्रत्याशी जीते हैं।
वोट शेयर की बात करें तो मणिपुर में बीजेपी को 37.83 प्रतिशत मत मिले हैं। नेशनल पीपुल्स पार्टी को 17.29, कांग्रेस को 16.83, जेडीयू को 10.77 और नगा पीपुल्स फ्रंट को 8.09 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं।
गोवा में तीसरी बार बीजेपी सरकार
40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। यहां पर पार्टी को कुल 20 सीट प्राप्त हुए हैं। दूसरे नंबर पर रहने वाली कांग्रेस के 11 उम्मीदवार विजयी हुए हैं। 3 निर्दल प्रत्याशी भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं। महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी और आप के 2-2, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और गोवंस पार्टी के 1-1 उम्मीदवार चुनाव जीते हैं।
गोवा में बीजेपी को 33.31 प्रतिशत वोट मिले हैं। कांग्रेस को 23.46 फीसदी वोट मिले हैं. आम आदमी पार्टी को 6.77 और टीएमसी को 5.21 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं।