उत्तराखंड में भाजपा को मिला बहुमत दोबारा बनेगी सरकार, देखें किस सीट से कौन जीता? ये रही पूरी लिस्ट

उत्तराखंड में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं। बीजेपी को 47 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस के हिस्से 19 सीटें आई हैं। बहुजन समाज पार्टी को दो और 2 सीटों से निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।वोट शेयर की बात की जाए तो सबसे अधिक मत बीजेपी के हिस्से आए हैं। पार्टी को 44.33 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया है। कांग्रेस का मत प्रतिशत 37.91 प्रतिशत रहा है। वहीं बीएसपी को 4.82 और आप को 3.31 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के रथ पर सवार होकर भाजपा ने बृहस्पतिवार को दो तिहाई बहुमत के साथ उत्तराखंड में सत्ता में वापसी कर एक नया इतिहास रच दिया।विधानसभा चुनाव के बृहस्पतिवार को घोषित परिणामों में 70 में से 47 सीटों पर विजय पताका फहराने के साथ ही भाजपा ने बहुमत के 36 के जादुई आंकड़े को आसानी से पार करते हुए सत्ता की दौड़ में फिर बाजी मार ली।

सीएम पुष्कर धामी के लिए चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं।

उत्तराखंड विधानसभा सीट पर किस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

सीट जीतने वाले उम्मीदवार पार्टी
अल्‍मोड़ा मनोज तिवारी कांग्रेस
बी.एच.ई.एल. रानीपुर आदेश चौहान बीजेपी
बद्रीनाथ राजेन्द्र सिंह भण्डारी कांग्रेस
बागेश्‍वर चन्‍दन राम दास बीजेपी
बाजपुर यशपाल आर्य कांग्रेस
भगवानपुर ममता राकेश कांग्रेस
भीमताल राम सिंह कैड़ा बीजेपी
चकराता प्रीतम सिंह कांग्रेस
चम्‍पावत कैलाश चन्द्र गहतोड़ी बीजेपी
चौबट्टाखाल सतपाल महाराज बीजेपी
देहरादून कैन्‍टोनमेन्‍ट सविता कपूर बीजेपी
देवप्रयाग विनोद कण्डारी बीजेपी
धनोल्‍टी प्रीतम सिंह पंवार बीजेपी
धरमपुर विनोद चमोली बीजेपी
धारचूला हरीश सिं‍ह धामी कांग्रेस
डीडीहाट विशन सिंह बीजेपी
डोईवाला बृज भूषण गैरोला बीजेपी
द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट कांग्रेस
गदरपुर अरविन्द पाण्डेय बीजेपी
गंगोलीहाट फकीर राम बीजेपी
गंगोत्री सुरेश सिंह चौहान बीजेपी
घनशाली शक्ति लाल शाह बीजेपी
हल्‍द्वानी सुमित हृदयेश कांग्रेस
हरिद्वार मदन कौशिक बीजेपी
हरिद्वार ग्रामीण अनुपमा रावत कांग्रेस
जागेश्‍वर मोहन सिंह बीजेपी
जसपुर आदेश सिंह चौहान कांग्रेस
झबरेड़ा विरेन्द्र कुमार कांग्रेस
ज्वालापुर ई. रवि बहादुर कांग्रेस
कालाढूँगी बंशीधर भगत बीजेपी
कपकोट सुरेश गढ़िया बीजेपी
कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल बीजेपी
काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमा बीजेपी
केदारनाथ शैला रानी रावत बीजेपी
खानपुर उमेश कुमार निर्दलीय
खटीमा भुवन चन्‍द्र कापड़ी कांग्रेस
किच्छा तिलक राज बेहड़ कांग्रेस
कोटद्वार ऋतु खण्डूड़ी भूषण बीजेपी
लक्‍सर शहजाद बसपा
लालकुवां डा0 मोहन सिंह बिष्ट बीजेपी
लैन्‍सडौन दलीप सिंह रावत बीजेपी
लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी कांग्रेस
मंगलोर सरवत करीम अंसारी बसपा
मसूरी गणेश जोशी बीजेपी
नैनीताल सरिता आर्या बीजेपी
नानकमत्‍ता गोपाल सिंह राणा कांग्रेस
नरेन्‍द्रनगर सुबोध उनियाल बीजेपी
पौड़ी राजकुमार पोरी बीजेपी
पिरनकलियार फुरकान अहमद कांग्रेस
पिथौरागढ़ मयूख महर कांग्रेस
प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी कांग्रेस
पुरोला दुर्गेश्‍वर लाल बीजेपी
रायपुर उमेश शर्मा काऊ बीजेपी
राजपुर रोड खजान दास बीजेपी
रामनगर दीवान सिंह बिष्ट बीजेपी
रानीखेत प्रमोद नैनवाल बीजेपी
ऋषिकेश प्रेम चन्द अग्रवाल बीजेपी
रूड़की प्रदीप बत्रा बीजेपी
रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी बीजेपी
रुद्रपुर शिव अरोरा बीजेपी
सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर बीजेपी
सल्‍ट महेश जीना बीजेपी
सितारगंज सौरभ बहुगुणा बीजेपी
सोमेश्‍वर (अ.जा.) रेखा आर्या बीजेपी
श्रीनगर (डॉ) धन सिंह रावत बीजेपी
टिहरी किशोर उपाध्याय बीजेपी
थराली भूपाल राम टम्टा बीजेपी
विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान बीजेपी
यमकेश्‍वर रेनू बिष्ट बीजेपी
यमुनोत्री संजय डोभाल निर्दलीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *