उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट eci.gov.in पर देखिए सबसे सटीक आंकड़े

 

 

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे आज दोपहर बाद तक सामने आ जाएंगे। उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए 70 मतगणना केंद्रों पर आज काउंटिग चल रही है। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान हुआ था। इस बार प्रदेश में सभी 11697 मतदान केंद्रों पर 65 फीसदी से अधिक मतदान के साथ 632 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी

उत्तराखंड की जनता ने अगले पांच सालों के लिए अपना प्रथिनिधित्व करने के लिए किस पार्टी को चुना है इसका पता आज चल जाएगा। राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को हुए मतदान के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई है। राजनीतिक दलों ने ईवीएम में बंद चुनावी नतीजों के सामने आने के बाद बनने वाली संभावित स्थिति के मद्देनजर अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। राज्य में 65 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

14 फरवरी को उत्‍तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए मतदान हुआ था। राज्‍य में कुल 65.37 प्रतिशत मत पड़े थे। वहीं इन चुनावों में भाजपा ने 60 पार तो कांग्रेस ने बहुमत प्राप्‍त कर सरकार बनाने का दावा किया है।

लोकतंत्र के महापर्व में नतीजों को परवान तक पहुंचाने का काम सात हजार से ज्यादा कर्मचारी करेंगे। निर्वाचन कार्यालय ने सभी 70 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए 70 प्रेक्षक तैनात किए हैं। वहीं, सीआईएसएफ, पीएसी, पुलिस पूरी मतगणना के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी।

मतगणना के विश्वनसीय और एकदम सटीक परिणाम आप भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आप निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर Result Section में जाकर सभी चुनावों का परिणाम देख सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने यहां भी लिंक दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *