उत्तराखंड: यूक्रेन से सकुशल वापस लौटे 86 नागरिक, उत्तराखंड के अभी फंसे भी यूक्रेन में 201 नागरिक फंसे होने की सूचना

यूक्रेन में फंसे नागरिकों का उत्तराखंड लौटने का सिलसिला जारी है। गुरुवार तक राज्य के 86 छात्र-छात्राएं और अन्य नागरिक विशेष विमान से नई दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। अब भी वहां 201 नागरिकों के फंसे होने की सूचना है। जिनकी लोकेशन प्राप्त हो गई है, उन्हें केंद्र सरकार के ऑपरेशन गंगा के तहत स्वदेश लाने के प्रयास हो रहे हैं।

मुख्य सचिव एसएस संधु ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडवासियों के संबंध में बैठक की। जिलाधिकारियों को यूक्रेन में फंसे प्रदेश के छात्रों एवं अन्य नागरिकों के परिजनों के लगातार संपर्क में रहते हुए उनसे संबंधित जानकारी शासन एवं दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय को शीघ्र साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सूचनाओं का आदान-प्रदान विदेश मंत्रालय से शीघ्रता से किया जाए ताकि यूक्रेन से छात्रों और अन्य नागरिकों को शीघ्रता से निकाला जा सके।

मुख्य सचिव संधू ने कहा कि यदि फेसबुक और ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किसी छात्र या नागरिक के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी मिलती है लेकिन उसके स्थान (लोकेशन) का पता नहीं चल पा रहा है तो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) से संपर्क किया जाए।

अधिकारियों के अनुसार यूक्रेन में फंसे छात्रों एवं उत्तराखंड में रह रहे उनके परिजनों के मोबाइल नम्बरों को जोड़ते हुए तीन व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाये गये हैं जिनमें सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भी जोडा गया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि दिल्ली एवं मुंबई में यूक्रेन से आने वाले उत्तराखंड के लोगों के लिए समन्वय केंद्र बनाया गया है जिसमें सभी आगन्तुकों के लिए ठहरने एवं भोजन के अलावा दिल्ली से अपने गन्तव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था भी राज्य की ओर से की गई है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद वद्र्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एडीजी इंटेलीजेंस संजय गुंज्याल, सचिव एसए मुरुगेशन सहित वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *