साल 2022 के शुरुआती महीने से ही कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अब तक कई राज्य इस महामारी की चपेट में आ चुकी है। पहाड़ों में भी कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1413 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक की मौत गई है। वहीं 482 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। नए केस के बाद उत्तरखंड में सक्रिय मामलों की संख्या 4118 हो गई है।प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 7.79 प्रतिशत है। उत्तराखंड में रिकवरी रेट वर्तमान में 94.80 प्रतिशत है।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 1413 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तीन लाख पचास हजार को पार कर गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7424 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को राजधानी देहरादून में सर्वाधिक 505 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
हरिद्वार में 299, नैनीताल में 139 और पौड़ी गढ़वाल में 149 जबकि यूएस नगर में 203 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में तीन, चमोली में 34, चम्पावत में 12, पिथौरागढ़ में आठ, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 22, उत्तरकाशी में आठ नए मरीज मिले हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से 482 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4118 हो गई है।
पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 40,863 लोग डिस्चार्ज हुए और 327 लोगों की मौत दर्ज की गई।
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1560 नये मामले सामने आए थे। ये आंकड़ें पिछले साल 29 मई के बाद सबसे अधिक है, जब एक दिन में 1687 लोग संक्रमित पाए गए थे। यह जानकारी राज्य के कोविड नियंत्रण कक्ष ने दी। कोविड नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में शुक्रवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 814 है। इस दौरान देहरादून जिले में सबसे अधिक 537 मामले आए। उसके बाद नैनीताल में 404, हरिद्वार में 303, पिथौरागढ़ में 82, अल्मोड़ा में 52 और चंपावत जिले में 46 नए मामले आए।