देहरादून :- पुलिस कर्मचारियों को सेवा के आधार पर 4600 ग्रेड पे दिए जाने की मांग पर उनके परिजनों ने मंगलवार को सचिवालय के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। महिलाओं को गिरफ्तारी की चेतवानी दी। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि, इसके बाद एक बजे इस बाबत शासनादेश जारी करने की मांग का अल्टीमेटम देते वापस गांधी पार्क पहुंची और वहां धरना शुरू कर दिया।
सोमवार को पुलिस कर्मियों ने परिजनों ने सीएम आवास कूच किया था। इस दौरान हाथीबड़कला में बैरियर लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया था।ग्रेड पे दिए जाने की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों के परिवार के लोगों ने राजधानी देहरादून में फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है। सोमवार को बड़ी संख्या में एकत्र हुई महिलाओं ने पहले गांधी पार्क गेट पर धरना दिया। आंदोलनकारियों ने 4600 ग्रेड पे दिए जाने की मांग को लेकर सचिवालय कूच किया। इस दौरान पुलिस बल ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच कर गए। वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी।