उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी एक बड़े सियासी तूफान को थामने में सफल रही है और धामी सरकार और बीजेपी से नाराज चल रहे राज्य के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को मनाने में कामयाब रही। वहीं कहा जा रहा कि हरक सिंह को खुश करने के लिए राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार सोमवार को कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए बजट जारी कर सकती है। वहीं हरक की बहू को विधानसभा टिकट देने को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है।
लगभग 24 घंटे कोपभवन में रहने के बाद शनिवार देर रात कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के सुर बदल गए हैं। अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया कर्मियों से हरक सिंह ने स्वीकार किया कि वह बहुत नाराज थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए प्रथम किस्त के रूप में 25 करोड़ रुपये अवमुक्त करने को रजामंद हो गए हैं। लिहाजा अब वह मुख्यमंत्री से नाराज नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को अहंकार रहित और जमीन से जुड़ा व्यक्ति भी बताया। उन्होंने कहा कि धामी मेरे छोटे भाई हैं, उनके ऊपर मेरा आशीर्वाद बना रहेगा।
कैबिनेट की बैठक के दौरान कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर हरक और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के बीच तीखी बहस हुई और इसके बाद हरक सिंह ने इस्तीफे की घोषणा की थी और बैठक छोड़कर चले गए थे। वहीं हरक का मोबाइल दिन भर बंद रहा। हरक की नाराजगी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी सक्रिय हुए और हरक के करीबी माने जाने वाले विधायक उमेश शर्मा से संपर्क किया। हालांकि बताया जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान ने हरक की नाराजगी को दूर किया है और उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब हरक सिंह को मनाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे तो शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरक से फोन पर बात की और उनकी नाराजगी जाननी चाही।वहीं शनिवार को धामी ने कहा कि हरक ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं दिया है और न ही कोई नाराजगी है। बीजेपी का दावा है कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दावा किया कि कैबिनेट मंत्री हरक नाराज नहीं हैं।
सीएम से मिले हरक
वहीं दिनभर रूठने और मनाने के बीच देर शाम करीब 7.45 बजे कैबिनेट मंत्री हरक रावत न्यू कैंट रोड पर सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात की और इसके बाद धामी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और वहां पर सीएम के साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मंत्री धन सिंह, विधायक काऊ भी मौजूद थे। हरक के साथ बैठक के बाद सीएम धामी ने कहा कि कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए पांच करोड़ जारी करने को मंजूरी दे दी है और सरकार पर किसी भी तरह का दबाव नहीं है।
मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ जारी होंगे
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी गई। साथ ही पांच करोड़ का प्रावधान किया गया। लेकिन कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह मेडिकल कॉलेज के अधिक बजट की मंजूरी चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के साथ वार्ता में हरक की मांग पर सहमति बन गई है। सोमवार को शासन मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ का आदेश जारी कर सकता है।
नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कैबिनेट में अपनी बात रखी थी। हम उनकी बात का हल निकाल रहे हैं। परिवार का मामला है ऐसी कोई बहुत बड़ी बात नहीं है।
– पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
कैबिनेट की बैठक बहुत शांतिपूर्ण रही। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसमें एक सबसे अहम फैसला कोटद्वार में नया मेडिकल कॉलेज खोलने का है। इसके लिए पांच करोड़ रुपये मंजूर किए गए।
– डॉ. धनसिंह रावत, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री
हरक सिंह का कोई इस्तीफा नहीं हुआ। मैंने कल भी कहा था और आज भी पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं। ये कोई प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं है। मंत्री होने के साथ-साथ अपने क्षेत्र का विधायक होने के नाते विकास की दृष्टि से किसी कार्य को कराना या उसके बातचीत करना कोई प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं है। उनकी अब कोई नाराजगी नहीं है।
– मदन कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा