निर्वाचन आयोग के सामने रखा उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों का खाका, (प्रदेश में एक ही पेज में कराए गए चुनाव : कांग्रेस)

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारिया का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडेय व भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी देहरादून पहुंचे। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

देहरादून पहुंचकर यह टीम सबसे पहले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक चुनाव के लिए की गई तैयारियों का प्रस्तुतिकरण आयोग के समक्ष करेंगे। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी और स्टेट नोडल अधिकारी भी आयोग के समक्ष अभी तक की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण देंगे।

शुक्रवार को आयोग की टीम स्वीप गतिविधियों के संबंध में जानकारी देगी। इसके साथ ही दिव्यांगजन, युवाओं, महिलाओं व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं से भी वार्ता की जाएगी। इसके बाद आयोग की टीम निर्वाचन व्यय निगरानी समितियों के साथ बैठक करेगी। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ भी आयोग की टीम की बैठक होगी।

कांग्रेस निर्वाचन आयोग को प्रदेश में चुनाव फेज में और जनवरी अंतिम सप्ताह या फिर फरवरी दूसरे सप्ताह से कराने का सुझाव दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त को दिए सुझाव में कहां गया कि बर्फीले क्षेत्रों में प्रत्याशी को हर रोज चुनाव खर्च का ब्यौरा दिए जाने में छूट दी जाए।

कांग्रेस की ओर से मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे को दिए सुझाव पत्र में कहा गया कि प्रदेश में वर्ष 2002 में 14 फरवरी वर्ष 2007 में 21 फरवरी वर्ष 2012 में 30 जनवरी एवं वर्ष 2017 में 15 जनवरी को चुनाव हुए। वर्ष 2022 में भी इसी समय सारणी के अनुसार चुनाव कराए जाएं। अब तक चुनाव पूरे राज्य में एक ही पेज में कराए जाते रहे हैं। सुझाव है कि 2022 में भी नाम एक ही पेज में कराई जाए। वही निवासी अधिकारियों की ओर से बूथ स्तर पर वीवीपैट के बारे में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसकी एक वीडियो फिल्म कांग्रेस पार्टी को भी उपलब्ध कराई जाए ताकि हर मतदाता को ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में जानकारी दी जा सके।

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरादत्त जोशी ने कहा कि निर्वाचन आयोग को कुछ मौखिक सुझाव भी दिए गए। निर्वाचन आयोग से मिलने वालों में पूर्व मंत्री नवप्रभात प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, पृथ्वीपाल चौहान, सूर्यकांत धस्माना, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह व प्रदेश प्रवक्ता राजेश चमोली शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *