उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच दल-बदल का खेल थमा नहीं है। इसकी एक झलक आज भी दिखी, जिससे सियासत गर्माने के संकेत हैं। पिछले 9 दिनों में ऐसा तीसरी बार देखने को मिला है, जब उमेश शर्मा काऊ और हरक सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ नजर आए। मंगलवार को हरक सिंह के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ से मुलाकात की।
उत्तराखंड में विकासनगर के लोहरी गांव के विस्थापितों की समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत से मुलाकात की। इससे सियासी हलकों में फिर हलचल पैदा हो गई है। इस मौके पर भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष ने मुलाकात की पुष्टि की। साथ ही सरकार पर लोहारी के ग्रामीणों की उपेक्षा का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री से ग्रामीणों को जमीन के बदले जमीन देने की मांग की है।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। नेता प्रतिपक्ष और बागियों की इन मुलाकातों से सियासी हलकों में कयासों का बाजार गर्म है।इसी महीने 11 अक्टूबर को बीजेपी नेता यशपाल आर्य की कांग्रेस में घर वापसी के दिन भी प्रीतम सिंह और उमेश शर्मा काऊ दिल्ली में एक साथ दिखे थे। वहीं 16 अक्टूबर को हरक, प्रीतम और काऊ एक ही फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे थे, तब भी चर्चाओं का बाजार गरम रहा।