उत्तराखंड में मौसम विभाग ने मतगणना 10 मार्च वाले दिन को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है। 11 को इन जिलों में 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
10 मार्च होने वाली मतगणना को लेकर पुलिस ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। इस दिन 500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा दो कंपनी पीएसी भी लगाई गई है। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी विधानसभा वार लगाई जाएगी। सोमवार को एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी की ओर से इसको लेकर ब्रीफिंग की जाएगी।
एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि मतगणना को लेकर पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल व पीएसी की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं। विधानसभा वार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। अधिकारियों को यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि केवल अधिकृत अधिकारी व कर्मचारी ही मतगणना स्थल तक जा पाएंगे।
उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर सोमवार को बैठक बुलाई गई है। इसमें पूरी ब्रीफिंग की जाएगी और उन्हें उनका दायित्व समझाया जाएगा। मतगणना स्थल पर लोकल पुलिस, रिजर्व पुलिस लाइन में रिजर्व फोर्स की तैनाती की गई है। अभी तक विजय जलूस नहीं निकालने के आदेश हुए हैं। चुनाव आयोग की जो भी गाइडलाइन होंगी उसके अनुसार ही पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की जाएगी।