कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत मास्टर प्लान को लेकर की बैठक

News web media Uttarakhand : मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत जागेश्वर मंदिर व गुंजी (आदि कैलाश) के मास्टर प्लान और डीपीआर बना ली गई है। इसके लिए मंदिर समितियों, स्थानीय लोगों, विषय विशेषज्ञ व जिला प्रशासन से सुझाव लिए गए हैं। कसंल्टेंसी कंपनी ने आयुक्त दीपक रावत से वार्ता कर उन्हें प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवस्थापना विकास योजना की जानकारी दी। बताया कि 162 करोड़ की लागत से जागेश्वर और आदि कैलाश का कायाकल्प करने की तैयारी है।वार्ता के दौरान आयुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत मंदिरों के स्वरूप से किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। मंदिर परिसर से एक से दो किलोमीटर के दायरे में पार्किंग सुविधा, अप्रोच रोड, पेयजल, बिजली, शौचालय, कम्युनिटी हॉल, प्रसाद व भंडारा गृह सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जागेश्वर मंदिर के पास अरतोला स्थित पार्किंग जंक्शन से नवनिर्मित ईवी वाहनों से पर्यटकों को जागेश्वर लाया जाएगा व मंदिर के प्रवेशद्वार को पहाड़ी शैली में बनाया जाएगा।

आयुक्त ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन का प्रोजेक्ट पूरा होने पर देश विदेश के पर्यटक इन क्षेत्रों में पहुंचेंगे। इससे उत्तराखंड मेें पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और प्रदेश की आर्थिकी में भी इजाफा होगा।

कैबिनेट बैठक आज, एकल महिलाओं को ऋण समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

News web media Uttarakhand : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय में होगी। बैठक अपराह्न तीन बजे से शुरू होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एकल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी पर ऋण दिए जाने का प्रस्ताव आ सकता है।

नए उच्चीकृत विद्यालयों में शिक्षकों के पद बढ़ाए जाने पर निर्णय होगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का मानदेय बढ़ाने और सेवा क्षेत्र की नीति के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। कैबिनेट में राजस्व, विधायी, कार्मिक, वित्त विभाग से जुड़े अन्य प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। कर्मचारियों की सेवा नियमावली से संबंधित प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकते हैं।

रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि में 1765.61 लाख लागत का स्पोर्ट्स स्टेडियम मंजूर

News web media Uttarakhand :  मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मंगलवार को सचिवालय में अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में स्पोर्ट्स स्टेडियम के सम्बन्ध में वित्त व्यय समिति की बैठक ली। बैठक के दौरान समिति द्वारा 1765.61 लाख लागत की इस योजना को सहमति प्रदान की गयी।

मुख्य सचिव ने कहा कि अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए अन्य खेल सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेशभर के लिए अगले 5-10 सालों का व्यापक प्लान तैयार किया जाए, जिससे प्रदेश को अगले 5 से 10 सालों में खेल सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके। जहां कम से कम कार्य करके खेल सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकती हैं, उनमें तुरन्त कार्य शुरू किया जाए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रदेशभर में आवश्यकता आधारित खेल सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलने के लिए मैदान और अन्य सुविधाएं मिलने लगेंगी तो, प्रदेश के युवा नशे एवं अन्य गलत कार्यों की ओर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे निजी विद्यालय हैं जिनके पास खेल का मैदान है परन्तु फंड्स की कमी के कारण अपने खेल के मैदानों को उचित रूप से प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐसे सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों आदि के खेल मैदानों में भी क्षेत्र की आवश्यकता आधारित खेल की आधारभूत संरचनाओं के निर्माण पर फोकस किया जाए। इससे स्कूल एवं स्थानीय लोग इन खेल मैदानों का लाभ उठा पाएंगे।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, विशेष प्रमुख सचिव खेल श्री अमित सिन्हा, अपर सचिव श्री विजय कुमार जोगदण्डे सहित अपर सचिव एवं निदेशक खेल श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर भी उपस्थित थे।


सीएम धामी ने जताया चीला मार्ग हादसे पर दुख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

News web media Uttarakhand : सीएम धामी ने x पर्व लिखा ऋषिकेश में चीला मार्ग पर वन विभाग के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कुछ लोगों के हताहत होने का समाचार मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को अपने चरणों में स्थान वे शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इसके साथ ही घायलों के जल्द शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

हादसे में चीला के रेंजर शैलेश घिल्डियाल, उप वन क्षेत्राधिका प्रमोद ध्यानी, सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान और कुलराज सिंह की मौत हो गई थी। बता दें शैलेश घिल्डियाल पीएमओ के उपसचिव मंगेश घिल्डियाल के भाई थे। जानकारी के मुताबिक हादसे में एक महिला कर्मचारी अभी भी लापता है। महिला की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हुई है। इसके अलावा पांच घायलों का एम्स में इलाज चल रहा है।

बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, सीएम धामी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

News web media Uttarakhand : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया की जिन कारणों से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, उन्हें रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए।

ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क सुरक्षा ऑडिट करने और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने चिन्हित मार्गों पर क्रैश बैरियर कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जन सुरक्षा से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने 15 महार रेजीमेंट के स्थापना दिवस पर रेजिमेंट के पूर्व सैन्य अधिकारियों को किया सम्मानित

News web media Uttarakhand : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्यमंत्री सेवक सदन में 15 महार रेजिमेंट के 54 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में रेजिमेंट के पूर्व सैन्य अधिकारियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन में पिताजी से महार रेजिमेंट के वीर सैनिकों की शौर्य गाथाओं के बारे में सुनकर उनके मन में उत्साह और उमंग की भावना पैदा होने लगती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन सेना के साथ बीतने के कारण उन्होंने जीवन में अनुशासन फौज से ही सीखा है। आपसी सद्भाव व सम्मान व सहयोग की भावना हमारी सेना की पहचान है। इस अवसर पर अपने स्व. पिता को याद कर मुख्यमंत्री भावुक नजर आये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वह सेना में तो नहीं हैं परन्तु वीर सैनिकों को अपना आदर्श मानकर राष्ट्र सेवा में अपना यथासंभव योगदान देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के सैन्य कौशल और पराक्रम का इतिहास महार रेजिमेंट के बिना पूर्ण नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्येक सैनिक की वीरता, साहस और बलिदान पर हर एक नागरिक को गर्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महार रेजिमेंट का प्रत्येक सैनिक भारत की महान संस्कृति व गौरवशाली सैन्य परंपरा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेना का मान और सम्मान बढ़ा है। हमारे वीर सैनिक अब दुश्मन को उसके घर में घुस कर जवाब दे रहे हैं। जब भी दुश्मन ने ललकारा है भारत ने उसे मुंह तोड़ जवाब दिया है। भारत वैश्विक मंचों पर पूरी दृढ़ता और अपने हितों को सर्वाेपरि रखते हुए अपनी बात रख रहा है। आज सेना के आधुनिकीकरण को भी एक नया आयाम दिया जा रहा है और डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और उनके द्वारा सैनिकों को दिए जा रहे प्रोत्साहन के कारण ही आज हमारी सेना पहले से कई गुना अधिक सशक्त है और सीमाएं पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 21 वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बताया है। उत्तराखण्ड को आदर्श एवं अग्रणी राज्य बनाने के लिये हम निरंतर प्रयासरत हैं। प्रदेश में बेहतर सड़कों का विकास, औद्योगिक एवं पर्यटन क्षेत्रों के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। जौलीग्रांट एवं पंतनगर हवाई अड्डों का विस्तार किया जा रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन शीघ्र ही पहाड़ों में रेल पहुंचाने का सपना साकार करने वाली है। राज्य का आर्थिक विकास हो इस दिशा में भी प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में आयोजित किये गये वैश्विक निवेश सम्मेलन से इसके और अधिक मजबूत आधार तैयार करने में मदद मिली है। हमारा प्रदेश सैन्य पृष्ठभूमि का प्रदेश है। सैनिकों के कल्याण के लिये राज्य सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी कदम उठाये गये हैं। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, पूर्व सैन्य अधिकारी सू.मे. प्रद्युम्न सिंह, आ. कै. सूरज मणि, कै. भानी चंद, सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम धामी ने किया ‘दीदी भुली महोत्सव’ का शुभारंभ, 291 करोड़ से अधिक योजनाओं की दी सौगात

News web media Uttarakhand : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तरकाशी पहुंच कर ‘दीदी भुली महोत्सव’ का शुभारंभ किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने 291 करोड़ से अधिक की जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। सीएम धामी ने मातृशक्ति के साथ मिलकर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रुप में देश में दूसरा स्थान पाने वाले ‘लाल धान’ की उलख्यारे (ओखली) में पारंपरिक रुप से गिंज्याली (मूसल) से कुटाई की। इसके साथ ही स्थानीय महिलाओं के साथ चरखे के माध्यम से ऊन की कताई भी की। इसके साथ ही सीएम ने विभिन्न विभागीय एवं महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया।

कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प के ध्येय वाक्य के साथ निरंतर जनसेवा में जुटी है। प्रदेश का प्रत्येक नागरिक हमारे संकल्प की पूर्ति के लिए अपना सहयोग देने के लिए तत्पर है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रत्येक प्रदेशवासी का सहयोग और समर्थन निरंतर मिलता रहेगा।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण में हमारी मातृ शक्ति द्वारा किए गए संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उत्तरकाशी की हमारी मातृशक्ति आत्मनिर्भर भारत के मूलमंत्र को धरातल पर उतारते हुए स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है।

बालिका दिवस पर 320 मेधावी बालिकाओं का होगा सम्मान, दिए जाएंगे स्मार्ट फोन

News web media Uttarakhand : महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर इस बार प्रदेश की 320 मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2022 और 2023 की 10वीं और 12वीं की मेधावी बालिकाओं को सम्मान स्वरूप डिजिटल एजुकेशन डिवाइस (स्मार्ट फोन) दिए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा, महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं, जो सभी क्षेत्रों में भागीदारी निभा रही हैं। बालिका दिवस का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस के संबंध में विभागीय तैयारी के निर्देश दिए। कहा, इस दिन हर साल राज्य सरकारें अपने-अपने प्रदेश में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है। मंत्री ने कहा, भारतीय समाज में काफी पहले से लैंगिक असमानता एक बड़ी चुनौती रही है।

कहा, सरकार ने महिलाओं के विरुद्ध भेदभाव की इस स्थिति को बदलने और सामाजिक स्तर में सुधार के उद्देश्य से कई अहम कदम उठाए हैं, जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान, सुकन्या समृद्धि योजना, बालिकाओं के लिए मुफ्त या अनुदानित शिक्षा और कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में सीटों का आरक्षण शामिल हैं।

हल्द्वानी कमिश्नर रावत ने एक गोदाम में की छापेमारी, पकड़ी प्रतिबंध पॉलिथीन-लगाया जुर्माना

News web  media Uttarakhand :  हल्द्वानी से बड़ी खबर मिली है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रविवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन के एक गोदाम में छापेमारी की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार दीपक रावत ने रेलवे स्टेशन बाजार, वनभुलपुरा में स्थित गोदाम पर छापा मारा जहां से लगभग 70 क्विंटल की मात्रा में प्रतिबंध पॉलिथीन (सिंगल यूज प्लास्टिक, कैरी बैग) बरामद की गई.

आयुक्त दीपक रावत ने यहां 04 दुकानों और 01 बेसमेंट को सील करने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट को दिए जिसके क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट ने प्राधिकरण अधिकारी को दुकान व बेसमेंट सील की कार्यवाही करने के निर्देश दिए.

नगर निगम, हल्द्वानी द्वारा गोदाम में मिली प्रतिबंध सिंगल यूज प्लास्टिक, कैरी बैग को जब्त कर लिया गया है. नगर निगम हल्द्वानी ने गोदाम के मालिक पर रु- 100000 (एक लाख) का जुर्माना लगाया गया है.

गोदाम के मालिक आशिफ ने बताया कि यह पॉलिथीन उनके द्वारा दिल्ली, देहरादून, बरेली, जिंदल इंडस्ट्री सिडकुल, रुद्रपुर से क्रय की गई है. जिसके उनके द्वारा क्रय की गई सिंगल यूज प्लास्टिक के जीएसटी बिल भी उपलब्ध कराए गए हैं इन सभी जीएसटी बिलों की सत्यता की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश डिप्टी कमिश्नर एसटीएफ हेमलता शुक्ला को दिये. कमिश्नर ने कहा कि पूर्व में भी सिंगल उसे प्लास्टिक निर्माता कंपनी आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनको सील करने का काम किया गया है.

आयुक्त ने समस्त जनमानुष से अपील की है कि प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें. सिंगल यूज प्लास्टिक के वातावरण में अत्यधिक दुष्परिणाम होते हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते प्रभाव से कृषि भूमि की उर्वरता क्षमता दिनोंदिन कम होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर मवेशियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपभोग कर लेने से उनकी मृत्यु भी हो जाती है इसके अतिरिक्त वातावरण पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है.

 

सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल

News web media Uttarakhand : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया था, जिसमें अब संशोधन किया गया है. जो छात्र शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में उपस्थित होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर रिवाइज्ड शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.

शेड्यूल के अनुसार कुछ पेपरों की परीक्षा तारीखों में कुछ बदलाव किए गए हैं. क्लास 10 तिब्बती पेपर की परीक्षा अब 23 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जो पहले 4 मार्च को निर्धारित की गई थी. इसी प्रकार क्लास 10 रिटेल की परीक्षा जो 16 फरवरी को निर्धारित की गई थी, वह अब 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के परीक्षा कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. 12वीं क्लास की फैशन स्टडीज की परीक्षा अब 11 मार्च की जगह अब 21 मार्च को आयोजित की जाएगी.

सीबीएसई बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू करेगा. क्लास 10वीं की परीक्षा 13 मार्च को समाप्त होगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 2 अप्रैल को ही समाप्त होगी. क्लास 10 और 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी. सभी दिन परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी.

किस तरह डाउनलोड करें रिवाइज्ड शेड्यूल-:
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर क्लास 10वीं और 12वीं की संशोधित डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नई पीडीएफ खुल जाएगी
स्टेप 4: फिर उम्मीदवार सभी परीक्षा की तारीखें चेक करें
स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए शेड्यूल डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें