टिहरी/दिल्ली : पूर्व विधायक महावीर रांगड़ ने केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भटट से मुलाकात की व उनसे विश्व प्रसिद्ध नाग टिब्बा व देवलसारी को धनोल्टी ईको पार्क की तर्ज पर विकसित करने की मांग की।
महावीर रांगड़ ने केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भटट को अवगत कराया कि विधानसभा धनोल्टी में देवलसारी व नाग टिब्बा विश्व पर्यटन के नक्शे में है, जहां देशी पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं, यहां का प्राकृतिक सौंदर्य व मौसम हर किसी को भाता है उन्होंने मागं की कि इस क्षेत्र का विकास किया जाये ताकि पर्यटकों को आधारभूत सुविधा मिल सके वहीं उन्होंने कहा कि इसे धनोल्टी ईको पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाय ताकि यह उत्तराखंड का मुख्य पर्यटक स्थल बन सके।