देहरादून: संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा। जिसके लिए दून में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैैं। सिद्धार्थ ला कालेज में 498 स्टूडेंट्स व दून विश्वविद्यालय में 580 स्टूडेंट्स परीक्षा में भाग लेंगे । पेन और पेपर मोड पर आयोजित होने जा रही यह परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे तक होगी। कोरोना को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर तमाम सुरक्षा उपाय भी किए गए हैैं। परीक्षा विशेषज्ञ एवं ला प्रेप दून के निदेशक एसएन उपाध्याय के अनुसार क्लैट में इंगलिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लाजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्नीक से प्रश्न पूछे जाएंगे। बिना किसी तनाव के समझबूझ के साथ परीक्षा दें। आखिरी वक्त पर किसी भी नए विषय से परहेज करें और अपनी तैयारी को अच्छे से तराश लें।
समय प्रबंधन
परीक्षा में 5 व्यापक क्षेत्र होते हैं और पेपर बहुत लंबा भी होता है। इसलिए समय प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण है। एक ही प्रश्न पर बहुत ज्यादा समय देने से बचें।
समझबूझ से काम लें
कभी-कभी आप किसी लंबे प्रश्न या तर्कपूर्ण प्रश्न का उत्तर देते हुए आधे रास्ते में अटक सकते हैं। ऐसे में कीमती समय बर्बाद करने और नकारात्मक अंक एकत्र करने के बजाय आगे बढ़ें।
नतीजे के बारे में न सोचें
यदि पेपर कठिन है तो कटआफ कम और पेपर आसान है तो कटआफ अधिक होगा। तो, ऐसे में पहले ही अपनी सफलता-असफलता के बारे में पाजिटिव या निगेटिव धारणा, विचार बनाने से बचें। यह परीक्षा के दबाव को कम-ज्यादा कर सकता है। बेतहाशा अनुमान लगाने के बजाय समझदार प्रयास करना जरूरी है।
क्वांटिटेटिव एबिलिटी
क्लैट के इस सेक्शन में प्रश्नों को हल न करना बड़ी गलती होगी। गणित के बुनियादी ज्ञान के साथ, कोई भी आसानी से सभी प्रश्नों को हल कर सकता है और उन्हेंं सही कर सकता है। यह निश्चित रूप से अच्छे स्कोर को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
प्रश्नों का चयन बुद्धिमानी से करें, स्मार्ट बनें
ऐसे प्रश्न करें जिसपर आप पूरी तरह से आश्वस्त हैैं और ऐसे प्रश्नों को छोड़ दें जो आपकी क्षमता से बाहर हैं। दिए गए विकल्पों में से सर्वश्रेष्ठ को चुनें। चुने गए प्रश्नों का अच्छा, सटीक उत्तर लिखें। आसान, मध्यम और कठिन प्रश्नों की पहचान करने के लिए अपने कौशल का उपयोग करें।