भारतीय टीम टी 20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार, टूनामेंट जल्द होगी टीम रवाना

News web media Uttarakhand : आईपीएल 2024 सीजन अब अपने अंतिम चरण में है और अगले रविवार को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मौजूदा सीजन के समाप्त होते ही, अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान में उतरेगी।

इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ी वर्तमान में आईपीएल में खेल रहे हैं। हालांकि, इनमें से कुछ खिलाड़ियों की टीमों का सफर ग्रुप चरण में ही समाप्त हो गया है, जिससे उन्हें आगामी विश्व कप की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने का अधिक समय मिल जाएगा।

भारत के अधिकांश क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ टी20 विश्व कप के लिए 25 मई को न्यूयॉर्क रवाना होंगे, जबकि बाकी 26 मई को आईपीएल फाइनल के बाद जाएंगे। इससे पहले आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी टीमों के सदस्यों को 21 मई को रवाना होना था लेकिन बाद में योजना में बदलाव हुआ। अब वे 25 मई को रवाना होंगे।

आईपीएल में अंपायर्स से बहस करना पड़ा संजू सैमसन को महंगा, BCCI ने ठोका जुर्माना, जानें विवाद का मुद्दा

News web media Uttarakhand राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अंपायर्स के साथ हुई बहस ने उनकी जीत कि आँधी बिगाड़ दी है। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक मोटे जुर्माने के तौर पर दंडित किया है। सैमसन को अब अपनी मैच फीस के 30 प्रतिशत हिस्से का जुर्माना भी देना होगा। उनकी बदसलूकी का मामला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में हुआ था, जब उन्हें शाई होप के हाथों कैच आउट होने के बाद अंपायर्स के साथ तकरार करते हुए देखा गया था।

राजस्थान रॉयल्स के मैच में एक रोमांचक क्षण देखने को मिला जब संजू सैमसन का शानदार बैटिंग अंपायर के निर्णय के बावजूद खतरे में पड़ा। उन्होंने मुकेश कुमार की गेंद पर जोरदार शॉट मारा, लेकिन बाउंड्री पर तैनात शाई होप ने उन्हें कैच किया। इस बीच उन्हें बाउंड्री से बचाने का एक छोटा सा प्रयास भी देखा गया।

यह घटना आउट की घोषणा के बाद उनकी गेंदबाजी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती थी, लेकिन उन्होंने जवाबी प्रदर्शन करके टीम को एक उत्कृष्ट पारी खेलने में मदद की। राजस्थान के कप्तान ने 46 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली।

चेन्नई सुपर किंग्स की महेन्द्र सिंह धोनी ने छोड़ी कप्तानी, अब इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

News web media Uttarakhand : चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम की कप्तानी में बड़ा बदलाव किया है। महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। उन्हें आईपीएल के आगाज से ठीक पहले यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसकी जानकारी आईपीएल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी।

22 मार्च से शुरु होने जा रहे आईपीएल के 17वें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को तगड़ा झटका लगा है। सीएसके अपना पहला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ शुक्रवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। धोनी के नेतृत्व में टीम ने पिछले सीजन में गुजरात जाएंट्स को फाइनल मैच में करारी शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

क्रिकेट के गलियारों में शोक की लहर, भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ का निधन

News web media Uttarakhand : मंगलवार को क्रिकेट के गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई, जब भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ का निधन हो गया. वह भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर थे और 95 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. दत्ता गायकवाड़ भारत के लिए सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले क्रिकेटर रहे. उनके निधन की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स व फैंस संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

दत्ताजीराव गायकवाड़ ने भारत के लिए 11 टेस्ट खेले और उनमें से 4 में कप्तानी की. एक टेस्ट करियर जो 9 साल तक चला. भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान ने जून 1952 में इंग्लैंड में डेब्यू किया था, उन्होंने दीपक शोधन के निधन के बाद 2016 के मध्य में भारत के सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेट का गौरव अर्जित किया, जब वह 87 वर्ष के थे.

दत्ताजी ने टेस्ट करियर में 11 मैचों में 350 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. उन्होंने 1959 में इंग्लैंड में एक सीरीज के दौरान 4 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की. दौरे पर 1000 से अधिक रन बनाने के बावजूद, दत्ताजीराव उस फॉर्म को टेस्ट सीरीज में बदल नहीं कर पाए. बहरहाल, 1947 से 1964 तक 17 साल के घरेलू करियर में, दत्ताजीराव गायकवाड़ बड़ौदा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बहुत रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

दत्ताजीराव ने 110 मैचों में 5788 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 23 अर्द्धशतक शामिल थे. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 249 रन था. आपको बता दें, दत्ताजीराव गायकवाड़ भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ के पिता थे, जिन्होंने 1975 और 1987 के बीच भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 एकदिवसीय मैच खेले.

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

News web media Uttarakhand : विशाखापट्टनम टेस्ट मैच (IND vs ENG) में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर दूसरा टेस्ट जीत लिया. जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली. भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 रन पर आउट हो गई. भारत की ओर से दूसरी पारी में बुमराह ने 3 और अश्विन के खाते में तीन विकेट आए. इसके अलावा कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को एक –एक विकेट मिला. वहीं, इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे जिसमें यशस्वी जायसवाल ने शानदार 209 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में  भारत ने 255 रन का स्कोर बनाया. इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर आउट हो गई थी. भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त मिली थी.

विश्व कप फाइनल के लिए अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया

News web media uttarakhand : रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल के लिए अहमदाबाद पहुंच गई है। न्यूजीलैंड पर भारत की जीत के बाद टीम होटल छोड़ने वाले विराट कोहली हवाई अड्डे पर टीम में शामिल हो गए। भारतीय क्रिकेट टीम का शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वैकल्पिक अभ्यास सत्र होगा।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक उच्च स्कोरिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई। सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर ने शानदार खेल दिखाया। हालांकि, अंत में शमी के सात विकेटों ने ही सारी महफिल लूट ली।

भारत इस टूर्नामेंट में अजेय है, उसने विश्व कप 2023 में अपने सभी 10 मैच जीते हैं। अब यह टीम विश्व चैंपियन बनने से एक जीत दूर है।

 

वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 8वीं जीत, साउथ अफ्रीका टीम 83 रन पर ढेर

News web media uttarakhand : वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 27.1 ओवर में महज 83 रन बना पाई और ऑलआउट हो गई।

वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। इस दौरान विराट कोहली ने शतक और श्रेयस अय्यर ने 77 रन  की पारी खेली। इसके साथ ही कोहली ने वनडे में अपना 49वां शतक जडकर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साउथ अफ्रीका की तरफ से शम्सी और मार्करम को छोड़कर सभी ने विकेट अपने नाम किए।

दूसरी तरफ 327 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए। उसके बाद तो टीम उबर ही नहीं पाई। पहले डिकॉक 10 गेंद में पांच रन, कप्तान तेम्बा बावुमा 11 और एडन मार्करम 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान सिराज ने डिकॉक को अपना शिकार बनाया। इसके बाद जडेजा ने तेम्बा को बोल्ड किया और शामी ने मार्करम को एलबीडब्ल्यू किया। हेनरिक क्लासेन को जडेजा ने आउट किया।

वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए। लेकिन फिर वो अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद शुबमन गिल ने 23 रन बनाकर केशव महाराज के शिकार बने। उसके बाद श्रेयस अय्यर ने कोहली का बखूबी साथ निभाया और 77 रन की बेहतरीन पारी खेली। अय्यर इस बार भी अपने शतक से चूक गए। उसके बाद केएल राहुल आज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और वो महज 8 रन बनाकर मार्को जानसेन के शिकार बन गए। उसके बाद सूर्या आए जिन्होंने कोहली के साथ पारी को रफ्तार दी और 22 रनों की अहम पारी खेलकर आउट हो गए। आखिर में रविंद्र जडेजा ने कोहली का आखिर तक साथ दिया और 29 रन की नाबाद पारी खेली।

टीम इंडिया को बड़ा झटका, हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर-प्रसिद्ध कृष्णा को मिला मौका

News web media Uttarakhand : टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एंकल की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हाे गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है. पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान 19 अक्टूबर को चोटिल हो गए थे. इसके बाद वे एनसीए में रिहैब कर रहे थे. बीसीसीआई की ओर से पिछले दिनों बताया गया था कि उनकी चोट में सुधार हो रहा है.

लेकिन अब उनके बाहर होने की खबर आ रही है. यह टीम इंडिया के लिए दोहरा झटका इसलिए भी है, क्योंकि पंड्या के बाहर होने के बाद टीम सिर्फ 5 ही गेंदबाजों के साथ खेल रही है. पंड्या के बाहर होने के बाद दूसरे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी मौका नहीं मिला. बतौर बैटर सूर्यकुमार यादव और बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिली. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक 7 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है.


हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ बॉलिंग करते वक्त चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था. बता दें कि हार्दिक पंड्या ने इस वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले. उन्होंने इन मैचों में 5 विकेट झटके. बैटिंग के लिए उनकी बारी सिर्फ एक बार आई, जिसमें 11 रन बनाकर नाबाद रहे थे. वर्ल्ड कप के अपने 8वें मुकाबले में भारतीय टीम को रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरना है. टीम शुरुआती 7 मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.


ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने माना कि पंड्या का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है. क्याेंकि वे अहम समय पर गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा योगदान देते हैं. भारतीय टीम को राउंड रॉबिन के अंतिम मैच में 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से भिड़ना है. रोहित शर्मा की नजर अब टेबल में नंबर-1 पर रहने की होगी. ऐसे में उसे सेमीफाइनल में नंबर-4 की टीम से भिड़ना होगा.

टीम इंडिया से पहले श्रीलंका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया सहित कई टीमें चोट से परेशान रही हैं. इस कारण कई टीमों ने मांग की है कि टूर्नामेंट के दौरान 15 से अधिक खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की अनुमति मिले. अभी आईसीसी के नियम के अनुसार, टीम में अधिकतम 15 खिलाड़ी ही रखे जा सकते हैं.

पंड्या के वनडे रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने अब तक 86 वनडे खेले हैं. 34 की औसत से 1769 रन बनाए हैं. 11 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 92 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 110 का है. बतौर तेज गेंदबाज वे 84 विकेट भी ले चुके हैं. 24 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया घोषित

News web media uttarakhand : बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान ​कर दिया है। आईपीएल 2023 (IPL 2023)  में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे जहां टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। तो वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। बतौर विकेटकीपर केएस भरत को टीम में जगह मिली है। तेज गेंदबाज के ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर चुने गए हैं। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में सूर्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

अजिंक्य रहाणे की बात करें तो वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से उन्होंने अब तक ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है।

भारत की फाइनल टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

पिछली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली थी हार
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। उसे पिछली बार 2021 में खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। वह ऑस्ट्रेलिया के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही।

 

2023 ICC Ranking: टीम इंडिया सभी प्रारूपों में बनी नंबर-1, भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम ने बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्‍ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान हासिल करके इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर-1 टीम बन गई है। इससे पहले ‘मेन इन ब्‍ल्‍यू’ वनडे और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शीर्ष स्‍थान पर काबिज थी। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब राष्‍ट्रीय टीम तीनों प्रारूपों में एकसाथ शीर्ष पर काबिज हो।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच हाल ही में नागपुर टेस्‍ट खत्‍म हुआ, जिसके बाद आईसीसी टेस्‍ट टीम रैंकिंग जारी हुई। इसमें भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को पछाड़कर शीर्ष स्‍थान हासिल किया। भारतीय टीम के टेस्‍ट रैंकिंग में 115 रेटिंग है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया के 111 रेटिंग अंक है। टेस्‍ट टीम रैंकिंग में इंग्‍लैंड की टीम 106 रेटिंग के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज है। न्‍यूजीलैंड (100 रेटिंग) और दक्षिण अफ्रीका (85) क्रमश: चौथे और पांचवें स्‍थान पर जमे हुए हैं।

हर प्रारूप में नंबर-1

भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशी है कि राष्‍ट्रीय टीम खेल के तीनों प्रारूपों में नंबर-1 बन गई है। भारत पहले से वनडे और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में टॉप पर काबिज है। वनडे टीम रैंकिंग की बात करें तो भारत 114 रेटिंग के साथ शीर्ष पर काबिज है। ऑस्‍ट्रेलिया यहां भी 112 रेटिंग के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज है। न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के संयुक्‍त रूप से 111 रेटिंग है और यह टीमें तीसरे व चौथे स्‍थान पर काबिज है। पाकिस्‍तान की टीम 106 रेटिंग के साथ पांचवें स्‍थान पर जमी हुई है।

टी20 इंटरनेशनल में भी टॉप

भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में भी नंबर-1 पर काबिज है। भारतीय टीम के 267 रेटिंग प्‍वाइंट हैं। यहां भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन इंग्‍लैंड से केवल एक रेटिंग प्‍वाइंट आगे है। इंग्‍लैंड के 266 रेटिंग प्‍वाइंट हैं। पाकिस्‍तान की टीम 258 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज है। दक्षिण अफ्रीका (256) और न्‍यूजीलैंड (252) क्रमश: चौथे व पांचवें स्‍थान पर काबिज है।