प्रशांत किशोर के मायावती पर गंभीर आरोप, कहा-वो करोड़ों रुपये लेकर वोट देती हैं

News web media Utttarakhand  : बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान शुरू हो गया है. इस बीच, जन सुराज के सूत्रधार और पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार शुरू कर दिया. उन्होंने सबसे पहले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नुआंव प्रखंड से अपने जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की.

प्रशांत किशोर ने बसपा प्रमुख मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा की विचारधारा के आधार पर यहां के लोग वोट देते आए हैं. लेकिन, जब आपके बच्चे बीमार होते हैं या आप पर कोई संकट आता है, तो न तो मायावती आती हैं और न ही उनके नेता. उन्होंने कहा कि मायावती करोड़ों रुपये लेकर बसपा का टिकट देती हैं. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि करोड़ों रुपये देकर टिकट पाने वाला नेता आपकी चिंता करेगा या मायावती को दिए गए पैसों की.

प्रशांत किशोर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले उप-चुनाव में आप अपनी जाति का बंधन तोड़कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए, अपने बिहार के भविष्य के लिए वोट करें, ताकि बिहार का कोई युवा जब दूसरे राज्य में जाए, तो उसे कोई बिहारी कहकर गाली न दे.

प्रशांत किशोर ने रामगढ़ में लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप भाजपा को वोट देंगे, तो याद रखिएगा कि वे सत्ता के लिए वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देंगे. वही मुख्यमंत्री जिन्होंने कोरोना संकट में आपको अपने हाल पर छोड़ दिया. बिहार के बच्चे पूरे देश से पैदल चलकर बिहार पहुंचे, लेकिन आपके मुख्यमंत्री अपने आवास से बाहर तक नहीं निकले. यह चुनाव ऐसे असंवेदनशील मुख्यमंत्री को सबक सिखाने का चुनाव है.

उल्लेखनीय है कि तरारी में सीपीआई के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में राजद के सुरेंद्र यादव, इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और रामगढ़ में राजद के सुधाकर सिंह के लोकसभा पहुंच जाने से ये चारों सीटें खाली हुई हैं. सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत

News web media Uttarakhand : शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने अब्बास अंसारी की जमानत को मंजूरी दे दी है, सुभासपा विधायक को मनी लॉन्ड्रिंग केस और चित्रकूट जेल में अवैध तरीके से पत्नी से मुलाकात मामले में जमानत मिली है. हालांकि गैंगस्टर एक्ट से जुड़े लंबित आरोपों के कारण अभी अब्बास अंसरी जेल से बाहर नहीं निकल पाएंगे. वहीं कोर्ट ने इस बात पर भी जोर दिया है कि अब्बास अंसारी को चल रही जांच में सहयोग करना चाहिए.

विधायक अब्बास अंसारी को न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने जमानत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले 14 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी कर इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली अंसारी की अपील पर जवाब मांगा था, जिसमें उसे जमानत देने से इनकार कर दिया गया था. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 9 मई को अंसारी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें रिकॉर्ड पर मौजूद सामग्री का हवाला दिया गया था.

कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि दो कंपनियों मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन और मेसर्स आगाज के साथ अंसारी के धन के लेनदेन के संकेत हैं. ईडी ने आरोप लगाया कि अंसारी ने धन शोधन के लिए इन कंपनियों का इस्तेमाल किया. ईडी ने पिछले तीन मामलों के आधार पर धन शोधन रोकथाम कानून, 2002 के तहत सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उत्तर प्रदेश की मऊ सीट से विधायक अंसारी अभी कासगंज जेल में हैं.

अब ये होगा अरविंद केजरीवाल का नया पता, मनीष सिसोदिया भी होंगे शिफ्ट

News web media Uttarakhand : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल कल यानि शुक्रवार को सरकारी बंगला खाली करने वाले हैं. सरकारी आवास छोड़ने के बाद केजरीवाल और उनका परिवार 5, फिरोजशाह रोड पर शिफ्ट होने वाला है. आप संयोजक पार्टी सांसद अशोक मित्तल के संग वह रहने वाले हैं. वहीं, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी अपना घर खाली करके शिफ्ट होंगे.

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज के जानकारी दी कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अरविंद केजरीवाल को अपने घर पर आमंत्रित किया था. इसके बाद पूर्व सीएम केजरीवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र (नई दिल्ली) जाने का निर्णय लिया. अब वे आप सांसद अशोक मित्तल के घर पर रहने वाले हैं.

जब तक वे दिल्ली के सीएम के रूप में दोबारा नहीं चुने जाते, तब तक वे इसी पते पर रहेंगे. आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली के डिप्टी सीएम के तौर पर आवास (एबी 17, मथुरा रोड) पर मिला था. अब वे इसे खाली करने वाले हैं. सौरभ भारद्वाज के अनुसार, सिसोदिया भी कल तक आवास को छोड़ देंगे.

दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद ही केजरीवाल अपने लिए नया ठिकाना ढूंढ़ रहे थे. आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि पितृ पक्ष के खत्म होते ही और नवरात्र आरंभ होने के बाद केजरीवाल सीएम आवास छोड़ेंगे. बीते दिनों जंतर मंतर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा ‘ सीएम बनने के 10 साल बाद भी उनके पास राजधानी में अपना आवास नहीं है. दस सालों में मैंने आपके प्यार और आशीर्वाद के अलावा कुछ नहीं कमाया

शिंदे सरकार ने गाय को किया राज्यमाता घोषित, ऐसा करने वाला बना देश का पहला राज्य

News web media Uttarakhand : वैदिक काल से देशी गायों की अहमियत को देखते हुए एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें ‘राज्यमाता-गोमाता’ का दर्जा दिया है. इस बाबत सोमवार को राज्य सरकार की तरफ से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. इस तरह से, गाय को राज्यमाता घोषित करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है. महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में शिदे सरकार का यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है.

राज्य कृषि, डेयरी विकास, पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग द्वारा जारी सरकारी प्रस्ताव में कहा गया है कि गाय को ‘राज्यमाता’ घोषित करने के पीछे अन्य वजहों में मानव पोषण में स्वदेशी गाय के दूध का महत्व, आयुर्वेदिक और पंचगव्य उपचार और जैविक खेती में गाय के खाद का उपयोग भी शामिल है.

एक अधिकारी ने कहा, “राज्य विधानसभा चुनाव से पहले आया यह फैसला भारतीय समाज में गाय के आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और ऐतिहासिक महत्व पर जोर देता है.” उन्होंने कहा कि यह उस अभिन्न भूमिका को सबके सामने लाने की कोशिश करता है जो गायों ने भारत के सांस्कृतिक परिदृश्य में सदियों से निभाई है.

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र सरकार के फैसले में, राज्य सरकार ने गाय के गोबर के कृषि लाभों पर जोर दिया है, जो मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है और मानव पोषण में योगदान देता है. इसके साथ ही टिकाऊ कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के सरकार की कोशिशों को दिखाता है.”

अब पश्चिम बंगाल में हुई ट्रेन बेपटरी, न्यू मयनागुड़ी स्टेशन मालगाड़ी के 5 वैगन पटरी से उतरे

News web media Uttarakhand : इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों से ट्रेनों को बेपटरी करने की कोशिश की कई खबरें सामने आई हैं. इस बीच कई रेल हादसे भी हुए हैं. अब पश्चिम बंगाल में एक ट्रेन के बेपटरी होने की खबर है. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक मालगाड़ी के 5 वैगन पटरी से उतर गए. बताया जा रहा कि ये हादसा सुबह साढ़े छह बजे के आसपास हुआ. मालगाड़ी खाली होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है.

अलीपुरद्वार डिवीजन के डीआरएम अमरजीत गौतम ने कहा कि, “आज सुबह, न्यू मयनागुड़ी स्टेशन के पास एक खाली मालगाड़ी के लगभग 5 वैगन पटरी से उतर गए. हम यातायात बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चली है. रेलवे की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.”

रेलवे के मुताबिक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद कई ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से मोड़ दिया गया है. जिससे कुछ ट्रेनों को छोड़कर आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है. अधिकारियों का कहना है कि जिस स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं उस स्टेशन पर 5 रेलवे ट्रैक हैं. क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक पर जल्द से जल्द गाड़ियों की बहाली शुरू की जाएगी. डीआरएम अलीपुरद्वार सहित वरिष्ठ अधिकारी साइट पर मौजूद है और बहाली का काम जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार के मुताबिक, इस हादसे में को हताहत नहीं हुआ है. वहीं मरम्मत का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में ये कोई पहला मामला नहीं है जब कोई मालगाड़ी पटरी से उतरी हो. इससे पहले 17 अगस्त को भी राज्य में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. तब सिलीगुड़ी में रात के वक्त एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी. ये हादसा सिलीगुड़ी-रंगापानी इलाके में हुआ था. इस हादसे में भी किसी के हताहट होने की कोई खबर सामने नहीं आई थी.

लालू यादव हृदय रोग से पीड़ित, मुंबई के अस्पताल में हुई एंजियोप्लास्टी

News web media Utttarakhand : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का इलाज इस समय मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा है। उन्हें दिल से संबंधित समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के अनुसार, हृदय रोग विशेषज्ञों ने उन्हें एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह दी, जिसे गुरुवार को कार्यान्वित किया गया।

लालू प्रसाद यादव पहले भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर चुके हैं, जिनमें सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण शामिल है, जिसमें उनकी बेटी ने किडनी दान की थी। उनकी नाजुक सेहत को देखते हुए अदालत ने उन्हें इलाज कराने की अनुमति दी है, और वे अब विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में अपना इलाज करा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, लालू प्रसाद यादव को 10 सितंबर को एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया। 76 वर्षीय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को चिकित्सा जांच के बाद एक या दो दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है। लालू ने 2014 में इसी अस्पताल में महाधमनी वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई थी और 2018 तथा 2023 में फॉलो-अप के लिए भी यही अस्पताल का दौरा किया था।

वर्तमान में उनके इलाज की देखरेख करने वाली चिकित्सकों की टीम में डॉ. संतोष डोरा और डॉ. तिलक (सुवर्णा) शामिल हैं।

शेयर बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स में 362 अंकों की वृद्धि, निफ्टी 25,000 का आंकड़ा पार

News web media Uttarakhand : शेयर बाजार ने हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सकारात्मक दिशा में समापन किया, खासकर टेक शेयरों में देखी गई मजबूती के कारण। मंगलवार को सेंसेक्स, जो 30 प्रमुख शेयरों का बेंचमार्क इंडेक्स है, 361.75 अंकों (0.44%) की बढ़त के साथ 81,921.29 पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी भी 104.70 अंकों (0.42%) की वृद्धि दर्ज करते हुए 25,041.10 के स्तर पर समाप्त हुआ।

इन सकारात्मक आंकड़ों से निवेशकों की उत्सुकता और बाजार में विश्वास बढ़ा है, जो आगामी कारोबारी दिनों के लिए आशाजनक संकेत प्रदान करता है।

अखिलेश यादव का सुल्तानपुर मुठभेड़ को लेकर बयान- समस्या का समाधान असली कानून व्यवस्था है, नकली एनकाउंटर नहीं

News web media Uttarakhand : सुल्तानपुर में सराफा व्यापारी के यहां दिनदहाड़े हुई डकैती के आरोपित बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वास्तविक समस्या का समाधान असली कानून व्यवस्था में है, न कि नकली एनकाउंटर में। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में अपराधियों को खुली छूट मिल गई है और यह अवधि उनके लिए ‘अमृतकाल’ साबित हो रही है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सुल्तानपुर की डकैती में शामिल आरोपियों का सत्ता पक्ष से गहरा संपर्क प्रतीत होता है, जिससे मुख्य आरोपी को नकली एनकाउंटर से पहले ही सरेंडर कराया गया और अन्य आरोपियों को केवल दिखावटी गोली मारी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जाति देखकर अपराधियों की हत्या की गई।

जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है, तो लूट का पूरा माल भी वापस किया जाना चाहिए और सरकार को पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए, क्योंकि ऐसी घटनाओं से मानसिक आघात होता है जो व्यापारिक नुकसान का कारण बनता है। यादव ने यह भी कहा कि नकली एनकाउंटर समस्या का समाधान नहीं हैं, असली समाधान सच्ची कानून व्यवस्था में है।

भाजपा के शासन में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है और जब तक जनता का विरोध चरम पर नहीं पहुंचता, तब तक लूट की घटनाओं का सिलसिला चलता रहता है। नकली एनकाउंटर सिर्फ एक दिखावा है और जनता अच्छी तरह समझती है कि कैसे कुछ लोगों को बचाया जाता है और दूसरों को फंसाया जाता है। यह सब अत्यंत निंदनीय है।

पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के डब्बे में लगी आग, ईंधन लेकर भरतपुर जा रही थी ट्रेन

News web media uttarakhand : मेरठ में शनिवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रेलवे रोड थानाक्षेत्र के रोहटा फाटक के नजदीक पेट्रोल लेकर जार ही मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लग गई।

जानकारी के अनुसार पेट्रोल से भरी मालगाड़ी ईंधन लेकर रेलवे यार्ड से भरतपुर जा रही थी।

इसी बीच मेरठ में रोहटा फाटक के नजदीक ट्रेन के एक वैगन में आग लग गई। सूचना पर दमकल गाड़िया भी माैके पर पहुंचीं और आग को बुझाने का प्रयास किया। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। वहीं आग लगे वैगन को ट्रेन से अलग कर दिया गया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमृत उद्यान समर एनुअल एडिशन-2024 का किया उद्घाटन, जानिए पूरा कार्यक्रम

News web media Uttarakhand : राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को अमृत उद्यान समर एनुअल एडिशन-2024 का उद्घाटन किया। यह उद्यान 16 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा। जिसमें अंतिम प्रवेश शाम 5:15 बजे होगा। उद्यान सोमवार को रखरखाव के लिए रिजर्व रखा जाएगा।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को खिलाड़ियों के सम्मान के लिए कार्यक्रम रखा गया है। जबकि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के लिए शिक्षकों को समर्पित किया जाएगा। आगंतुकों को राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा या वॉक-इन पंजीकरण के लिए गेट नंबर 35 के बाहर स्वयं सेवा कियोस्क का उपयोग कर पंजीकरण कराना होगा। प्रवेश निशुल्क है। लेकिन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

अमृत ​​उद्यान का प्रवेश द्वार नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 पर स्थित है। आगंतुकों की सुविधा के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक निशुल्क शटल बस सेवा संचालित की जाएगी। आपको बता दें कि अमृत ​​उद्यान जिसे पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था। राष्ट्रपति भवन परिसर में 15 एकड़ से ज़्यादा जगह में फैला हुआ है। इसमें ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन जैसे कई हिस्से शामिल हैं।
इससे पहले 10 अगस्त को राष्ट्रपति मुर्मू को तिमोर-लेस्ते का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ग्रैंड कॉलर ऑफ द ऑर्डर ऑफ तिमोर-लेस्ते प्रदान किया गया। यह सम्मान उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा था। जिसमें फिजी और न्यूज़ीलैंड शामिल थे। फिजी में उन्हें ‘कंपेनियन ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ फिजी से सम्मानित किया गया। जो मज़बूत द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाता है। राष्ट्रपति मुर्मू ने फिजी में अपने पुरस्कार के बारे में कहा कि यह एक ऐसा सम्मान है। जो हमारे देशों के बीच मैत्री के गहरे संबंधों को दर्शाता है।