लखनऊ से प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल किया

News web media Utttarakhand : रक्षामंत्री व लखनऊ से भाजपा सांसद उम्मीदवार राजनाथ सिंह नामांकन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करते हुए पार्टी कार्यालय से निकल चुके हैं। उनके साथ रथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई नेता मौजूद हैं।

नामांकन के लिए निकलने से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए।

राजनाथ सिंह के साथ ही मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर भी मौजूद रहेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सोमवार सुबह से ही पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। ढोल नगाड़े के साथ लोग जुलूस में शामिल होने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।

स्मृति जूबिन इरानी आज करेंगी नामांकन
अमेठी में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। 20 मई को चुनाव है। 27 व 28 अप्रैल को छुट्टी पड़ गई। अब सोमवार यानी 29 को नामांकन शुरू होगा और तीन मई तक चलेगा। भाजपा की स्मृति इरानी ने दो पर्चे लिए हैं। 29 को वह रोड शो के बाद नामांकन करेंगी। इसके अलावा चौदह अन्य ने पर्चे लिए हैं। अब तक नामांकन के लिए 22 पर्चे लिए गए हैं।

अमेठी से निकलेगा रोड शो 
नामांकन से पूर्व सुबह वह अपने आवास पर विधि विधान से पहले हवन-पूजन करेंगी। उसके बाद शुभ-मूहुर्त के मुताबिक पार्टी कार्यालय पहुंचेंगी। यहां से रोड-शो निकालने की तैयारियां की गईं। पार्टी कार्यालय से रोड-शो निकल कर शहर में भ्रमण होगा, उसके बाद कलेक्ट्रेट मोड़ पर रोड-शो समाप्त होगा। यहां से वह अपने प्रस्तावक व अन्य लोगों के साथ कलेक्ट्रेट नामांकन करने पहुंचेंगी।

भाजपा मीडिया प्रभारी चंद्रमौलि सिंह ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी स्मृति जूबिन इरानी आवास पर हवन पूजन के बाद पार्टी कार्यालय से रोड-शो करेंगी। उनके नामांकन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। रोड-शो में बूथ अध्यक्ष व समितियां, पन्ना प्रमुख सहित भाजपा का पूरा लाव-लश्कर भी शामिल रहेगा।

केरल में यूडीएफ और एलडीएफ के झूठ से तंग आ चुके हैं लोग

News web media Uttarakhand  : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केरल में ईसाई राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) और सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) दोनों के “झूठ” से तंग आ गए हैं। एलडीएफ वर्तमान में राज्य में सत्ता में है और कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल है। जबकि दोनों दल और उनके गठबंधन राज्य में टकराते हैं, वे दोनों 2024 के आम चुनावों के लिए भारत गुट का हिस्सा हैं। 26 अप्रैल को केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर होने वाले दूसरे दौर के मतदान से पहले, मोदी ने एशियानेट के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में ईसाई समुदाय का विश्वास मजबूत हुआ है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समुदाय गोवा और पूर्वोत्तर भारत में पार्टी को वोट दे रहा है, जहां ईसाई आबादी का एक बड़ा हिस्सा हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि ईसाई समुदाय एलडीएफ और यूडीएफ के झूठ से तंग आ चुका है… ईसाई समुदाय का हम पर भरोसा मजबूत हुआ है और हम उनके कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। हाल के वर्षों में, भाजपा ने केरल में ईसाई समुदाय को लुभाने की कोशिश की है, जो राज्य के कई निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभावशाली है। मौजूदा चुनावों में, भाजपा को पहली बार ऐसे राज्य में एक सीट जीतने की उम्मीद है, जहां एलडीएफ और यूडीएफ गुटों के बीच एकाधिकार बना हुआ है। साक्षात्कार में, मोदी ने कहा कि भाजपा के कई मुख्यमंत्री ईसाई हैं और उन्होंने कहा कि वह अक्सर समुदाय के नेताओं से मिलते हैं और क्रिसमस उत्सव का आयोजन करते हैं।

मोदी ने कहा, केरल के सामुदायिक नेताओं का कहना है कि राज्य में चर्च की संपत्तियों को एलडीएफ और यूडीएफ के कारण संकट का सामना करना पड़ रहा है। मोदी ने तटीय राज्य के मछुआरों की मदद के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला। कांग्रेस और वाम नेतृत्व वाले गुटों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वे लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं और ”एक ही सिक्के के दो पहलू” हैं। मोदी ने राज्य की वाम मोर्चा सरकार पर भी हमला बोला और वामपंथी समूहों द्वारा संचालित सहकारी बैंकों में कथित वित्तीय अनियमितताओं का मुद्दा उठाया।

 

10 मई से शुरू होगी चार धाम यात्रा,बद्रीनाथ- केदारनाथ, गंगोत्री- यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि व शुभमुहूर्त

News web media Uttarakhand : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ 10 मई से होगा। यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने की तिथि की भी आज घोषणा हो गई है। गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ के कपाट की तिथि का पहले ऐलान हो चुका है।
इस बार यमुनोत्री धाम के कपाट दस मई को 10 बजकर 29 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र पर खोले जाएंगे। पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि मां यमुना की डोली खरशाली गांव में सुबह छह बजकर 15 मिनट पर यमुनोत्री धाम के लिए रवाना होगी।
यमुना के भाई शनिदेव महाराज भी अपनी बहन को विदा करने के यमुनोत्री धाम साथ में जाएंगे। जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए कपाट खुल जाएंगे।
बता दें कि गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि का शुभमुहूर्त का ऐलान भी हो गया है। गंगोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को 12 बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे। चारधाम यात्रा में सबसे पहले अक्षय तृतीया पर भक्तों के लिए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 10 मई 2024 को सुबह 7 बजे और बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे।
चार धाम यात्रा 2024 को लेकर सरकार की तैयारियां जोरो पर हैं। मई में चारों धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हो जाएगी। यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा। पंजीकरण के बिना चारधाम यात्रा के लिए करने की अनुमति नहीं होगी। चारधाम यात्रा के ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में पंजीकरण की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। यात्रा शुरू करने से पहले अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा लें। यात्री के पंजीकरण में सही मोबाइल नंबर दर्ज होना चाहिए। यात्री चारधाम यात्रा में हैली सेवा का उपयोग करने के लिए टिकट heliyatra.irctc.co.in इस वेबसाइट से से बुक कराएं। हेलीकॉप्टर टिकट और धामों के दर्शन कराने वाले अनधिकृत  व्यक्तियों से से खुद की सुरक्षा करें।

 

 

सीएम योगी के आने से पहले हल्द्वानी पैक, महारथी चलाएंगे सियासी तीर; चुनावी प्रचार से बढ़ेगा तापमान

News web media Uttarakhand : नैनीताल जिले में लोकसभा चुनाव में प्रचार में तेजी आयेगी। भाबर भाजपा और कांग्रेस के महारथी विपक्ष पर सियासी तीर चलाएंगे। हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में यूपी के सीएम और फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ भाजपा की विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगे। हल्द्वानी में सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

वहीं, पीरूमदारा (रामनगर) के किसान इंटर काॅलेज मैदान में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी न्याय रैली 25 गारंटी को संबोधित करेंगी। इन कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में दोनों दलों के कार्यकर्ता जुटे रहे।

यूपी के सीएम आदित्यनाथ की ऊधम सिंह नगर में जनसभा कर चुके हैं, लेकिन उनकी जनसभा नैनीताल में नैनीताल जिले में नहीं हुई थी। इस बार उनकी जनसभा होने की चर्चा कई दिनों से चल रही थी। पहले आठ अप्रैल की जनसभा होने की चर्चा भी चली थी। बहरहाल, अब शनिवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ एमबी इंटर कालेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम 12 बजे शुरू होगा।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि जनसभा में बीस हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। धूप को देखते हुए इंतजाम किए जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट कहते हैं कि जनसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी जनसभा में पहुंच रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के पहुंचने से नैनीताल जिले के चुनाव प्रचार में तेजी आने की उम्मीद है।

 

आज राजनाथ और कल योगी उत्तराखंड में गरमाएंगे प्रचार, दो दिन बाद पहुंचेंगे ये स्टार प्रचारक

News web media Uttarakhand : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार मैदान में नजर आएंगे। इस महत्वपूर्ण क्षण के दौरान, शुक्रवार को राजनाथ सिंह सबसे पहले गौचर में जनसभा करेंगे, जिसके बाद उनकी लोहाघाट और काशीपुर में रैली होगी।

वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को देहरादून में जनसभा करेंगे। इससे पहले शनिवार को उनकी हल्द्वानी में जनसभा होगी। योगी 14 अप्रैल को तीन जनसभाएं करेंगे, जिसमें सबसे पहले वह श्रीनगर गढ़वाल में जनसभा करेंगे। इसके बाद उनकी रुड़की में जनसभा होगी और फिर शाम को वह देहरादून के बन्नू स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अप्रैल को कोटद्वार में रोड शो करेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 17 अप्रैल को चकराता में जनसभा करेंगे। उनका सहसपुर में भी रोड शो होगा।

वायु सेना का गगन शक्ति अभ्यास चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर जारी, 20 जवानों की पैराशूट से लैंडिंग

News web media uttarakhand : वायु सेना का उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर गगन शक्ति सैन्य अभ्यास जारी है, जिसमें आज सोमवार को बीस जवानों ने हवाई अड्डे पर एएन 32 विमान से 18000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से लैंडिंग की। और अभ्यास में शामिल हुए|

रविवार को चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना ने भी गगन शक्ति के तहत हवाई सैन्य अभ्यास किया। वायुसेना के मालवाहक विमान एएन 32 ने रनवे पर लैंडिंग व टेकऑफ किया, आगरा एयरबेस से पहुंचे दो एनएन 32 विमानों ने आसमान में करीब एक घंटे तक अभ्यास किया।

वायुसेना की ओर से एक से 10 अप्रैल तक गगन शक्ति हवाई सैन्य अभ्यास किया जाएगा। वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर राजस्थान के पोखरण से पश्चिमी व उत्तरी सीमा क्षेत्र में अभ्यास के लिए पहुंच रहे हैं। इस अभ्यास से वायुसेना अपनी तैयारियों को मजबूत कर रही है।

अयोध्या रूट पर रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां, गर्मियों की छुट्टियों में चलेगी 42 समर स्पेशल ट्रेनें

News web media Uttarakhand : गर्मी की छुट्टियों के मौसम में यात्रियों का सफर राहत भरा बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने काम शुरू किया है। उन्होंने कुल 42 समर स्पेशल ट्रेनों को पटरी पर उतारने का निर्णय लिया है। मई-जून के महीनों में गर्मी की छुट्टियों का आनंद उठाने के लिए लखनऊ से बड़ी संख्या में यात्री पर्वतीय क्षेत्रों में जाते हैं। यह कारण है कि उत्तराखंड जाने वाली जनता के लिए एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा लागू हो जाती है।

बता दे कि इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इसी तरह, जम्मू-कश्मीर जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोलकाता एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस आदि में भी यात्रियों को इंतजार करना पड़ता है। इसलिए रेलवे प्रशासन अब इन ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता की निगरानी कर रहा है। यात्रियों की मांग और यातायात की दृश्य देखते हुए, रेलवे ने विशेष ट्रेनों को पटरी पर लाने का निर्णय लिया है।

होली के दिन ढाई बजे से चलेगी मेट्रो, डीएमआरसी ने किया नोटिफिकेशन जारी

Dehradun milap : इन दिनों पूरा देश होली की मस्ती में सराबोर है. होली के सिर्फ 4 3 दिन ही शेष बचे हैं. वैसे तो होली के दिन राष्ट्रीय छुट्टी होती है. लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों को होली के दिन भी काम के चलते मेट्रो से सफर करना होता है. ऐसे लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि होली के दिन सभी लाइनों की मेट्रो ढाई बजे तक पूरी तरह बंद रहेंगी. ढाई बजे के बाद मेट्रों का संचालन यथावत शुरू कर दिया जाएगा. डीएमआरसी के मुताबिक, होली के दिन 11 बजे के बाद दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो का रखरखाव का कार्य किया जाएगा.

डीएमआरसी ने अपने पोस्ट में बताया है कि सुबह के वक्त रैपिट मेट्रो लाइन से लेकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस सर्विस लाइन दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेग. दोपहर ढाई बजे के बाद सभी टर्मिनल स्टेशन से मेट्रो सेवा शुरू होगी. इसके बाद आम दिनों की तरह मेट्रो सर्विस चलेगी. हालांकि हर साल होली के दिन ढाई बजे तक ही मेट्रों की सेवा बाधित की जाती है.

लेकिन किसी को परेशानी न हो इसलिए सूचना प्रेषित की जाती है. यात्रियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि वो होली के दिन सुबह से दोपहर ढ़ाई बजे तक मेट्रो के स्थान पर किसी अन्य साधनों का इस्तेमाल कहीं आने जाने के लिए करें. ऐसा नहीं करने पर आपको मेट्रो स्टेशन पहुंचने के बाद मायूसी का सामना करना होगा.

आपको बता दें कि दुहाई से साहिबाबाद चलाई जाने वाली नमो भारत एक्सप्रेस को भी होली के दिन बंद किया गया है. बताया जा रहा है कि रेपिडेक्स नाम से चलने वाली नमो भारत को भी होली वाले दिन बंद किया गया है. रूट पर चलने वाले यात्री भी किसी अन्य संसाधन से अपना काम कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह सेवा पूरे दिन बंद रहेगी. अगले दिन यथावत सेवा को शुरू कर दिया जाएगा. होली सनातन धर्म का बड़ा त्योहार होता है. इसलिए इसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा.

 

श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन बलिया, उत्तर प्रदेश में हो रहा हैं।

News web media uttarakhand :देहरादून/बलिया,उत्तरप्रदेश में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आचार्य पंडित सिद्धनाथ जी एंव अन्य विद्वान पंडितों के सानिध्य मे दिनांक 12 मार्च से 19 मार्च तक हो रहा हैं।इस आध्यात्मिक आयोजन में ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद, उत्तराखंड के अध्यक्ष सिद्ध नाथ उपाध्याय भी सम्मिलित हो रहें हैं।आपकी जन्म भूमि बलिया में इसका आयोजन हो रहा हैं।आज कें श्रीमद्भागवत कथा में बिशेष रूप में भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म दिन उत्सव मनाया जायेगा ।

 

 

नई दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू, एक घंटे का सफर, जानिए किराया और शिड्यूल

News web media Uttarakhand : नई दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए अब हवाई सेवा शुरू हो गई है। एलायंस एयर विमान दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल टी-3 से पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयर पोर्ट के लिए अप्रैल माह से नियमित रूप से चलेगा। जिसका किराया लगभग 7 हजार होगा और पिथौरागढ़ से दिल्ली की यात्रा में करीब 1 घंटा लगेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए प्रारम्भ हो रही एलायंस एयर की हवाई सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए आज औपचारिक रूप से विमान सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। विमान के संचालन से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एयर कनेक्टिविटी और सुदृढ़ होगी।
साथ ही सीमांत जनपदों एवं देश की राजधानी की कनेक्टविटी सीधे तौर पर जुड़ जायेगी। उन्होंने कहा पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने में 12 से 15 घंटे लगते हैं। इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा होगी एवं समय की बचत होगी। साथ ही पिथौरागढ़ क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर सीमांत क्षेत्र का विकास शीर्ष प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में हवाई सेवा का विस्तार हो रही है। बता दें कि धामी सरकार पिथौरागढ़ जनपद में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश में जुटी है। पिथौरागढ़ जिले की धार्मिक महत्व वाली दो चोटियों के हेलीकॉप्टर से दर्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। आदि कैलाश और ओम पर्वत के हवाई दर्शन कराने की योजना बनाई गई है। सरकार का कहना है कि इस कदम से शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।