झारखंड के लिए शिवराज सिंह, जानिए चार राज्यों के लिए बीजेपी के प्रभारी

News web media Utttarakhand :  आने वाले समय में कई राज्यों में विधानसभा होने हैं. बीजेपी अभी से इसकी तैयारी में जुट गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने राज्यों में प्रभारियों की नियुक्ति की है. महाराष्ट्र में भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया है.

हरियाणा में धर्मेंद्र प्रधान को प्रदेश चुनाव प्रभारी और बिप्लब देब को प्रदेश चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं झारखंड का जिम्मा शिवराज सिंह को सौंपा गया है. यहां हिमंत बिस्वा सरमा को सह प्रभारी प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर की जिम्मेदारी जी किशन रेड्डी को दी गई है.

देश में हाल ही में लोकसभा चुनाव हुए थे. इसके परिणाम 4 जून को सामने आए. इन चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ. वह 240 पर ही सिमट गई. वहीं विपक्ष में इंडिया अलायंस 234 सीटें ही जीत पाईं. एनडीए (NDA) 293 सीटें जीत पाई. एनडीए ने केंद्र में सरकार बनाई. अब कई राज्यों में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं.

इस वर्ष के अंत तक महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी ने सभी चारों राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारी के नामों की घोषणा कर दी है.

चंद्रबाबू नायडू ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, चौथी बार बने आंध्र के सीएम

News web media Uttarakhand : तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू आज आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे. नायडू का विजयवाड़ा के केसरपल्ली आईटी पार्क में 11 बजकर 27 मिनट पर शपथ लेने का कार्यक्रम है. चंद्रबाबू नायडू चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा विजयवाड़ा पहुंच चुके हैं.

नायडू के अलावा पवन कल्याण समेत 25 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. आंध्र प्रदेश विधानसभा की सदस्य संख्या (175) के अनुसार, मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 26 मंत्री हो सकते हैं. पवन कल्याण को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. इसमें चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकश भी शामिल हैं. आंध्र प्रदेश में टीडीपी-पवन कल्याण की जनसेना और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. NDA को 164 विधानसभा सीट मिली हैं. इनमें से टीडीपी को 135, जनसेना पार्टी को 21 और बीजेपी को 8 सीट मिली हैं.

 

 

इससे पहले आंध्र प्रदेश के गवर्नर अब्दुल नजीर ने नायडू को आंध्र प्रदेश में सरकार बनाने का न्योता दिया. एनडीए नेताओं के अनुरोध के बाद राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने नायडू को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.

शपथ से पहले क्या बोले नायडू?

चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को NDA विधायकों को संबोधित किया. नायडू ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी राज्य के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है और इसके लिए ‘आश्वासन’ दिया गया है. उन्होंने संकल्प जताया कि अमरावती आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी होगी और पोलावरम परियोजना को पूरा किया जाएगा.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम को आर्थिक राजधानी और एक उन्नत विशेष शहर के रूप में विकसित किया जाएगा. टीडीपी प्रमुख ने हाल के चुनावों के बारे में एनडीए की भारी जीत को अभूतपूर्व बताया. नायडू के अनुसार, उन्होंने पहले भी कई चुनावों की समीक्षा की है, लेकिन 2024 के चुनावों ने उन्हें सबसे अधिक संतुष्टि दी है.

शपथग्रहण में कौन-कौन होगा शामिल

  • पीएम मोदी
  • अमित शाह
  • जेपी नड्डा
  • नितिन गडकरी
  • राजमोहन नायडू
  • जीतन राम मांझी
  • जी किशन रेड्डी
  • चिराग पासवान
  • जयंत चौधरी
  • एकनाथ शिंदे
  • मोहन यादव

PM मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना, बोले- हम हारे कहां से भाई, ये एनडीए की महाविजय

News web media Uttarakhand :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता चुने जाने के बाद, शुक्रवार को संसदीय दल को संबोधित किया। उन्होंने इस अवसर पर एनडीए सरकार को सबसे सफल गठबंधन माना। संबोधन के दौरान, उन्होंने विपक्ष और उनके इंडी गठबंधन को मजबूती से घेरा। ईवीएम को लेकर भी विपक्षी गठबंधन को उन्होंने कड़ी से कड़ी आलोचना की।

एनडीए की एक बार फिर से महाजीत के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उच्चारों में देश को एक बड़ी सफलता की दिशा में देखने का संदेश दिया। उन्होंने चुनाव परिणामों की ताकत को अपनी सरकार के जीतने की प्रमुखता के रूप में पेश किया, और कहा कि विजय की सच्चाई उनकी सरकार के काम के जरिए प्रमाणित होती है।

साथ ही उन्होंने विपक्ष के आरोपों का मुखारण किया, कहा कि ईवीएम की अर्थी निकालने की योजना उनके देश को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई से हटाने की चेष्टा थी। उन्होंने भी देश के लोकतंत्र की महत्ता को उजागर किया, और अपने विरोधियों की बातों का खंडन किया, कहते हुए कि भारत विदेश में एक महान लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

ब्राह्मण और बनियों में भी गरीब होते हैं, क्या उन्हें आरक्षण नहीं मिलना चाहिए: पीएम मोदी

News web media Uttarakhand : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब सवर्णों के आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल उठाया कि क्या ब्राह्मण, बनियों में भी गरीब नहीं होते, क्या उनके बच्चों को भी आरक्षण नहीं मिलना चाहिए? प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने इस तरफ कभी ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब सवर्ण परिवार के बच्चों को भी 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया. पीएम मोदी ने इसी के साथ ओबीसी कोटे से मुस्लिमों को आरक्षण देने पर भी कांग्रेस पर हमला बोला.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले ओबीसी का आरक्षण खत्म करके मुस्लिमों को दे देना चाहते हैं. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में ऐसा करके भी दिखाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन वाले इसे पूरे देश में लागू करना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने इसी के साथ ये भी कहा कि हमारी सरकार में ऐसा कभी नहीं हो सकता. दलितों, पिछड़ों का हक नहीं छिनने देंगे.

ओबीसी का हक छीनने की साजिश

प्रधानमंत्री ने कहा कि ओबीसी आरक्षण में कटौती करने का ताजा उदाहरण पश्चिम बंगाल में सामने आया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को ओबीसी सर्टिफिकेट जारी किये जाने का मुद्दा उठाया और ममता बनर्जी पर सीधा हमला किया. पीएम ने कहा कि दो दिन पहले ही वहां कोलकाता हाईकोर्ट ने 77 मुस्लिम जातियों के आरक्षण को खत्म कर दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसा करके इंडिया गठबंधन वाले ओबीसी के हक पर डाका डालना चाहते हैं और संविधान की धज्जियां उड़ाना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि संविधान और अदालतें इनके लिए कोई मायने नहीं रखतीं. इनके लिए केवल वोट बैंक मायने रखता है.

वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा भी उठाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन लागू करने में पूर्व सैनिकों के साथ बड़ा धोखा किया है. पीएम ने कहा कि हमने कांग्रेस के 500 करोड़ के बदले सवा लाख करोड़ रुपये दिये. वास्तविक वन रैंक वन पेंशन हमारी सरकार में लागू किया गया.

नौकरी देने के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हिमाचल के लोगों से झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहली कैबिनेट में एक लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा किया, गोबर का पैसा देने का वादा किया था. पीएम ने इसी के साथ कांग्रेस पर तंज कसा कि यहां तो नौकरी की परीक्षा वाले आयोग पर ही ताला लगा दिया गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर जताया शोक

News web media uttarakhand : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और झटका लगा है। उन्होंने कहा कि रईसी का भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में दिया गया योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं। इस दुख की घड़ी में भारत, ईरान के साथ खड़ा है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मां के स्वास्थ्य को लेकर आया बड़ा अपडेट, एम्स से डिस्चार्ज

News web media uttarakhand : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी को आज 16 मई को एम्स ऋषिकेश अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
एम्स अस्पताल प्रशासन के अनुसार उनका ब्लड प्रेशर अब सामान्य स्थिति में है। मंगलवार 14 मई को सावित्री देवी को जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया था।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की माता 80 वर्षीय सावित्री देवी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं। उन्हें 14 मई को एम्स ऋषिकेश के जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया था। उस समय उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से अधिक था। वृद्धावस्था की उम्र के कारण एम्स में उनकी अन्य जांचें भी की गईं। जांच रिपोर्टों के सामान्य पाए जाने पर उन्हें 2 दिन बाद आज 16 मई को एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। योगी आदित्यनाथ की माता पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में रहती हैं। जो कि उनका पैतृक गांव हैं। यहीं योगी के परिजन और बहनें भी रहती हैं। सीएम योगी खुद 2022 में अपने पैतृक गांव आ चुके हैं।
एम्स ऋषिकेश प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सावित्री देवी का ब्लड प्रेशर अब सामान्य है। लेकिन 14 मई को उनको भर्ती करने के दौरान उनकी प्रारंभिक जांच में हाई बल्ड प्रेशर की शिकायत पाई गई थी।
इसके बाद वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल (जिरियाट्रिक वार्ड) में विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी धर की देखरेख में उनकी अन्य प्रारंभिक जांच की गई। आज रिपोर्ट और हालात सामान्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से​छुट्टी मिल गई है। इस बीच एक दिन पहले उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी माता जी का हालचाल जाना था।

पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खबर से मची लोगों में अफरातफरी, भेजा गया हैं मेल

News web media Uttarakhand : पंतनगर एयरपोर्ट को बम विस्फोट की धमकी वाला ईमेल मिलने से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के मुख्यालय से लेकर पंतनगर एयरपोर्ट तक हलचल मच गई। तत्परता दिखाते हुए, एयरपोर्ट की सुरक्षा को मजबूत किया गया और बम निरोधक दस्ते को बुलाकर व्यापक सर्च अभियान शुरू किया गया। गहन छानबीन के बाद जब कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

बीती 11 अप्रैल को हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर के पास एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। कंपनी प्रबंधन ने सोमवार की शाम एएआई के मुख्यालय सहित पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुमित सक्सेना को ईमेल फारवर्ड कर मामले से अवगत कराया।

सूचना के तुरंत बाद, सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया और पुलिस प्रशासन एवं बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट परिसर, टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे और आवासीय क्षेत्र की गहन तलाशी शुरू की। लगभग तीन घंटे तक चली इस जांच में दस्ते को एयरपोर्ट में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

हालांकि, मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अब मुख्य प्रवेश द्वार, टर्मिनल बिल्डिंग के प्रवेश द्वार और बोर्डिंग के समय त्रिस्तरीय चेकिंग और लगेज की जांच को और सख्त कर दिया गया है।

केजरीवाल का BJP पर वार, बोले ‘अमित शाह को बनाया जाएगा प्रधानमंत्री, योगी को हटाने की कर रहे साजिश’

News web media Uttarakhand : कल सुप्रीम कोर्ट का अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश मिलने के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जेल से बाहर आने का संघर्षी अनुभव साझा किया। उन्होंने अपने साथी नेता सुनीता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की, जिससे उन्होंने सामाजिक समर्थन प्राप्त किया।

उनके कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान, उन्होंने भाजपा के खिलाफ अपने विचार स्पष्ट किए और उनके कठोर संघर्ष को बयान किया। उन्होंने जमकर भाजपा की नीतियों पर निशाना साधा| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबको मेरा प्रणाम। 50 दिन बाद सीधा जेल से आपके पास आया हूं, अच्छा लग रहा है। बजरंगबली की कृपा है। आप के शीर्ष नेताओं को जेल भेजा गया। आप कुचलने में पीएम ने कसर नहीं छोड़ी। मेरे को इन्होंने जेल भेज दिया। सबसे चोर लोगों को इन्होंने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया।

केजरीवाल ने अपने बयान में प्रधानमंत्री को चुनौती देने की बात कही है, कि उनके द्वारा शुरू किए गए एक खतरनाक मिशन के तहत पीएम मोदी एक वन नेशन वन लीडर बनने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद कहते हैं कि उनकी राजनीति को समाप्त करने के लिए भाजपा जीतने पर योगी आदित्यनाथ की राजनीति को भी समाप्त किया जाएगा।

गंजम में पीएम मोदी की रैली, बीजद सरकार पर लगाए केंद्र से मिले पैसे हड़पने के आरोप

News web media Uttarakhand : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा में हुंकार भरी। गंजम में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी राज्य की सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) को घेरा। उन्होंने कहा कि चार जून को बीजद सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है। उन्होंने दावा किया कि 10 जून को भाजपा उम्मीदवार ओडिशा में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ओडिशा में इस बार दो यज्ञ एकसाथ हो रहे हैं। एक यज्ञ देश में, हिंदुस्तान में मजबूत सरकार बनाने के लिए है और दूसरा यज्ञ ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व वाली मजबूत राज्य सरकार बनाने का है। मैं आज ओडिशा भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। ओडिशा भाजपा ने, ओडिशा की आकांक्षाओं को, यहां के युवा सपनों को ध्यान में रखते हुए, यहां की बहनों-बेटियों के सामर्थ्य को ध्यान में रखते हुए बहुत ही विजनरी संकल्प पत्र जारी किया है।”

पीएम मोदी ने बीजद सरकार को घेरा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो करके दिखाती है। यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं पर अमल करेंगे। बीजद पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “चार जून पर यहां की बीजद सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है। आज छह मई है, छह जून को भाजपा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा। 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा। मैं आज सबको भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “ओडिशा में बीजद अस्त है, कांग्रेस पस्त है और लोग भाजपा पर आश्वस्त हैं और सिर्फ भाजपा उम्मीदों का नया सूरज बनकर आई है। ओडिशा में बीजद के के छोटे छोटे नेता भी बड़े बड़े बंगलों के मालिक हो गए हैं।”

बीजद पर लगाए केंद्र से पैसे हड़पने का आरोप 
प्रधानमंत्री ने ओडिशा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के लिए 10 हजार करोड़ रुपये राज्य को दिए। वो पैसे यहां की सरकार सही से खर्च ही नहीं कर पाई। उन्होंने बताया कि गांव की सड़कें बनाने के लिए केंद्र से पैसे भेजे गए, लेकिन गांवों में सड़कों की हालक अभी भी खराब है। दिल्ली से मुफ्त चावल के लिए पैसे भेजे गए, लेकिन बीजद सरकार इस योजन पर भी अपनी फोटो चिपका देती है।

जिस हिंदू आस्था को मुगल नहीं तोड़ पाए, उसे कांग्रेस तोड़ना चाहती है: पीएम मोदी

News web media Uttarakhand : गुजरात के सुरेंद्रनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने भगवान राम और भगवान शिव के संबंध में एक खतरनाक बयान दिया है. हिंदू समाज को बांटने के लिए खेल ​खेला गया है. वे रामभक्तों और शिवभक्तों में भेद करके लड़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये हजारों-हजार साल से चली आ रही हमारी परंपराएं हैं. जिन परंपराओं को मुगल भी तोड़ नहीं पाए, अब कांग्रेस उन्हें तोड़ना चाहती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस हिंदू आस्था में भी भेद करने का प्रयास कर रही है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ की एक जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया के लिए प्रचार के दौरान राम और शिव वाला बयान दिया था. उन्होंने कहा था हमारे प्रत्याशी का नाम शिवकुमार है, ये राम से मुकाबला करेगा क्योंकि ये शिव है.

कांग्रेस राज में होता था घोटाला

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस शासन काल में समंदर से लेकर आसमान तक घोटाले होते थे. 2जी घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, तो कभी राशन घोटाला होता था. लेकिन अब एक भी घोटाले की खबर नहीं आती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गरीबों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने की आदत थी. लेकिन अब ये गरीब का बेटा गरीबों के लिए खड़ा है.

दुनिया में भारत का डंका बजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले भारत दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थी लेकिन अब भारत 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में भारत का डंका बज रहा है. अब भारत घर में घुसकर मारता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जबसे मैंने SC,ST,OBC का मुददा उठाया, कांग्रेस अपना होशो हवाश खो चुकी है. उन्होंने सवाल किया कि क्या अब सरकारी कामों में भी जाति और धर्म के आधार पर ठेका मिलेगा क्या? हालांकि उन्होंने कहा कि जब तक हमारी सरकार है तब तक कोई इस तरह से समाज को बांट नहीं पाएगा.