रिजल्ट जारी, 11वें स्थान पर रहा देहरादून रीजन, छात्र यहां कर सकते हैं चेक

News web media Uttarakhand : सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं।

इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं। 12वीं देशभर के 17 रीजन में देहरादून रीजन 11वें स्थान पर रहा है। देहरादून रीजन का परिणाम 83.83 प्रतिशत रहा जो बीते वर्ष के मुकाबले तीन प्रतिशत तक बढ़ा है।

सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। बोर्ड के अधीन कई अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी दूसरी बार बोर्ड परीक्षा दी है।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 है।

एसएससी सीएचएसएल का नोटिफिकेशन जारी, 3712 पदों पर होगी भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

News web media Uttarakhand : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा या सीएचएसएल 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और  योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 7 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें की टियर I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) जून-जुलाई 2024 में आयोजित होने वाली है। टियर-2 की परीक्षा की तारीख का अभी ऐलान नहीं किया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत 3712 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन विंडो बंद करने के बाद आयोग की ओर से सुधार विंडो 10 से 11 मई 2024 तक खुलेगी।

SSC CHSL 2024: आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आयोग की ओर से आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है। महिला उम्मीदवारों और आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

SSC CHSL 2024: आयु सीमा 

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी को आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी को पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

SSC CHSL 2024: शैक्षणिक योग्यता 

शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार तय की गई है-
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ, डीईओ ग्रेड ए – उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय) के लिए – साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास
एलडीसी / जेएसए और डीईओ / डीईओ ग्रेड ए – किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास

SSC CHSL 2024: कैसे करें आवेदन? 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएंगे।
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉग इन करें।
  • संबंधित पद के लिए आवेदन करें, दस्तावेज़ अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार फोर्म का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

8, 9, 12 अप्रैल की जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी; इस लिंक से तुरंत करें डाउनलोड

News web media Uttarakhand : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 08, 09 और 12 अप्रैल को होने वाली जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार इन दिनों पर होने वाली दूसरे सत्र की जेईई मेन परीक्षा में शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा की तिथियां और समय

बीई, बीटेक के लिए जेईई मेन परीक्षा 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक है, जबकि दोपहर की शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक है। बीआर्क पेपर 2 की परीक्षा 12 अप्रैल को होगी और परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में होगी।

इन बातों का रखें ख्याल

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करने से पहले आवेदन संख्या और पासवर्ड अपने पास रखें। इनकी मदद से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

  • सुनिश्चित करें कि तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए इंटरनेट ठीक से कनेक्ट है।
  • ब्राउजर के नवीनतम संस्करण अपडेट का इस्तेमाल करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड होने के बाद, उम्मीदवारों को नाम, रोल नंबर, विषय, परीक्षा तिथि और अन्य अनुभागों में किसी भी विसंगति की जांच करनी चाहिए।
  • अगर आपके एडमिट कार्ड में कोई विसंगति है तो सुधार के लिए अधिकारियों से तुरंत संपर्क करें।
  • सुनिश्चित करें कि फोटोग्राफ और हस्ताक्षर एडमिट कार्ड पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।
  • परीक्षा की तारीख, समय और स्थान का पहले से ही ध्यान रखें और उसके अनुसार यात्रा योजना तैयार करें।
  • एडमिट कार्ड पर उपलब्ध दिशानिर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार कर लें।

ऐसे डाउनलोड करें जेईई मेन 2024 सत्र 2 एडमिट कार्ड

जेईई मेन हॉल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “जेईई मेन हॉल टिकट” लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड करें और परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए एक प्रिंट ले लें।

 

ओपन स्कूल वाले दे सकेंगे NEET, सुप्रीम कोर्ट ने 27 साल पुरानी रोक हटाई

News web media Uttarakhand : ओपन स्कूल से 12वीं की पढ़ाई करने वाले छात्रों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए डाक्टर बनने का रास्ता साफ कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीएसई और राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता सभी ओपन स्कूल अब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (एनएमसी) द्वारा मान्यता प्राप्त होंगे। अब मान्यता प्राप्त ओपन स्कूलों से 12वीं (10+2) पास स्टूडेंट्स भी नीट एग्जाम में बैठने के पात्र होंगे। दरअसल, अभी तक नीट की परीक्षा वही अभ्यर्थी दे पाते थे, जो रेगुलर पढ़ाई करते थे, लेकिन अब डिस्टेंस एजुकेशन से पढ़ाई करने वाले भी एग्जाम दे सकेंगे।

इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 27 साल पुरानी रोक हटा दी है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने ओपन स्कूल स्टूडेंट्स को नीट परीक्षा में बैठने की परमिशन देने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में बैठने पर मुहर लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला उन सभी लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, जो आर्थिक तंगी या अन्य किसी परेशानी के चलते रेगुलर पढ़ाई नहीं कर पाते और उनका डाक्टर बनने का सपना, सपना ही बनकर रह जाता है। अब ये छात्र भी नीट की परीक्षा देकर मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे। एमसीआई ने 1997 के रेगुलेशन ऑन ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन के खंड 4 (2) ए के प्रावधानों के अनुसार ऐसे उम्मीदवारों को नीट परीक्षा में बैठने से रोक दिया था। बाद में साल 2018 में दिल्ली हाई कोर्ट ने इस प्रावधान को असंवैधानिक करार देते हुए इसे रद्द कर दिया था।

चेतना अकादमी,  देहरादून के  काउंसलर ने बताया कि  मान्यता प्राप्त ओपन स्कूल से 12वीं (10+2) पास छात्र भी  नीट  परीक्षा में बैठ सकेंगे । जिससे कि नीट परीक्षा -2024 में छात्रों की संख्या बढ़ जाएगी । पिछले वर्ष नीट – 2023 परीक्षा में लगभग 20 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे ।

हिमाचल बोर्ड ने एक बार फिर किया 10वीं-12वीं की डेटशीट में बदलाव, अब इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

News web media Uttarakhand :  हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में एक बार फिर से फेर-बदल किया है। इस संशोधन के अनुसार, 10वीं कक्षा की परीक्षा अब 02 मार्च से 21 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएगी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 01 मार्च से 28 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएगी। विस्तृत विवरण नीचे पढ़ें।

एचपीबीओएसई ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर संशोधन के बारें में बताया और कहा, ”छात्रों के हित में आंशिक संशोधन करते हुए यह अधिसूचित किया जाता है कि 10वीं एवं 12वीं कक्षा के नियमित (नियमित) एवं राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के अभ्यर्थियों की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमेंट/श्रेणी सुधार/अतिरिक्त विषय की परीक्षाएं सत्र 2023-24 निम्नानुसार आयोजित किया जाएगा।”

कक्षा तारीख समय
कक्षा 10 02 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 तक सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक
कक्षा 12 01 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक

21 फरवरी से प्रैक्टिकल परीक्षाएं

बोर्ड ने आगे बताया कि कक्षा 10, 12 की व्यावहारिक/प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। छात्रों को विषयवार परीक्षा तिथियों और समय को जानने के लिए 20 फरवरी को या उससे पहले अपने स्कूल प्रमुखों से संपर्क करने के लिए कहा गया है। उम्मीदवार नीचे एचबी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियां देख सकते हैं।

HPBOSE 10वीं डेट शीट 2024

बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों में भी फेरबदल किया है। संशोधित HPBOSE 10वीं डेट शीट 2024 इस प्रकार है:

परीक्षा तिथि विषय
2 मार्च 2024 गणित
5 मार्च 2024 सामाजिक विज्ञान
7 मार्च 2024 हिंदी
9 मार्च 2024 संगीत (स्वर)
11 मार्च 2024 वाद्य संगीत (Instrumental Music)
12 मार्च 2024 कंप्यूटर विज्ञान
13 मार्च 2024 गृह विज्ञान
14 मार्च 2024 कला-ए (स्केल और ज्यामिति), वाणिज्य (व्यवसाय के तत्व, बहीखाता और लेखा के तत्व, अंग्रेजी या हिंदी टाइप-लेखन), अर्थशास्त्र, एनएसक्यूएफ: कृषि, मोटर वाहन, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं, मीडिया और मनोरंजन, खुदरा, शारीरिक शिक्षा, निजी सुरक्षा, दूरसंचार, पर्यटन और आतिथ्य, बैंकिंग वित्तीय सेवाएं और बीमा, परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग, सौंदर्य और कल्याण, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, प्लम्बर
16 मार्च 2024 अंग्रेजी
18 मार्च 2024 वित्तीय साक्षरता (Financial Literacy)
19 मार्च 2024 विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science and Technology)
21 मार्च 2024 संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलुगु

HPBOSE 12वीं डेट शीट 2024

इसी तरह, कक्षा 12 के पेपर भी पुनर्निर्धारित किए गए हैं और नया HPBOSE 12वीं टाइम टेबल 2024 इस प्रकार है:

परीक्षा तिथियां विषय
1 मार्च 2024 अंग्रेजी
2 मार्च 2024 संगीत (हिन्दुस्तानी स्वर), संगीत (हिन्दुस्तानी वाद्य मेलोडिक), संगीत (हिन्दुस्तानी वाद्ययंत्र ताल)
4 मार्च 2024 राजनीति विज्ञान
5 मार्च 2024 वित्तीय साक्षरता Financial Literacy(NSE)
6 मार्च 2024 बिजनेस स्टडीज, रसायन विज्ञान
7 मार्च 2024 संस्कृत
9 मार्च 2024 समाज शास्त्र
11 मार्च 2024 अकाउंटेंसी और फिजिक्स
12 मार्च 2024 इतिहास
13 मार्च 2024 मनोविज्ञान
14 मार्च 2024 ह्यूमन इकोलॉजी और फैमिली साइंस (H.Sc)
15 मार्च 2024 जीवविज्ञान
16 मार्च 2024 हिंदी, उर्दू
18 मार्च 2024 भूगोल
19 मार्च 2024 फिलॉस्फी
20 मार्च 2024 गणित
21 मार्च 2024 ललित कला चित्रकारी, ग्राफिक और अप्लाईड आर्ट्स (वाणिज्यिक कला)
22 मार्च 2024 नृत्य (कथक/भरतनाट्यम)
23 मार्च 2024 शारीरिक शिक्षा, योग, कंप्यूटर विज्ञान, एनएसक्यूएफ (सभी परीक्षाएं)
26 मार्च 2024 अर्थशास्त्र
27 मार्च 2024 फ्रेंच
28 मार्च 2024 लोक प्रशासन (Public administration)

सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल

News web media Uttarakhand : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया था, जिसमें अब संशोधन किया गया है. जो छात्र शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में उपस्थित होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर रिवाइज्ड शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.

शेड्यूल के अनुसार कुछ पेपरों की परीक्षा तारीखों में कुछ बदलाव किए गए हैं. क्लास 10 तिब्बती पेपर की परीक्षा अब 23 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जो पहले 4 मार्च को निर्धारित की गई थी. इसी प्रकार क्लास 10 रिटेल की परीक्षा जो 16 फरवरी को निर्धारित की गई थी, वह अब 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के परीक्षा कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. 12वीं क्लास की फैशन स्टडीज की परीक्षा अब 11 मार्च की जगह अब 21 मार्च को आयोजित की जाएगी.

सीबीएसई बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू करेगा. क्लास 10वीं की परीक्षा 13 मार्च को समाप्त होगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 2 अप्रैल को ही समाप्त होगी. क्लास 10 और 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी. सभी दिन परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी.

किस तरह डाउनलोड करें रिवाइज्ड शेड्यूल-:
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर क्लास 10वीं और 12वीं की संशोधित डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नई पीडीएफ खुल जाएगी
स्टेप 4: फिर उम्मीदवार सभी परीक्षा की तारीखें चेक करें
स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए शेड्यूल डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें

एनएलयू ने जारी किया क्लैट परीक्षा की आंसर-की, इस लिंक से करें डायरेक्ट डाउनलोड

News web media Uttarakhand :  कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) ने क्लैट परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. क्लैट एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in/clat-2024 पर CLAT 2024 जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की का लिंक एक्टिव हो चुका है. आंसर की के जरिए उम्मीदवार अपने नंबरों की गणना कर सकते हैं. यदि उम्मीदवार इस आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं तो ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवार CLAT 2024 प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ सोमवार सुबह 9 बजे से मंगलवार सुबह 9 बजे के बीच आपत्तियां उठा सकेंगे.

प्रत्येक आपत्ति के लिए उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का पेमेंट करना होगा. यदि आपत्ति वैध और कायम पाई जाती है, तो शुल्क उसी खाते में वापस कर दिया जाएगा जिससे भुगतान किया गया था. किसी अन्य खाते में राशि जमा करने के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा. परीक्षा प्राधिकारी ने कहा कि ईमेल, वेबसाइट पर समर्थन टिकट या फोन कॉल पर प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग

एनएलयू के कंसोर्टियम ने कहा कि CLAT 2024 स्नातक परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों में से रिकॉर्ड 97.03% उम्मीदवार, और CLAT 2024 स्नातकोत्तर परीक्षा के लिए पंजीकृत 93.92% उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए. CLAT UG 2024 में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) थे, जिनमें से प्रत्येक में एक अंक था. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी दी जाएगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. विशेषज्ञों ने कहा कि सभी की उम्मीदों के विपरीत CLAT 2024 का पेपर आसान से मध्यम था और 105 के आसपास प्रयासों की एक अच्छी संख्या है.

उन्होंने कहा कि 90 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शीर्ष 3 एनएलयू में प्रवेश के लिए एक अच्छा स्कोर है. पिछली CLAT 2024 परीक्षाओं में, NLSIU बेंगलुरु, NALSAR हैदराबाद और WBNUJS कोलकाता जैसे शीर्ष NLU के लिए कटऑफ लगभग 66% रही है, यानी 150 में से 100-110 का स्कोर.

  • आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in/clat-2024 पर लॉग इन करें
  • ‘ऑब्जेक्शन सबमिट करें’ विकल्प पर क्लिक करें
  • आपत्ति का प्रकार चुनें – प्रश्न के बारे में या उत्तर कुंजी के बारे में
  • आपत्ति विवरण प्रदान करें
  • आपत्ति प्रस्तुत करें.

कोटद्वार में अग्निवीर सेना भर्ती रैली की तैयारियां शुरू

News web media uttarakhand : कोटद्वार में 26 नवंबर से होने वाली अग्निवीर सेना भर्ती रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भर्ती रैली में पहुंचने वाले युवाओं को काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में एकत्र किया जाएगा। कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास विजेता गबर सिंह कैंप में 26 नवंबर से एक दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की गई है। भर्ती रैली में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अप्रैल माह में करवाई जा चुकी है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही इस रैली में शामिल होंगे। 26 नवंबर को 750, 27 नवंबर को 1200 और 28 नवंबर को 1300 युवा रैली में शिरकत करेंगे। अन्य दिवस रिजर्व-डे व अन्य कार्यों के लिए रखे गए हैं।

आपको बता दे कि बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी भर्ती रैली में शिरकत करने वाले अभ्यर्थियों को काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में एकत्र किया जाएगा, जहां से प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें विक्टोरिया क्रास विजेता गबर सिंह कैंप स्थित बलवीर स्टेडियम में भेजा जाएगा। इसी मैदान में युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में टेंट लगने शुरू हो गए हैं, जहां युवाओं के प्रवेश पत्रों व अन्य दस्तावेजों की जांच होगी। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी का कहना हैं कि भर्ती रैली की तमाम तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैं। बताया कि संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही भर्ती क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए भी पुलिस को निर्देशित किया गया है।

 

 

नीट-पीजी की खाली सीटों पर विशेष काउंसिलिंग से होंगे दाखिले

News web media Uttarakhand : नीट यूजी की तर्ज पर अब नीट पीजी की खाली सीटों पर विशेष काउंसिलिंग से दाखिले किए जाएंगे। इसके लिए एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने विशेष स्ट्रे वैकेंसी राउंड की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 22 से 26 नवंबर तक खाली सीटों के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

एचएनबी चिकित्सा विवि के कुलसचिव डॉ. आशीष उनियाल ने बताया, मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) के दिशानिर्देश के अनुसार नीट पीजी की खाली सीटों को विशेष स्ट्रे वैकेंसी राउंड से भरा जाएगा। इसके लिए विवि ने काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।

22 से 26 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। 22 नवंबर को 11 बजे से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगी। इसके बाद 27 नवंबर को अखिल भारतीय स्तर पर नीट-पीजी का परिणाम घोषित किया जाएगा। 28 से 30 नवंबर तक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की तिथि तय की गई है।

 

अक्टूबर से होगी MBBS की हिंदी मीडियम में पढ़ाई शुरू, इस साल मध्य प्रदेश का सिलेबस ही उत्तराखंड के छात्रों को पढ़ाया जाएगा

NEWS WEB MEDIA UTTARAKHAND : उत्तराखंड में एमबीबीएस के छात्रों की हिंदी मीडियम में पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो जाएगी। इसके लिए मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि इस साल मध्य प्रदेश का सिलेबस ही उत्तराखंड के छात्रों को पढ़ाया जाएगा। इसके लिए अक्टूबर माह से शुरू करने की तैयारी है। उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेज के छात्रों को मध्य प्रदेश की किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

देश में एमबीबीएस का पाठ्यक्रम हिंदी मीडियम में उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य मध्य प्रदेश है। उत्तराखंड दूसरा ऐसा राज्य बनने जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी कई बार अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं। इसके लिए मध्य प्रदेश भी उत्तराखंड की टीम​जाकर रिपोर्ट तैयार कर चुकी है।
मध्य प्रदेश की तर्ज पर एमबीबीएस में हिंदी पाठ्यक्रम लागू करने के लिए प्रदेश सरकार ने दो सदस्यीय समिति गठित की थी। एनएचबी चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्र, दून मेडिकल कॉलेज के रेडियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दौलत सिंह मध्य प्रदेश गए थे। टीम ने वहां जाकर हिंदी मीडियम में पढ़ रहे मेडिकल छात्रों और हिंदी मीडियम से पढ़ा रहे शिक्षकों का अनुभव जाना। इसका फीडबैक लेकर समिति ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी।

जिसके बाद सरकार ने इसी सत्र से यहां लागू करने की बात की है। उत्तराखंड के चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ आशुतोष सयाना ने बताया कि मेडिकल छात्र एक साल तक मध्य प्रदेश का सिलेबस ही लागू करने का निर्णय लिया जाएगा। अक्टूबर में इसको शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में चल रही हिंदी मीडियम की किताबें ही पढ़ेंगे। अगले साल से उत्तराखंड का अपना सिलेबस और किताबें होंगी। इसके साथ ही छात्रों को यह अनुमति भी रहेगी कि वह अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में हिंदी मेंं ही ज्यादातर बातें मरीजों और डॉक्टरों के बीच होती है। ऐसे मेंं हिंदी में पढ़ाई और पेपर देने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सकती है।