सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, अब इस तिथि तक करें पंजीकरण

News web media Uttarakhand : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दी है। पात्र छात्र आधिकारिक वेबसाइट (cbse.gov.in) पर छात्रवृत्ति और नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के साथ ही स्कूल अब 15 फरवरी, 2025 तक आवेदनों का सत्यापन करेंगे। इससे पहले बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 जनवरी तक बढ़ा दी थी।

जो छात्राएं अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और जिन्होंने 10वीं की परीक्षा 60% या उससे अधिक अंकों के साथ पास की है, उन्हें 500 रुपये प्रति माह की राशि दी जाती है। पुरस्कार विजेताओं को अधिकतम दो साल तक भुगतान किया जाएगा।

जानें योग्यता

छात्रवृत्ति विशेष रूप से उन अविवाहित लड़कियों के लिए डिजाइन की गई है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए और वर्तमान में सीबीएसई से संबद्ध स्कूल में कक्षा 11वीं या 12वीं में नामांकित होना चाहिए। स्कूल की ट्यूशन फीस 1,500 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
  • सबसे पहले उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं ।
  • अब होमपेज पर, ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X-2024  REG’ पर क्लिक करें
  • आवेदन जमा करना है या मौजूदा आवेदन को नवीनीकृत करना है, इससे सबंधित लिंक पर क्लित करें।
  • अब आवेदन पत्र भरें, संबंधित कागजात अपलोड करें और आवेदन जमा करें।
  • अंत में आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी ले लें।

सैनिक स्कूल के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जानें पूरी डिटेल

News web media Uttarakhand : ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025-26 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 13 जनवरी 2025 है. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट /exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

शैक्षणिक योग्यता-:
कक्षा 6 में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स की आयु 31 मार्च 2025 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी जन्म 1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2015 के बीच हुआ हो.लड़के और लड़कियां दोनों आवेदन कर सकते हैं. वहीं क्लास 9 की बात करें तो स्टूडेंट्स की आयु 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी जन्म 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के बीच हुआ हो. केवल लड़के आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार वर्तमान में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ाई कर रहा हो.

आवेदन प्रक्रिया-:

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/) पर जाएं.

  1. ‘नए उम्मीदवार पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
  2. पंजीकरण के बाद, लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  3. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, जैसे फोटो, हस्ताक्षर आदि.
  4. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
  5. आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

परीक्षा पैटर्न-:
कक्षा 6 के लिए

  • परीक्षा अवधि: 150 मिनट.
  • विषय: गणित, इंटेलिजेंस, भाषा, सामान्य ज्ञान.
  • कुल अंक: 300

कक्षा 9 के लिए-:

  • परीक्षा अवधि: 180 मिनट.
  • विषय: गणित, इंटेलिजेंस, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन.
  • कुल अंक: 400

इन तारीखों को रखें याद-:

  • -आवेदन की अंतिम तिथि: 13 जनवरी 2025, शाम 5 बजे तक
    -आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 14 जनवरी 2025, रात 11:50 बजे तक
  • -फॉर्म में त्रुटि सुधार की अवधि: 16 से 18 जनवरी 2025
  • -परीक्षा तिथि: मार्च 2025 (सटीक तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी)

सीबीएसई कभी भी जारी कर सकता है सीटीईटी का रिजल्ट, ऐसे करे चेक

News web media Uttarakhand : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को हुआ था. परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अब सभी को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है. अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है, तो यह जानकारी आपके लिए है. सीबीएसई (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने वाली है. रिजल्ट से संबंधित सभी अपडेट आप केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकते हैं.

सीबीएसई ने 01 जनवरी 2025 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आंसर की जारी की थी. इसके बाद से अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 10 से 12 जनवरी 2025 के बीच जारी किया जा सकता है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

पिछली बार कब आया था परिणाम
सीबीएसई हर साल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में करती है. पिछले साल के रिकॉर्ड के मुताबिक, जुलाई 2024 में हुई परीक्षा का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी हुआ था. जनवरी 2024 में हुई परीक्षा का रिजल्ट 15 फरवरी को घोषित किया गया था. इसी आधार पर उम्मीद की जा रही है कि 14 दिसंबर 2024 को हुई परीक्षा का परिणाम भी 15 जनवरी 2025 तक जारी हो सकता है.

ऐसे कर पाएंगे चेक
सबसे पहले ctet.nic.in पर विजिट करें.
होमपेज पर आपको “CBSE CTET 2024 Result Download Link” दिखाई देगा (रिजल्ट जारी होने के बाद यह लिंक एक्टिव होगा).
रिजल्ट विंडो में अपना नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें.
जानकारी भरते ही आपका CTET स्कोरकार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखेगा.
स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट जरूर लें.

पांचवीं और आठवीं क्लास में भी बच्चें हो सकते है फेल-इस राज्य ने स्कूली शिक्षा में किया बदलाव

News web media Uttarakhand : इस साल एजुकेशन सेक्टर में कई तरह के बदलाव देखे गए. विभिन्न राज्य नई शिक्षा नीति 2020 को भी स्कूल एजुकेशन में लागू करने के लिए नए नियम बना रहे हैं. अभी तक 5वीं और 8वीं क्लास की परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाता था लेकिन अब हरियाणा में ऐसा नहीं होगा. हरियाणा सरकार ने स्कूली शिक्षा में बहुत बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है.

हरियाणा में अब पांचवीं और आठवीं क्लास की नियमित रूप से परीक्षाएं ली जाएंगी. इसमें फेल होने वाले स्टूडेंट्स को अगली क्लास में एडमिशन नहीं दिया जाएगा. इन स्टूडेंट्स को 2 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा देनी होगी. इसमें पास होने पर ही उन्हें अगली क्लास यानी 6 या 8 में एडमिशन दिया जाएगा. नए नियमों के अनुसार, अगर स्टूडेंट दोबारा वाली परीक्षा में भी फेल हो जाता है तो उसे उसी क्लास में रोक दिया जाएगा यानी रिपीट करना होगा.

शिक्षा विभाग के पुराने नियमों में 8वीं तक किसी भी स्टूडेंट को फेल करने का प्रावधान नहीं था. कम अंक होने पर भी स्टूडेंट्स को पास कर दिया जाता था. लेकिन अब केंद्र सरकार ने 8वीं तक फेल न करने की नीति बदल दी है. केंद्र के इस फैसले को हरियाणा में लागू भी कर दिया गया है. हरियाणा शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर अपडेट की जानकारी दी है. अन्य राज्य भी कुछ समय में इसे अपने यहां लागू कर सकते हैं.

हरियाणा के स्कूलों में क्लास 5 और 8 में पढ़ाई कर रहे किसी भी स्टूडेंट को फेल होने पर 2 महीने में दोबारा परीक्षा देनी होगी. इस दौरान स्टूडेंट का रिजल्ट सुधारने के लिए टीचर्स उन्हें स्पेशल गाइडेंस देंगे. स्टूडेंट्स को न सिर्फ स्टूडेंट के प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा, बल्कि उनके पैरेंट्स को भी जरूरी सहायता प्रदान करनी होगी. फिर शिक्षक स्टूडेंट के प्रदर्शन का आकलन करके उन्हें जरूरी टिप्स देंगे. स्कूल प्रिंसिपल पढ़ाई में कमजोर स्टूडेंट्स की लिस्ट बनाकर उनमें सुधार की निगरानी करेंगे.

क्लेट-2025 परीक्षा 1 दिसंबर को देहरादून और हल्द्वानी मे आयोजित किया गया।

News web media Uttarakhand : देशभर के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) हर साणल आयोजित किया जाता है। इस वर्ष की परीक्षा आसान से मध्यम थी।

विषय-वार विवरण
अंग्रेजी भाषा
अंग्रेजी में 24 प्रश्न थे। जिन्हे आसान से मध्यम श्रेणी का कहा जाएगा। इस खंड में 22 से 24 के बीच एक अच्छा स्कोर होगा। इसमें शामिल विषयों में फिक्शन और शिक्षा प्रणाली शामिल थे।

सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामले
28 प्रश्नों के साथ, इस अनुभाग को आसान कहा जाएगा। यहां एक अच्छा स्कोर लगभग 20 अंक होगा। प्रमुख विषयों में ब्रिक्स, सविनय अवज्ञा, महिला आरक्षण विधेयक, अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ ओलंपिक भी शामिल थे।

लीगल रीजनिंग
लीगल रीजनिंग में 32 प्रश्न थे,जिन्हें आसान कहा जाएगा। 27 से 30 अंक के बीच स्कोर करना अच्छा रहेगा। इस खंड के विषयों में सार्वजनिक परीक्षा, जेजे अधिनियम, गोपनीयता का अधिकार, पर्यावरण कानून और शून्यकरणीय समझौते शामिल हैं।

लॉजिकल रीजनिंग
इस खंड में 24 प्रश्न थे और यह मध्यम स्तरीय पर ही चुनौतीपूर्ण था। एक अच्छा स्कोर लगभग 20 अंक होगा।

क्वांटिटेटिव टेक्निक
क्वांटिटेटिव टेक्निक अनुभाग में 12 प्रश्न शामिल थे, जिनकी कठिनाई मध्यम थी। 8 से 9 अंक के बीच स्कोर करना अच्छा रहेगा। यह अनुभाग मुख्य रूप से प्रतिशत पर केंद्रित है।
एनएलयू के लिए अपेक्षित कट-ऑफ:
CLAT विशेषज्ञ और निदेशक, लॉ प्रेप ट्यूटोरियल देहरादून, एसएन उपाध्याय के अनुसार सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शीर्ष 3 एनएलयू के लिए अपेक्षित कट-ऑफ 94 अंक है। शीर्ष 10 एनएलयू में प्रवेश के लिए 82 अंकों की आवश्यकता है, जबकि निचले एनएलयू में प्रवेश के लिए अपेक्षित कटऑफ 72 अंक रहेगी।
अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों को शीर्ष 3 एनएलयू के लिए 84 अंक, शीर्ष 10 के लिए 72 अंक और निचले एनएलयू के लिए अपेक्षित कटऑफ 59 अंक रहेगी।
अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए, अपेक्षित कट-ऑफ शीर्ष 3 एनएलयू के लिए 78 अंक, शीर्ष 10 के लिए 64 और निचले एनएलयू के लिए 54 अंक है।
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को शीर्ष 3 एनएलयू के लिए 90 अंक, शीर्ष 10 के लिए 75 अंक और निचले एनएलयू के लिए कटऑफ 68 अंक है।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों को शीर्ष 3 एनएलयू के लिए 90 अंक, शीर्ष 10 के लिए 78 अंक और निचले एनएलयू के लिए 69 अंक की कटऑफ रहेगी।
दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के उम्मीदवारों को शीर्ष 3 एनएलयू के लिए 78 अंक, शीर्ष 10 के लिए 65 और निचले एनएलयू के लिए 55 अंक कटऑफ रहेगी ।

क्लैट आज,समय से पहुंच जाएं परीक्षा केंद्र में दोपहर एक बजे शुरू हो जाएगा प्रवेश

News web media uttarakhand : कामन ला एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का आयोजन आज किया जाएगा। उत्तराखंड में इसके लिए देहरादून व हल्द्वानी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।दून में एकमात्र केंद उत्तरांचल यूनिवर्सिटी है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि परीक्षा के लिए निकलने से पहले सभी दिशा -निर्देश ठीक ढंग से पढ़ लें। परीक्षा शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को वाशरूम ब्रेक लेने की अनुमति भी नहीं है।
एग्जाम एक्सपर्ट व ला प्रेप देहरादून के निदेशक एसएन उपाध्याय के अनुसार परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे के बीच आयोजित होगी। परीक्षा हाल में दोपहर एक बजे प्रवेश शुरू होगा। अभ्यर्थियों को डेढ़ बजे तक सीट पर बैठ जाना होगा। 2:15 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, शाम चार बजे से पहले अभ्यर्थी परीक्षा हाल नहीं छोड़ सकते।
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक मान्य फोटोआइडी भी लेकर जानी होगी। इसमें अभ्यर्थी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आइडी कार्ड,पासपोर्ट या सरकार की ओर से जारी कोई अन्य पहचान पत्र साथ ले जा सकते हैं।परीक्षा केंद्र पर स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, मोबाइल, कैमरा, ब्लूटूथ और इयरफोन सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर जाना मना है। काला या नीला बालपेन और पारदर्शी पानी की बोतल
एनालाग घड़ी आप ले जा सकते हैं।

एम्स बीबीनगर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, अभी करें पंजीकरण

News web media Utttarakhand : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज, आज बीबीनगर में सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा। इच्छुक, जिन्होंने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत एम्स बीबीनगर की आधिकारिक वेबसाइट- aiimsbibinagar.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती का लक्ष्य सीनियर रेजिडेंट के 71 पदों को भरना है।

पात्रता मानदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/ एमएस/ डीएम/ एमसीएच) होना आवश्यक है। इसके साथ ही 31 अगस्त 2024 को ध्यान में रखते हुए आवेदको की अधिकतम आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर से गुजरना होगा। साक्षात्कार 3, 4 और 5 सितंबर 2024 को “दूसरी मंजिल, सभागार, एम्स बीबीनगर” के पते पर आयोजित किये जाएंगे। साक्षात्कार का समय सुबह 9 बजे से है, जिसमें शामिल होने के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8 बजे तय किया गया है।

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsbibinagar.edu.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर रिक्रूटमेंट में जाकर सीनियर रेजिडेंट पर क्लिक करें।
  • अब आपको अगले पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको रिक्रूटमेंट पोर्टल पर ईमेल दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
  • अब पोर्टल पर पहुंचकर उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुरू, सीट आवंटन 30 अगस्त को; देखें पूरा विवरण

उत्तर प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग पोर्टल upneet.gov.in. पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़ा विवरण नीचे पढ़ सकते हैं।

24 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम

काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार , अभ्यर्थियों को 24 अगस्त को सुबह 11 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कर अपना विवरण अपलोड करना होगा। शुल्क उसी दिन दोपहर 2 बजे तक जमा किया जा सकेगा।

मेरिट सूची 24 अगस्त को घोषित की जाएगी और अभ्यर्थी शाम 5 बजे (24 अगस्त) से सुबह 11 बजे (29 अगस्त) के बीच अपने विकल्प भर सकेंगे।

30 अगस्त को सीट आवंटन

यूपी नीट काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन परिणाम 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार इस दिन से अपने आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे और 31 अगस्त से 5 सितंबर तक प्रवेश ले सकते हैं।

शुल्क विवरण

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुल्क 200 रुपये है और इसका भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को सरकारी सीटों के लिए 30,000 रुपये, निजी मेडिकल सीटों के लिए 2,00,000 और निजी डेंटल सीटों के लिए 1,00,000 रुपये का सुरक्षा शुल्क भी जमा करना होगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केवल उन अभ्यर्थियों को विकल्प भरने की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने सुरक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा किया है और जिनके रिकॉर्ड सत्यापित हैं।

हेल्पलाइन

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आवेदन करते समय सहायता के लिए, उम्मीदवार तकनीकी हेल्पलाइन नंबरों – 8189011696, 8189011697 8189011698,8189011699,8189011700 पर संपर्क कर सकते हैं या upneetcounseling2024@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in. पर जाएं।
  • “राज्य मेरिट के लिए पंजीकरण” लिंक खोलें।
  • लॉग इन करने के बाद पंजीकरण फॉर्म भरें।
  • पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
  • सुरक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार यह हो जाने पर, विकल्प भरने के लिए आगे बढ़ें।

सीबीएसई जल्द जारी करेगा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम

News web media Uttarakhand : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है.सीबीएसई कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, नतीजे कभी भी घोषित किए जा सकते हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाग सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स या डिजिलॉकर पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

सीबीएसई की वेबसाइटों पर छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करना होगा. इस साल, कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 1,32,337 छात्रों ने भाग लिया था. परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी.परीक्षा में छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था ताकि वे अच्छे से प्रश्न पत्र पढ़ सकें.

सीबीएसई के अनुसार, पिछले साल के फाइनल रिजल्ट में 10वीं क्लास की पास प्रतिशत 93.06 रहा था. इस बार कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे की घोषणा बहुत जल्दी की जाएगी.12वीं के कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी हो चुका है. अब 10वीं के रिजल्ट का इंतजार है. 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशत 33.47 और लड़कों की 27.90 रहा.

सीबीएसई के नियमों के अनुसार, हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है परीक्षा पास करने के लिए. छात्रों को सिर्फ मैन विषयों में फेल होने पर ही कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने का मौका दिया जाता है. यह छात्रों को अपने एक साल को बर्बाद होने से बचाता है. सीबीएसई ने इस साल रिवैल्यूएशन के लिए भी मौका दिया है, जिसमें छात्र अपने अंकों को सुधार सकते हैं. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में भी पास नहीं हो पाएंगे उन्हें फिर अगले साल की मेन परीक्षा में शामिल होना होगा.

सीयूईटी यूजी परीक्षा में कितने अंक वाले होंगे पास? जानें सभी वर्गों के लिए पासिंग मार्क्स

News web media Uttarakhand : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा कुल 800 अंकों की होती है। निश्चित ही विद्यार्थियों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन पाने के लिए अधिक से अधिक अंक लाने होते हैं। ऐसे में यह जानना आवश्यक है कि सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक क्या है, तो आपको बता दें कि एनटीए की तरफ से कोई न्यूनतम उत्तीर्ण अंक सुनिश्चित नहीं किया गया है। सीयूईटी परीक्षा में कई अलग-अलग पाठ्यक्रम और कार्यक्रम हैं, जिनमें से प्रत्येक के लिए सीयूईटी उत्तीर्णता अंक और अन्य पूर्वापेक्षाएं अलग-अलग हैं।

सभी वर्गों के लिए पासिंग मार्क्स क्या है?
अनुमानित आंकड़े के अनुसार सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 300 से 400 अंक विद्यार्थियों को लाने ही चाहिए। सामान्य और ओबीसी (OBC) श्रेणियों के लिए सीयूईटी उत्तीर्ण अंक 400 से 450 के बीच होने की उम्मीद है। सीयूईटी सेक्शन-। भाषा A और B दोनों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 80 से 90 के बीच होंगे। सीयूईटी के सेक्शन-। डोमेन विशिष्ट विषयों को पास करने के लिए कम से कम 120 अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

कई पारंपरिक परीक्षाओं के विपरीत, जिनमें उत्तीर्णता के लिए एक निश्चित अंक होता है, सीयूईटी में कोई मानक उत्तीर्णता अंक नहीं है जो सभी पाठ्यक्रमों, विषयों और कॉलेजों पर लागू हो।

सीयूईटी उत्तीर्ण अंकों का अनुमानित वर्गीकरण 

  • बहुत अच्छा स्कोर 700+ है, और सामान्यीकृत स्कोर 200 से ऊपर होने की उम्मीद है।
  • सीयूईटी में अच्छे अंक 500-650 के बीच होते हैं, तथा सामान्यीकृत अंक 170-200 के बीच होते हैं।
  • सीयूईटी में औसत स्कोर 400-600 के बीच होता है, और सामान्यीकृत स्कोर 140-170 के बीच होता है।
  • सीयूईटी में न्यूनतम स्कोर 200-400 के बीच होगा, तथा सामान्यीकृत स्कोर 110-130 के बीच होगा।

कट-ऑफ का निर्धारण कौन और कैसे करता है?

परीक्षा बोर्ड जल्द ही सीयूईटी यूजी परीक्षा कट-ऑफ की घोषणा करेगा। भाग लेने वाले संस्थान अपने कट-ऑफ स्कोर निर्धारित करेंगे। मेरिट सूची पर विचार करने के लिए छात्रों को अपेक्षित कट-ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे।