उत्तराखंड में फिलहाल बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, अगले तीन दिन बारिश के आसार

News web media Uttarakhand : उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 29 मई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा जिसको लेकर पहाड़ से मैदान तक गरज चमक के साथ बारिश व झोंकेदार हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया हैमौसम विभाग के निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 27 मई को राज्य के पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ बिजली चमकने के अलावा मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 28 और 29 मई को पहाड़ से लेकर मैदान तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाओं के चलने की संभावना है। जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून का तापमान

अधिकतम : 34

न्यूनतम : 22

सूर्याेदय- 5:18

सूर्यास्त- 07:12

उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित किया रिजल्ट 10वीं, 12वीं चेक करें नतीजे और जानें पास प्रतिशत और टॉपर्स

News web media Uttarakhand :  उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) आज कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिया है। छात्र अपने  यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इस साल मीडिया अपडेट के अनुसार, यूबीएसई बोर्ड 2023 कक्षा 10 में कुल 1,32,115 छात्र और कक्षा 12 में  कुल 1,27,236 छात्रों ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा दी थी। उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल के रिजल्ट में 85.17 फीसदी पास प्रतिशत रहा. जबकि इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का टॉपर सुशांत चंद्रवंशी

दसवीं में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99.00 फीसदी अंकों के साथ किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं का टॉपर तनु चौहान

इंटरमीडिएट में उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

 

 

 

 

अब दून जू में भी शुरू होगी टाइगर सफारी, इलेक्ट्रिक वाहनों में बैठकर कर सकेंगे बाघों का दीदार

News web media Uttarakhand : अब जल्द ही जिम कॉर्बेट और राजाजी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड की तरह ही देहरादून में पर्यटक टाइगर सफारी का आनंद ले पाएंगे। जल्द ही देहरादून जू में टाइगर सफारी शुरू होने जा रही है।
जल्द ही देहरादून में विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट और राजाजी राष्ट्रीय पार्क सफारी की तर्ज पर पर्यटक टाइगर सफारी का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए देहरादून जू में टाइगर सफारी के लिए ट्रैक तैयार किया जा चुका है। जबकि 11 बाड़ों को बनाने का काम अब भी जारी है। देहरादून जू में टाइगर सफारी शुरू करने के लिए बाड़ो का काम पूरा होते ही नैनीताल जू से बाघों का जोड़ा लाया जाएगा। जिसके बाद सैलानी जू क्षेत्र के कुल 25 हेक्टेयर हिस्से का दीदार कर सकेंगे। अभी देहरादून जू में केवल पांच हेक्टेयर क्षेत्रफल में गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। सेंट्रल जू अर्थारिटी की टीम देहरादून जू में टाइगर सफारी शुरू करने के लिए दौरा कर चुकी है। इसके बाद अब बाड़ो का काम पूरा होते ही एक बार फिर सेंट्रल जू अर्थारिटी की टीम मुआयना करने के बाद अनुमति देगी। मिली जानकारी के मुताबिक सफारी के लिए ट्रैक तैयार कर लिया गया है।

एक माह में आ जाएगा गुलदार के शावकों का जोड़ा
दून चिड़ियाघर में एक माह के भी गुलदार के दो शावकों को चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर से यहां लाया जाएगा। इसके अलावा दो भालू (स्लोथ और ब्लैक बीयर प्रजाति), दो लोमड़ी, दो हाइना (लकड़बग्घा) को भी जू में लाया जाएगा। फिलहाल जू में एक मादा गुलदार, 23 प्रकार की प्रजातियों की चिड़िया, 23 प्रकार के वन्यजीव, सांपों की दस प्रजातियां, मगरमच्छ, घड़ियाल जैसे जीव मौजूद हैं। इसके अलावा मछलियों के लिए एक्वेरियम तैयार किया गया है।

जिप्सी नहीं इलेक्ट्रिक वाहनों से होगी टाइगर सफारी
देहरादून जू में टाइगर सफारी का आनंद आप जिप्सी के बजाए इलेक्ट्रिक वाहनों से लेंगे। सैलानियों को जिप्सी के बजाए इलेक्ट्रिक वाहनों से घुमाया जाएगा। ताकि वाहनों के शोर और प्रदूषण से बचा जा सके। टाइगर सफारी शुरू होने के बाद जू को नई पहचान मिलेगी।

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं का रिजल्ट 25 मई को जारी होगा,यहां जानें चेक करने का सबसे आसान तरीका

NEWS WEB MEDIA UTTARAKHAND: उत्तराखंड बोर्ड 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य और रिजल्ट का काम पूरा हो चुका है। 25 मई को बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है। शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में लिखा है कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल दिनांक 25 मई 2023 पूर्वाह्न 11:00 बजे परिषद् कार्यालय रामनगर (नैनीताल) में घोषित किया जायेगा।

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन का रिजल्ट यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://uaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2023 तक पहुंचने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और टेक्स्ट देना होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए http://ubse.uk.gov.in पर जाना होगा।

यूके बोर्ड 10वीं की 2023 की परक्षाएं 17 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक जबकि कक्षा 12 परीक्षा 2023 16 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई। उत्तराखंड बोर्ड में इस बार 1253 एग्जाम सेन्टर्स बनाये गये। इस बार 2 लाख 59 हजार स्टूडेन्ट्स 12वीं में जबकि 10वीं में 1 लाख 27 हजार स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं।

सीएम ने दी प्रस्ताव तीन लाख कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, आज जारी होंगे आदेश

News web media Uttarakhand : तीन लाख कर्मचारियों को मिलेगी बढ़े हुए महंगाई भत्ते की सौगात, सीएम ने दी प्रस्ताव को स्वीकृति उत्तराखंड महंगाई भत्ता समाचार काफी समय से प्रदेश के कर्मचारी व पेंशनर चार प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे थे।सीएम धामी ने इसे स्वीकृत करते हुए फाइल आगे बढ़ा दी है।उत्तराखंड के तीन लाख से अधिक राजकीय कर्मचारियों व पेंशनरों को जल्द ही चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते की सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है।

मंगलवार को वित्त विभाग इस संबंध में शासनादेश जारी कर सकता है।काफी समय से प्रदेश के कर्मचारी व पेंशनर चार प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे थे। सोमवार को सीएम धामी ने इसे स्वीकृत करते हुए फाइल आगे बढ़ा दी है। इसका शासनादेश जारी होने के बाद राज्य में महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा।

कैबिनेट ने कार्मिकों के डीए बढ़ाने पर निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया था। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय ने महंगाई भत्ते के प्रस्ताव को स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य के कर्मचारियों व पेंशनरों को भी चार प्रतिशत अधिक महंगाई भत्ता मिल पाएगा।

 

केदारनाथ धाम में स्थापित होगी 60 क्विंटल वजनी भव्य कांस्य ‘ओम’ की प्रतिमा

News web media uttarakhand : बाबा केदारनाथ धाम के गोल प्लाजा में 60 क्विंटल वजनी कांस्य ‘ओम’ की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस आंकड़े को स्थापित करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सफल परीक्षण किया है। अधिकारियों के मुताबिक जरूरी काम पूरा होते ही इसे स्थायी रूप से स्थापित कर दिया जाएगा। गुजरात के बड़ौदा में 60 क्विंटल वजनी ओम की कांस्य प्रतिमा बनाई गई है। चारों पक्षों को तांबे से वेल्ड किया जाएगा।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी ने हाइड्रा मशीन की मदद से गोल प्लाजा में ओम आकृति को स्थापित करने का ट्रायल किया, जो पूरी तरह सफल रहा। ईई विनय झिकवां ने कहा, “साथ ही बीच के हिस्से के साथ-साथ किनारों को भी सुरक्षित किया जाएगा, ताकि यह बर्फबारी से क्षतिग्रस्त न हो। एक सप्ताह में ओम की प्रतिमा स्थायी रूप से स्थापित कर दी जाएगी।”

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने कहा कि ओम की आकृति स्थापित होने से केदारनाथ गोल प्लाजा की भव्यता और भी बढ़ जाएगी।  मयूर दीक्षित ने कहा, “ओम आकृति स्थापित करने के लिए डीडीएमए द्वारा आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा रही है।

 

 

उत्तराखंड: सभी निकायो में 24 मई को चलेगा विशेष सफाई अभियान

News Web media Uttarakhand : प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों में 24 मई को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।अभियान के तहत निकाय के प्रत्येक वार्ड में जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता अभियान संचालित होगा, जिसमें वार्ड के सभी आवासीय एवं व्यवासायिक क्षेत्रों में सफाई की जाएगी। नागरिकों को गीला व सूखा कूड़ा अलग करने के प्रति जागरूक किया जाएगा।शहरी विकास निदेशालय ने इसके निर्देश जारी करते हुए अभियान की तस्वीरें भी निदेशालय को उपलब्ध कराने को कहा है।शहरी विकास निदेशक नवनीत पांडेय ने बताया कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय देशभर में स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।

अभियान के तहत निकाय के सभी बाजारों, मंडी, हाट, सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों की भी सफाई होगी। वहीं, स्टेट हाईवे, अन्य सड़कों के किनारे पड़ा कूड़ा भी साफ करना होगा। भीड़ वाले सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, पार्क, मॉल भी इसमें शामिल होंगे। सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों, नगर आयुक्तों को सफाई अभियान की रिपोर्ट तस्वीरों के साथ निदेशालय को अनिवार्य रूप से भेजनी होगी।

खुल गए रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, आगामी छह माह तक कर पाएंगे श्रद्धालु भगवान शिव के मुख के दर्शन

News web media Uttarakhand : चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट धार्मिक परंपरानुसार पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इसी के साथ अब छह माह तक भगवान ​शिव के मुख के दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे। रूद्रनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है।  शनिवार की सुबह पुजारी जनार्दन प्रसाद तिवारी की अगुवाई में श्रद्धालु नारद कुंड में स्नान कर भगवान रुद्रनाथ के जला​भिषेक के लिए जल लाए। सुबह 6.10 मिनट पर पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोले। कपाट खुलने के साथ भोलेनाथ के अ​भिषेक के बाद बुग्याली फूलों से श्रृंगार हुआ। फिर आम श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा अर्चना की।

मान्यता है कि शिव के मुख के दर्शन भारत में एकमात्र चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम में होते हैं। शास्त्र मान्यता है कि रुद्रनाथ में स्वर्गारोहणी यात्रा पर जा रहे पांडवों को शिव ने मुख के दर्शन दिए थे। रुद्रनाथ की यात्रा दुर्गम मानी जाती है। गोपेश्वर के मंडल-चोपता हाईवे पर तीन किमी की दूरी तय कर सगर गांव से रुद्रनाथ की 19 किमी पैदल यात्रा शुरू होती है। इस यात्रा में पनार सहित अन्य मखमली बुग्याल, बर्फ से आच्छादित पर्वत श्रृंखला देखते बनती है।

केदारनाथ वन्य जीवप्रभाग क्षेत्र में होने के चलते यहां पर दुर्लभ कस्तूरा मृत, स्नो लेपर्ड, भालू आदि वन्य जीव अपने प्राकृतिक आवास में विचरण करते हुए दिख सकते हैं। इस धार्मिक यात्रा में सगर गांव से घोडे़-खच्चर भी उपलब्ध हैं। इन दिनों इस यात्रा मार्ग पर पितृधार से आगे बर्फ भी जमी हुई है। हालांकि रुद्रनाथ धाम में मंदिर के आसपास बर्फ नहीं है। रुद्रनाथ भगवान गुफा में विराजमान हैं। इस गुफा को मंदिर का आकार दिया गया है।

 

 

उत्तराखंड: वन्दे मेट्रो की सफलता के बाद अब देहरादून से काठगोदाम तक वंदे मेट्रो चलाने की तैयारी

News web media uttarakhand : राजधानी देहरादून से काठगोदाम तक का सफर अब और भी जल्दी और आसानी से तय हो सकेगा। देहरादून से काठगोदाम के बीच वंदे मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही है। इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को सफर में काफी आसानी होगी। इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी को कम समय में तय किया जाएगा।

देहरादून से काठगोदाम के बीच वंदे मेट्रो चलाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू

वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद अब रेलवे क्षेत्रीय स्तर पर भी वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी रहा है। अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर वंदे मेट्रो ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधाएं होंगी।

प्रदेश में देहरादून से काठगोदाम के बीच वंदे मेट्रो चलाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। वंदे मेट्रो ट्रेन को दो ऐसे शहरों के बीच चलाया जाएगा जिनके बीच की दूरी 100 से 300 किलोमीटर होगी। वंदे मेट्रो ट्रेन हाइड्रोजन बेस्ड स्वदेशी ट्रेन होगी। इस ट्रेन को भारतीय इंजीनियर्स ही डिजाइन कर रहे हैं। इस ट्रेन का निर्माण भारत में ही किया जाएगा।

तीन हो जाएगी ट्रेनों की संख्या

देहरादून और काठगोदान के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन का संचालन हुआ तो यह इस रूट पर चलने वाली तीसरी ट्रेन होगी। वर्तमान में देहरादून से काठगोदाम के बीच रोजाना दोपहर 3:55 बजे नैनी जन शताब्दी और रात 11:30 बजे से काठगोदाम एक्सप्रेस चलती है। ऐसे में तीसरी ट्रेन चलने से इस रूट के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। कुमाऊं से गढ़वाल आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए वंदे मेट्रो ट्रेन एक बेहतर विकल्प होगा।

 

परिवार संग पैदल यमुनोत्री धाम यात्रा के लिए रवाना हुई कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य

News web media Uttarakhand : प्रदेश में आज मौसम साफ बना हुआ है। वहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य यमुनोत्री धाम यात्रा  पर है। बुधवार सुबह कैबिनेट मंत्री अपने परिवार के साथ पैदल यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई। यमुनोत्री धाम के दर्शन के बाद कैबिनेट मंत्री उत्तरकाशी के लिए रवाना होगी और वहीं रात्रि विश्राम कर गुरुवार को गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा के दर्शन करेगी।

केदारनाथ धाम में भी सुबह से ही मौसम साफ बना हुआ है। धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। मंगलवार सुबह सभी यात्रियों को सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना किया। मंगलवार को केदारनाथ धाम में 21526 भक्तों ने दर्शन किए।

बता दें बाबा केदार के दर्शन के लिए एक श्रद्धालु को तीन से पांच सेकंड का समय मिल रहा है। लेकिन अब दिनों दिन बढ़ती यात्रा में यह समय भी कम हो सकता है।