Blog

बाबा बागेश्वर की शरण में पहुंचे संजय दत्त, बोले-गुरूजी मेरे छोटे भाई की तरह

News web media Uttarakhand : एक्टर संजय दत्त हाल ही में बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुए थे. जिसके बाद दोनों खूब चर्चा में आ गए थे. वहीं अब एक बार फिर दोनों चर्चा में आ गए है. दरअसल, दोनों ने एक बार फिर से मुलाकात की है. जिसकी फोटो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने एक अच्छा सा कैप्शन भी लिखा है. वहीं दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो रहे है.

दरअसल, बता दें इस फोटो में दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है. वहीं संजय दत्त को बाबा बागेश्वर ने सम्मानित किया है. दोनों ही काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे है. फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘श्री धीरेंद्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम का मेरे घर आना और हम सभी को आशीर्वाद देना एक सम्मान की तरह हैं. ‘

इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘गुरुजी और मैं परिवार की तरह, भाई की तरह हैं. जय भोले नाथ. वहीं एक्टर इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में भी शामिल हुए थे. उस दौरान भी उन्होंने कहा था कि गुरुजी मेरे छोटे भाई हैं. बाबा मुझे जह जिस काम के लिए बुलाएंगे मैं हाजिर रहूंगा. ‘

एक्टर का प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह जल्द ही ‘बागी 4’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे. वहीं बागी 4 में वो विलेन के रोल में नजर आएंगे.

7 साल बाद चंदन गुप्ता को मिला न्याय, 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा

News web media Uttarakhand : यूपी के कासगंज जिले के चंदन गुप्ता मर्डर केस में तकरीबन 7 साल बाद बड़ा फैसला आया है. 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को सभी दोषियों को सजा सुनाई. इससे एक दिन पहले (2 जनवरी) को एनआईए कोर्ट ने चंदन गुप्ता हत्याकांड में आरोपी बनाए गए 30 लोगों में से 28 को दोषी ठहराया था, जबकि 2 लोगों को बरी कर दिया था. बता दें कि 26 जनवरी 2018 को कासगंज में चंदन गुप्ता की तिरंगा यात्रा के दौरान बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

एनआईए कोर्ट से चंदन गुप्ता मर्डर केस में आए इस फैसले से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है. ये फैसला पीड़ित परिवार की ओर से लड़ी गई लंबी कानूनी लड़ाई का नतीजा है. कासगंज चंदन गुप्ता हत्याकांड में हुए हालिया घटनाक्रम पर पीड़ित के भाई विवेक गुप्ता ने कहा, ‘हमारे ही देश में मेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आज माननीय न्यायालय ने दोषियों को सजा सुनाई है, और हम फैसले से संतुष्ट हैं.’

जिला सरकारी वकील मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा, ‘सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. 2 लोगों को बरी कर दिया गया है. हम उनके बरी होने के खिलाफ अपील करेंगे. सलीम को अतिरिक्त 7 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है.’

यूसीसी,भू कानून और एक्सप्रेस वे, जानिए उत्तराखंड को नए साल में मिलने जा रही 7 बड़ी सौगातें

News web media Uttarakhand : साल 2025 का आगाज होते ही उत्तराखंड के लोगों के लिए नई सौगातें लेकर आ रहा है। राज्य स्थापना का रजत जयंती वर्ष उत्तराखंड के लिए खास होने जा रहा है। पूरे देश की नजर अब उत्तराखंड पर है जब नए साल के जनवरी माह में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी हो रही है।
इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इसी माह से देहरादून दिल्ली हाईवे भी शुरू हो जाएगा। जिसके बाद ​देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र ढाई से तीन घंटे में पूरा हो जाएगी। ऐसी और क्या सौगातें प्रदेश को मिलने जा रही है। आइए नजर डालते हैं।
1-धामी सरकार इस साल समान नागरिक संहिता लागू करेगी। इसके लिए पहले प्रदेश के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही एप के जरिए भी ट्रेंड किया जा रहा है। माना जा रहा है कि सरकार 26 जनवरी तक यूसीसी लागू कर देगी।
2-सीएम धामी ने सशक्त भू-कानून लागू करने का वादा किया है। जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा है। दोनों कदम उत्तराखंड ही नहीं देश के लिए मिसाल पेश कर सकते हैं। धामी सरकार के वादे के अनुरूप ही प्रदेश में यूसीसी और भू कानून लागू होने से प्रदेश में बड़े बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है।
3-नए साल में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली का सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा हो सकेगा। कुल चार चरणों में हो रहे इस एक्सप्रेस वे के दो खंड पहले ही पूरे हो चुके हैं। जिसमें गणेशपुर से लेकर डाटकाली तक 12 किमी लंबा एलीवेटेड कॉरिडोर भी शामिल है।
4-उत्तराखंड में ओला उबर की तर्ज पर महिला सारथी योजना शुरू होगी। महिला सारथी परियोजना पायलट तौर पर देहरादून जिले से शुरू होने जा रही है। इसमें परिवहन विभाग जरूरतमंद महिलाओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने के साथ ही उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाएगा। इन महिलाओं के लिए ही वाहनों की व्यवस्था सीएसआर फंड और निर्भया योजना से की जानी प्रस्तावित है। इन गाड़ियों के संचालन के लिए एक पूरी तरह प्रोफेशनल मोबाइल एप बनाया जाएगा।

5-सीएम धामी ने चारधाम यात्रा के प्रबंधन के लिए नए साल में चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने का फैसला लिया है। सीएम धामी ने प्राधिकरण पर 15 जनवरी तक सभी तीर्थ पुरोहितों और हितधारकों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लेने के निर्देश दिए हैं। जनवरी माह के अंत तक प्राधिकरण का गठन पूरा करने को कहा है।

6-28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेल भी शुरू होंगे। पहली बार राज्य में राष्ट्रीय खेल होंगे। धामी सरकार ने राष्ट्रीय खेलों को कराने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। देहरादून, हल्द्वानी,टिहरी समेत कई इलाकों में खेलों का आयोजन होगा। जिससे खेल,खिलाड़ियों और इससे जुड़े लोगों का फायदा होगा। इसके साथ ही धामी सरकार पदक लाने वाले खिलाड़ियों के लिए दोगुनी धनराशि देने का ऐलान किया है।
7-नए साल में मुख्यमंत्री उड़न खटोला योजना के तहत, पौड़ी, गोपेश्वर और केंद्र सरकार की क्षेत्रीय सम्पर्क योजना (आरसीएस) के तहत बागेश्वर और नैनीताल के लिए देहरादून से हेलीसेवा शुरू होने जा रही है।

01 जनवरी 2025 से लागू होंगे ये बड़े बदलाव, हर जेब पर होगा असर

News web media Uttarakhand : साल 2024 खत्म होने में महज दो दिन बचे हैं और नए साल 2025 के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं 1 जनवरी, 2025 से देश में कई नियमों में अहम बदलाव होने वाले हैं. इसमें एलपीजी की कीमतों से लेकर और ईपीएफओ तक के नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं इस बार 1 जनवरी से क्या-क्या बदलेगा और आप पर क्या असर पड़ेगा.

आमतौर हर महीने की एक तारीख को सरकार एलपीजी के दाम में बदलाव करती है. बीते कुछ समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव हुए हैं. हालांकि लंबे समय देश में 14 किलो वाले रसोई सिलेंडर के दाम स्थिर हैं. ऐसे में इस बार भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव की उम्‍मीद की जा रही है.

पीएफ अकाउंट होल्डर्स को साल 2025 की शुरुआत में एक खास तोहफा मिल सकता है, जिसके जरिए एटीएम मशीन से पीएफ के पैसों की निकासी संभव हो सकेगी. लेबर मिनिस्ट्री इस पर काम कर रही है. हाल ही में श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय पीएफ निकासी को सुव्यवस्थित करने और सर्विस में सुधार करने के लिए अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है.

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फीचर फोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. अब UPI 123Pay का इस्तेमाल करके 10 हजार रुपये तक का यूपीआई पेमेंट किया जा सकेगा. यह सुविधा 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी. पहले यह लिमिट 5 हजार रुपये हुआ करती थी.

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर दी है. आरबीआई ने किसानों को बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की लिमिट को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. नए नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे. पहले यह लिमिट 1.60 लाख रुपये थी.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी डे में बदलाव का ऐलान किया है. यह 1 जनवरी, 2025 से लागू हो जाएगा. एनएसई ने 29 नवंबर को इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया था. अब फिननिफ्टी, मिडसीपीनिफ्टी और निफ्टीनेक्स्ट50 के मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स संबंधित महीने के अंतिम गुरुवार को एक्सपायर होंगे. बैंकनिफ्टी के मंथली और क्वार्टर्ली कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सपायरी मंथ के अंतिम गुरुवार को एक्सपायर होंगे.

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

News web media Uttarakhand : दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने 14 लंबित सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखने का आग्रह किया.

उन्होंने रिपोर्ट को शीघ्र प्रस्तुत करने के लिए विधानसभा की विशेष बैठक बुलाने की भी मांग की. उपराज्यपाल ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट शासन में पारदर्शिता की कसौटी होती है और इसे जल्द पटल पर रखा जाना चाहिए.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रिपोर्टों को देर से पेश करना सरकार की विफलता को दर्शाता है. इस पत्र के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है, और यह मुद्दा विधानसभा में उठने की संभावना है.

सीएम धामी ने किया 06 फॉरेंसिक वाहनों का फ्लैग ऑफ

News web media Uttarakhand : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में गृह विभाग के अधीन 06 फॉरेंसिक लैब वाहनों का फ्लैग ऑफ किया. 65 लाख की लागत वाले प्रत्येक फॉरेंसिक लैब वाहन में ड्रग डिडक्शन किट, एक्सप्लोजिव किट, फिंगर प्रिंट किट, फुट प्रिंट किट, डीएनए किट, फ्रिज, जनरेटर, साइबर सुरक्षा से संबंधित सॉफ्टवेयर, वीडियो कैमरा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. इन फॉरेंसिक लैब वाहनों के माध्यम से किसी भी आपराधिक घटना की मौके पर ही प्राथमिक परीक्षण संभव हो जाएगा.

प्रथम चरण में ये फॉरेंसिक लैब वाहन देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल , उधमसिंहनगर , नैनीताल, अल्मोड़ा और श्रीनगर भेजे जा रहें. बाद मे सभी जनपदों के लिए यह व्यवस्था की जायेगी. इन वाहनों के लिए राज्य को केन्द्र सरकार से 3.92 करोड़ की धनराशि मिली है.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, विधायक दिलीप रावत, सचिव गृह शैलेश बगौली, एडीजी और निदेशक फॉरेंसिक साइंस लैब अमित कुमार सिन्हा, संयुक्त निदेशक डॉ. एसके शर्मा, उप निदेशक डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ पान सिंह, विशेषज्ञ डॉ दयाल शरण, वैज्ञानिक डॉ मोनिका और डॉ राकेश कुमार शामिल थे.

यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए डीवी प्रवेश पत्र हुए जारी, अभी यहां से करें डाउनलोड

News web media Uttarakhand : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल डीवी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (uppbpb.gov.in) के माध्यम से यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस डीवी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड 26 दिसंबर 2024 से कांस्टेबल नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के तहत पात्र अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण की प्रक्रिया शुरू करेगा। यूपी पुलिस शारीरिक मानक परीक्षण राज्य भर के 75 जिलों में होगा।

21 नवंबर को जारी हुआ रिजल्ट

यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर, 2024 को घोषित किया गया था। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त को लगभग 28.91 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। दूसरे चरण में लगभग 19.26 लाख उम्मीदवार 30 और 31 अगस्त को उपस्थित हुए थे। सभी परीक्षा के दिनों में, परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली।
इन बातों का रखें ख्याल
यूपी पुलिस कांस्टेबल डीवी और पीएसटी के लिए उपस्थित होने की योजना बना रहे उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी के साथ-साथ डीवी और पीएसटी की तारीख और समय भी शामिल होगा। उन्हें निर्धारित तिथि और समय पर केंद्र पर पहुंचना होगा तथा प्रवेश पत्र पर अंकित मूल दस्तावेजों के साथ-साथ इन दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भी साथ लानी होंगी।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध यूपी पुलिस कांस्टेबल डीवी एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
  • सबमिट पर क्लिक करें और अब आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड की जांच करें और डाउनलोड कर लें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

रूसी राष्ट्रपति से भारत को मिल रहा एक और तोहफा, अगले साल भारतीय बिना बीजा कर सकेगे रूस की यात्रा

News web media Uttarakhand : भारतीय नागरिकों के लिए रूस यात्रा को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. दोनों देशों के रिश्ते अब और प्रगाढ़ होने जा रहे हैं. क्योंकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत को एक और तोहफा देने जा रहे हैं. दरअसल, अगले साल से भारतीय बिना बीजा के रूस की यात्रा कर सकेंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि 2025 के वसंत में शुरू होने वाली एक नई प्रणाली के साथ भारतीय जल्द ही रूस में वीज़ा-मुक्त यात्रा कर पाएंगे. इससे पहले जून में, रिपोर्टें सामने आई थीं कि रूस और भारत ने एक-दूसरे के लिए वीजा प्रतिबंधों को कम करने के लिए द्विपक्षीय समझौते पर चर्चा की थी. वीजा-मुक्त समूह पर्यटक आदान-प्रदान लागू करें.

ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला! करोड़ों किसानों को मिला तगड़ा न्यू ईयर गिफ्ट, अब PM Kisan Yojana के तहत मिलेंगे 8000 रुपए! फाइल हुई तैयार

बता दें कि, वर्तमान में रूस भारतीयों के लिए ई-वीजा जारी करता है. ये सुविधा अगस्त 2023 से मिल रही है. ई-वीजा प्राप्त करने के लिए लगभग चार दिनों का वक्त लगता है. पिछले साल जारी किए गए ई-वीजा की संख्या के मामले में भी भारत ने शीर्ष पांच देशों में अपनी जगह बनाई. तब रूस ने भारतीय यात्रियों को 9,500 ई-वीजा जारी किए थे.

बता दें कि वर्तमान में भारतीय नागरिकों को रूसी में प्रवेश करने, रहने और बाहर निकलने के लिए देश में रूसी दूतावास/वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी वीजा की जरूरत होती है. इनमें ज्यादातर भारतीय व्यवसाय, पर्यटन या फिर आधिकारिक उद्देश्यों के लिए रूस की यात्रा करते हैं. साल 2023 में रिकॉर्ड 60,000 से अधिक भारतीयों ने मास्को की यात्रा की थी, जो 2022 की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में व्यावसायिक पर्यटन के लिए गैर-सीआईएस देशों में भारतीय तीसरे स्थान पर रहे हैं. 2024 की पहली तिमाही में रूस ने भारतीयों के लिए लगभग 1,700 ई-वीजा जारी किए गए थे.

बता दें कि फिलहाल रूस वर्तमान में अपने वीज़ा-मुक्त पर्यटक विनिमय कार्यक्रम के तहत चीन और ईरान के यात्रियों को वीज़ा-मुक्त प्रवेश की अनुमति दे रखी है. यह पहल मॉस्को के लिए सफल साबित हुई है, जिसे भारत के साथ भी इसे दोहराने की उम्मीद है. वहीं वर्तमान में भारत के लोग दुनियाभर के 62 देशों में बिना वीज़ा के यात्रा कर सकते हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारत 82वें स्थान पर है. एक भारतीय पासपोर्ट धारक इंडोनेशिया, मालदीव और थाईलैंड जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर बिना वीजा के यात्रा कर सकता है.

बिहार ब्लॉक के कुढ़ा ग्राम सभा के गुलकैयपुर उत्तर प्रदेश बुजुर्ग दंपती की मृत्यु काफी चर्चा में

News web media Utttarakhand : शोक संदेश/बिहार/प्रतापगढ़
बिहार ब्लॉक के कुढ़ा ग्राम सभा के गुलकैयपुर में पति और पत्नी का कुछ ही घंटे में एक ही दिन एक ही तारीख को निधन हो गया पत्नी शांति देवी उम्र 80 वर्ष के निर्धन सुबह 7.30 पर हुआ और ठीक ढाई घंटे का अंदर पर पति रामचंद्र पाण्डेय उम्र 85 वर्ष का भी निधन हो गया वही मात्र इतने अंदर से पति पत्नी दोनों लोगों का निर्धन हो गया उनकी अन्तिम विदाई पर घर के लोगों ने बैंड बाजे के साथ में अंतिम विदाई किया गया वही परिवार के लोगो ने ऐसी घटना बहुत ही कम देखने को मिलती है कि पति और पत्नी का एक साथ एक दिन में निधन होना आश्चर्य हुआ वही ईश्वर मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और दोनों लोगों का श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज में एक साथ दाह संस्कार किया गया घर के लोग संतोष पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, विनोद पाण्डेय दीपक पाण्डेय के साथ समस्त ग्राम सभा के समस्त ग्रामवासी लोग उपस्थित रहें

 

 

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सात नक्सलियों के शव बरामद

News web media Uttarakhand : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को राज्य की दंतेवाड़ा सीमा से लगे अबूझमाड़ जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. अभी तक सात नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, ओरछा ब्लॉक के रेकावाया और हितुल के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. मुठभेड़ के साथ ही सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, इस दौरान सुरक्षा बलों को 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिले. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने सात नक्सलियों के शव मिलने की पुष्टि की है.

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के मुताबिक, अबूझमाड़ के दक्षिणी क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती क्षेत्र कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसी के आधर पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के तहत 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिले की डीआरजी टीम के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शूरू किया, इस दौरान गुरुवार सुबह 3 बजे से चार जिलों में संयुक्त नक्सल विरोधी ऑपरेशन शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि दक्षिण अबूझमाड़ में 50 से 60 इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी उसके बाद ज्वाइंट एक्शन फोर्स ने इलाके में मोर्चा संभाला.

बता दें कि 15 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाने वाले हैं. उनका ये दौरान बस्तर में ही होगा. ऐसे में सुरक्षा बल बस्तर जिले में सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि माड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इसके बाद 4 जिलों से करीब 1 हजार से ज्यादा जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शूरू किया.