Blog

हरिद्वार में गंगा दशहरे के पावन पर्व पर देशभर से बड़ी संख्या में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु

News web media Uttarakhand : गंगा दशहरे पर स्नान के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। हरकी पैड़ी व अन्य घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयकारों के साथ आस्था की डुबकी लगाई।तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन और 16 जोन, 37 सेक्टर में बांटा गया है। मेला क्षेत्र में 764 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और चार पीएसी की कंपनी, दो बीडीएस, दो फायर यूनिट, प्लड कंपनी की तैनाती की गई है।

इसलिए मनाया जाता है गंगा दशहरा

प्राचीन शास्त्रों के अनुसार गंगा दशहरा को मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। इसी दिन गंगा ने धरती पर आकर भागीरथ के पूर्वज तथा राजा सगर के 60 हजार पुत्रों को मोक्ष प्रदान किया था। पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को ही गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है।

उत्तराखण्ड: समूह-ग की भर्तियां फिर शुरू करेगा आयोग।11 जून को वन दरोगा की परीक्षा

Dehradun Milap :  पेपर लीक के सदमे से बाहर निकलकर पांच दिन के भीतर सचिवालय रक्षक पुर्नपरीक्षा का परिणाम जारी करने वाले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने दोबारा समूह-ग भर्तियों की जिम्मेदारी मांगी है।

नई भर्तियों की जिम्मेदारी यूकेएसएसएससी को मिल सकती है। पुरानी 23 प्रस्तावित भर्तियां तो कैलेंडर के हिसाब से राज्य लोक सेवा आयोग निकाल रहा है, लेकिन जिन विभागों में समूह-ग के नए पद रिक्त हो रहे हैं, उनकी भर्ती सरकार यूकेएसएसएससी को दे सकती है।

इसके लिए आयोग के अध्यक्ष ने शासन को पत्र भेज दिया है। जुलाई से आयोग को दोबारा जिम्मेदारी मिल सकती है।

समूह-ग की 23 भर्तियों की जिम्मेदारी मिलने से पहले राज्य लोक सेवा आयोग नायब तहसीलदार, रेंजर, समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी, अपर निजी सचिव, आबकारी निरीक्षक, औषधि निरीक्षक एवं खाद्य निरीक्षक और जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी की सात समूह-ग की भर्तियां कराता था। जानकारी के मुताबिक, इन भर्तियों को आगे भी आयोग ही कराता रहेगा।

पहले अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। आयोग ने इसे रद्द कराने के बाद 11 जून को दोबारा कराने की तैयारी पूरी कर ली है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि इस बार वन दरोगा भर्ती की परीक्षा ऑफलाइन ही कराई जाएगी। जून के प्रथम सप्ताह में इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। जो अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए थे, उनमें से डिबार छात्रों को छोड़कर बाकी इस परीक्षा को दे सकेंगे।

बर्फबारी के चलते रोकी गई हेमकुंड साहिब यात्रा, आज से शुरू

News web media uttarakhand : उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते जीवन अस्त व्यस्त हो गया, वहीं दो दिनों से बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब यात्रा रोकी गई थी जिसके चलते  शनिवार को शुरू हो गई है। 1500 यात्रियों को घांघरिया से हेमकुंड साहिब भेजा गया है। गौरतलब है कि बर्फबारी से हेमकुंड साहिब का रास्ता अटलाकोटी से आगे तीन किमी क्षेत्र में अवरूद्ध हो गया था। यहां पर बीते दिन ही बर्फ हटाकर रास्ता सुचारू कर दिया गया था।

तड़के प्रशासन ने हेमकुंड यात्रा पर घांघरिया में दो दिनों से यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे यात्रियों को रवाना किया गया। 1500 यात्रियों का जत्था एसडीआरएफ की देखरेख में हेमकुंड पहुंच चुका है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि यात्रा रूट पर कोई दिक्कत नहीं है।

हेमकुंड यात्रा पैदल मार्ग पर अटलाकोटी से हेमकुंड के बीच रास्ते में जमी बर्फ को गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मेनेजमेंट ट्रस्ट के सेवादारों व मजदूरों ने हटा दिया है। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग को सुचारू किए जाने के बाद रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी गई है। एसडीआरएफ की टीम भी हेमकुंड तक का दौरा कर वापस लौटी है।अगर मौसम साफ रहा तो प्रशासन तड़के सीमित संख्या में यात्रियों को घांघरिया से हेमकुंड भेज सकता है।

उत्तराखंड में फिलहाल बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, अगले तीन दिन बारिश के आसार

News web media Uttarakhand : उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 29 मई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा जिसको लेकर पहाड़ से मैदान तक गरज चमक के साथ बारिश व झोंकेदार हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया हैमौसम विभाग के निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 27 मई को राज्य के पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ बिजली चमकने के अलावा मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 28 और 29 मई को पहाड़ से लेकर मैदान तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाओं के चलने की संभावना है। जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून का तापमान

अधिकतम : 34

न्यूनतम : 22

सूर्याेदय- 5:18

सूर्यास्त- 07:12

हेमकुंड साहिब यात्रा पर 27 मई तक ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक..

News web media Uttarakhand :  हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 27 मई तक प्रतिबंधित है। खराब मौसम के चलते प्रशासन ने यह फैसला किया है। बता दे कि हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए अब तक 62 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। इस बार चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू होने के बाद से मौसम लगातार खराब बना हुआ है। मौसम विभाग के आगामी दो से तीन दिनों के पूर्वानुमान के कारण सरकार ने हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पंजीकरण रोक दिया है। हेमकुंड साहिब तीर्थ यात्रा 20 मई से शुरू हुई थी। यात्रा से ठीक पहले हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग से बर्फ हटाई गई थी।

पांच दिन में 5,600 से ज्यादा यात्रियों ने किए दर्शन

हेमकुंड साहिब यात्रा 20 मई को धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हुई थी। तब से अब तक मात्र पांच दिनों में हेमकुंड साहिब में 5600 से ज्यादा यात्रियों ने दर्शन किए।

इस से पहले कल खराब मौसम के कारण ही यात्रा को रोक दिया गया था। यात्रियों को घांघरियां में ही रोक लिया गया था। हेमकुंड साहिब धाम में अब तक दर्शनों के लिए 62859 लोंगो ने पंजीकरण कराया है।

केदारनाथ के लिए प्रतिदिन 20 हजार से अधिक पंजीकरण..

आपको बता दे कि केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा प्रतिदिन 20 हजार से अधिक है। 26 से 30 मई तक केदारनाथ की यात्रा के लिए 1.17 लाख तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। अब तक केदारनाथ में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पांच लाख पार हो चुकी है।

अब तक कुल पंजीकरण की संख्या..

धाम                कुल पंजीकरण की संख्या
केदारनाथ              1224221
बद्रीनाथ                 1050621
गंगोत्री                    640240
यमुनोत्री                 586659
हेमकुंड साहिब        62859

 

क्लैट का आयोजन इस बार तीन दिसंबर को इस बार हिंदी सहित अन्य भाषाओं का मिल सकता है विकल्प कंसोर्टियम आफ एनएलयूज ने जारी की अधिसूचना

News web media Uttarakhand : राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के कंसोर्टियम ने क्लैट-2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके अनुसार क्लैट का आयोजन इस साल 3 दिसंबर को होगा। पाठ्यक्रम, आवेदन प्रक्रिया, काउंसिलिंग संबंधी सूचना जल्द जारी कर दी जाएगी।

बता दें, यह परीक्षा देश के 23 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इसके अलावा कई अन्य निजी विवि व कालेज भी क्लैट के स्कोर पर दाखिला देते हैैं। यूजी कोर्स में दाखिले के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के वह छात्र अर्ह होंगे, जिन्होंने 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की है। अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक की बाध्यता है। 12वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। एलएलएम पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी की होनी चाहिए। अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक की बाध्यता है।
परीक्षा विशेषज्ञ और ला प्रेप दून के निदेशक एसएन उपाध्याय के अनुसार पेपर में इस बार अभ्यर्थियों को हिंदी सहित अन्य भाषाओं का विकल्प मिल सकता है। इस संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की गई थी। जिस पर कोर्ट ने कंसोर्टियम आफ एनएलयूज से जवाब मांगा है। यदि ऐसा फैसला होता है तो हिंदी भाषी छात्रों को इसका फायदा मिलेगा।

दस दिसंबर को होगा एलेट

नेशनल ला यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली में यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आल इंडिया ला एंट्रेंस टेस्ट (एलेट) की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा दस दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सात अगस्त से शुरू की जाएगी। बता दें, एलेट तीन कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है। इसमें पांच वर्षीय बीए एलएलबी (आनर्स), एक वर्षीय एलएलएम और पीएचडी शामिल हैं।

उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित किया रिजल्ट 10वीं, 12वीं चेक करें नतीजे और जानें पास प्रतिशत और टॉपर्स

News web media Uttarakhand :  उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) आज कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिया है। छात्र अपने  यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इस साल मीडिया अपडेट के अनुसार, यूबीएसई बोर्ड 2023 कक्षा 10 में कुल 1,32,115 छात्र और कक्षा 12 में  कुल 1,27,236 छात्रों ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा दी थी। उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल के रिजल्ट में 85.17 फीसदी पास प्रतिशत रहा. जबकि इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का टॉपर सुशांत चंद्रवंशी

दसवीं में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99.00 फीसदी अंकों के साथ किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं का टॉपर तनु चौहान

इंटरमीडिएट में उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

 

 

 

 

अब दून जू में भी शुरू होगी टाइगर सफारी, इलेक्ट्रिक वाहनों में बैठकर कर सकेंगे बाघों का दीदार

News web media Uttarakhand : अब जल्द ही जिम कॉर्बेट और राजाजी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड की तरह ही देहरादून में पर्यटक टाइगर सफारी का आनंद ले पाएंगे। जल्द ही देहरादून जू में टाइगर सफारी शुरू होने जा रही है।
जल्द ही देहरादून में विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट और राजाजी राष्ट्रीय पार्क सफारी की तर्ज पर पर्यटक टाइगर सफारी का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए देहरादून जू में टाइगर सफारी के लिए ट्रैक तैयार किया जा चुका है। जबकि 11 बाड़ों को बनाने का काम अब भी जारी है। देहरादून जू में टाइगर सफारी शुरू करने के लिए बाड़ो का काम पूरा होते ही नैनीताल जू से बाघों का जोड़ा लाया जाएगा। जिसके बाद सैलानी जू क्षेत्र के कुल 25 हेक्टेयर हिस्से का दीदार कर सकेंगे। अभी देहरादून जू में केवल पांच हेक्टेयर क्षेत्रफल में गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। सेंट्रल जू अर्थारिटी की टीम देहरादून जू में टाइगर सफारी शुरू करने के लिए दौरा कर चुकी है। इसके बाद अब बाड़ो का काम पूरा होते ही एक बार फिर सेंट्रल जू अर्थारिटी की टीम मुआयना करने के बाद अनुमति देगी। मिली जानकारी के मुताबिक सफारी के लिए ट्रैक तैयार कर लिया गया है।

एक माह में आ जाएगा गुलदार के शावकों का जोड़ा
दून चिड़ियाघर में एक माह के भी गुलदार के दो शावकों को चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर से यहां लाया जाएगा। इसके अलावा दो भालू (स्लोथ और ब्लैक बीयर प्रजाति), दो लोमड़ी, दो हाइना (लकड़बग्घा) को भी जू में लाया जाएगा। फिलहाल जू में एक मादा गुलदार, 23 प्रकार की प्रजातियों की चिड़िया, 23 प्रकार के वन्यजीव, सांपों की दस प्रजातियां, मगरमच्छ, घड़ियाल जैसे जीव मौजूद हैं। इसके अलावा मछलियों के लिए एक्वेरियम तैयार किया गया है।

जिप्सी नहीं इलेक्ट्रिक वाहनों से होगी टाइगर सफारी
देहरादून जू में टाइगर सफारी का आनंद आप जिप्सी के बजाए इलेक्ट्रिक वाहनों से लेंगे। सैलानियों को जिप्सी के बजाए इलेक्ट्रिक वाहनों से घुमाया जाएगा। ताकि वाहनों के शोर और प्रदूषण से बचा जा सके। टाइगर सफारी शुरू होने के बाद जू को नई पहचान मिलेगी।

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं का रिजल्ट 25 मई को जारी होगा,यहां जानें चेक करने का सबसे आसान तरीका

NEWS WEB MEDIA UTTARAKHAND: उत्तराखंड बोर्ड 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य और रिजल्ट का काम पूरा हो चुका है। 25 मई को बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है। शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में लिखा है कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल दिनांक 25 मई 2023 पूर्वाह्न 11:00 बजे परिषद् कार्यालय रामनगर (नैनीताल) में घोषित किया जायेगा।

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन का रिजल्ट यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://uaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2023 तक पहुंचने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और टेक्स्ट देना होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए http://ubse.uk.gov.in पर जाना होगा।

यूके बोर्ड 10वीं की 2023 की परक्षाएं 17 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक जबकि कक्षा 12 परीक्षा 2023 16 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई। उत्तराखंड बोर्ड में इस बार 1253 एग्जाम सेन्टर्स बनाये गये। इस बार 2 लाख 59 हजार स्टूडेन्ट्स 12वीं में जबकि 10वीं में 1 लाख 27 हजार स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं।

सीएम ने दी प्रस्ताव तीन लाख कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, आज जारी होंगे आदेश

News web media Uttarakhand : तीन लाख कर्मचारियों को मिलेगी बढ़े हुए महंगाई भत्ते की सौगात, सीएम ने दी प्रस्ताव को स्वीकृति उत्तराखंड महंगाई भत्ता समाचार काफी समय से प्रदेश के कर्मचारी व पेंशनर चार प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे थे।सीएम धामी ने इसे स्वीकृत करते हुए फाइल आगे बढ़ा दी है।उत्तराखंड के तीन लाख से अधिक राजकीय कर्मचारियों व पेंशनरों को जल्द ही चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते की सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है।

मंगलवार को वित्त विभाग इस संबंध में शासनादेश जारी कर सकता है।काफी समय से प्रदेश के कर्मचारी व पेंशनर चार प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे थे। सोमवार को सीएम धामी ने इसे स्वीकृत करते हुए फाइल आगे बढ़ा दी है। इसका शासनादेश जारी होने के बाद राज्य में महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा।

कैबिनेट ने कार्मिकों के डीए बढ़ाने पर निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया था। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय ने महंगाई भत्ते के प्रस्ताव को स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य के कर्मचारियों व पेंशनरों को भी चार प्रतिशत अधिक महंगाई भत्ता मिल पाएगा।