Blog

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृतियां की प्रदान कीं

News web media Uttarakhand : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अंतर्गत जनपद नैनीताल के अन्तर्गत काठगोदाम में बस टर्मिनल निर्माण परियोजना की निर्माण लागत धनराशि रू0 6728.82 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में रू0 10.00 करोड़ की प्रदान की है।
इसके अलावा, जनपद नैनीताल में आवास विभाग के अंतर्गत नेशनल होटल तल्लीताल परिसर में ऑटोमेटेड, मैकेनाइज्ड पार्किग निर्माण हेतु रू0 3403.13 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। आवास विभाग के अंतर्गत ही जनपद पिथौरागढ़ शहर के अन्तर्गत जाखनी तिराहा में बहुमंजिला कार पार्किंग निर्माण हेतु कुल धनराशि रू0 556.19 लाख की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की उच्चस्तरीय बैठक, स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाने के दिए निर्देश

News web media Uttarakhand : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में उच्चस्तरीय बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ ही इसके लिए जन सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एक साल के अंदर देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी और कोटद्वार को स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर लाने के लिए सुनियोजित योजना बनाकर कार्य किए जाय। जिन राज्यों में स्वच्छता के लिए अच्छे कार्य हुए हैं, उन राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस को भी अपनाया जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में करोड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। यह सुनिश्चित किया जाय कि देवभूमि उत्तराखंड की स्वच्छता का संदेश देश-दुनिया तक जाए। उन्होंने कहा शहरों के सौंदर्यीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में भी निरंतर कार्य किए जाय। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से ही जन सरोकारों से संबंधित अभियान सफल होते हैं, स्वच्छता अभियान में भी जन सहभागिता और सामाजिक संगठनों का पूरा सहयोग लिया जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बुके नहीं बुक की संस्कृति बनाई जाय। विभिन्न कार्यक्रमों और अतिथियों को भेंट करने के लिए बुके के स्थान पर बुक भेंट की जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हर जनपद एवं ब्लॉक में एक-एक लाइब्रेरी बनाई जाय। लाइब्रेरी में जन सामान्य और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वालों के लिए के लिए उपयोगी पुस्तकों की व्यवस्था की जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को नशा मुक्त अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से स्कूलों में खेल मैदानों को सुदृढ़ करने के लिए शिक्षा विभाग से समन्वय कर विकास प्राधिकरण और नगर निकाय कार्य करें, ताकि शैक्षणिक समय के बाद इन खेल मैदानों का खेल प्रेमियों की सुविधा के लिए बेहतर उपयोग हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी आयोजनों में खाने की बर्बादी न हो, खाने के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई जाय। निजी समारोहों में खाने के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए।

 

22 जनवरी को राज्य में रहेगा ड्राई डे, मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

News web media Uttarakhand :  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय से सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर निर्देश दिये कि आगामी 14 से 22 जनवरी 2024 तक सांस्कृतिक उत्सव के तहत प्रदेश में भव्य आयोजन किये जाएं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके उपलक्ष्य में प्रदेश में पूरी जन सहभागिता के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। मुख्यमंत्री ने जनपदों में मंदिरों, घाटों, प्रतिष्ठानों, शहरों में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए। सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यह कार्यक्रम केवल सरकारी कार्यक्रम तक सीमित न रहे। इसमें महिला मंगल दल, युवक मंगल दल स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों और आम जन की सहभागिता से दीपोत्सव, रामचरितमानस पाठ, भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण, स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाएं। 22 जनवरी को सभी प्रमुख मंदिरों, गुरुद्वारों में प्रसाद वितरण किया जाए। जन सहभागिता से गरीबों तक प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाए। प्रसाद के रूप में उत्तराखण्ड के मिलेट्स को अधिक से अधिक शामिल किये जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को सभी घरों में दीपोत्सव मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। भगवान सूर्य उत्तरायण में प्रवेश कर रहे हैं, इस शुभ अवसर पर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। पूरे प्रदेश में इस अवसर को दीपावली के उत्सव की भांति मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा सभी विभाग भी अपने स्तर से इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि 22 जनवरी को राज्य में ड्राई डे घोषित किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि वृद्धाश्रमों, नारी निकेतन, कुष्ठाश्रम, अनाथालयों, अस्पतालों में भी सांस्कृतिक उत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जाएं।

प्रदेश में मिला कोविड के नए वेरिएंट JN1 का पहला मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप..

News web media Uttarakhand :  प्रदेश में कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला मिला है। चार जनवरी को आरटीपीसीआर जांच में कोरोना संक्रमित पाई गई 72 वर्षीय महिला के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में कोविड के नए स्वरूप की पुष्टि हुई है। हालांकि संक्रमित महिला स्वस्थ होने के बाद घर पर है। बता दें तीन और चार जनवरी को प्रदेश में दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दोनों की उम्र 70 से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा था। इसमें महिला के सैंपल में कोविड का नया वेरिएंट मिला है। महिला को किसी अन्य बीमारी के चलते 30 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। कोविड के लक्षण मिलने पर चिकित्सकों ने कोविड जांच करने को कहा तो चार जनवरी को महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। बता दें संक्रमित महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। लेकिन महिला अपनी बहन के दामाद के संपर्क में आई थी। जो अमेरिका से आया था। हालांकि दामाद भी कोरोना संक्रमित नहीं है।

पीएम मोदी का नासिक में रोड शो, स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़ी भीड़

News web media Uttarakhand : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (12 जनवरी) को महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले नासिक में एक रोड शो किया. इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

पीएम मोदी के साथ रोड शो में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार भी नजर आए. पीएम मोदी आज देश के सबसे लंबे पुल अटल सेतु का भी उद्घाटन करेंगे.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत मास्टर प्लान को लेकर की बैठक

News web media Uttarakhand : मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत जागेश्वर मंदिर व गुंजी (आदि कैलाश) के मास्टर प्लान और डीपीआर बना ली गई है। इसके लिए मंदिर समितियों, स्थानीय लोगों, विषय विशेषज्ञ व जिला प्रशासन से सुझाव लिए गए हैं। कसंल्टेंसी कंपनी ने आयुक्त दीपक रावत से वार्ता कर उन्हें प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवस्थापना विकास योजना की जानकारी दी। बताया कि 162 करोड़ की लागत से जागेश्वर और आदि कैलाश का कायाकल्प करने की तैयारी है।वार्ता के दौरान आयुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत मंदिरों के स्वरूप से किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। मंदिर परिसर से एक से दो किलोमीटर के दायरे में पार्किंग सुविधा, अप्रोच रोड, पेयजल, बिजली, शौचालय, कम्युनिटी हॉल, प्रसाद व भंडारा गृह सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जागेश्वर मंदिर के पास अरतोला स्थित पार्किंग जंक्शन से नवनिर्मित ईवी वाहनों से पर्यटकों को जागेश्वर लाया जाएगा व मंदिर के प्रवेशद्वार को पहाड़ी शैली में बनाया जाएगा।

आयुक्त ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन का प्रोजेक्ट पूरा होने पर देश विदेश के पर्यटक इन क्षेत्रों में पहुंचेंगे। इससे उत्तराखंड मेें पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और प्रदेश की आर्थिकी में भी इजाफा होगा।

कैबिनेट बैठक आज, एकल महिलाओं को ऋण समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

News web media Uttarakhand : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय में होगी। बैठक अपराह्न तीन बजे से शुरू होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एकल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी पर ऋण दिए जाने का प्रस्ताव आ सकता है।

नए उच्चीकृत विद्यालयों में शिक्षकों के पद बढ़ाए जाने पर निर्णय होगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का मानदेय बढ़ाने और सेवा क्षेत्र की नीति के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। कैबिनेट में राजस्व, विधायी, कार्मिक, वित्त विभाग से जुड़े अन्य प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। कर्मचारियों की सेवा नियमावली से संबंधित प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकते हैं।

पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन से पहले किया वैश्विक नेताओं का स्वागत

News web media Uttarakhand : प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी बुधवार 10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने वाले हैं। वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का आयोजन 10 से 12 जनवरी तक किया जाएगा। इस सम्मेलन का यह दसवां संस्करण है जिसका विषय गेटवे टू द फ्यूचर रखा गया है। इस सम्मेलन में 34 देश और 16 संगठन हिस्सा ले रहे है।

कार्यक्रम का उद्घाटन गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में होगा। इस आयोजन में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी हिस्सा लेंगे। बता दे कि इस समिट के जरिए रचनात्मक संवाद, रणनीतिक सहयोग के लिए मंच तैयार किया गया है जो गुजरात की आर्थिक समृद्धि को नई रफ्तार देगा। इस शिखर सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रौद्योगिकी, नवाचार, बुनियादी ढांचे समेत कई क्षेत्रों पर चर्चा होगी। बता दे की कुछ वाइब्रेंट गुजरात समिट को आर्थिक विकास, व्यापार अवसर और निवेश संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच माना जाता है।

कार्यक्रम का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने गुजरात के गांधीनगर में मुलाकात की। उनके अलावा पीएम मोदी मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी से भी मिले और उनका वाइब्रेंट गुजरात में स्वागत किया। तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा भी यहां समिट में हिस्सा लेने पहुंचे है। वहीं यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

सभी वैश्विक नेताओं का स्वागत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में भाग लिया।

रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि में 1765.61 लाख लागत का स्पोर्ट्स स्टेडियम मंजूर

News web media Uttarakhand :  मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मंगलवार को सचिवालय में अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में स्पोर्ट्स स्टेडियम के सम्बन्ध में वित्त व्यय समिति की बैठक ली। बैठक के दौरान समिति द्वारा 1765.61 लाख लागत की इस योजना को सहमति प्रदान की गयी।

मुख्य सचिव ने कहा कि अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए अन्य खेल सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेशभर के लिए अगले 5-10 सालों का व्यापक प्लान तैयार किया जाए, जिससे प्रदेश को अगले 5 से 10 सालों में खेल सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके। जहां कम से कम कार्य करके खेल सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकती हैं, उनमें तुरन्त कार्य शुरू किया जाए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रदेशभर में आवश्यकता आधारित खेल सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलने के लिए मैदान और अन्य सुविधाएं मिलने लगेंगी तो, प्रदेश के युवा नशे एवं अन्य गलत कार्यों की ओर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे निजी विद्यालय हैं जिनके पास खेल का मैदान है परन्तु फंड्स की कमी के कारण अपने खेल के मैदानों को उचित रूप से प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐसे सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों आदि के खेल मैदानों में भी क्षेत्र की आवश्यकता आधारित खेल की आधारभूत संरचनाओं के निर्माण पर फोकस किया जाए। इससे स्कूल एवं स्थानीय लोग इन खेल मैदानों का लाभ उठा पाएंगे।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, विशेष प्रमुख सचिव खेल श्री अमित सिन्हा, अपर सचिव श्री विजय कुमार जोगदण्डे सहित अपर सचिव एवं निदेशक खेल श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर भी उपस्थित थे।


सीएम धामी ने जताया चीला मार्ग हादसे पर दुख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

News web media Uttarakhand : सीएम धामी ने x पर्व लिखा ऋषिकेश में चीला मार्ग पर वन विभाग के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कुछ लोगों के हताहत होने का समाचार मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को अपने चरणों में स्थान वे शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इसके साथ ही घायलों के जल्द शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

हादसे में चीला के रेंजर शैलेश घिल्डियाल, उप वन क्षेत्राधिका प्रमोद ध्यानी, सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान और कुलराज सिंह की मौत हो गई थी। बता दें शैलेश घिल्डियाल पीएमओ के उपसचिव मंगेश घिल्डियाल के भाई थे। जानकारी के मुताबिक हादसे में एक महिला कर्मचारी अभी भी लापता है। महिला की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हुई है। इसके अलावा पांच घायलों का एम्स में इलाज चल रहा है।