Blog

आईपीएल में अंपायर्स से बहस करना पड़ा संजू सैमसन को महंगा, BCCI ने ठोका जुर्माना, जानें विवाद का मुद्दा

News web media Uttarakhand राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अंपायर्स के साथ हुई बहस ने उनकी जीत कि आँधी बिगाड़ दी है। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक मोटे जुर्माने के तौर पर दंडित किया है। सैमसन को अब अपनी मैच फीस के 30 प्रतिशत हिस्से का जुर्माना भी देना होगा। उनकी बदसलूकी का मामला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में हुआ था, जब उन्हें शाई होप के हाथों कैच आउट होने के बाद अंपायर्स के साथ तकरार करते हुए देखा गया था।

राजस्थान रॉयल्स के मैच में एक रोमांचक क्षण देखने को मिला जब संजू सैमसन का शानदार बैटिंग अंपायर के निर्णय के बावजूद खतरे में पड़ा। उन्होंने मुकेश कुमार की गेंद पर जोरदार शॉट मारा, लेकिन बाउंड्री पर तैनात शाई होप ने उन्हें कैच किया। इस बीच उन्हें बाउंड्री से बचाने का एक छोटा सा प्रयास भी देखा गया।

यह घटना आउट की घोषणा के बाद उनकी गेंदबाजी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती थी, लेकिन उन्होंने जवाबी प्रदर्शन करके टीम को एक उत्कृष्ट पारी खेलने में मदद की। राजस्थान के कप्तान ने 46 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली।

गंजम में पीएम मोदी की रैली, बीजद सरकार पर लगाए केंद्र से मिले पैसे हड़पने के आरोप

News web media Uttarakhand : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा में हुंकार भरी। गंजम में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी राज्य की सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) को घेरा। उन्होंने कहा कि चार जून को बीजद सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है। उन्होंने दावा किया कि 10 जून को भाजपा उम्मीदवार ओडिशा में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ओडिशा में इस बार दो यज्ञ एकसाथ हो रहे हैं। एक यज्ञ देश में, हिंदुस्तान में मजबूत सरकार बनाने के लिए है और दूसरा यज्ञ ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व वाली मजबूत राज्य सरकार बनाने का है। मैं आज ओडिशा भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। ओडिशा भाजपा ने, ओडिशा की आकांक्षाओं को, यहां के युवा सपनों को ध्यान में रखते हुए, यहां की बहनों-बेटियों के सामर्थ्य को ध्यान में रखते हुए बहुत ही विजनरी संकल्प पत्र जारी किया है।”

पीएम मोदी ने बीजद सरकार को घेरा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो करके दिखाती है। यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं पर अमल करेंगे। बीजद पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “चार जून पर यहां की बीजद सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है। आज छह मई है, छह जून को भाजपा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा। 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा। मैं आज सबको भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “ओडिशा में बीजद अस्त है, कांग्रेस पस्त है और लोग भाजपा पर आश्वस्त हैं और सिर्फ भाजपा उम्मीदों का नया सूरज बनकर आई है। ओडिशा में बीजद के के छोटे छोटे नेता भी बड़े बड़े बंगलों के मालिक हो गए हैं।”

बीजद पर लगाए केंद्र से पैसे हड़पने का आरोप 
प्रधानमंत्री ने ओडिशा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के लिए 10 हजार करोड़ रुपये राज्य को दिए। वो पैसे यहां की सरकार सही से खर्च ही नहीं कर पाई। उन्होंने बताया कि गांव की सड़कें बनाने के लिए केंद्र से पैसे भेजे गए, लेकिन गांवों में सड़कों की हालक अभी भी खराब है। दिल्ली से मुफ्त चावल के लिए पैसे भेजे गए, लेकिन बीजद सरकार इस योजन पर भी अपनी फोटो चिपका देती है।

चारधाम यात्रा: केदारनाथ पैदल मार्ग हैं अति संवेदनशील, कदम-कदम पर भूस्खलन का खतरा

Dehradun Milap : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभित ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए केदारनाथ धाम को सुरक्षित करने और सजाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि धाम तक पहुंचने का मार्ग अभी भी सुरक्षित नहीं है। पहाड़ियों से पत्थर गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है और हिमस्खलन भी एक बड़ी चुनौती है।

केदारनाथ तक पहुंचने के लिए गौरीकुंड से 16 किलोमीटर लंबा पैदल मार्ग है जो भूस्खलन के खतरे से भरा है। इस रास्ते पर चिरबासा, छौड़ी, जंगलचट्टी, रामबाड़ा, लिनचोली और छानी कैंप जैसी स्थानों पर भी भूस्खलन और हिमस्खलन का खतरा है। पिछले छह वर्षों में इस मार्ग पर यात्रियों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद रास्ते पर सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।

इससे पहले भी वर्ष 2017 में छौड़ी में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक यात्री की मौके पर मौत हो गई थी। इसी वर्ष चिरबासा में भी पहाड़ी से गिरे पत्थर से एक महिला यात्री की मौत हो गई थी। वर्ष 2018 में भीमबली में भारी भूस्खलन से एक यात्री को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। भारी मलबे से घटना के दो दिन बाद शव मिला था।

जिस हिंदू आस्था को मुगल नहीं तोड़ पाए, उसे कांग्रेस तोड़ना चाहती है: पीएम मोदी

News web media Uttarakhand : गुजरात के सुरेंद्रनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने भगवान राम और भगवान शिव के संबंध में एक खतरनाक बयान दिया है. हिंदू समाज को बांटने के लिए खेल ​खेला गया है. वे रामभक्तों और शिवभक्तों में भेद करके लड़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये हजारों-हजार साल से चली आ रही हमारी परंपराएं हैं. जिन परंपराओं को मुगल भी तोड़ नहीं पाए, अब कांग्रेस उन्हें तोड़ना चाहती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस हिंदू आस्था में भी भेद करने का प्रयास कर रही है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ की एक जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया के लिए प्रचार के दौरान राम और शिव वाला बयान दिया था. उन्होंने कहा था हमारे प्रत्याशी का नाम शिवकुमार है, ये राम से मुकाबला करेगा क्योंकि ये शिव है.

कांग्रेस राज में होता था घोटाला

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस शासन काल में समंदर से लेकर आसमान तक घोटाले होते थे. 2जी घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, तो कभी राशन घोटाला होता था. लेकिन अब एक भी घोटाले की खबर नहीं आती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गरीबों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने की आदत थी. लेकिन अब ये गरीब का बेटा गरीबों के लिए खड़ा है.

दुनिया में भारत का डंका बजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले भारत दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थी लेकिन अब भारत 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में भारत का डंका बज रहा है. अब भारत घर में घुसकर मारता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जबसे मैंने SC,ST,OBC का मुददा उठाया, कांग्रेस अपना होशो हवाश खो चुकी है. उन्होंने सवाल किया कि क्या अब सरकारी कामों में भी जाति और धर्म के आधार पर ठेका मिलेगा क्या? हालांकि उन्होंने कहा कि जब तक हमारी सरकार है तब तक कोई इस तरह से समाज को बांट नहीं पाएगा.

CM पुष्कर धामी ने हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों से की बात

News web media Uttarakhand : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से टेलीफोन के माध्यम से बात कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह उत्कृष्ट परीक्षाफल इन बच्चों के अथक परिश्रम, समर्पण एवं प्रतिबद्धता को परिलक्षित कर रहा है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में पिथौरागढ़ जनपद की प्रियांशी रावत एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और हल्द्वानी की कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। समस्त प्रदेशवासियों को आप सभी पर गर्व है।

बेटी प्रियांशी के 500 में से 500 नंबर,ऐसे चला रिजल्ट का पता, क्या हैं टॉपर के सपने

News web media Uttarakhand : उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10 और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया है। प्रियांशी के 500 में से 500 नंबर आए हैं।
इस तरह प्रियांशी ने रिकॉर्ड दर्ज किया है। प्रियांशी रावत ने सबसे पहले वन इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की है।
प्रियांशी का कहना है कि उन्हें ये तो भरोसा था कि वे टॉपर लिस्ट में रहेंगी लेकिन 500 में से 500 नंबर आएंगे। इस बात की जानकारी मिलने वे शॉक्ड हो गई हैं। प्रियांशी ने बताया कि वे सुबह से ही परिणाम को लेकर उत्साहित थीं। जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ वह मोबाइल चेक करने लगी। जब काफी देर तक खुला नहीं तो मम्मी के मोबाइल पर किसी ने बेटी के टॉपर होने की जानकारी शेयर की। प्रियांशी को उनकी मम्मी ने ही टॉपर होने और 500 में से 500 नंबर आने की बात बताई।
इसके बाद उनके रिश्तेदारों ने मोबाइल पर स्टेटस और मैसेज के जरिए ये बात सार्वजनिक की। पूरे परिवार को इस बात की खुशी है कि बेटी ने पूरा उत्तराखंड टॉप किया है। प्रियांशी रावत पिथौरागढ़ के दूरस्थ क्षेत्र बेरीनाग से आती हैं। इनके पिता आर्मी से रिटायर हैं और अपना व्यवसाय करते हैं।
प्रियांशी की माता प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। प्रियांशी ने बताया कि वे ज्वाइंट फैमिली में रहती हैं और उनके चाचा, चाची और सभी भाई बहन एक साथ एक ही परिवार की तरह रहते हैं। प्रियांशी का छोटा भाई 8वीं में पढ़ रहा है। इसके साथ ही उनके चचेरे भाई बहन भी साथ रहते हैं। प्रियांशी का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई को कभी प्रेशर की तरह नहीं लिया। हर सब्जेक्ट और हर टॉपिक को वह सामान्य तरह से लेकर बराबर समय देती रही हैं। दिव्यांशी अब पीसीएम से इंटर की पढ़ाई कर इंटर में भी टॉपर आना चाहती हैं। साथ ही वह एयरफोर्स में नौकरी करने की इच्छा रखती हैं।

लखनऊ से प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल किया

News web media Utttarakhand : रक्षामंत्री व लखनऊ से भाजपा सांसद उम्मीदवार राजनाथ सिंह नामांकन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करते हुए पार्टी कार्यालय से निकल चुके हैं। उनके साथ रथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई नेता मौजूद हैं।

नामांकन के लिए निकलने से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए।

राजनाथ सिंह के साथ ही मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर भी मौजूद रहेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सोमवार सुबह से ही पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। ढोल नगाड़े के साथ लोग जुलूस में शामिल होने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।

स्मृति जूबिन इरानी आज करेंगी नामांकन
अमेठी में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। 20 मई को चुनाव है। 27 व 28 अप्रैल को छुट्टी पड़ गई। अब सोमवार यानी 29 को नामांकन शुरू होगा और तीन मई तक चलेगा। भाजपा की स्मृति इरानी ने दो पर्चे लिए हैं। 29 को वह रोड शो के बाद नामांकन करेंगी। इसके अलावा चौदह अन्य ने पर्चे लिए हैं। अब तक नामांकन के लिए 22 पर्चे लिए गए हैं।

अमेठी से निकलेगा रोड शो 
नामांकन से पूर्व सुबह वह अपने आवास पर विधि विधान से पहले हवन-पूजन करेंगी। उसके बाद शुभ-मूहुर्त के मुताबिक पार्टी कार्यालय पहुंचेंगी। यहां से रोड-शो निकालने की तैयारियां की गईं। पार्टी कार्यालय से रोड-शो निकल कर शहर में भ्रमण होगा, उसके बाद कलेक्ट्रेट मोड़ पर रोड-शो समाप्त होगा। यहां से वह अपने प्रस्तावक व अन्य लोगों के साथ कलेक्ट्रेट नामांकन करने पहुंचेंगी।

भाजपा मीडिया प्रभारी चंद्रमौलि सिंह ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी स्मृति जूबिन इरानी आवास पर हवन पूजन के बाद पार्टी कार्यालय से रोड-शो करेंगी। उनके नामांकन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। रोड-शो में बूथ अध्यक्ष व समितियां, पन्ना प्रमुख सहित भाजपा का पूरा लाव-लश्कर भी शामिल रहेगा।

केरल में यूडीएफ और एलडीएफ के झूठ से तंग आ चुके हैं लोग

News web media Uttarakhand  : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केरल में ईसाई राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) और सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) दोनों के “झूठ” से तंग आ गए हैं। एलडीएफ वर्तमान में राज्य में सत्ता में है और कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल है। जबकि दोनों दल और उनके गठबंधन राज्य में टकराते हैं, वे दोनों 2024 के आम चुनावों के लिए भारत गुट का हिस्सा हैं। 26 अप्रैल को केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर होने वाले दूसरे दौर के मतदान से पहले, मोदी ने एशियानेट के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में ईसाई समुदाय का विश्वास मजबूत हुआ है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समुदाय गोवा और पूर्वोत्तर भारत में पार्टी को वोट दे रहा है, जहां ईसाई आबादी का एक बड़ा हिस्सा हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि ईसाई समुदाय एलडीएफ और यूडीएफ के झूठ से तंग आ चुका है… ईसाई समुदाय का हम पर भरोसा मजबूत हुआ है और हम उनके कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। हाल के वर्षों में, भाजपा ने केरल में ईसाई समुदाय को लुभाने की कोशिश की है, जो राज्य के कई निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभावशाली है। मौजूदा चुनावों में, भाजपा को पहली बार ऐसे राज्य में एक सीट जीतने की उम्मीद है, जहां एलडीएफ और यूडीएफ गुटों के बीच एकाधिकार बना हुआ है। साक्षात्कार में, मोदी ने कहा कि भाजपा के कई मुख्यमंत्री ईसाई हैं और उन्होंने कहा कि वह अक्सर समुदाय के नेताओं से मिलते हैं और क्रिसमस उत्सव का आयोजन करते हैं।

मोदी ने कहा, केरल के सामुदायिक नेताओं का कहना है कि राज्य में चर्च की संपत्तियों को एलडीएफ और यूडीएफ के कारण संकट का सामना करना पड़ रहा है। मोदी ने तटीय राज्य के मछुआरों की मदद के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला। कांग्रेस और वाम नेतृत्व वाले गुटों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वे लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं और ”एक ही सिक्के के दो पहलू” हैं। मोदी ने राज्य की वाम मोर्चा सरकार पर भी हमला बोला और वामपंथी समूहों द्वारा संचालित सहकारी बैंकों में कथित वित्तीय अनियमितताओं का मुद्दा उठाया।

 

मुख्यमंत्री ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई, कहा- नए यूपी का है स्वर्णिम भविष्य

News web media Uttarakhand  :  यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी हो चुका है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि ये बच्चे नए उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम भविष्य हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का परिणाम प्रयागराज स्थित बोर्ड कार्यालय से जारी किया गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थीं। हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.55 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया।

वहीं हाईस्कूल का पास प्रतिशत 89.55 प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 82.60 प्रतिशत रहा। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि ये बच्चे नए यूपी का स्वर्णिम भविष्य हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि उनकी कामना है कि सभी विद्यार्थी से ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ अपनी जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही सफल रहें। उन्होंने सभी के अभिभावकों और गुरूजनों को बधाई दी।

यूपीएससी में चमके उत्तराखंड के सितारे, होनहारों ने ऐसे पाई सफलता

News web media Utttarakhand : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 में उत्तराखंड के कई युवाओं ने सफलता हासिल की है। सिविल सेवा परीक्षा में हरिद्वार की अदिति तोमर में 247वी रैंक हासिल की है। अदिति के भाई हैं असिस्टेंट कमिश्नर हैं।
पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने भी आईपीएस की परीक्षा पास कर ली है। कुहू ने 178 रैंक हासिल की है। तुषार डोभाल ने 284 रैंक हासिल की हैं। तुषार के पिता एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। सबसे बड़ी प्रेरणा सीमांत क्षेत्र के संदीप सिंह से मिली है।
पहाड़ी क्षेत्र धारचूला के चौदास घाटी के ग्राम सोसा के संदीप सिंह ने यूपीएससी में 906 स्थान प्राप्त किया है। संदीप ने छठे प्रयास में सफलता अर्जित हुई हैं। यह उनका दूसरा इंटरव्यू था। संदीप सिंह के पिता अरविंद सिंह कुंवर राशन की दुकान चलाते है। माता सुनीता देवी गृहणी है।
संदीप पांच भाई बहनों में सबसे छोटे है। संदीप सिंह ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई ज्ञानदीप बाल विद्या मंदिर, कुमोड़ पिथौरागढ़ से और इंटर एसजीआरआर पटेल नगर, देहरादून से की है। संदीप ने अपने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी जेईई की परीक्षा पास कर आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की हैं। आईआईटी में ही संदीप को एमएनसी में अच्छे पैकेज में कैंपस प्लेसमेंट मिल गई थीं। लेकिन संदीप सिंह ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन की तैयारी करने का निर्णय लिया। वह वर्ष 2018 से दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन की तैयारी कर रहे है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा – 2023 में चयनित समस्त मेधावी प्रतियोगियों को बधाई दी है। एक्स पर धामी ने लिखा कि यह परीक्षा परिणाम आपके कठिन परिश्रम और ध्येय के प्रति निष्ठा को समर्पित है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनसेवा के पथ पर चलकर विकसित भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।