Blog

चुनाव आयोग ने खरगे और नड्डा को जारी किया नोटिस, कहा-बयानों में संयम बरते

News web media Uttarakhand : बुधवार को चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया है. आयोग ने दोनों ही पार्टियों से भाषणों में मर्यादा बनाए रखने को कहा है. साथ ही दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारकों को धार्मिक व सांप्रदायिक बयानबाजी नहीं करने का निर्देश दिया है. बीजेपी को उन भाषणों को प्रचार को रोकने को कहा है, जिनसे समाज दो टुकड़ों में बंट सकता है.

चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी से कहा कि वह भारत के संविधान को लेकर गलत बयानबाजी न करें. जैसे संविधान खत्म किया जा सकता है. इसके अलावा अग्निवीर योजना पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस से रक्षाबलों का राजनीतिकरण नहीं करने और रक्षा बलों की सामाजिक-आर्थिक संरचना के बारे में विभाजनकारी बयान नहीं देने को कहा है.

आयोग ने पाया कि देश का सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश एक स्थायी संरक्षण है. इसे चुनावों का शिकार नहीं बनाया जा सकता है. चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि बीजेपी-कांग्रेस को भारतीय मतदाताओं के गुणवत्तापूर्ण चुनावी अनुभव की विरासत को कमजोर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

चुनाव आयोग ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया. आयोग ने बताया कि इलेक्शन के वक्त सरकार में रहने वाली पार्टी के पास अतिरिक्त जिम्मेदारी होनी चाहिए. बता दें लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों का मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को संपन्न हुए. अगले दो चरण की वोटिंग 25 मई और 1 जून को होगी. परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर जताया शोक

News web media uttarakhand : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और झटका लगा है। उन्होंने कहा कि रईसी का भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में दिया गया योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं। इस दुख की घड़ी में भारत, ईरान के साथ खड़ा है।

भारतीय टीम टी 20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार, टूनामेंट जल्द होगी टीम रवाना

News web media Uttarakhand : आईपीएल 2024 सीजन अब अपने अंतिम चरण में है और अगले रविवार को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मौजूदा सीजन के समाप्त होते ही, अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान में उतरेगी।

इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ी वर्तमान में आईपीएल में खेल रहे हैं। हालांकि, इनमें से कुछ खिलाड़ियों की टीमों का सफर ग्रुप चरण में ही समाप्त हो गया है, जिससे उन्हें आगामी विश्व कप की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने का अधिक समय मिल जाएगा।

भारत के अधिकांश क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ टी20 विश्व कप के लिए 25 मई को न्यूयॉर्क रवाना होंगे, जबकि बाकी 26 मई को आईपीएल फाइनल के बाद जाएंगे। इससे पहले आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी टीमों के सदस्यों को 21 मई को रवाना होना था लेकिन बाद में योजना में बदलाव हुआ। अब वे 25 मई को रवाना होंगे।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मां के स्वास्थ्य को लेकर आया बड़ा अपडेट, एम्स से डिस्चार्ज

News web media uttarakhand : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी को आज 16 मई को एम्स ऋषिकेश अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
एम्स अस्पताल प्रशासन के अनुसार उनका ब्लड प्रेशर अब सामान्य स्थिति में है। मंगलवार 14 मई को सावित्री देवी को जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया था।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की माता 80 वर्षीय सावित्री देवी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं। उन्हें 14 मई को एम्स ऋषिकेश के जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया था। उस समय उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से अधिक था। वृद्धावस्था की उम्र के कारण एम्स में उनकी अन्य जांचें भी की गईं। जांच रिपोर्टों के सामान्य पाए जाने पर उन्हें 2 दिन बाद आज 16 मई को एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। योगी आदित्यनाथ की माता पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में रहती हैं। जो कि उनका पैतृक गांव हैं। यहीं योगी के परिजन और बहनें भी रहती हैं। सीएम योगी खुद 2022 में अपने पैतृक गांव आ चुके हैं।
एम्स ऋषिकेश प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सावित्री देवी का ब्लड प्रेशर अब सामान्य है। लेकिन 14 मई को उनको भर्ती करने के दौरान उनकी प्रारंभिक जांच में हाई बल्ड प्रेशर की शिकायत पाई गई थी।
इसके बाद वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल (जिरियाट्रिक वार्ड) में विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी धर की देखरेख में उनकी अन्य प्रारंभिक जांच की गई। आज रिपोर्ट और हालात सामान्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से​छुट्टी मिल गई है। इस बीच एक दिन पहले उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी माता जी का हालचाल जाना था।

रुद्रनाथ की उत्सव डोली निकली धाम के लिए, 18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार के कपाट

News web media Uttarakhand : 18 मई को सुबह 5:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए पंच केदार के चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। इसके पूर्व, गुरुवार को गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर परिसर से रुद्रनाथ की उत्सव डोली को धाम के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति देखी गई, जो इस पवित्र यात्रा में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए थे।

गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह से रुद्रनाथ की प्रतिमा को धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ मंदिर परिसर में स्थापित कर दिया गया है। आज विशेष पूजा-अर्चना के बाद रुद्रनाथ की उत्सव डोली रात के विश्राम के लिए ल्वींठी बुग्याल पहुंचेगी। आगामी 17 मई को देर शाम यह डोली रुद्रनाथ मंदिर में प्रवेश करेगी। अगले दिन 18 मई को प्रातः पांच बजे, विधि-विधान से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

इस वर्ष रुद्रनाथ मंदिर की पूजा-अर्चना की जिम्मेदारी प्रधान पुजारी वेदप्रकाश भट्ट संभालेंगे। मंदिर परिसर में स्थित रुद्रनाथ डोली निवास स्थल पर भगवान रुद्रनाथ की विशेष पूजा आयोजित हुईं।

चारधाम यात्रा 2024: ऐसे लोगों पर होगी एफआईआर दर्ज, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती!

News web media uttarakhand : चारधाम यात्रा का दुष्प्रचार करने वाले तथा यात्रा के सम्बन्ध में फेक न्यूज या विडियो बनाने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश देते हुए सचिवालय में चारधाम यात्रा प्रबन्धन की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्पष्ट किया है कि फेक न्यूज या वीडियों के माध्यम से यात्रा को बदनाम करने वाले तत्वों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

बिना रजिस्ट्रेशन एवं ट्रिप कार्ड या पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन की बसों एवं गाड़ियों के यात्रामार्ग पर संचालन पर कड़ा रूख अपनाते हुए सीएस रतूड़ी ने ऐसे बिना रजिस्ट्रेशन की बसों व गाड़ियों को तत्काल रोकने तथा वापस भेजने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को टूर ऑपरेटर्स के साथ बिना रजिस्ट्रेशन, बिना ट्रिप कार्ड या पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन के वाहनों के मुद्दे पर बैठक करने निर्देश दिए हैं.

बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को जगह-जगह पर स्थापित चेक पॉइन्टस पर चिन्हित कर उचित कार्यवाही की जाएगी. इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव द्वारा अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों को भी पत्र भेजा जाएगा.

पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खबर से मची लोगों में अफरातफरी, भेजा गया हैं मेल

News web media Uttarakhand : पंतनगर एयरपोर्ट को बम विस्फोट की धमकी वाला ईमेल मिलने से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के मुख्यालय से लेकर पंतनगर एयरपोर्ट तक हलचल मच गई। तत्परता दिखाते हुए, एयरपोर्ट की सुरक्षा को मजबूत किया गया और बम निरोधक दस्ते को बुलाकर व्यापक सर्च अभियान शुरू किया गया। गहन छानबीन के बाद जब कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

बीती 11 अप्रैल को हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर के पास एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। कंपनी प्रबंधन ने सोमवार की शाम एएआई के मुख्यालय सहित पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुमित सक्सेना को ईमेल फारवर्ड कर मामले से अवगत कराया।

सूचना के तुरंत बाद, सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया और पुलिस प्रशासन एवं बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट परिसर, टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे और आवासीय क्षेत्र की गहन तलाशी शुरू की। लगभग तीन घंटे तक चली इस जांच में दस्ते को एयरपोर्ट में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

हालांकि, मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अब मुख्य प्रवेश द्वार, टर्मिनल बिल्डिंग के प्रवेश द्वार और बोर्डिंग के समय त्रिस्तरीय चेकिंग और लगेज की जांच को और सख्त कर दिया गया है।

रिजल्ट जारी, 11वें स्थान पर रहा देहरादून रीजन, छात्र यहां कर सकते हैं चेक

News web media Uttarakhand : सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं।

इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं। 12वीं देशभर के 17 रीजन में देहरादून रीजन 11वें स्थान पर रहा है। देहरादून रीजन का परिणाम 83.83 प्रतिशत रहा जो बीते वर्ष के मुकाबले तीन प्रतिशत तक बढ़ा है।

सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। बोर्ड के अधीन कई अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी दूसरी बार बोर्ड परीक्षा दी है।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 है।

केजरीवाल का BJP पर वार, बोले ‘अमित शाह को बनाया जाएगा प्रधानमंत्री, योगी को हटाने की कर रहे साजिश’

News web media Uttarakhand : कल सुप्रीम कोर्ट का अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश मिलने के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जेल से बाहर आने का संघर्षी अनुभव साझा किया। उन्होंने अपने साथी नेता सुनीता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की, जिससे उन्होंने सामाजिक समर्थन प्राप्त किया।

उनके कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान, उन्होंने भाजपा के खिलाफ अपने विचार स्पष्ट किए और उनके कठोर संघर्ष को बयान किया। उन्होंने जमकर भाजपा की नीतियों पर निशाना साधा| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबको मेरा प्रणाम। 50 दिन बाद सीधा जेल से आपके पास आया हूं, अच्छा लग रहा है। बजरंगबली की कृपा है। आप के शीर्ष नेताओं को जेल भेजा गया। आप कुचलने में पीएम ने कसर नहीं छोड़ी। मेरे को इन्होंने जेल भेज दिया। सबसे चोर लोगों को इन्होंने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया।

केजरीवाल ने अपने बयान में प्रधानमंत्री को चुनौती देने की बात कही है, कि उनके द्वारा शुरू किए गए एक खतरनाक मिशन के तहत पीएम मोदी एक वन नेशन वन लीडर बनने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद कहते हैं कि उनकी राजनीति को समाप्त करने के लिए भाजपा जीतने पर योगी आदित्यनाथ की राजनीति को भी समाप्त किया जाएगा।

आईपीएल में अंपायर्स से बहस करना पड़ा संजू सैमसन को महंगा, BCCI ने ठोका जुर्माना, जानें विवाद का मुद्दा

News web media Uttarakhand राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अंपायर्स के साथ हुई बहस ने उनकी जीत कि आँधी बिगाड़ दी है। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक मोटे जुर्माने के तौर पर दंडित किया है। सैमसन को अब अपनी मैच फीस के 30 प्रतिशत हिस्से का जुर्माना भी देना होगा। उनकी बदसलूकी का मामला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में हुआ था, जब उन्हें शाई होप के हाथों कैच आउट होने के बाद अंपायर्स के साथ तकरार करते हुए देखा गया था।

राजस्थान रॉयल्स के मैच में एक रोमांचक क्षण देखने को मिला जब संजू सैमसन का शानदार बैटिंग अंपायर के निर्णय के बावजूद खतरे में पड़ा। उन्होंने मुकेश कुमार की गेंद पर जोरदार शॉट मारा, लेकिन बाउंड्री पर तैनात शाई होप ने उन्हें कैच किया। इस बीच उन्हें बाउंड्री से बचाने का एक छोटा सा प्रयास भी देखा गया।

यह घटना आउट की घोषणा के बाद उनकी गेंदबाजी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती थी, लेकिन उन्होंने जवाबी प्रदर्शन करके टीम को एक उत्कृष्ट पारी खेलने में मदद की। राजस्थान के कप्तान ने 46 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली।