Blog

एसएससी सीएचएसएल का नोटिफिकेशन जारी, 3712 पदों पर होगी भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

News web media Uttarakhand : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा या सीएचएसएल 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और  योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 7 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें की टियर I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) जून-जुलाई 2024 में आयोजित होने वाली है। टियर-2 की परीक्षा की तारीख का अभी ऐलान नहीं किया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत 3712 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन विंडो बंद करने के बाद आयोग की ओर से सुधार विंडो 10 से 11 मई 2024 तक खुलेगी।

SSC CHSL 2024: आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आयोग की ओर से आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है। महिला उम्मीदवारों और आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

SSC CHSL 2024: आयु सीमा 

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी को आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी को पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

SSC CHSL 2024: शैक्षणिक योग्यता 

शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार तय की गई है-
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ, डीईओ ग्रेड ए – उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय) के लिए – साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास
एलडीसी / जेएसए और डीईओ / डीईओ ग्रेड ए – किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास

SSC CHSL 2024: कैसे करें आवेदन? 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएंगे।
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉग इन करें।
  • संबंधित पद के लिए आवेदन करें, दस्तावेज़ अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार फोर्म का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

वायु सेना का गगन शक्ति अभ्यास चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर जारी, 20 जवानों की पैराशूट से लैंडिंग

News web media uttarakhand : वायु सेना का उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर गगन शक्ति सैन्य अभ्यास जारी है, जिसमें आज सोमवार को बीस जवानों ने हवाई अड्डे पर एएन 32 विमान से 18000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से लैंडिंग की। और अभ्यास में शामिल हुए|

रविवार को चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना ने भी गगन शक्ति के तहत हवाई सैन्य अभ्यास किया। वायुसेना के मालवाहक विमान एएन 32 ने रनवे पर लैंडिंग व टेकऑफ किया, आगरा एयरबेस से पहुंचे दो एनएन 32 विमानों ने आसमान में करीब एक घंटे तक अभ्यास किया।

वायुसेना की ओर से एक से 10 अप्रैल तक गगन शक्ति हवाई सैन्य अभ्यास किया जाएगा। वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर राजस्थान के पोखरण से पश्चिमी व उत्तरी सीमा क्षेत्र में अभ्यास के लिए पहुंच रहे हैं। इस अभ्यास से वायुसेना अपनी तैयारियों को मजबूत कर रही है।

उत्तराखंड: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, अग्निवीर भर्ती को खत्म करने का दावा

News web media Uttarakhand : उत्तराखंड में कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। इस घोषणापत्र के माध्यम से कांग्रेस ने अपनी नीतियों और कार्यक्रमों का सारांश प्रस्तुत किया है। टिहरी लोकसभा समन्वयक मंत्री प्रसाद नैथानी ने इस संबंध में पत्रकारवार्ता की। उन्होंने मीडिया के सामने कांग्रेस की पांच न्याय 25 गारंटी की जानकारी दी, जिससे लोगों को पारदर्शिता और निष्पक्षता की दिशा में भरोसा मिला।

इस घोषणापत्र के माध्यम से कांग्रेस ने अपने विचार और विचारों को सार्वजनिक रूप से जाने दिया है, जिससे लोगों को उनकी राजनीतिक दृष्टि और नीतियों की जानकारी मिली है। शनिवार को पत्रकारवार्ता में मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि सत्ता में आने पर कांग्रेस पुरानी पेंशन योजना को लागू करेगी। सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन दी जाएगी और अग्निवीर भर्ती को खत्म करने के सथ पूर्व की भांति फौज की भर्ती शुरू की जाएगी।

चारधाम यात्रा के लिए वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाने का काम शुरू..

News web media Uttarakhand : चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश में ग्रीन कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। एआरटीओ कार्यालय में हवन के बाद ग्रीन कार्ड बनाने का काम शुरू किया गया। लेकिन पहले ही दिन सर्वर ने धोखा दे दिया जिससे केवल एक ग्रीन कार्ड जारी हो पाया। शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे। एआरटीओ कार्यालय में सुबह हवन के बाद ग्रीन कार्ड बनाने के लिए आए 15 वाहनों की फिटनेस जांच की गई। दोपहर एक बजे के बाद बाद केवल एक वाहन को ग्रीन कार्ड जारी किया गया। परिवहन विभाग की ओर से एआरटीओ कार्यालय भवन में आठ नंबर काउंटर को ग्रीन कार्ड के लिए आरक्षित कर दिया गया है।

शुक्रवार को वाहनों की फिटनेस के बाद वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी हो सकेंगे। एआरटीओ (प्रशासन) ऋषिकेश अरविंद पांडेय का कहना हैं कि चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड बनाने का काम शुरू दिया गया है। पहले दिन हवन, पूजा-अर्चना के बाद एक ग्रीन कार्ड जारी किया गया। ग्रीन कार्ड के लिए आठ नंबर काउंटर आरक्षित कर दिया गया है। इसी काउंटर से ग्रीन कार्ड जारी होंगे।

कैसे बनेगा ग्रीन कार्ड..

आपको बता दे कि ग्रीन कार्ड बनाने के लिए के लिए सीएससी सेंटर या फिर एआरटीओ कार्यालय में 650 रुपये (बड़े वाहन) व 450 रुपये (छोटे वाहन) का शुल्क ऑनलाइन कटवाना होगा। वाहन का परमिट, इंश्योरेंश, प्रदूषण, प्राविधिक निरीक्षक की ओर से जारी किया गया फिटनेस प्रमाणपत्र होना चाहिए। वाहन में जीपीएस सिस्टम, कूड़ादान, उल्टी बैग और लकड़ी का गुटका होना आवश्यक है। उसके बाद संबंधित कागजातों को आठ नंबर काउंटर पर दिखाने के बाद ग्रीन कार्ड जारी होगा। एआरटीओ प्रशासन अरविंद पांडेय ने कहा कि ग्रीनकार्ड बनाने के लिए एआरटीओ कार्यालय में आएं। विभागीय कर्मचारी आपकी सहायता करेंगे। किसी भी दलाल के चक्कर में न आएं। कोई दलाल उनसे तय शुल्क से अधिक लेता है तो इसकी सूचना एआरटीओ कार्यालय में दें।

8, 9, 12 अप्रैल की जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी; इस लिंक से तुरंत करें डाउनलोड

News web media Uttarakhand : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 08, 09 और 12 अप्रैल को होने वाली जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार इन दिनों पर होने वाली दूसरे सत्र की जेईई मेन परीक्षा में शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा की तिथियां और समय

बीई, बीटेक के लिए जेईई मेन परीक्षा 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक है, जबकि दोपहर की शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक है। बीआर्क पेपर 2 की परीक्षा 12 अप्रैल को होगी और परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में होगी।

इन बातों का रखें ख्याल

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करने से पहले आवेदन संख्या और पासवर्ड अपने पास रखें। इनकी मदद से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

  • सुनिश्चित करें कि तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए इंटरनेट ठीक से कनेक्ट है।
  • ब्राउजर के नवीनतम संस्करण अपडेट का इस्तेमाल करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड होने के बाद, उम्मीदवारों को नाम, रोल नंबर, विषय, परीक्षा तिथि और अन्य अनुभागों में किसी भी विसंगति की जांच करनी चाहिए।
  • अगर आपके एडमिट कार्ड में कोई विसंगति है तो सुधार के लिए अधिकारियों से तुरंत संपर्क करें।
  • सुनिश्चित करें कि फोटोग्राफ और हस्ताक्षर एडमिट कार्ड पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।
  • परीक्षा की तारीख, समय और स्थान का पहले से ही ध्यान रखें और उसके अनुसार यात्रा योजना तैयार करें।
  • एडमिट कार्ड पर उपलब्ध दिशानिर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार कर लें।

ऐसे डाउनलोड करें जेईई मेन 2024 सत्र 2 एडमिट कार्ड

जेईई मेन हॉल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “जेईई मेन हॉल टिकट” लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड करें और परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए एक प्रिंट ले लें।

 

अयोध्या रूट पर रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां, गर्मियों की छुट्टियों में चलेगी 42 समर स्पेशल ट्रेनें

News web media Uttarakhand : गर्मी की छुट्टियों के मौसम में यात्रियों का सफर राहत भरा बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने काम शुरू किया है। उन्होंने कुल 42 समर स्पेशल ट्रेनों को पटरी पर उतारने का निर्णय लिया है। मई-जून के महीनों में गर्मी की छुट्टियों का आनंद उठाने के लिए लखनऊ से बड़ी संख्या में यात्री पर्वतीय क्षेत्रों में जाते हैं। यह कारण है कि उत्तराखंड जाने वाली जनता के लिए एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा लागू हो जाती है।

बता दे कि इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इसी तरह, जम्मू-कश्मीर जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोलकाता एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस आदि में भी यात्रियों को इंतजार करना पड़ता है। इसलिए रेलवे प्रशासन अब इन ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता की निगरानी कर रहा है। यात्रियों की मांग और यातायात की दृश्य देखते हुए, रेलवे ने विशेष ट्रेनों को पटरी पर लाने का निर्णय लिया है।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल को 15 अप्रैल तक भेजा न्यायिक हिरासत में

News web media Uttarakhand : राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने यह आदेश दिया। आज सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, वे फोन का पासवर्ड नहीं बता रहे हैं, राजू ने कहा कि केजरीवाल जांच को दिग्भ्रमित करना चाहते हैं। राजू ने कहा कि पूछताछ के दौरान केजरीवाल ने कहा कि विजय नायर हमको रिपोर्ट नहीं करता थे , आतिशी को करता, तब कोर्ट ने पूछा कि इन दलीलों के आधार पर आप हिरासत की मांग कैसे कर सकते हैं, तब राजू ने कहा कि हम बाद में हिरासत की मांग कर सकते हैं। पेशी के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वकील रमेश गुप्ता ने न्यायिक हिरासत के दौरान भागवत गीता, रामायण और हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड नामक पुस्तक पढ़ने की अनुमति देने की मांग की। उन्होंने मांग की कि न्यायिक हिरासत के दौरान केजरीवाल को विशेष भोजन और जेल में कुर्सी और मेज उपलब्ध कराया जाए।

सुनवाई के दौरान केजरीवाल के कोर्ट पहुंचने से पहले उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल पहुंच गई थीं, कोर्ट में केजरीवाल से सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने भी मुलाकात की। सुनवाई के दौरान कई आप विधायक भी कोर्ट में मौजू थे। आज केजरीवाल की ईडी हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, बता दें कि 28 मार्च को कोर्ट ने केजरीवाल को आज तक की ईडी हिरासत में भेजा था। 28 मार्च को सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने कहा था कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, और वे सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं।

पेशी के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि ये राजनीतिक साजिश है, जनता इसका जवाब देगी। सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनका बेटा भी कोर्ट रुम में मौजूद था। सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने खुद कोर्ट में अपनी बात रखते हुए कहा था कि असली घोटाला तो ईडी की जांच के बाद शुरू हुआ। ईडी के दो मकसद थे। एक आम आदमी पार्टी को खत्म करना, केजरीवाल ने कहा था कि ईडी का मकसद एक स्मोक क्रिएट करना था कि आप पार्टी भ्रष्टाचारी है। केजरीवाल ने कहा था कि ईडी का दूसरा मकसद उगाही करना है। केजरीवाल ने कहा था कि इस मामले में शरद रेड्डी ने गिरफ्तारी के बाद बीजेपी को 55 करोड़ रुपया दिया, बीजेपी को इलेक्टोरल बांड के रुप में पैसा देने के बाद शरद रेड्डी को जमानत मिल गई। इससे पहले केजरीवाल ने कोर्ट से कहा था कि मुझे किसी भी अदालत ने दोषी नहीं पाया है. ईडी जितने जिन मुझे हिरासत में रखना चाहती है रखे, केजरीवाल ने कहा था कि ईडी और सीबीआई ने हजारों पन्नों की रिपोर्ट लगाई है। आप सभी कागजों को पढ़ेंगे तो आप भी सोचेंगे कि आखिर मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया, केजरीवाल ने कहा था कि मेरे नाम चार जगह आया है बस एक सी अरविंद उसने बोला कि उसने मेरी उपस्थिति में कुछ दस्तावेज सिसोदिया को दिए। मेरे घर रोज विधायक आते हैं, क्या ये बयान काफी है एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए।

केजरीवाल ने दूसरे गवाह राघव मगुंटा के बयान के बारे में बताते हुए कहा था कि ईडी के दबाव में लोग गवाह बन रहे हैं और बयान बदल रहे हैं, केजरीवाल के इस बयान का राजू ने विरोध किया। तब कोर्ट ने कहा था कि मैं पांच मिनट से ज्यादा नहीं दूंगी, उसके बाद केजरीवाल ने कहा था कि ईडी का केवल एक और एक ही मकसद है मुझे फंसाना, केजरीवाल ने कहा था कि तीन बयान दिए गए लेकिन उनमें से केवल वो बयान लाया गया, जिसमें मुझे फंसाया गया, क्यों, ये तो सही नहीं है न। केजरीवाल ने एक और गवाह का नाम लेते हुए कहा था कि इनके सात बयान दर्ज हुए। छह में मेरा नाम नहीं है। जैसे ही सातवें में मेरा नाम आता है उसे छोड़ दिया जाता है। कोर्ट ने 23 मार्च को 28 मार्च तक की ईडी हिरासत में भेजा था, बता दें कि 21 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। 27 मार्च को हाईकोर्ट ने केजरीवाल को कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था, हाईकोर्ट ने 28 मार्च को केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दिया है।

देहरादून में झंडा मेला शुरू, श्री झंडेजी के आरोहण के साथ शुरू हुए कार्यक्रम

News web media Uttarakhand :  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार को श्री झंडेजी के आरोहण के साथ ऐतिहासिक झंडा मेला शुरू हो गया। यह 17 अप्रैल तक चलेगा। सुबह से ही श्रीझंडेजी के आरोहण के लिए दरबार साहिब में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह सात बजे से पूजा की प्रक्रिया शुरू हुई और झंडे जी पर गिलाफ चढ़ाने का काम शुरू हो गया। इस बार पंजाब के होशियारपुर निवासी हरभजन सिंह पुत्र हरिसिंह को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का अवसर मिला है।

बड़ी संख्या में दून पहुंच रहे लोग

मेले को लेकर देशभर से कई संगतें दून पहुंची हैं। दोपहर बाद श्रीझंडेजी के आरोहण की प्रक्रिया शुरू होई। महंत देवेंद्र दास महाराज ने कहा कि, जो व्यक्ति गुरु के बताए मार्ग पर चलता है। उसे पृथ्वी पर ही स्वर्ग की अनुभूति हो जाती है। इस दौरान संगतों ने श्रीगुरुराम राय महाराज के शबद का सिमरन किया। वहीं, श्रीझंडेजी मेले से पहले शुक्रवार को दरबार साहिब से पूरब की संगतों की विदाई की गई। मेले के सह व्यवस्थापक विजय गुलाटी ने बताया कि मेले की परंपरा के अनुरूप श्रीझंडेजी के आरोहण से पहले पूरब की संगत को पगड़ी, ताबीज और प्रसाद वितरित कर विदा किया गया।

दून की सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब

श्रीझंडेजी के आरोहण से पूर्व श्रीदरबार साहिब में और दून की सड़कों पर श्रद्धालु उमड़ पड़े। श्रीदरबार साहिब से स्कूल-कॉलेज की संगतें लगातार पहुंचती रहीं। सहारनपुर रोड पर कई जगह भंडारे आयोजित किए गए। इनमें बड़ी संख्या में संगतों ने प्रसाद ग्रहण किया। मेले के दौरान श्रीदरबार साहिब में आठ बड़े और चार छोटे लंगर लगाए गए हैं। इसके साथ ही श्रीझंडेजी मेले के दौरान श्रीदरबार साहिब परिसर में पांच एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। यहां 42 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

श्री झंडे जी मेले का ये है पौराणिक इतिहास 

सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय जी के बड़े बेटे श्री गुरु राम राय जी का जन्म होली के पांचवें दिन 1646 में चैत्रवदी पंचमी को हुआ था. साल 1676 में श्री गुरु राम राय जी दून घाटी में आए थे. उस दौरान गढ़वाल नरेश फतेहशाह ने उन्हें तीन गांव खुदबुड़ा, राजपुर और चामासारी दान किए थे. इसके बाद फतेह शाह के पोते प्रदीप शाह ने भी धामावाला, मियां वाला, पंडितवाड़ी और छतरावाला उन्हें दान किए थे. कहा जाता है कि श्री गुरु राम राय जी महाराज ने दून में डेरा डाला था, इसीलिए इस जगह का नाम देहरादून पड़ा. इसके साथ ही श्री गुरु राम राय जी महाराज के जन्मदिन पर हर साल श्री झंडा जी मेले की शुरुआत हुई. कहा जाता है कि इसी दिन महाराज जी देहरादून भी पहुंचे थे, इसलिए उनकी याद में श्री झंडा जी को चढ़ाया जाता है.

ये है झंडे जी की खासियत

इस साल श्री झंडा जी के ध्वजदंड की लंबाई 86 फीट और मोटाई 30 इंच है. परंपरा के अनुसार झंडा जी में तीन तरह के गिलाफ चढ़ाए जाते हैं. इसमें सबसे नीचे सादा गिलाफ चढ़ता है. इसके ऊपर सनील गिलाफ होता है, जिनकी संख्या 20 से 50 होती हैं. इस गिलाफ को चढ़ाने के लिए श्री दरबार जी महाराज में बुकिंग करने पर करीब 25 साल के दौरान संगत का नंबर आता है. सबसे ऊपर दर्शनी गिलाफ चढ़ाया जाता है, जिसके लिए श्री दरबार जी महाराज में दरख्वास्त करने पर करीब 100 साल बाद इसे चढ़ाने का मौका मिलता है. इस साल पंजाब के हरभजन सिंह द्वारा दर्शनी गिलाफ चढ़ाया जाएगा. करीब 104 साल पहले हरभजन के परिजनों ने इसके लिए बुकिंग करवाई थी. दर्शनी गिलाफ चढ़ाने के लिए साल 2132 तक के लिए बुकिंग हो चुकी है.

17 अप्रैल तक चलेगा झंडे जी मेला

वैसे तो श्री दरबार जी महाराज में लगने वाले झंडे मेले के लिए देश भर से संगतें आती हैं. लेकिन खासतौर पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान की सबसे ज्यादा संगतें यहां पहुंचती हैं. झंडे जी का मेला करीब एक महीना चलता है. इस बार आज को श्री झंडे जी का भव्य आरोहण किया जाएगा. 17 अप्रैल को रामनवमी के साथ श्री झंडे जी का मेला संपन्न होगा.

 

 

 

हरिद्वार सीट पर सबसे ज्यादा 14 नामांकन,जम्मू कश्मीर के माइग्रेंट वोटर्स ऐसे कर सकते हैं वोट

News web media Uttarakhand : उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा हरिद्वार सीट पर 14 नामांकन हुए है। जबकि अल्मोड़ा में सबसे कम 8 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। इसके साथ ही टिहरी के लिए 11, गढ़वाल के लिए 13 व नैनीताल के लिए 10 नामांकन हुए हैं। हरिद्वार लोक सभा क्षेत्र में तकनीकि कारणों से 07 नामांकन पत्र खारिज किये गये हैं।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जांच के बाद जो नामांकन वैध पाये गये हैं, उनमें टिहरी लोक सभा सीट में 11, गढ़वाल लोकसभा सीट में 13, अल्मोड़ा लोकसभा सीट में 08, नैनीताल लोकसभा सीट में 10 और हरिद्वार लोकसभा सीट में 14 नामांकन शामिल हैं। हरिद्वार लोक सभा क्षेत्र में तकनीकि कारणों से 07 नामांकन पत्र खारिज किये गये हैं।
वैध पाए गये नामांकन में यदि कोई प्रत्याशी नाम वापस लेना चाहते हैं, तो 30 मार्च 2024 तक 03 बजे तक नाम वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। सर्विस वोटर के लिए राज्य में जो आवेदन प्राप्त हुए थे, उनके निर्वाचक नामावलियां तैयार हो गई हैं, इसके आधार पर 93187 सर्विस वोटर दर्ज हुए हैं, जिनमें 90 हजार 554 पुरुष एवं 2633 महिला सर्विस वोटर दर्ज किये गये हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के माइग्रेंट वोटर्स भी अपना पोस्टल बैलट के लिए फॉर्म जमा कर सकते हैं। उसका प्रारूप फॉर्म 12ब होगा। यदि वे फिजिकली वोट के लिए अनुरोध करते हैं, तो उनके लिए फॉर्म ड होगा। यह जानकारी माइग्रेंट वोटर्स को उनके चुनाव पंजीकरण अधिकारी (ई.आर.ओ.) के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है। ये व्यक्ति अपने आवेदन पत्र जहां पर वे अभी निवास कर रहे हैं, वहां पर यह कार्यवाही करनी है। इन परिवारों एवं व्यक्तियों से जो अपना फॉर्म 12ब और फॉर्म ड जमा करना चाहते हैं, संबंधित ई.आर.ओ. कार्यालय में जाकर तीन डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। पहला डॉक्यूमेंट फॉर्म ड या फॉर्म 12ब में से कोई एक। दूसरा जहां पर वर्तमान में निवास कर रहे हैं, वहां का रेजीडेंस प्रूफ और तीसरा रिलीफ कमिश्नर से प्राप्त माइग्रेशन सर्टिफिकेट या अन्य कोई अभिलेख।
इन अभिलेखों को जमा करने के बाद राज्य के ई.आर.ओ इन आवेदन पत्रों को ऑनलाइन मोड से संबंधित ई.आर.ओ को भेजेंगे, जो जम्मू और कश्मीर राज्य में होंगे। यह सुविधा केवल तीन लोकसभा क्षेत्रों श्रीनगर, अनन्तनाग और बारामुला के लिए उपलब्ध होंगे।

देहरादून में 10 मई को भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का लोकार्पण किया जायेगा

News web media Uttarakhand : अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल ने आचार्य शशिकांत दुबे व पंडित लवमोहन शर्मा जी के साथ भगवान परशुराम चौक नेहरू कालोनी का निरीक्षण किया।

भगवान परशुराम चौक पर स्थित फवार पार्क पर प्रतिमा लगाने के स्थान की भूमि को चिन्हित कर पंचांग के अनुसार शुभ महूर्त  दिनांक 21-4-2024 रविवार को भूमि पूजन के साथ प्रतिमा स्थापित करने हेतु चबूतरे का निर्माण आरम्भ करने का निर्णय लिया गया ।

यह भी निर्णय हुआ की 10 मई 2024 अक्षय तृतीया व चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव पर भगवान परशुराम जी की एक भव्य प्रतिमा का लोकार्पण कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ साथ विभागय अनुमति के साथ भगवान परशुराम चौक को प्रदर्शित करते भगवन परशुराम जी का प्रतीक चिन्ह फरसा /परसा, धर्म ध्वजा व बोर्ड  पार्क व चौराहे के चारो तरफ लगाए जायेंगे जिससे चौक भगवान परशुराम चौक के नाम से ही जाना व पहचाना जाए यह सम्पूर्ण कार्य समिति अपने संरक्षकों व सदस्यों के आर्थिक सहयोग से करेगी।लोक निर्माण विभाग व एम डी डी ए को भी नगर निगम देहरादून द्वारा लिखित रूप से अवगत करवा दिया गया है की उपरोक्त चौक जो पहले फवारा चौक के नाम से था वह 31-11-2023 से भगवान परशुराम चौक के नाम से विख्यात होगा। लोक निर्माण विभाग भी अपने स्तर से जो स्थान सूचक बोर्ड लगता है उसमे इस चौक को भगवान परशुराम चौक ही इंगित करे।

विशेष रूप से चैत्र शुक्ला प्रतिपदा , नवसम्वसर 2081, हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिनांक 8 अप्रैल 2024 सोमवार को 2081 दीप भगवान परशुराम चौक पर प्रजलवित कर हिन्दू नव वर्ष का स्वागत भी समिति द्वारा किया जायेगा।