News web media Uttarakhand : उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10 और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया है। प्रियांशी के 500 में से 500 नंबर आए हैं।
इस तरह प्रियांशी ने रिकॉर्ड दर्ज किया है। प्रियांशी रावत ने सबसे पहले वन इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की है।
प्रियांशी का कहना है कि उन्हें ये तो भरोसा था कि वे टॉपर लिस्ट में रहेंगी लेकिन 500 में से 500 नंबर आएंगे। इस बात की जानकारी मिलने वे शॉक्ड हो गई हैं। प्रियांशी ने बताया कि वे सुबह से ही परिणाम को लेकर उत्साहित थीं। जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ वह मोबाइल चेक करने लगी। जब काफी देर तक खुला नहीं तो मम्मी के मोबाइल पर किसी ने बेटी के टॉपर होने की जानकारी शेयर की। प्रियांशी को उनकी मम्मी ने ही टॉपर होने और 500 में से 500 नंबर आने की बात बताई।
इसके बाद उनके रिश्तेदारों ने मोबाइल पर स्टेटस और मैसेज के जरिए ये बात सार्वजनिक की। पूरे परिवार को इस बात की खुशी है कि बेटी ने पूरा उत्तराखंड टॉप किया है। प्रियांशी रावत पिथौरागढ़ के दूरस्थ क्षेत्र बेरीनाग से आती हैं। इनके पिता आर्मी से रिटायर हैं और अपना व्यवसाय करते हैं।
प्रियांशी की माता प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। प्रियांशी ने बताया कि वे ज्वाइंट फैमिली में रहती हैं और उनके चाचा, चाची और सभी भाई बहन एक साथ एक ही परिवार की तरह रहते हैं। प्रियांशी का छोटा भाई 8वीं में पढ़ रहा है। इसके साथ ही उनके चचेरे भाई बहन भी साथ रहते हैं। प्रियांशी का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई को कभी प्रेशर की तरह नहीं लिया। हर सब्जेक्ट और हर टॉपिक को वह सामान्य तरह से लेकर बराबर समय देती रही हैं। दिव्यांशी अब पीसीएम से इंटर की पढ़ाई कर इंटर में भी टॉपर आना चाहती हैं। साथ ही वह एयरफोर्स में नौकरी करने की इच्छा रखती हैं।
Blog
लखनऊ से प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल किया
News web media Utttarakhand : रक्षामंत्री व लखनऊ से भाजपा सांसद उम्मीदवार राजनाथ सिंह नामांकन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करते हुए पार्टी कार्यालय से निकल चुके हैं। उनके साथ रथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई नेता मौजूद हैं।
नामांकन के लिए निकलने से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए।
राजनाथ सिंह के साथ ही मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर भी मौजूद रहेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सोमवार सुबह से ही पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। ढोल नगाड़े के साथ लोग जुलूस में शामिल होने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।
स्मृति जूबिन इरानी आज करेंगी नामांकन
अमेठी में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। 20 मई को चुनाव है। 27 व 28 अप्रैल को छुट्टी पड़ गई। अब सोमवार यानी 29 को नामांकन शुरू होगा और तीन मई तक चलेगा। भाजपा की स्मृति इरानी ने दो पर्चे लिए हैं। 29 को वह रोड शो के बाद नामांकन करेंगी। इसके अलावा चौदह अन्य ने पर्चे लिए हैं। अब तक नामांकन के लिए 22 पर्चे लिए गए हैं।
अमेठी से निकलेगा रोड शो
नामांकन से पूर्व सुबह वह अपने आवास पर विधि विधान से पहले हवन-पूजन करेंगी। उसके बाद शुभ-मूहुर्त के मुताबिक पार्टी कार्यालय पहुंचेंगी। यहां से रोड-शो निकालने की तैयारियां की गईं। पार्टी कार्यालय से रोड-शो निकल कर शहर में भ्रमण होगा, उसके बाद कलेक्ट्रेट मोड़ पर रोड-शो समाप्त होगा। यहां से वह अपने प्रस्तावक व अन्य लोगों के साथ कलेक्ट्रेट नामांकन करने पहुंचेंगी।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंद्रमौलि सिंह ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी स्मृति जूबिन इरानी आवास पर हवन पूजन के बाद पार्टी कार्यालय से रोड-शो करेंगी। उनके नामांकन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। रोड-शो में बूथ अध्यक्ष व समितियां, पन्ना प्रमुख सहित भाजपा का पूरा लाव-लश्कर भी शामिल रहेगा।
केरल में यूडीएफ और एलडीएफ के झूठ से तंग आ चुके हैं लोग
News web media Uttarakhand : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केरल में ईसाई राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) और सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) दोनों के “झूठ” से तंग आ गए हैं। एलडीएफ वर्तमान में राज्य में सत्ता में है और कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल है। जबकि दोनों दल और उनके गठबंधन राज्य में टकराते हैं, वे दोनों 2024 के आम चुनावों के लिए भारत गुट का हिस्सा हैं। 26 अप्रैल को केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर होने वाले दूसरे दौर के मतदान से पहले, मोदी ने एशियानेट के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में ईसाई समुदाय का विश्वास मजबूत हुआ है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समुदाय गोवा और पूर्वोत्तर भारत में पार्टी को वोट दे रहा है, जहां ईसाई आबादी का एक बड़ा हिस्सा हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि ईसाई समुदाय एलडीएफ और यूडीएफ के झूठ से तंग आ चुका है… ईसाई समुदाय का हम पर भरोसा मजबूत हुआ है और हम उनके कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। हाल के वर्षों में, भाजपा ने केरल में ईसाई समुदाय को लुभाने की कोशिश की है, जो राज्य के कई निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभावशाली है। मौजूदा चुनावों में, भाजपा को पहली बार ऐसे राज्य में एक सीट जीतने की उम्मीद है, जहां एलडीएफ और यूडीएफ गुटों के बीच एकाधिकार बना हुआ है। साक्षात्कार में, मोदी ने कहा कि भाजपा के कई मुख्यमंत्री ईसाई हैं और उन्होंने कहा कि वह अक्सर समुदाय के नेताओं से मिलते हैं और क्रिसमस उत्सव का आयोजन करते हैं।
मोदी ने कहा, केरल के सामुदायिक नेताओं का कहना है कि राज्य में चर्च की संपत्तियों को एलडीएफ और यूडीएफ के कारण संकट का सामना करना पड़ रहा है। मोदी ने तटीय राज्य के मछुआरों की मदद के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला। कांग्रेस और वाम नेतृत्व वाले गुटों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वे लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं और ”एक ही सिक्के के दो पहलू” हैं। मोदी ने राज्य की वाम मोर्चा सरकार पर भी हमला बोला और वामपंथी समूहों द्वारा संचालित सहकारी बैंकों में कथित वित्तीय अनियमितताओं का मुद्दा उठाया।
मुख्यमंत्री ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई, कहा- नए यूपी का है स्वर्णिम भविष्य
News web media Uttarakhand : यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी हो चुका है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि ये बच्चे नए उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम भविष्य हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का परिणाम प्रयागराज स्थित बोर्ड कार्यालय से जारी किया गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थीं। हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.55 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया।
वहीं हाईस्कूल का पास प्रतिशत 89.55 प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 82.60 प्रतिशत रहा। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि ये बच्चे नए यूपी का स्वर्णिम भविष्य हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि उनकी कामना है कि सभी विद्यार्थी से ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ अपनी जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही सफल रहें। उन्होंने सभी के अभिभावकों और गुरूजनों को बधाई दी।
यूपीएससी में चमके उत्तराखंड के सितारे, होनहारों ने ऐसे पाई सफलता
News web media Utttarakhand : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 में उत्तराखंड के कई युवाओं ने सफलता हासिल की है। सिविल सेवा परीक्षा में हरिद्वार की अदिति तोमर में 247वी रैंक हासिल की है। अदिति के भाई हैं असिस्टेंट कमिश्नर हैं।
पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने भी आईपीएस की परीक्षा पास कर ली है। कुहू ने 178 रैंक हासिल की है। तुषार डोभाल ने 284 रैंक हासिल की हैं। तुषार के पिता एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। सबसे बड़ी प्रेरणा सीमांत क्षेत्र के संदीप सिंह से मिली है।
पहाड़ी क्षेत्र धारचूला के चौदास घाटी के ग्राम सोसा के संदीप सिंह ने यूपीएससी में 906 स्थान प्राप्त किया है। संदीप ने छठे प्रयास में सफलता अर्जित हुई हैं। यह उनका दूसरा इंटरव्यू था। संदीप सिंह के पिता अरविंद सिंह कुंवर राशन की दुकान चलाते है। माता सुनीता देवी गृहणी है।
संदीप पांच भाई बहनों में सबसे छोटे है। संदीप सिंह ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई ज्ञानदीप बाल विद्या मंदिर, कुमोड़ पिथौरागढ़ से और इंटर एसजीआरआर पटेल नगर, देहरादून से की है। संदीप ने अपने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी जेईई की परीक्षा पास कर आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की हैं। आईआईटी में ही संदीप को एमएनसी में अच्छे पैकेज में कैंपस प्लेसमेंट मिल गई थीं। लेकिन संदीप सिंह ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन की तैयारी करने का निर्णय लिया। वह वर्ष 2018 से दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन की तैयारी कर रहे है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा – 2023 में चयनित समस्त मेधावी प्रतियोगियों को बधाई दी है। एक्स पर धामी ने लिखा कि यह परीक्षा परिणाम आपके कठिन परिश्रम और ध्येय के प्रति निष्ठा को समर्पित है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनसेवा के पथ पर चलकर विकसित भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।
जोशीमठ में मुख्यमंत्री धामी का रोड शो, भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए मांगा समर्थन
News web media Uttarakhand : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए समर्थन मांगा और जोशीमठ इंटर कॉलेज चौराहा से चमोली टैक्सी स्टैंड तक रोड शो किया। इस मौके पर सीएम धामी ने जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए अपना समर्थन दिखाया।
अपने रोडशो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रवि ग्राम खेल मैदान में जनता से गढ़वाल संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए समर्थन मांगा| और आने वाली 19 अप्रैल को जनता से अधिक से अधिक मात्रा में वोट डालने कि अपील की|
10 मई से शुरू होगी चार धाम यात्रा,बद्रीनाथ- केदारनाथ, गंगोत्री- यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि व शुभमुहूर्त
News web media Uttarakhand : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ 10 मई से होगा। यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने की तिथि की भी आज घोषणा हो गई है। गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ के कपाट की तिथि का पहले ऐलान हो चुका है।
इस बार यमुनोत्री धाम के कपाट दस मई को 10 बजकर 29 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र पर खोले जाएंगे। पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि मां यमुना की डोली खरशाली गांव में सुबह छह बजकर 15 मिनट पर यमुनोत्री धाम के लिए रवाना होगी।
यमुना के भाई शनिदेव महाराज भी अपनी बहन को विदा करने के यमुनोत्री धाम साथ में जाएंगे। जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए कपाट खुल जाएंगे।
बता दें कि गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि का शुभमुहूर्त का ऐलान भी हो गया है। गंगोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को 12 बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे। चारधाम यात्रा में सबसे पहले अक्षय तृतीया पर भक्तों के लिए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 10 मई 2024 को सुबह 7 बजे और बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे।
चार धाम यात्रा 2024 को लेकर सरकार की तैयारियां जोरो पर हैं। मई में चारों धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हो जाएगी। यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा। पंजीकरण के बिना चारधाम यात्रा के लिए करने की अनुमति नहीं होगी। चारधाम यात्रा के ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में पंजीकरण की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। यात्रा शुरू करने से पहले अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा लें। यात्री के पंजीकरण में सही मोबाइल नंबर दर्ज होना चाहिए। यात्री चारधाम यात्रा में हैली सेवा का उपयोग करने के लिए टिकट heliyatra.irctc.co.in इस वेबसाइट से से बुक कराएं। हेलीकॉप्टर टिकट और धामों के दर्शन कराने वाले अनधिकृत व्यक्तियों से से खुद की सुरक्षा करें।
सीएम योगी के आने से पहले हल्द्वानी पैक, महारथी चलाएंगे सियासी तीर; चुनावी प्रचार से बढ़ेगा तापमान
News web media Uttarakhand : नैनीताल जिले में लोकसभा चुनाव में प्रचार में तेजी आयेगी। भाबर भाजपा और कांग्रेस के महारथी विपक्ष पर सियासी तीर चलाएंगे। हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में यूपी के सीएम और फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ भाजपा की विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगे। हल्द्वानी में सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
वहीं, पीरूमदारा (रामनगर) के किसान इंटर काॅलेज मैदान में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी न्याय रैली 25 गारंटी को संबोधित करेंगी। इन कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में दोनों दलों के कार्यकर्ता जुटे रहे।
यूपी के सीएम आदित्यनाथ की ऊधम सिंह नगर में जनसभा कर चुके हैं, लेकिन उनकी जनसभा नैनीताल में नैनीताल जिले में नहीं हुई थी। इस बार उनकी जनसभा होने की चर्चा कई दिनों से चल रही थी। पहले आठ अप्रैल की जनसभा होने की चर्चा भी चली थी। बहरहाल, अब शनिवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ एमबी इंटर कालेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम 12 बजे शुरू होगा।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि जनसभा में बीस हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। धूप को देखते हुए इंतजाम किए जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट कहते हैं कि जनसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी जनसभा में पहुंच रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के पहुंचने से नैनीताल जिले के चुनाव प्रचार में तेजी आने की उम्मीद है।
आज राजनाथ और कल योगी उत्तराखंड में गरमाएंगे प्रचार, दो दिन बाद पहुंचेंगे ये स्टार प्रचारक
News web media Uttarakhand : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार मैदान में नजर आएंगे। इस महत्वपूर्ण क्षण के दौरान, शुक्रवार को राजनाथ सिंह सबसे पहले गौचर में जनसभा करेंगे, जिसके बाद उनकी लोहाघाट और काशीपुर में रैली होगी।
वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को देहरादून में जनसभा करेंगे। इससे पहले शनिवार को उनकी हल्द्वानी में जनसभा होगी। योगी 14 अप्रैल को तीन जनसभाएं करेंगे, जिसमें सबसे पहले वह श्रीनगर गढ़वाल में जनसभा करेंगे। इसके बाद उनकी रुड़की में जनसभा होगी और फिर शाम को वह देहरादून के बन्नू स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अप्रैल को कोटद्वार में रोड शो करेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 17 अप्रैल को चकराता में जनसभा करेंगे। उनका सहसपुर में भी रोड शो होगा।
29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरु, इस बार 52 दिन चलेगी यात्रा,15 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण
News web media Uttarakhand : इस बार अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी। इस बार यात्रा 52 दिनों तक चलेगी और 19 अगस्त तक समाप्त होगी, जो पिछले साल से दस दिन कम होगी। यात्रा के लिए, 15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। पारंपरिक बालटाल और पहलगाम ट्रैक से दैनिक आधार पर 10-10 हजार श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा की ओर भेजने की अनुमति होती है।
इस बार श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा की पूरी गारंटी दी गई है। यात्रा के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे। बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा से सुबह-शाम आरती का सीधा प्रसारण जुलाई से होगा।
साथ ही खराब मौसम या अन्य आपदा के दौरान यात्रा रुकने की स्थिति में जम्मू, रामबन और श्रीनगर में पर्याप्त संख्या में यात्रियों को ठहराने के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए यात्री निवासों का विस्तार किया गया है। श्रीनगर के यात्री निवास पर काम तेजी से किया जा रहा है।