चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा जरूरत पड़ी तो सेना के अस्पतालों में भी होगा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को किया आश्वस्त

चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आश्वस्त किया कि कोरोना महामारी के दौरान जरूरत पड़ी तो सेना के अस्पतालों में भी आम लोगों का इलाज किया जाएगा। सोमवार दोपहर एक बजे जनरल रावत बीजापुर स्थित सेफ हाउस पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और उनकी पत्नी डा. रश्मि त्यागी रावत ने गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। दोनों में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में संचार कनेक्टिविटी को मजबूत करने व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान सीएम तीरथ ने उन्हें बताया कि राज्य में कोरोना केस लगातार बढ़ने पर अब सख्ती बरती जा रही है।

उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत से यह भी आग्रह किया कि यदि राज्य में इसी तरह कोरोना के मामलों में इजाफा होता रहा तो राज्य सरकार सेना से संसाधन उपलब्ध कराने की अपेक्षा रखेगी। जनरल रावत ने मुख्यमंत्री को पूरा भरोसा दिया और कहा कि सेना हर पल नागरिकों के साथ खड़ी है और जरूरत पड़ने पर सेना के अस्पतालों में भी उनका इलाज कराया जाएगा। जनरल बिपिन रावत के साथ ही उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत, रिटायर लेफ्टीनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी व उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद रही। सीएम तीरथ ने उन्हें दोपहर का भोज भी दिया। लगभग एक घंटें तक सीडीएस रावत सेफ हाउस में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *