Navratri 9th Day 2023: कल महानवमी पर होगी मां सिद्धिदात्री की पूजा ,शुभ मुहूर्त, महानवमी का महत्व

Navratri 9th Day 2023 चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 को हुई थी आज 30 मार्च 2023 को राम नवमी पर इसका समापन है. नवरात्रि के 9 दिन शक्ति साधना के लिए बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं. खासकर नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व है. आज महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी. चैत्र नवरात्रि व्रत मां के नौ स्वरूपों की पूजा करने का समय होता है. पूरे नौ दिन माता का उपवास कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. नवरात्रि का आठवां और नौवां दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. इन दोनों दिनों में से किसी भी दिन व्रत करने वाले उपवास खोल सकते हैं.

इन दिनों में भक्त अपनी कुल देवी की पूजा करते हैं, जागरण, भजन-कीर्तन, मंत्र जाप करते हैं. माता की उपासना के बाद 9 कन्याओं की पूजा की जाते है और नवमी के दिन हवन कर जवारे विसर्जित किए जाते हैं. नवां दिन-तारीख-नवरात्रि के नौवां दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा का विधान होता है. इस दिन देवी सिद्धिदात्री को हलवा-पूड़ी और खीर का भोग लगा कर कन्या पूजन करना चाहिए.

30 मार्च 2023-मां सिद्धिदात्री

महानवमी 29 मार्च को रात्रि 09: 07 से  आरंभ होगी और 30 मार्च को रात्रि 11: 30 मिनट तक रहेगी.  इसीलिए कन्या पूजन 30 मार्च को किया जाएगा.

महानवमी कन्या पूजन शुभ मुहूर्त

सर्वार्थ सिद्धि योग
30 मार्च- सुबह 06:14 से 31 मार्च, प्रातः 06:12 मिनट तक

ब्रह्म मुहूर्त
सुबह -प्रातः 04: 41 मिनट से प्रातः 05: 28 मिनट तक

अभिजीत मुहूर्त
सुबह 11: 45 मिनट से दोपहर 12: 30 मिनट तक

पुनर्वसु नक्षत्र
रात्रि 10: 58 मिनट तक रहेगा. ये योग कन्या पूजन  के लिए अतिशुभ माना जाता है।.

पूजा मंत्र
देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्तिथा, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

महानवमी का महत्व
पुराणों में मान्यता है कि नवरात्रि के इन 9 दिनों में जो भी कोई पूर्ण श्रद्धा भाव से माता रानी की पूजा करता है उसे मां का असीम आशीर्वाद प्राप्त होता है. उसके सभी दुख दूर हो जाते हैं. माता को श्रृंगार की वस्तुएं दान करने से वैवाहिक जीवन में प्यार ही प्यार घुलता है.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *